Hot News

March 6, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

NTA CUET PG City Intimation Slip 2025: CUET PG सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, कहां चेक करें?

NTA CUET PG City Intimation Slip 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द जारी करेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और exam.ntaonline.in/CUET-PG – CUET PG 2025 से सिटी स्लिप चेक कर सकेंगे. CUET PG 2025 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा. CUET PG 2025 157 विषयों में आवेदन करने वाले 4,12,024 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 43 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी – सुबह 9 बजे से 10.30 बजे, दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक. CUET PG परीक्षा सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें? NTA CUET PG City Intimation Slip 2025 आने के बाद कैंडिडेट्स इस तरह चेक कर सकते हैं- चरण 1. सबसे पहले NTA CUET PG आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर CUET परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें चरण 2. यह आपको सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक पर रीडायरेक्ट करेगा चरण 3. इसके बाद, आपको दिए गए स्थान पर अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और विवरण जमा करना होगा चरण 4. CUET PG 2025 परीक्षा सिटी स्लिप फिर स्क्रीन पर दिखाई देगी चरण 5. कैंडिडेट्स भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें. Naya Vichar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले सिटी स्लिप आने के बाद जारी होंगे एडमिट कार्ड CUET PG 2025 सिटी स्लिप जारी करने के बाद NTA एडमिट कार्ड जारी करेगा. CUET PG हॉल टिकट परीक्षा की वास्तविक तिथियों से तीन-चार दिन पहले जारी किए जाएंगे. CUET PG एडमिट कार्ड और कन्फर्मेशन पेज पर उम्मीदवारों के विवरण और उनके फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर उम्मीदवार को तुरंत NTA हेल्पलाइन से संपर्क करना होगा. ऐसे मामले में टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि उम्मीदवार पहले से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ CUET PG परीक्षा में शामिल होंगे. हालांकि NTA बाद में रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा. MP Mahila Paryavekshak Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए लिए सीधा लिंक The post NTA CUET PG City Intimation Slip 2025: CUET PG सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, कहां चेक करें? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

IIT ISM धनबाद में मध्यप्रदेश के छात्र ने की आत्महत्या

Suicide in IIT ISM Dhanbad: आईआईटी-आईएसएम धनबाद के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. वह मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला था. मृतक का नाम तन्मय प्रजापति है. तन्मय प्रजापति वर्ष 2022-26 बैच का थर्ड ईयर का छात्र था. मानसिक रूप से बीमार चल रहे तन्मय प्रजापति की पिछले कुछ दिनों से लगातार काउंसलिंग चल रही थी. उसने अक्वा मरीन हॉस्टल के बाथरूम में आत्महत्या की है. तन्मय प्रजापति बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट का छात्र था. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है. The post IIT ISM धनबाद में मध्यप्रदेश के छात्र ने की आत्महत्या appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनी तो कानून में करेंगे बदलाव

शराबबंदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों की बहार है. प्रशासन अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि शरारबबंदी को प्रशासन ठीक ढ़ंग से लागू नहीं कर पाई है. चुनाव के बाद महागठबंधन की प्रशासन बनी तो वह इस कानून में बड़ा बदलाव करेंगे और ताड़ी को शराबबंदी से अलग करेंगे. प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी पूरी तरह प्रशासन पर आक्रामक नजर आएं.  शराबबंदी की वजह हुई 12 लाख लोगों की गिरफ्तारी तेजस्वी ने शरारबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में जहरीली शराब से अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 1 अप्रैल 2016 से 31 अगस्त 2024 तक 12 लाख से ज्यादा लोगों की शराबबंदी के चलते गिरफ्तारी हुई है. मद्य निषेध विभाग ने 5 लाख 43 हजार 326 और 6 लाख के करीब लोगों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की फाइल फोटो शराबबंदी में सिर्फ दलित और अतिपिछड़ा को किया गया गिरफ्तार  शराबबंदी में सिर्फ दलित और अतिपिछड़ा समाज के लोगों की ही गिरफ्तारी हुई है. हर घंटे 18 हर दिन 426 और हर महीने 12 हजार 800 लोगों की गिरफ्तारी होती है. हमारी प्रशासन बनने पर पासी समाज की रोजी-रोटी के लिए ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करेंगे. पहले की तरह व्यवस्था करेंगे. मुख्यमंत्री की नीरा योजना बिल्कुल तरीके से असफल रही है.’ CM का चेहरे कोई भी हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता: तेजस्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने तेजस्वी से महागठबंधन के CM फेस पर भी सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा,  ‘महागठबंधन में CM का चेहरे कोई भी हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने काम में लगा हूं. जनता तय करेगी आगे क्या होगा.’  इसे भी पढ़ें: Supaul: बीवी की बेफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, “उसके साथ हमेशा खुश रहना” इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 51 करोड़ की लागत से होंगे रिडेवलप पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ The post शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, कहा- प्रशासन बनी तो कानून में करेंगे बदलाव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

