Hot News

February 23, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News :पंचमुखी शिक्षा से लोगों को जोड़ने का अभियान : ललन शर्मा

एकल अभियान के राष्ट्रीय सचिव पहुंचे देवरी गिरिडीह के खंडोली व बरवाडीह में संचालित हैं ग्राम उत्थान संसाधन केंद्रएकल विद्यालय अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख ललन शर्मा रविवार को देवरी के गादीधाम स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से देश के सर्वांगीण विकास के लिए 1988 से पंचमुखी शिक्षा से लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का शुरुआत झारखंड के सुदूरवर्ती गांवों से हुआ था. आज पूरे देश में एक लाख दो हजार गांवों में सफल रूप से संचालित है. कहा कि देश जब से गुलाम बना था, तब से यहां की संस्कृति व शिक्षा पद्धति को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया था. शिक्षा व स्वावलंबन के अभाव में युवाओं का गांव से पलायन हो रहा है. देश की मूल संस्कृति लाने का प्रयास श्री शर्मा ने कहा कि श्री हरि सत्संग व एकल विद्यालय अभियान के माध्यम से देश के सभी प्रांतों के साढ़े चार लाख गांवों में यह कार्यक्रम चला कर यहां की मूल संस्कृति को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है. गिरिडीह के खंडोली व बरवाडीह में ग्राम उत्थान संसाधन केंद्र संचालित है, जहां युवाओं को कंप्यूटर, सिलाई, जैविक खाद का प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है. कहा कि रसायनिक विधि से कृषि कार्य होने से जमीन की उर्वरता समाप्त होती जा रही है. साथ ही तालाब, पोखर, कुआं आदि का जलस्रोत नीचे जा रहा है. किसानों को गौ पालन कर जैविक विधि से खेती करने से ही जमीन की उर्वरा शक्ति वापस आ सकेगी एवं भूमिगत जलस्रोत का स्तर नीचे जाने से रुक सकेगा. उन्होंने गाय, बैल का पालन कर जैविक खेती के लिए लोगों को प्रेरित किया. मौके पर जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा, शालीग्राम दास, मदन मोहन दास, कामेश्वरी राय, अजीत राय, सच्चिदानंद तिवारी आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :पंचमुखी शिक्षा से लोगों को जोड़ने का अभियान : ललन शर्मा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News :भाजयुमो का ‘बजट की बात यूथ के साथ’ कार्यक्रम

हिंदुस्तानीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने रविवार को ‘बजट की बात यूथ के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया. भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार व नगर अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने युवाओं से संवाद किया. संजीव कुमार ने कहा कि आज का यह विशेष अवसर सिर्फ बजट पर चर्चा करने का नहीं है, बल्कि हमारे भविष्य के निर्माण की बात करने का है. क्योंकि बजट सिर्फ आंकड़ों का स्पोर्ट्स नहीं है, यह हमारी आशाओं, अवसरों और सपनों का दस्तावेज है. आज का यह मंच सिर्फ संवाद का नहीं, बल्कि बदलाव के बीज बोने का अवसर है. हम सब जानते हैं कि बजट किसी देश की आर्थिक नीतियों का खाका होता है, लेकिन असली मायने में यह हमारी आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है. बजट युवाओं के लिए यह तय करता है कि हमारे कल के अवसर कैसे होंगे. चाहे वो शिक्षा हो, रोजगार हो या स्टार्टअप. कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :भाजयुमो का ‘बजट की बात यूथ के साथ’ कार्यक्रम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Giridih News :बीएनएस डीएवी में कानूनी साक्षरता क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन

गिरिडीह सिरसिया स्थित बद्री नारायण साहा (बीएनएस) डीएवी पब्लिक स्कूल में गिरिडीह के डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज 9 राजेश कुमार बग्गा, जेएम फर्स्ट क्लास श्रीमती रूबी, सहायक एलडीसी पुरुषोत्तम कुमार, पैनल अधिवक्ता, सूरज नयन, पैनल अधिवक्ता तृप्ति रंजना, पीएलवी अशोक कुमार वर्मा, पीएलवी रिया कुमारी की गरिमामयी उपस्थित में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन न्याय सदन डोरंडा रांची से किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को कानूनी रूप से जागरूक करना, मौलिक अधिकारों की जानकारी देना एवं कानूनी सेवाओं की जरूरतवाले लोगों की मदद करना था. डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज ने बताया कि झारखंड के सभी 72 डीएवी स्कूलों में कानूनी साक्षरता क्लब का वर्चुअल उद्घाटन किया गया. इसके माध्यम से स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारी देने का कार्य डीएलएसए द्वारा किया जाएगा. विद्यालय के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने कानूनी साक्षरता क्लब, बीएनएस डीएवी गिरिडीह को इस सुविधा को प्रदान करने के लिए झालसा के अध्यक्ष के प्रति आभार जताया. कहा कि साक्षरता क्लब का प्राथमिक कार्य कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता फैलाना है, ताकि लोग अपने कर्तव्यों, मौलिक अधिकारों व कानूनी नियमों के बारे में जागरूक हो सकें प्राचार्य ने डालसा से अनुरोध किया कि वे विधि के जानकार विशेषज्ञों के सहयोग से प्रतिमाह विद्यालय में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को विधि एवं कानून संबंधी जानकारी से अवगत कराएं. इस मौके पर पीएस त्रिगुनाइत, डीएन सिन्हा, पीके शर्मा, मौली दास गुप्ता, श्यामली घोष, नियाज अहमद एवं देव बनर्जी उपस्थित थे. एसआरके डीएवी में भी खुला क्लब सरिया के एसआरके डीएवी सरिया में रविवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर लीगल लिटरेसी क्लब (कानूनी साक्षरता क्लब) का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिओम कुमार तथा ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट महमूद आलम गिरिडीह ने किया. विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह ने अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व शिलापट्ट अनावरण से हुआ. अपने संबोधन में जिला व सत्र न्यायाधीश तथा ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक कराना है. छात्रों को जिम्मेदार व कानून का पालन करने वाले नागरिक बनाने में यह क्लब मदद करता है. जरूरतमंद छात्रों को भी कानूनी सहायता उपलब्ध कराना इसका लक्ष्य है. यह क्लब स्कूल, कॉलेज और समुदायों में कानूनी जागरूकता बढ़ाने का कार्य करता है. प्राचार्य ने कहा कि कानूनी जागरूकता अभियान में विद्यालय के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है. कानूनी जागरूकता के लिए बच्चों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. सभा को रविकांत शर्मा, पीएलवी मो शाहनवाज ने भी संबोधित किया किया. मौके पर गौरीशंकर सहाय, पीएलवी कुलदीप यादव रीता कुमारी, कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे. संचालन शिक्षक इंदेश कुमार चौबे व धन्यवाद ज्ञापन एसके मिश्रा ने किया. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Giridih News :बीएनएस डीएवी में कानूनी साक्षरता क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jehanabad : कार से 85 लीटर विदेशी शराब बरामद

अरवल. उत्पाद विभाग के द्वारा आगामी होली पर्व को लेकर शराब के तस्करी करने वालों पर विशेष छापेमारी अभियान चलायी जा रही है, जिसके तहत जिला के करपी प्रखंड के बैरबिगहा गांव के समीप वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 31 पेटी में 285 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब के साथ दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान कुंदन कुमार पटना और सुजीत कुमार बख्तियारपुर निवासी के रूप में की गयी है. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक रंजीता कुमारी, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, जय लक्ष्मी, विवेक कुमार धनंजय कुमार शामिल थे. बधार से एक ही रात दो सबमर्सिबल की चोरी मखदुमपुर. शनिवार की रात नगर पंचायत मखदुमपुर के कंसारा गांव स्थित बधार से अज्ञात चोरों ने एक ही रात दो सबमर्सिबल मोटर पंप की चोरी कर ली. इस बाबत रविवार की सुबह आठ बजे पीड़ित किसान सोनू कुमार एवं लालबहादुर यादव ने बताया कि गांव के बधार में खेतों की पटवन को लेकर सबमर्सिबल मोटर पंप लगा हुआ था, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. वहीं चोरी की घटना की जानकारी पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि ललन यादव ने पीड़ित किसानों से मिलकर जानकारी लिया. उन्होंने जिला प्रशासन से चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया. उन्होंने कहा कि अभी गेंहू का फसल लगा हुआ है और इस समय सबमर्सिबल मोटर चोरी होने से किसानों को परेशानी होगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jehanabad : कार से 85 लीटर विदेशी शराब बरामद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : साइबर गिरोह का आंतक जारी, छात्रा से ठगे 1.26 लाख रुपये

