Madhubani News : भाकपा व माकपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
मधुबनी. भाकपा व माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को सीपीआइ कार्यालय में शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने की. बैठक में सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, सीपीआइ के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी भी मौजूद थीं. वहीं, राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की प्रशासन को जनता की ताकत से हटना पड़ेगा. मौके पर राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार में 20 मार्च को हरेक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर जिला सचिव मिथिलेश झा, मनोज मिश्र, सूर्य नारायण महतो, लक्ष्मण चौधरी, राम नारायण यादव, राम नारायण वनरैता, आनंद कुमार झा, राकेश पांडेय, राजेश पांडेय, सीपीएम के रामजी यादव, बाबूलाल महतो, गणपति झा, दिलीप झा, सत्यनारायण यादव, रामनरेश यादव, शशिभूषण प्रसाद, सुनील मिश्र, विजय पासवान, अशोक यादव, सोनधारी यादव, बिंदु यादव सीपीआई के मदन झा, मोतीलाल शर्मा, सत्यनारायण राय, अशेश्वर यादव आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : भाकपा व माकपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक appeared first on Naya Vichar.