Hot News

February 19, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad news: बजाज ऑटो के शोरूम में लगी आग, लाखों के सामान जले

धनबाद. धनसार थाना के पास स्थित हेलीवाल बजाज ऑटो शोरूम के वर्क शॉप में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. पहले सर्विस एरिया से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों की नजर आग पर पड़ी और तुरंत धनसार थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज पांडेय को सूचना दी गयी. इसके बाद उन्होंने बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दोनों जगहों से आये दमकल वाहनों ने तीन से चार घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुबह आठ बजे लोगों ने देखा आग लोगों ने बताया कि हेलीवाल बजाज कंपनी के वर्कशॉप में सुबह आठ बजे के आसपास आग लगी थी. धुआं निकलने पर लोगों की नजर इसपर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गयी. इस दौरान 8:30 बजे धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने शो रूम के मालिक दिनेश हेलीवाल को फोन कर घटना की जानकारी दी. तब तक बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी और राहत कार्य शुरू किया. दमकलकर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ऑटो पार्ट्स समेत कई सामान जले दिनेश हेलीवाल ने बताया कि वर्कशॉप में ऑटो पार्ट्स समेत कई थे. आग से लगभग सभी सामान जल गये. वहां तीन नये ऑटो भी लगे थे. जिनके सिर्फ त्रिपाल जले हैं जबकि वहां खड़े 20 से 25 पुराने ऑटो में से भी कुछ जले गये. इसके अलावा फर्नीचर आदि जले हैं. अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad news: बजाज ऑटो के शोरूम में लगी आग, लाखों के सामान जले appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna News : खगौल-दीघा सड़क अब होगी फोरलेन, अवैध स्ट्रक्चर टूटेंगे

प्रमोद झा,पटना : रूपसपुर नहर पर खगौल से दीघा तक बनी सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू होगी. वर्तमान सड़क को फोरलेन बनाये जाने की योजना है. इसके लिए सड़क किनारे की प्रशासनी जमीन पर बने अवैध स्ट्रक्चर हटाये जायेंगे. इसके लिए जमीन के सीमांकन की प्रक्रिया अगले माह से शुरू होने की संभावना है. खगौल से दीघा तक रूपसपुर नहर पर साढ़े आठ किमी लंबी सड़क बनी है. फिलहाल इसकी चौड़ाई लगभग 10 मीटर है. इस पर ट्रैफिक दबाव अधिक होने से इसे चौड़ा करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसको लेकर ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने अभियंताओं की टीम के साथ हाल ही में स्थल निरीक्षण किया था. इसके बाद अभियंताओं को इसका विस्तृत ब्योरा तैयार करने को कहा गया. साढ़े आठ किलोमीटर की सड़क होगी फोरलेन फोरलेन हो जाने के बाद खगौल-दीघा सड़क की चौड़ाई लगभग 14 मीटर हो जायेगी. सूत्र ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. इसके बाद विभाग से स्वीकृति मिलने पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. अगले वित्तीय वर्ष में अप्रैल-मई के बीच टेंडर निकाल कर निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. जानकारों के अनुसार सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा होने की संभावना है. बेली रोड के दोनों साइड सड़क है. बेली रोड के दक्षिण खगौल लख सहित दानापुर स्टेशन जाने की सुविधा है. वहीं, बेली रोड के उत्तर दीघा होते हुए जेपी सेतु व गंगापथ जाने में सहूलियत हो रही है. सड़क के चौड़ीकरण में नहर के हिस्से की जमीन का उपयोग किये जाने की संभावना है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Patna News : खगौल-दीघा सड़क अब होगी फोरलेन, अवैध स्ट्रक्चर टूटेंगे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताने को लेकर ममता पर भड़का संत समाज

महाकुंभ नगर. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहे जाने पर संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. संत समाज ने उनके बयान को सनातन धर्म और महाकुंभ की पवित्रता का अपमान बताते हुए उनसे अपने शब्दों पर खेद प्रकट करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के राष्ट्रीय सचिव महंत जमुना पुरी जी ने कहा कि ममता बनर्जी जिस जिम्मेदार पद पर हैं, वहां से ऐसा बयान देना उन्हें शोभा नहीं देता. पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी ने ममता बनर्जी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा: पश्चिम बंगाल हिंदू सनातनियों के लिए मृत्यु प्रदेश बनता जा रहा है. हजारों सनातनियों का नरसंहार हो रहा है और चुनाव के समय लाखों हिंदुओं को पलायन करना पड़ता है. निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने ममता बनर्जी के बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ बताने को लेकर ममता पर भड़का संत समाज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रिजेंट पार्क में लूट की घटना की जांच शुरू