गया. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकलबिगहा गांव की रहनेवाली एक छात्रा को निशाना बनाया और उन्हें झांसे में लेकर एक लाख 26 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, रविवार को पीड़ित छात्रा ने बताया है कि साइबर थाने के द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई में 30 हजार रुपये होल्ड कराया गया है. इससे संबंधित उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया है. जानकारी के अनुसार, इंस्ट्राग्राम पर टाइपिंग जॉब का विज्ञापन दिखा कर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने छात्रा को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर पहले रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 399 रुपये लिये. इसके बाद अलग-अलग तरीके से गुमराह करते हुए 1899 रुपये, 1899 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये, 5999 रुपये, 12500 रुपये, 10000 रुपये, 10000 रुपये, नौ सौ रुपये, 25000 रुपये, 40 हजार रुपये व 10 हजार रुपये सहित कुल एक लाख 26 हजार रुपये की ठगी कर ली. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : साइबर गिरोह का आंतक जारी, छात्रा से ठगे 1.26 लाख रुपये appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jehanabad : तीन हजार अर्धनिर्मित शराब और भट्ठियां की गयीं नष्ट

कलेर/जहानाबाद . एसपी के निर्देश पर परासी थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के कामता मठिया सोनतटीय इलाके में शराब निर्माण को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जिसमें भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब व शराब भट्ठी को नष्ट किया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परासी थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सोनतटीय इलाके मे छापेमारी किया जिसमें अवैध रूप से संचालित हो रहे छह शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. वहीं करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ शराब को भी नष्ट किया गया. इस संबंध में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कामता मठिया के सन तटीय इलाके में चोरी-छिपे शराब बनाने का धंधा शराब तस्कर कर रहे थे. छापेमारी दल का गठन कर शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें छापेमारी के दौरान शराब बनाने का उपकरण संचालित हो रहे छह शराब भट्ठियां व लगभग तीन हजार हजार लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ को मौके पर विनष्ट किया गया. वहीं जहानाबाद के कल्पा थाने की पुलिस ने रविवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने धर्मपुर शराब के अड्डे से बिक्री के लिए छुपा कर रखे गये 14 लीटर शराब बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में जुटी है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धर्मपुर मांझी टोला में शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गई जिसमें विनोद मांझी के घर से 10 लीटर एवं राजा मांझी के घर से बिक्री के लिए छुपा कर रखे गए चार लीटर शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jehanabad : तीन हजार अर्धनिर्मित शराब और भट्ठियां की गयीं नष्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : बोधगया में जहां-तहां फेंका कचरा तो लगेगा जुर्माना, जाना पड़ सकता है जेल भी

बोधगया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया की सड़कों को साफ-सुथरा रखने व मुहल्लों में भी कचरे का अंबार नहीं दिखने को लेकर नगर पर्षद ने अब नियमावली का हवाला देते हुए सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसके तहत बोधगया नगर क्षेत्र में यत्र-तत्र कचरा फेंकने व फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गयी है. बोधगया नगर पर्षद की ओर से जारी सूचना में यह कहा गया है कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15-1 के अंतर्गत इसका उल्लंघन एक दंडनीय अपराध है व इसके तहत एक लाख रुपये तक का जुर्माना अथवा पांच वर्षों का कारावास या दोनों की सजा भुगतना पड़ सकता है. इस कारण ठोस अपशिष्टों यानी कचरे को सार्वजनिक स्थलों पर खुले में अथवा नदी, तालाब, प्राकृतिक जलश्रोतों, गली व नालियों में कचरे को फेंकने पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है. कहा गया है कि ऐसा करने से जल, वायु व मिट्टी के प्रदूषित होने का खतरा है. इसके लिए ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के नियम 4-2 का हवाला दिया गया है. बोधगया नगर पर्षद के माध्यम से आम लोगों को सूचित किया गया है कि अपना कचरा डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन वाली गाड़ी को दें या निर्धारित स्थलों पर रखे डस्टबिनों में ही कचरे को डालें अन्यथा यत्र-तत्र कचरे को फेंकने व फैलाने वालों पर नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी. यह भी अपील की गयी है कि अपने शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हमारी अपनी है. उल्लेखनीय है कि बोधगया की सड़कों पर यहां आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालु व सैलानी पैदल भ्रमण कर मंदिरों तक पहुंचते हैं व बोधगया को देखना चाहते हैं. लेकिन, सड़कों के किनारे व यत्र-तत्र फैले कचरों के कारण उन्हें परेशानी होती है. कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि डस्टबिनों से कचरे का उठाव के साथ ही डोर-टू -डोर कचरे का कलेक्शन किया जाता है. फिर भी लोग डस्टबिनों के बाहर व सड़कों पर कचरा फेंक दे रहे हैं. अब इस दिशा में सख्त कदम उठाये जायेंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : बोधगया में जहां-तहां फेंका कचरा तो लगेगा जुर्माना, जाना पड़ सकता है जेल भी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग पर झूम उठे श्रोता

