East singhbhum News : पंस व सेवक को लगी फटकार, झोपड़ीवासी की सूची तैयार करने का आदेश
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के बीहड़ गांव मिर्गीटांड़ का शनिवार को घाटशिला की बीडीओ युनिका शर्मा ने प्रखंड की टीम के साथ दौरा किया. बीडीओ ग्रामीण से मिलीं और स्थिति से अवगत हुईं. उन्होंने कहा कि इस गांव में कई ऐसे गरीब हैं, जिनको अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. वैसे लोगों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि जरूरतमंदों को आवास मिल सके. वहीं, निरीक्षण के दौरान पाया कि अधिकतर स्त्रीएं मंईयां सम्मान योजना से भी वंचित हैं. इस गांव में विकास योजनाओं के लाभ से ग्रामीण वंचित हैं. निरीक्षण के बाद बाघुड़िया पंचायत पहुंचीं. यहां योजनाओं की जानकारी ली और कागजात की जांच की. पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को फटकार लगायी. पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि मिर्गीटांड़ गांव के ग्रामीण से मिले. स्त्रीओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़ें. जरूरतमंदों व झोपड़ी में रहे रहे लोगों की सूची तैयार करें. ताकि प्राथमिकता के आधार पर अबुआ आवास की सूची में नाम दर्ज हो सके. प्राथमिकता के आधार पर आवास उन्हें दिया जायेगा. कई गांवों का बीडीओ ने लिया जायजा बीडीओ ने बाघुड़िया पंचायत के अन्य कई गांव का दौरा किया और योजना का निरीक्षण किया. मौके पर सहायक अभियंता गुम्दा मुर्मू, कनीय अभियंता राजीव कुमार महतो, गौरव गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. मिर्गीटाड़ गांव में बीडीओ स्त्रीओं और बच्चों से मिलीं और उनकी समस्याओं से अवगत हुईं. बच्चों के बीच में टॉफी और बिस्कुट का वितरण भी किया. इसके साथ आवास दिलाने का आश्वासन भी दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post East singhbhum News : पंस व सेवक को लगी फटकार, झोपड़ीवासी की सूची तैयार करने का आदेश appeared first on Naya Vichar.