BIG Breaking: बाबूलाल मरांडी होंगे झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

Babulal Marandi LoP Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष होंगे. गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. The post BIG Breaking: बाबूलाल मरांडी होंगे झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Road Accident: ट्रक-डंपर की टक्कर में घर के कमाने वाले की मौत, 2 लोग घायल

Road Accident: पटना- गया एनएच 83 पर कोर्ट स्टेशन के सामने मेघड़िया बाईपास के पास दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक सहित दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में से एक को पीएमसीएच भेजा गया है, जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, गया से आ रहा ट्रक पटना की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पटना की तरफ से आ रहे डंपर में आमने सामने की टक्कर हो गई. यह हादसा एनएच 83 के मेघडिया बाईपास पर दरधा नदी पुल के निकट हुआ. हादसे में ट्रक चालक प्रिंस कुमार की मौत हो गई जबकि डंपर चालक अमरेंद्र कुमार और ट्रक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान बाईपास पर अचानक जोरदार आवाज से स्थानीय लोग दहशत में आ गए. लोगों ने जब देखा तो दो बड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गई थी.  ट्रक पर बैठा युवक दूर जा गिरा स्थानीय युवक ने बताया कि घटना के बाद लोगों की मदद से दोनों ट्रक के चालक को बाहर निकल गया. दोनों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक पर बैठे एक अन्य व्यक्ति, जो हादसे के बाद सड़क पर दूर जा गिरा था उसे भी लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने ट्रक चालक प्रिंस कुमार मृत घोषित कर दिया. प्रिंस गया जिले के टेकारी थाना के ढिवरिया गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, वह रांची की तरफ से ईख लेकर मसौढ़ी जा रहा था. डंपर का चालक की पहचान शकूराबाद थाना क्षेत्र के लालू बीघा के रहने वाले अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह पटना से बालू खाली कर लौट रहा था.  हादसे को लेकर एएसआई ने क्या कहा? नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की जांच की और घायलों से जानकारी ली. पंकज कुमार ने बताया कि बाईपास में दो ट्रैकों के बीच टक्कर में प्रिंस कुमार नामक एक चालक की मौत हो गई है जबकि दूसरे ट्रक चालक सहित दो लोग घायल हैं. डंपर चालक अमरेंद्र कुमार को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है. जबकि एक और घायल छोटेलाल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इनपुट: अशोक अजय ALSO READ: Bihar Crime: 24 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली पर दो जिलों में खपाने का था प्लान The post Road Accident: ट्रक-डंपर की टक्कर में घर के कमाने वाले की मौत, 2 लोग घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: हिम्मत तो देखिए…चलती ट्रेन से कचरा फेंकते रेलवे कर्मचारी का वीडियो वायरल, लोगों ने लगाई क्लास

