Hot News

March 4, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन युवक घायल

मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय ढोलिया पुल के समीप तेज रफ्तार ऑटो ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक में धक्का मार दिया, जिसमें सवार तीन युवक घायल हो गया. घायल युवक गोड्डा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी 22 वर्षीय दिनेश रविदास, बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर निवासी 15 वर्षीय बिट्टू कुमार व 26 वर्षीय संतोष रविदास बताया जाता है. सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ सुशांत कुमार ने तीनों घायल का प्राथमिक उपचार किया. वहीं घायल बिट्टू का पैर व हाथ, संतोष का पैर टूटने के साथ ही दिनेश के पैर व सिर में चोट होने के कारण घायलों को बेहतर उपचार के लिए गोड्डा सदर रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में घायल ने बताया कि तीनों गोड्डा से पीरपैंती जा रहे थे. इसी क्रम में तेज गति से आ रही ऑटो ठोकर मारकर फरार हो गया. बताते चलें कि शनिवार को देर रात बलबड्डा थाना क्षेत्र के मड़पा मधुरा के बीच भी ऑटो चालक द्वारा मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार दिया था, जिससे दो युवक की मौत हो गयी थी. पुलिस द्वारा ऑटो जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन युवक घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आदिवासी महिला होपनमय बास्की के वृद्धा पेंशन का आवेदन स्वीकृत

1 मार्च 2025 के नया विचार अंक में प्रकाशित वृद्धा पेंशन से संबंधित समाचार के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है. मालूम हो कि नया विचार में खैरबन्नी आदिवासी टोला की वृद्ध स्त्री होपनमय बास्की को वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिलने की समाचार प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी, जिसके बाद डीसी जिशान कमर ने समाचार का संज्ञान में लेते हुए पथरगामा बीडीओ से इस मामले का अपडेट दिये जाने का निर्देश दिया. इधर पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने प्राप्त निर्देश के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए माल निस्तारा पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को खैरबन्नी आदिवासी टोला भेजकर वंचित वृद्ध स्त्री से वृद्धा पेंशन का आवेदन प्राप्त किया व रविवार को अवकाश रहने के बावजूद प्रखंड कार्यालय खोलकर वृद्ध स्त्री होपनमय बास्की के आवेदन को स्वीकृत कर पेंशन पोर्टल एनएसपीए पर दर्ज कराया. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से अनुशंसा के बाद आवेदन सामाजिक सुरक्षा कोषांग में जायेगा, जिसके बाद वृद्ध स्त्री को वृद्धा पेंशन का लाभ मिलने लगेगा. बीडीओ ने बताया कि इसके अलावा खैरबन्नी गांव में अन्य वृद्ध जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. इधर वृद्ध स्त्री होपनमय बास्की, जिशुराम हेंब्रम, देवीराम बास्की, ईश्वर मरांडी, अधिकलाल बास्की, सुलेमान किस्कू समेत अन्य ग्रामीणों ने नया विचार के प्रति आभार जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि नया विचार हमेशा से ग्रामीणों की आवाज प्रशासन व प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post आदिवासी स्त्री होपनमय बास्की के वृद्धा पेंशन का आवेदन स्वीकृत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ससुर पर हमला करने का आरोपी दामाद गिरफ्तार, जेल

महागामा के सरौतिया हाट से लौट रहे चचेरा ससुर श्रीकांत साह पर चाकू से हमला करने के आरोपी दामाद राजेश कुमार साह को महागामा पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी दामाद की पत्नी मायके में ही रह रही थी. पति ससुराल में मारपीट किया करता था, जिसके बाद से स्त्री मायके के देखरेख में थी. चचेरा ससुर इस मामले में आरोपी दामाद राजेश कुमार साह के आंख में चुभ रहा था. इसलिए हाट से लौटने के दौरान चाकू से हमला कर जान लेने का प्रयास किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ससुर पर हमला करने का आरोपी दामाद गिरफ्तार, जेल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बसंतराय एटिक सेंटर में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण शुरू

बसंतराय एटिक सेंटर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण गोड्डा द्वारा सोमवार को तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी ने आत्मा द्वारा संचालित प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण और किसान समृध्दि योजना के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. किसानों को प्राकृतिक खेती, मिट्टी परीक्षण, पोषक तत्वों की जानकारी, जलवायु परिवर्तन और अन्य कृषि संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. बीटीएम ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभों के बारे में बताया, जिसमें जमीन की उर्वरा शक्ति का संरक्षण और रसायनिक खेती के नुकसान से बचाव कैसे किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा होती है, बल्कि वह मानव और पशुओं पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता. इसके अलावा मिट्टी में पाए जाने वाले 16 पोषक तत्वों के संरक्षण का उपाय भी बताया गया. बीटीएम ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की. साथ ही कहा कि गौमूत्र आधारित बिजामृत से बीज उपचार करने के फायदे बताये, जिससे पौधों में रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ती है और फसलों पर रोग का असर कम होता है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बेहतर कृषि तकनीकी से अवगत कराकर उनकी फसल उत्पादन क्षमता को बढ़ाना था. उद्यान मित्र नकुल दास ने जिला उद्यान कार्यालय से संचालित उद्यान विकास योजना एवं राज्य बागवानी मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर कृषक मित्र कृष्ण कुमार कौशल, शबनम आरा, बेनु शंकर, मो खुर्शीद आलम, प्रमोद कुमार, मो अफजल, मो खुर्शीद, महेश कुमार, मो हासिम मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बसंतराय एटिक सेंटर में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण शुरू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

hajipur news. एकतरफा कार्रवाई और दुर्व्यवहार के आरोप में कटहरा थानाध्यक्ष निलंबित

