Big Accident: महाकुंभ जा रही 35 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप देवरिया में पलटी, चीत्कार से मच गया कोहराम
Big Accident: बिहार के सिवान जिले से जीबी नगर थाना क्षेत्र के उसरी से महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं का पिकअप पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु का गोरखपुर स्थित मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है. यह हादसा बुधवार की रात यूपी के देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास में हुई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दर्जनभर लोगों को चोटें आयी. एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुयी है. जिसका गोरखपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के मदद से देवरिया स्थित देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के अलावा अन्या स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती कराया गया. चीत्कार से गांव में मच गया कोहराम इस हादसे में मृत युवक 30 वर्षीय रोहित प्रसाद हैं, जो जीबी नगर थाना क्षेत्र के उसुरी टोला के रहनवाले थे. मौत की सूचना घटना के दूसरे दिन सुबह मिलने पर मां मीना देवी, भाई तारकेश्वर प्रसाद, धर्मराज प्रसाद, बिश्वजीत प्रसाद, और छोटू कुमार तथा मृतक की पत्नी निशा देवी तथा 5 वर्षीय पुत्र बिराज कुमार के हृदय बिदारक चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया. मृतक रोहित प्रसाद की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी. घायलों का कराया गया प्राथमिक उपचार हादसे के बाद रात में ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.विभिन्न वाहनों से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये देवरहा बाबा मेडकल कालेज तथा आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जिसमें अधिकांश को हल्की चोटें आने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इन घायलों में जीबीनगर तरवारा थाना क्षेत्र के कोइरीटोला टोला निवासी दिलीप कुमार, नीतू देवी, कमलावती देवी, लीलावती देवी, शिल्पी कुमारी, गुड्डी कुमारी, सीमा कुमारी, मीरा देवी, मोहित कुमार, दीपक कुमार, भागमनी देवी, रामनारायण राम और उसुरी टोला गांव के प्रियांशु कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, आनंद कुमार, बीरेंद्र प्रसाद और ओमप्रकाश प्रसाद शामिल हैं. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें कैसे पलटी पिकअप घटना के संबंध में घायल भागमनी देवी ने बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में ही मौजूद गड्ढे में गिर गयी. इसमें गांव के रोहीत प्रसाद की मौत पर हो गई और लालबाबू सिंह के पुत्र शैलेन्द्र उर्फ गोल्डेन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लोगों ने इलाज के लिए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो हम लोगों की जान बच गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे समाजसेवी रविन्द्र कुमार प्रसाद एवं दशरथ प्रसाद ने रात्रि में ही सभी घायलों को देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया. कुछ घायलों का सदर अस्पताल एवं निजी अस्पताल सीवान में इलाज चल रहा है. जबकि गोल्डेन सिंह का गोरखपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में परीक्षार्थियों को लाइन में खड़ा कर पीटा गया, पुलिसकर्मी सस्पेंड The post Big Accident: महाकुंभ जा रही 35 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप देवरिया में पलटी, चीत्कार से मच गया कोहराम appeared first on Naya Vichar.