कोलकाता. रिजेंट पार्क थाना अंतर्गत मूर एवेन्यू में सोमवार शाम को वृद्धा के घर में घुसे बदमाशों ने चाकू की नोक पर करीब चार लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गये थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी के लिए उसने गहने खरीद कर रखे थे. माना जा रहा है कि घटना में वृद्धा का कोई परिचित शामिल है. जांच में यह भी पता चला है कि हाल ही में पीड़िता के एक रिश्तेदार ने अपनी बेटी की शादी के लिए उससे रुपये मांगे थे. लेकिन उसने इंकार कर दिया था. उक्त रिश्तेदार भी संदेह के घेरे में है. पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post रिजेंट पार्क में लूट की घटना की जांच शुरू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांध कर भेजना ‘शर्मनाक’ : सीएम

संवाददाता, कोलकाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजना ‘शर्मनाक’ है. उन्होंने उन ‘अमानवीय परिस्थितियों’ पर चिंता व्यक्त की जिनके तहत निर्वासित लोगों को हिंदुस्तान वापस भेजा गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से बचा जा सकता था. सुश्री बनर्जी ने कहा: निर्वासित लोगों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजना शर्मनाक है. यह बहुत चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र प्रशासन को निर्वासित लोगों को ऐसे हाल में छोड़ने के बजाय उन्हें लाने के लिए अपने विमानों की व्यवस्था करनी चाहिए थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित कर सकती थी कि पश्चिम बंगाल के नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाये. उन्होंने कहा: अगर हमारे लोग तैनात होते, तो हम उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी ले सकते थे.मुख्यमंत्री का यह बयान उन समाचारों की पृष्ठभूमि में आया है, जिनमें कहा गया कि पश्चिम बंगाल के लोगों सहित कई अवैध प्रवासियों को अमेरिका से भेजने के समय कठोर बर्ताव किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांध कर भेजना ‘शर्मनाक’ : सीएम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तृणमूल पंचायत प्रधान को घेरकर विरोध प्रदर्शन

हुगली. पांडुआ ब्लॉक के जायद द्वारबासिनी ग्राम पंचायत में तृणमूल पंचायत प्रधान जयनाभा काजी के खिलाफ पार्टी के ही सदस्य और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है कि पंचायत प्रधान लंबे समय से भाई-भतीजावाद और विभिन्न भ्रष्टाचारों में लिप्त हैं. इन्हीं आरोपों के आधार पर आज एसडीओ स्मिता शुक्ला सान्याल , पांडुआ बीडीओ और पंचायत समिति के अध्यक्ष पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन जैसे ही प्रशासनी अधिकारी वहां से रवाना हुए, तृणमूल के ही सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर जब पंचायत प्रधान से प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तृणमूल पंचायत प्रधान को घेरकर विरोध प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तृणमूल विधायक पर जीएसटी चोरी का आरोप

कोलकाता. केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने माल एवं सेवा कर चोरी के आरोप में जंगीपुर के तृणमूल विधायक जाकिर हुसैन के कार्यालय और कारखाने पर छापा मारा. मंगलवार को सीजीएसटी विभाग की जांच टीम और केंद्रीय बल के जवान मुर्शिदाबाद पहुंचे और उन्होंने जाकिर हुसैन के ””प्रोडक्शन ऑफिस”” और फैक्टरी सहित कई स्थानों का दौरा किया. जानकारी के अनुसार, जांच दल ने तृणमूल विधायक और पूर्व राज्य मंत्री के कार्यालय कर्मचारियों से पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार, सीजीएसटी अधिकारियों की एक टीम मंगलवार दोपहर जंगीपुर तृणमूल विधायक जाकिर के कार्यालय गयी थी. उन्होंने एक साथ आठ स्थानों पर छापेमारी किया. गौरतलब है कि 2023 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कारोबारी और जाकिर हुसैन के घर और फैक्टरी पर छापेमारी की थी. उस समय विधायक के घर से नौ करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे. जाकिर हुसैन ने कहा था कि नेतृत्वक कारणों से उन पर आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने यह पैसा कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रखा था. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तृणमूल विधायक पर जीएसटी चोरी का आरोप appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