Viral Video: हिंदुस्तानीय रेल को देश का लाइफ लाइन माना जाता है. इसमें रोजाना लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. वैसे में इसकी साफ-सफाई और रख-रखाव काफी चुनौतीपूर्ण होती है. इस काम के लिए रेलवे में हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. इसके बावजूद कई बार ट्रेन में गंदगी को लेकर यात्री सवाल उठाते रहे हैं. सोशल मीडिया में वीडियो और फोटो वायरल होते रहे हैं. इस समय रेलवे के एक कर्मचारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो चलती ट्रेन से कचरा बाहर फेंकते नजर आ रहा है. लोग ऐसा करते हुए उसका वीडियो भी बना रहे हैं, लेकिन उसे किसी बात की फिक्र नहीं है और मुस्कुराते हुए कचरा लगातार बाहर फेंकते दिख रहा है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. स्टोरी में इसलिए शामिल किया, अगर कोई ऐसा करता है, तो गलत है. लोगों को ट्रेन की सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए. वो चाहे आम यात्री हों या फिर कर्मचारी. He knew he was being recorded, and people were calling him out, yet even that wasn’t enough to make this alleged railway staff stop. Where do this arrogance and confidence come from? pic.twitter.com/OBDkIjD89G — THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 6, 2025 यात्रियों ने कचरा बाहर फेंकते हुए बनाया वीडियो चलती ट्रेन से कचरा बाहर फेंकने का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें वीडियो बना रहे यात्री कचरा फेंक रहे कर्मचारी से ऐसा करने पर सवाल भी कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारी लगातार कचरा ट्रैक पर फेंकता जा रहा है. वीडियो बना रहे यात्री कह रहे हैं, “यह है हिंदुस्तानीय रेलवे की हालत, कर्मचारी कचरा लगातार ट्रैक पर फेंक रहा है. क्या हालत है इंडियन रेलवे की…और ये कहते हैं देश को आगे बढ़ाना है.” वीडियो THE SKIN DOCTOR नाम के यूजर ने शेयर किया है. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ कथित रेलवे कर्मचारी की हरकत से लोग नाराज, कार्रवाई की उठी मांग चलती ट्रेन से कचरा फेंकने का वीडियो देखकर लोग नाराज हो गए हैं और कथित रेलवे कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो कब और कहां का है, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कथित रेलवे के कर्मचारी की हरकत को देख यूजर्स गुस्से में हैं. एक यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “मुझे याद आया… एक दर्शनीय स्थल पर खूब सारे रिजॉर्ट बने हुए हैं जिनके पीछे से एक शानदार बहती कल कल करती हुई नदी निकलती है. रिसोर्ट का सारा कूड़ा कचरा, लोगों का खाया हुआ जूठन, वे नदी की जलधारा बढ़ जाने पर नदी में ही बहा देते थे. मैंने उन्हें ऐसा करते हुए देखा और पाया कि सब के सब ऐसा ही करते हैं. सब सोचते हैं कि बस किसी तरह से कूड़ा मेरे पास से निकल जाए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह नियमित अभ्यास है. अगर हम रेलवे ट्रैक को ध्यान से देखें तो हम इसे आसानी से देख सकते हैं. पटरियों के दोनों तरफ 15-20 मीटर तक ऐसी प्लेटें, रैपर, प्लास्टिक के पैकेट आदि बिखरे पड़े हैं. बहुत बुरी स्थिति है.” इस प्रतिक्रिया के बाद उसी यूजर ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसने कचरा फेंकते हुए कर्मचारी का वीडियो शेयर किया था. उसने वीडियो के साथ लिखा, “सच है. मैंने अभी-अभी आपका ट्वीट पढ़ने के बाद इसे रिकॉर्ड किया है, क्योंकि मैं अभी ट्रेन में हूं. ट्रेन एक जंगली इलाके से गुजर रही है, और पटरियों के ठीक बगल में बोतलें, पैकेट, प्लास्टिक और सभी तरह का कचरा देखा जा सकता है.” The post Viral Video: हिम्मत तो देखिए…चलती ट्रेन से कचरा फेंकते रेलवे कर्मचारी का वीडियो वायरल, लोगों ने लगाई क्लास appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Supaul: बीवी की बेफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, “उसके साथ हमेशा खुश रहना” 

