बथुआ बुजुर्ग के पूर्व मुखिया को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
नया विचार सरायरंजन । प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग स्थित डिहवारणी स्थान में शनिवार को पूर्व मुखिया विशनाथ प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने पूर्व मुखिया विशनाथ प्रसाद सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वही वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत मुखिया विश्वनाथ प्रसाद सिंह पंचायत के आदर्श मुखिया थे। वे पंचायत के विकास एवं मान और सम्मान के लिए हरसंभव प्रयास करते रहे। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को पंचायत के लोग हमेशा याद रखेंगे। साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे। मौके पर कमलेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत निर्गुणी , अरुण कुमार सिंह, परमानंद प्रसाद सिंह, प्रमोद महतो, अनिल कुमार सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, गोपाल कृष्ण प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार, संतोष कुमारसहित कई गणमान्य मौजूद रहे।