JBVNL News: जेबीवीएनएल में बड़ा बदलाव, दो हिस्सों में बंटा रांची विद्युत एरिया बोर्ड, 64 नए पद सृजित

JBVNL News: रांची-झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है. बढ़ती आबादी और बिजली उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए क्षेत्र को छोटा किया गया है. रांची विद्युत एरिया बोर्ड को दो हिस्सा में बांटा गया है. रांची से काट कर गुमला को अलग विद्युत आपूर्ति क्षेत्र बनाया गया है. रांची में भी अब दो अधीक्षण अभियंता होंगे. इसे भी दो सर्किल में बांटा गया है. विद्युत आपूर्ति अंचल रांची-1 और रांची-2 में बांटा गया है. 64 नए पद भी सृजित किये गये हैं. हर काम के लिए अलग-अलग पदाधिकारी होंगे, ताकि अच्छी मॉनिटरिंग हो सके. बनाया गया है कोडरमा एरिया बोर्ड हजारीबाग एरिया बोर्ड से अलग कर कोडरमा एरिया बोर्ड बनाया गया है. हजारीबाग में रामगढ़ सर्किल रहेगा. जबकि, कोडरमा में केवल कोडरमा सर्किल रहेगा. वहीं, साहिबगंज एरिया बोर्ड का नव सृजन किया गया है. गिरिडीह एरिया बोर्ड में गिरिडीह, देवघर व गोड्डा सर्किल को जोड़ा गया है. विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची विद्युत आपूर्ति अंचल रांची-वन : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची पश्चिमी व न्यू कैपिटल एवं केंद्रीय.विद्युत आपूर्ति अंचल रांची-टू (नव सृजित) : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, रांची कोकर, डोरंडा एवं रांची पूर्वी.विद्युत आपूर्ति क्षेत्र गुमला (नव सृजित)विद्युत आपूर्ति अंचल, खूंटी (नव सृजित) : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खूंटी एवं सिमडेगा.विद्युत आपूर्ति अंचल, गुमला : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गुमला एवं लोहरदगा. मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक नए पद सृजित मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय स्तर पर नये पद भी सृजित किये गये हैं. इसमें कार्यकारी निदेशक के तीन नये पद सृजित किये गये हैं. अब कुल छह कार्यकारी निदेशक होंगे. महाप्रबंधक तकनीकी अब 16 की जगह 27 होंगे. महाप्रबंधक सीजीआरएफ के 11 नये पद सृजित किये गये हैं. उपमहाप्रबंधक तकनीकी अब 40 की जगह 59 होंगे. उपमहाप्रबंधक सीजीआरएफ के 19 पद सृजित किय गये हैं. उपमहाप्रबंधक (एचआरए) पूर्व से पांच थे, अब सात होंगे. नए पदों का किया गया है सृजन जेबीवीएनएल में कार्यकारी निदेशक (नवीकरणीय ऊर्जा) का एक पद सृजित किया गया है, जो वैकल्पिक ऊर्जा के सारे मामलों को एमडी के स्थान पर देखेंगे. कार्यकारी निदेशक राजस्व का भी एक पद सृजित किया गया है, जो बिजली निगम के घाटों से लेकर राजस्व तक के मामलों को देखेंगे. वैधानिक एवं कॉरपोरेट मामलों के लिए भी कार्यकारी निदेशक का एक पद सृजित किया गया है. इसी तरह पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जीएम का एक पद सृजित किया गया है. पीएम कुसुम योजना के लिए भी जीएम का एक पद, जीएम फीडर मॉनिटरिंग, सर्टिफिकेट केस, ऊर्जा क्रय, नियामक मामले, वैधानिक एवं कॉरपोरेट मामले के लिए भी जीएम का एक-एक पद सृजित किया गया है. डीजीए स्तर के भी 19 पद अलग-अलग मामलों के लिए सृजित किये गये हैं. ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने इन्हें दी बड़ी सौगात, स्त्रीएं अब रात में भी कर सकेंगी काम, बकाया विवाद खत्म ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने 289 को दी प्रशासनी नौकरियों की सौगात, हायर एजुकेशन के लिए किया बड़ा काम The post JBVNL News: जेबीवीएनएल में बड़ा बदलाव, दो हिस्सों में बंटा रांची विद्युत एरिया बोर्ड, 64 नए पद सृजित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने इन्हें दी बड़ी सौगात, महिलाएं अब रात में भी कर सकेंगी काम, बकाया विवाद खत्म