बक्सर . चरित्रवन स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में चल रहे सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के चौथे रविवार को कथावाचक पूज्य राजगुरु मठ काशी एवं स्वामी सहजानंन्द सरस्वती आश्रम के वर्तमान पीठाधिश्वर श्री दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती जी के शिष्य हरी प्रकाश जी महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग कि कथा सुनायी. घर में नए शिशु का आगमन ढेर खुशियां ले कर आता है. उसकी चंचलता, चपलता, मुस्कुराहट और नटखट पन से सारा क्षोभ, सारा कष्ट पल भर में ही लोप हो जाता है.हर मां अपने शिशु में कृष्ण की छवि देखती है.उसे लगता है जैसे कृष्ण ही उसके आंचल में उतर आए हैं.कृष्ण हैं ही ऐसे. कृष्ण की बाल लीलाओं की चर्चा करते ही नटखट कृष्ण की छवि आंखों में तैर जाती है. नंद बाबा और यशोदा के घर में कृष्ण के आगमन पर छठवें दिन कृष्ण की छठी पूजी, तो मानो वात्सल्य का मंथन आरंभ हो गया.कृष्ण अपनी माता का हृदय मथ रहे थे और उससे यशोदा का प्रेम और भाव मक्खन से तिरने लगे थे.सही अर्थों में कहे तो कृष्ण (जगदीश्वर) ने बाकी जगत की माताओं को यह बतलाया, की यशोदा के जैसा प्रेम मिले तो मैं पुत्र रूप में भी आपके यहां जन्म ले सकता हूं.कंस ने पूतना को कृष्ण वध के लिए भेजा, बालक ने अपनी पूरी शक्ति से उस राक्षसी के प्राण ही खींच लिए.पूतना जब कृष्ण को लिए मधुपुरी दौड़ रही थी तो यशोदा के प्राण पूतना के पीछे दौड़ पड़े.यशोदा तभी पुनः सचेत हुई जब कृष्ण दोबारा आकर उनके आंचल में समा गए और यशोदा ने पूरा लाड़ उड़ेलते हुए गाय की पुंछ फिराकर उनकी शुभ-मंगल कामना की.देवकी ने जन्म दिया और यशोदा मां कहलाई.माता और पुत्र प्रेम की यह सबसे बड़ी मिसाल बनी.जब कर्ण युद्ध भूमि में अपने प्राण त्याग रहे थे तब, राधा मां बहुत करुण स्वर में बोली, तुम मेरे पुत्र हो कर्ण, मैं ही तुम्हारी माता हूं.मैंने तुम्हारा हर वो क्षण जिया है, जब तुम्हें मां के प्रेम की सबसे अधिक आवश्यकता थी. कर्ण के कुंती पुत्र कहलाने से वे बहुत दुखी हो गयी थी.कर्ण ने वासुदेव के सामने ही उनको आश्वस्त किया और कहा – ”वासुदेव की भी तो दो मां थी और लोग उन्हे यशोदा नंदन के नाम से अधिक जानते हैं. मैं भी ””””राधेय”””” नाम से ही जाना जाऊंगा मां. कृष्ण के प्रेम से भाव विभोर यशोदा सब सुध-बुध भूल चुकी थी. कृष्ण की लीलाएं देख-देख फूली न समाती थी-असुमती फूली-फूली डोरती अति आनंद रहत सगरों दिन हसि हसि सब सौं बोलती मंगल गाय उठत अति रस सौं अपने मनका भायो विकसित कहति देख ब्रिजसुन्दरी कैसी लगत सुहायो.यशोदा के प्राण बसे थे, कृष्ण में. कृष्ण के बाल मुख से कहे गए शब्दों पर यशोदा बलिहारी हुई जाती थी. कृष्ण और यशोदा के बीच का वह प्रसंग- मैया मैं नहीं माखन खायो, री मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो.यशोदा को पता है की कृष्ण सच नहीं कह रहे, पर उनके भोले मुंह से ये सब सुन कर वे उन्हें और प्यार करने लगती हैं और कृष्ण की शिकायत करने वालों से रुष्ट. चाहे सूरदास हो या रसखान, कृष्ण के मोह से कोई नहीं बच पाया। रसखान ने तो लिखा ही- शिव, स्वयं जिनका ध्यान करते हैं, सारा संसार जिनको पूजता है, उनसे महान और कोई देवता नहीं. वही मनुष्य रूप रख कर कृष्ण में अवतरित हुए हैं, और अपनी लीलाएं सबको दिखा रहे हैं.विराट देव बालक रूप रख नंद जी के आंगन में मिट्टी खाते घूम रहे हैं.ऐसे हैं श्री कृष्ण. रसखान कृष्ण प्रेम में ऐसे डूबे कि उन्होंने बाल लीला, रासलीला, फागलीला, कुंजलीला सबको अपने काव्य में बांध लिया. कृष्ण के प्रति अगाध प्रेम रखने वाले रसखान धर्म से हिंदू नहीं थे, निश्छल प्रेम ही था, जिसने उनको कृष्ण भक्ति और कृष्ण प्रेम में सर्वोपरि रखा. कृष्ण बाल लीला की चर्चा हो और सूरदास के दोहे और पदों की बात न हो तो अधूरापन रह जाता है.कहने को सूरदास जन्मांध थे, पर कृष्ण का जितना सुंदर चित्रण उन्होंने किया, उससे ये संशय हुआ की उनका नेत्रहीन होना संभव ही नहीं. इसको पढ़कर कौन कह सकेगा की सूरदास ने कृष्ण की छवि कभी देखी ही नहीं.ऐसा वर्णन तो आंखों वालों के लिए भी अकल्पनीय है.जैसे इस दृष्य में लग रहा है कि कृष्ण ने सूरदास के सामने ही यह शिकायत की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग पर झूम उठे श्रोता appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

