सत्संग से बरबन्ना में माहौल हुआ भक्तिमय
संतमत सत्संग में शामिल हुए विभा कुमारी व जितेंद्र कुमार पूर्णिया. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बरबन्ना में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. उद्घाटन के मौके पर पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव भी शामिल हुए. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने नवनिर्मित सत्संग मंदिर में स्थापित परमहंस जी महाराज सहित सभी संत-महात्माओं के तैलचित्र एवं प्रतिमा का दर्शन पूजन कर नगर निगम परिवार एवं जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. ज्ञात हो कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कबैया पंचायत के बरबन्ना गांव निवासी ओमनंदन चौहान ने अपनी निजी जमीन देकर सार्वजनिक सत्संग मंदिर का निर्माण करवाया है. इसी मंदिर के उद्घाटन के मौके पर दो दिवसीय संतमत सत्संग महाधिवेशन का आयोजन किया गया था. सत्संग में कुप्पाघाट भागलपुर से आये भागीरथ जी महाराज एवं हरिद्वार से पधारे ज्ञान शेखर महाराज जी के द्वारा प्रवचन दिया गया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के श्रीनगर, बिलरिया गांव में भी चल रहे तीन दिवसीय संतमत सत्संग में शामिल होकर सत्संग का श्रवण किया. मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य विवेका यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप साह, समिति सदस्य प्रतिनिधि आशीष यादव, मनोज कुमार मनोहर, पूर्व सरपंच अनारसी प्रसाद साह, सच्चिदानंद चौहान, प्रकाश चौहान, पैक्स अध्यक्ष कन्हैया चौहान, रूपेश यादव सहित हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सत्संग से बरबन्ना में माहौल हुआ भक्तिमय appeared first on Naya Vichar.