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में हुई. इसमें 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. राज्य प्रशासन के कर्मियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता में सात से 12 फीसदी तक की वृद्धि की गयी है. छठा केंद्रीय वेतनमान के तहत आनेवाले राज्य कर्मियों और पेंशनधारियों को एक जुलाई 2024 के प्रभाव से 239 फीसदी की जगह 246 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा यानी सात फीसदी की वृद्धि की गयी है. पंचम वेतनमान के दायरे में आने वाले कर्मियों को 443 फीसदी से बढ़ाकर 455 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा यानी 12 फीसदी की वृद्धि की गयी है. झारखंड-बिहार में बकाये का विवाद हुआ समाप्त 15 नवंबर 2000 बिहार पुनर्गठन अधिनियम के तहत गठित झारखंड और बिहार के बीच चला आ रहा बकाये का विवाद अब समाप्त हो गया है. हाईकोर्ट के निर्देश पर तत्कालीन बिहार प्रशासन के एसेस्ट रहे बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम के कर्मियों का बकाया भुगतान झारखंड प्रशासन की इकाई झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) करेगी. इससे जुड़े एक प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान की गयी. कारखाना संशोधन विधेयक 2024 के गठन को स्वीकृति राज्य प्रशासन ने कारखाना संशोधन विधेयक 2024 के गठन को स्वीकृति दे दी है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत औद्योगिक नीति एवं संवद्धर्न विभाग के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान के लिए इस विधेयक को मंजूरी दी गयी है. इसके तहत स्त्रीएं अपनी सहमति से कारखानों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक काम कर सकेंगी. वहीं कारखाना संशोधन नियमावली 2023 के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गयी. इसके तहत फैक्ट्री लाइसेंस का निबंधन शुल्क पुनरीक्षण किया जाएगा. कारखानों के वार्षिक टर्न ओवर और कारखाना बंद होने की सूचना में भी संशोधन किया जाएगा. 12 प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. जियाडा कर्मियों के बकाया मद का 12,74,28.95 रुपये का भुगतान करेगी. गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने ऐसा आदेश 19 जनवरी 2014 को दिया था. झारखंड प्रशासन ने पूर्व में 20 करोड़ की मंजूरी दी थी. इसके साथ ही अब कुल 32.74 करोड़ रुपये कर्मियों को दिये जायेंगे. कैबिनेट ने झारखंड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम ईकाई (एमएसएमइ) विशेष छूट विधेयक 2025 के गठन की स्वीकृति दे दी है. इसके तहत अब एमएसएमइ को नये उद्योग लगाने पर तीन वर्षों तक किसी प्रकार का ट्रेड लाइसेंस या अन्य लाइसेंस नहीं लेना होगा. उन्हें लाइसेंस राज से मुक्ति दी गयी है. प्रशासनी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में ऑटोमोबाइल के प्रशिक्षण के लिए मनोनयन के आधार पर मारूति सूजूकी के साथ एमओयू करने की स्वीकृति दी गयी. इन कंपनियों के कर्मियों के बकाये का होगा भुगतान अविभाजित बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआइडीएल) के अंतर्गत बेल्ट्रॉन वीडियो सिस्टम लिमिटेड, बेल्ट्रान माइनिंग सिस्टम लिमिटेड, बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम के तहत हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री नामकुम, इलेक्ट्रिक इक्वीमेंट फैक्ट्री टाटीसिल्वे रांची, मैलेबुल कास्ट आयरन फाऊंड्री नामकुम, रांची, स्वर्णरेखा घड़ी कारखाना, नामकुम रांची और बिहार राज्य सुपर फॉस्फेट फैक्ट्री सिंदरी धनबाद आदि कंपनियां के कर्मियों का पिछले 25 साल के बकाये का भुगतान किया जायेगा. इसको लेकर कर्मचारी संगठनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. इसके बाद अंतत: कोर्ट का आदेश आया और मंगलवार को अंतत: प्रशासन ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी. कैबिनेट के अन्य निर्णय झारखंड आंगनबाड़ी सेविका सहायिका नियमावली 2022 में संशोधन की स्वीकृति पेयजल विभाग के सात लोगों की सेवा नियमितिकरण की स्वीकृति हजारीबाग के तत्कालीन भू संरक्षण उपनिदेशक सुनील कुमार की अपील अभ्यावेदन खारिज एसटीएफ में प्रतिनियुक्त उपसमादेष्टा स्वर्गीय राजेश कुमार के आश्रितों को सेवा लाभ देने की स्वीकृति ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने 289 को दी प्रशासनी नौकरियों की सौगात, हायर एजुकेशन के लिए किया बड़ा काम ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज कोल्हान में गरज के साथ बारिश, तीन दिनों का येलो अलर्ट The post Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने इन्हें दी बड़ी सौगात, स्त्रीएं अब रात में भी कर सकेंगी काम, बकाया विवाद खत्म appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने 289 को दी सरकारी नौकरियों की सौगात, हायर एजुकेशन के लिए किया बड़ा काम