हाजीपुर. कटहरा थाना अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद को एकतरफा कार्रवाई, मनमानी और संदिग्ध आचरण के आरोप में एसपी ललित मोहन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, हाजीपुर रहेगा. बताया जाता है कि बीते 4 फरवरी को सरस्वती पूजा के दौरान अलीपुर सुमेरगंज निवासी बलिराम कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान ग्रामीणों के साथ वाद विवाद एवं गाली-गलौज की घटना हुई थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कटहरा थाना की पुलिस आवेदक बलिराम कुमार एवं उसाके साथ वकील साह को थाने पर ले आयी. इसके बाद थानाध्यक्ष पर बलिराम कुमार व वकील साह के साथ मारपीट करने एवं एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इन आरोपों की जांच महुआ एसडीपीओ से करायी गयी. जांच में कटहरा थानाध्यक्ष कई बिंदुओं पर दोषी पाये गये. इन आरोपों में एसपी ने सोमवार को कटहरा थानाध्यक्ष एसआइ शशिकांत प्रसाद को थानाध्यक्ष कटहरा के पद से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post hajipur news. एकतरफा कार्रवाई और दुर्व्यवहार के आरोप में कटहरा थानाध्यक्ष निलंबित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

hajipur news. आज से 16 मई तक पंचायतों में कैंप लगाकर सुनी जायेगी लोगों की शिकायत

हाजीपुर. पंचायत स्तर पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने तथा प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में मंगलवार से अपनी पंचायत, अपना प्रशासन-3.0 शुरू हो रहा है. डीएम के आदेश पर इसके लिए रोस्टर भी जारी कर दिया है. पंचायत, अपना प्रशासन-3.0 के तहत मंगलवार से 16 मई तक सभी प्रखंडों की पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. डीडीसी कुंदन कुमार ने पंचायतों में लगने वाले शिविर का रोस्टर जारी करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आदेश भी जारी किया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीको इस शिविर में अपने स्तर से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने एवं शिविर का आयोजन संबंधित पंचायत के पंचायत भवन या सार्वजनिक स्थल पर करने का आदेश दिया गया. इस शिविर में प्राप्त होने वाले परिवाद पत्र, जो प्रखंड स्तर से निष्पादित होने वाला है, उसका निष्पादन प्रखंड स्तर से करेंगे एवं वैसे परिवाद पत्र जिसका संबंध अन्य विभाग या जिला स्तर से संबंधित है, उसे अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए डीडीसी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. पंचायतों में लगने वाले शिविर में नल-जल, गली-नाली, पोषण अभियान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, आवास, भूमि सुधार, कृषि, शिक्षा, बिजली, पुलिस, जीविका आदि का काउंटर लगाए जाएंगे, ताकि परिवादियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. साथ ही शिविर का प्रतिवेदन निर्धारित फॉर्मेट में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. वरीय पदाधिकारी करेंगे शिविर की मॉनीटरिंग सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अपनी पंचायत अपना प्रशासन 3.0 अंतर्गत अपने प्रखंड के संबंधित पंचायतों में लगने वाले शिविर में स्वयं उपस्थित होकर इसकी मॉनीटरिंग करने का आदेश दिया गया है. वहीं महुआ, महनार व हाजीपुर सदर एसडीओ से अपनी पंचायत अपना प्रशासन 3.0 अंतर्गत पंचायतों में लगने वाले शिविर में विधि व्यवस्था को संधारित कराने को कहा गया है. आज इन जगहों पर लगेगा कैंप हाजीपुर सदर प्रखंड की दौलतपुर चांदी, बिदुपुर प्रखंड की सैदपुर गणेश, राघोपुर प्रखंड की तेरसिया, लालगंज प्रखंड की सररिया, पटेढ़ी बेलसर प्रखंड की सररिया, भगवानपुर प्रखंड की मांगनपुर, वैशाली प्रखंड की अमृतपुर, गोरौल प्रखंड की कटरमाला, चेहराकलां प्रखंड की विशुनपुर अड़रा, महुआ प्रखंड की ताजपुर बुजुर्ग, राजापाकर की बेरई, जंदाहा की बोरहा उर्फ रसुलपुर गौस, पातेपुर की हरलोचनपुर सुक्की, महनार की महिंदवारा, सहदेई बुजुर्ग की मजरोही उर्फ शहरिया तथा देसरी प्रखंड की उफरौल पंचायत में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post hajipur news. आज से 16 मई तक पंचायतों में कैंप लगाकर सुनी जायेगी लोगों की शिकायत appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top