Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलने आ रही बिहार की बेटी? नाम जान लगेगा शॉक
Khatron Ke Khiladi 15: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 15 की तैयारी में मेकर्स लग गए है. इस सीजन कौन-कौन से कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी के शो में भाग लेंगे, इसके बारे में दर्शक जानना चाहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि यानी ओरी शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए है. कहा जा रहा है कि शो की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी. ये जून या जुलाई 2025 में कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो सकता है. इसके अलावा मेकर्स ने अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी, ईशा सिंह, एल्विश यादव, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम,गुल्की जोशी, भाविका शर्मा को इस सीजन के लिए अप्रोच किया है. अब एक और नाम सामने आ रहा है और वह है मनीषा रानी. क्या खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगी मनीषा रानी? बिग बॉस ताजा समाचार इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, मनीषा रानी को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए संपर्क किया गया है. पेज के मुताबिक, उन्हें अप्रोच किया गया है. हालांकि वह इस सीजन सो का हिस्सा होंगी या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं है. ना ही इसपर मेकर्स और ना ही रानी की तरफ से कुछ कहा गया है. बिहार की रहने वाली रानी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आ चुकी है और वह टॉप 3 में शामिल थी. इसके अलावा उन्होंने झलक दिखला जा सीजन 11 जीता था. View this post on Instagram A post shared by Manisha Rani (@manisharani002) हाले दिल सीरीज में दिखेंगी मनीषा रानी हाल ही में मनीषा रानी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में फैंस को बताया था. मनीषा, रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाता ड्रामा की ओर से समर्थित प्रोजेक्ट हाले दिल की शूटिंग कर रही है. कहा जा रहा है कि इसमें मनीषा ऐसे अंदाज में दिखेंगी, जैसा फैंस ने उन्हें कभी देखा नहीं होगा. इंस्टाग्राम पर उन्हें 13 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यह भी पढ़ें– Khatron Ke Khiladi 15: गुम है किसी के प्यार में की सवी ने खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे अप्रोच किया गया… The post Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से स्पोर्ट्सने आ रही बिहार की बेटी? नाम जान लगेगा शॉक appeared first on Naya Vichar.