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. प्रोजेक्ट भवन में हुए कार्यक्रम को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने संबोधित किया. समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि राज्य में नियुक्तियों का कारवां बढ़ रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का सौभाग्य मिला. आपके उत्साह और कड़ी मेहनत ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है. आज आपके जीवन की यह नई शुरुआत हुई है. उन्हें विश्वास है कि अपनी इस नई पारी में आप तन्मयता से राज्यवासियों की सेवा करेंगे. अब सभी विश्वविद्यालयों के कार्य होंगे आसान-हेमंत सोरेन सोशल मीडिया एक्स पर ही किये गये एक अन्य पोस्ट में हेमंत सोरेन ने लिखा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा को ओर बढ़ेंगे. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित राज्य के सभी यूनिवर्सिटीज में कार्यों को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत हुई. इसके लिए छह पोर्टल जैसे सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल, पे एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल, प्राइवेट विवि पोर्टल, वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल, अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया गया. साथ ही रांची विज्ञान केंद्र, रांची के नव प्रवर्तन केंद्र एवं झारखंड अनुसंधान एवं नवाचार नीति-2025 के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का भी शुभारंभ किया गया. ईमानदारी और निष्ठा से करें काम-राधाकृष्ण किशोर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को व्यवस्था में ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करते हुए प्रशासन के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य निर्माण के उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. शहरी व ग्रामीण वित्तीय स्थिति मजबूत करने के साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी काम किये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र का विकास करते हुए शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. सीएम झारखंड को युवाओं का राज्य बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत प्रशासन राज्य के विकास में जुट गयी है. झारखंड के विकास में जुड़ा नया अध्याय-संजय प्रसाद यादव उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड के विकास में नया अध्याय जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना चाहते हैं. उनके नेतृत्व में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरों की आधारभूत संरचना मजबूत की जा रही है. राज्य प्रशासन शहरी विकास के मानकों के आधार पर निकायों को संचालित करने की कोशिश कर रही है. शहरों में आधारभूत संरचना का विकास करना जरूरी मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि राज्य की एक चौथाई आबादी शहरों में निवास करती है. शहरी क्षेत्र राज्य के विकास का चेहरा होता है. निकायों में आधारभूत संरचना जैसे सड़क, नाली, ट्रांसपोर्टेशन की चुनौती सामने खड़ी है. ग्रामीण क्षेत्रों से आजीविका की तलाश में शहर की ओर आ रहे लोगों की वजह से शहरों की भौगोलिक संरचना चुनौती के रूप में उभरी है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में तकनीकी लोगों की जरूरत है. इस वजह से राज्य में पहली बार सहायक टाउन प्लानर की नियुक्ति की जा रही है. नवनियुक्त अभ्यर्थी पूरी लगन से कार्यों को अंजाम देकर शहरों के विकास में राज्य प्रशासन का साथ दें. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास सचिव सुनील कुमार, सूडा के निदेशक अमित कुमार, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व नवनियुक्त अभ्यर्थी उपस्थित थे. नगर विकास के विभिन्न पदों पर इन्हें दिया गया नियुक्ति पत्र गार्डन अधीक्षक के नौ, वेटनरी ऑफिसर के आठ, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12, सेनेटरी सुपरवाइजर के 42 ,राजस्व निरीक्षक के 174 व विधि सहायक के 44 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. ये भी पढ़ें: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों पर एक्शन, पश्चिम बंगाल के यूसुफ और सूफानी खातून पर FIR दर्ज ये भी पढ़ें: Train Route Change: ट्रेनों के रूट बदले, सफर करने से पहले जान लें ये लेटेस्ट अपडेट ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट The post Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने 289 को दी प्रशासनी नौकरियों की सौगात, हायर एजुकेशन के लिए किया बड़ा काम appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top