शिव जयंती पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी की ओर से निकली शोभायात्रा

जमालपुर. 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पर रविवार को प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से निकलने वाली शोभायात्रा का नेतृत्व जयमाला दीदी और डॉली दीदी ने किया. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत हर एक मनुष्य आत्मा को परमपिता शिव परमात्मा के इस धरती पर अवतरण से परिचय कराया जा रहा है. परमात्मा को पाने के लिए मनुष्य आत्मा इतना जप, तप, व्रत, उपवास और तीर्थ करते हैं. वह श्रीमद् भागवत गीता में भी वर्णित है. इस कलयुग में उनका अवतरण हो चुका है. शोभायात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से रवाना हुई. जो टिपटॉप गली, सदर बाजार, हिंदुस्तान माता चौक, जुबली वेल होते हुए जमालपुर- मुंगेर मुख्य मार्ग से मुंगेर के लिए प्रस्थान कर गई. भ्रमण करने के दौरान ब्रह्म कुमारी भाई-बहन एवं माता ने सहारवासी को शिव परमात्मा का परिचय देते हुए उनके अवतरण के बारे में बताया. इस दौरान माता एवं बहनों ने कलश लेकर नगर भ्रमण किया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में ब्रह्मकुमारी भाई-बहन शामिल थे. मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आबू से बीके संजय थे. मौके पर हर्षिता दीदी, रूहानी दीदी, संजय कुमार, सुबोध कुमार पासवान, विनोद कुमार पासवान, दीप नारायण प्रसाद, महेश प्रसाद, दिलीप गुप्ता, बालमुकुंद आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post शिव जयंती पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी की ओर से निकली शोभायात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सदर अस्पताल में लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

किशनगंज . 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले पुलिस सप्ताह के पहले दिन रविवार को सदर अस्पताल परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. बल्ड डोनेशन कैंप रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगाया गया. ब्लड डोनेशन कैम्प में जिले के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान की प्रक्रिया आगे चल रही थी. इस अवसर पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार आदि ने रक्तदान किया. एसपी सागर कुमार ने कहा कि रविवार से पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई है जिसमें अलग अलग तिथियों में विभिन्न कार्यक्रम के साथ ब्लड डोनेशम कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान समय पर जरूरतमन्दों के लिए वरदान साबित होता है. हो सके तो हर एक को रक्तदान करना चाहिए.एसपी ने कहा कि 27 फरवरी तक स्त्री सशक्तिकरण कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा ने भी अहम भूमिका निभायी. इस मौके पर सदर अस्पताल के कर्मी अशोक कुमार झा, रेड क्रोस के सचिव मिक्की साहा आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सदर अस्पताल में लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top