Supaul: जिले में अपनी पत्नी के बेवफाई से आहत पति ने गुरुवार को सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले मृतक ने एक नोट भी छोड़ा. जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी पत्नी के किसी और लड़के के साथ बात करने और उसके साथ प्रेम संबंध रखने की वजह से अपनी जान दे रहा है.  घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान महेशुआ पंचायत के पकड़ी वार्ड 17 निवासी विशुन यादव का पुत्र कुमुद यादव (22) के रूप में हुई है.  युवक ने दो साल पहले किया था प्रेम विवाह  मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक ने परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर  मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत के रानीपट्टी निवासी अरुण यादव की पुत्री चंदा से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से ही वह कुमुद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में दो साल से किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. बुधवार की दोपहर कुमुद को अपनी पत्नी चंदा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. चंदा के शोर करने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.  चंदा मैं आपको भूल नहीं पा रहा हूं: मृतक  पत्नी के सामने आत्महत्या करने वाले कुमुद अपनी पत्नी चंदा कुमारी से जुड़े कई किस्से सुसाइड नोट में बयां किया है. इसमें कुमोद ने लिखा है कि चंदा मैंने आपसे बहुत प्यार किया था. आज भी कर रहा हूं आगे भी करेंगे. लेकिन आपको किसी लड़का ने अपने बहकावे में लाकर आपको कुछ खिलाकर मन को मोह लिया है. जिसके कारण आप उसके बिना एक पल नहीं रह पा रही हैं. आप उसके साथ जाओ मुझे कोई दिक्कत नहीं, आप उसके साथ हमेशा खुश रहना, मुझे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन चंदा मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. जिसे मैं कभी भुला नहीं पा रहा हूं, जिसके कारण आज खुदकुशी कर रहा हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप जहां कहीं भी किसी भी लड़का के साथ रहोगे आप हमेशा खुश रहना.  युवक की पत्नी से की हुई पूछताछ इस घटना के बाद सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उधर, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट को लेकर छानबीन की जा रही है. इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 51 करोड़ की लागत से होंगे रिडेवलप पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ The post Supaul: बीवी की बेफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, “उसके साथ हमेशा खुश रहना”  appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Weekly Current Affairs 2025 : 27 फरवरी से 5 मार्च का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Weekly Current Affairs 2025 :आप अगर यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग एग्जाम या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह के महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाक्रम की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं. ऑस्कर 2025 में सबसे अधिक अवॉर्ड पाने वाली फिल्म रही अनोरा अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 2025 का आयोजन किया गया. इस साल के अवॉर्ड में सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित अनोरा फिल्म ने सबसे अधिक पांच कैटेगरी में अवाॅर्ड हासिल किये हैं. इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड शामिल है. अनोरा की एक्ट्रेस माइकी मेडिसन को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इसी फिल्म के लिए सीन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है, जबकि बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड भी इसी फिल्म को मिला है. वहीं द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एंड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अपने नाम किया. सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी के लिए द ब्रूटलिस्ट को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. यह पुरस्कार ब्रिटेन के लॉल क्राउली को मिला है. जोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है. सल्दाना का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. उन्हें एमिलिया पेरेज में बेहतरीन एक्टिंग के लिए यह पुरस्कार मिला है. वहीं ब्राजील की फिल्म आई एम स्टिल हेयर को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर का अवॉर्ड मिला है. यह फिल्म ब्राजील के एक नेतृत्वज्ञ रूबेन्स पइवा की वास्तविक गुमशुदगी पर आधारित है. ड्यून: पार्ट टू को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं. इसे पहले बेस्ट साउंड की कैटेगरी में और फिर बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड के लिए ऑस्कर मिला है. श्रीलंका पहुंचा हिंदुस्तानीय युद्धपोत आईएनएस कुठार हिंदुस्तानीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कुठार श्रीलंका पहुंच गया है. इसकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों, खासकर समुद्री संबंधों को मजबूती प्रदान करना है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आईएनएस कुठार हिंद महासागर क्षेत्र में मिशन तैनाती पर है और फिलहाल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच चुका है. समुद्री संबंधों को मजबूत करने की दिशा में पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में पूर्वी बेड़े का यह जहाज श्रीलंका में श्रीलंकाई नौसेना के साथ कई संयुक्त गतिविधियों में हिस्सा ले रहा है. हिंदुस्तान की पहली डॉल्फिन गणना रिपोर्ट जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को गुजरात के गिर नेशनल पार्क में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने देश की पहली नदी डॉल्फिन गणना रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुस्तान में कुल 6,327 नदी डॉल्फिन पायी गयी हैं. यह अध्ययन 8 राज्यों की 28 नदियों में किया गया, जिसमें 3150 कार्यदिनों में 8500 किलोमीटर की दूरी तय की गयी. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक डॉल्फिन दर्ज की गयीं. इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और असम का स्थान रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जूनागढ़ में राष्ट्रीय वन्यजीव रेफरल केंद्र की आधारशिला रखी. यह केंद्र वन्यजीवों के स्वास्थ्य और बीमारी प्रबंधन का प्रमुख हब होगा. उन्होंने 2025 में एशियाई शेरों की 16वीं जनगणना शुरू करने की घोषणा भी की. डॉ मयंक शर्मा बने रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ मयंक शर्मा को कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (सीजीडीए) बनाया गया है. उन्होंने 1 मार्च, 2025 को अपना पदभार ग्रहण किया है. वर्ष 1989 बैच के अधिकारी डॉ शर्मा ने हिंदुस्तान प्रशासन में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी हैं.उनका इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. स्टीव स्मिथ ने की वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर जारी बयान में कहा गया है कि स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की है. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम की कमान संभाल रहे थे. वह टेस्ट मैच स्पोर्ट्सते रहेंगे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. स्मिथ ने 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लेग स्पिन ऑल राउंडर के रूप में डेब्यू किया था. उन्होंने 170 एकदिवसीय मैचों में 43.2 के रन रेट से 5800 रन बनाये, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी लिए. स्मिथ 2015 और 2023 के आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं. इटली में आयोजित होंगे विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन स्पोर्ट्स इटली के ट्यूरिन में 7 से 17 मार्च तक विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन स्पोर्ट्स आयोजित किये जायेंगे. ट्यूरिन 2025 में 100 देशों के लगभग 1500 एथलीट भाग लेंगे, जो आठ शीतकालीन स्पोर्ट्सों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. ये स्पोर्ट्स हैं-अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस-कंट्री स्कीइंग, डांसस्पोर्ट, फिगर स्केटिंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट-ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशूइंग. हिंदुस्तान के विशेष एथलीट भी इन स्पोर्ट्सों में हिस्सा लेंगे. हिंदुस्तानीय टीम में 30 एथलीट, तीन अधिकारी और कोच सहित 16 सहायक कर्मचारी शामिल हैं, जो सबसे बड़ा दल है. हिंदुस्तान के विशेष एथलीट छह स्पोर्ट्सों-अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो शूइंग में प्रतिस्पर्धा करेंगे. दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा युवा कार्यक्रम एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय ने हिंदुस्तानीय स्पोर्ट्स प्राधिकरण और योगासन हिंदुस्तान के सहयोग से दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की है. यह आयोजन 29 से 31 मार्च तक नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा.इसमें 16 से अधिक देश भाग लेंगे. इस चैंपियनशिप का एशियाई ओलंपिक परिषद, विश्व योगासन, एशियाई योगासन और योगासन इंद्रप्रस्थ सहित प्रमुख संगठन सहयोग कर रहे हैं. स्पोर्ट्सो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए वेबसाइट का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के सिविल सचिवालय में स्पोर्ट्सो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया. जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स परिषद की सचिव नुजहत गुल ने मीडिया को बताया कि स्पोर्ट्सो इंडिया विंटर गेम्स 2025 गुलमर्ग में 9 से 12 मार्च तक आयोजित किये जायेंगे. युकी भांबरी और एलेक्सी पोपिरिन ने जीता दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष डबल्स खिताब दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में हिंदुस्तान के युकी भांबरी और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन की जोड़ी ने पुरुष डबल्स खिताब जीत लिया है. इस जोड़ी ने फाइनल में फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और ब्रिटेन के हेनरी पैटन की जोड़ी को 3-6, 7-6, 10-8 से हराया. युकी के करियर का यह चौथा एटीपी डबल्स खिताब है. इससे पहले, युकी और एलेक्सी ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के जेमी मरे और ऑस्ट्रेलिया जॉन पीयर्स की जोड़ी को हराकर फाइनल में

बिहार, समस्तीपुर

सहरसा, मुजफ्फरपुर, जयनगर तथा सीतामढ़ी से चलेगी होली स्पेशल ट्रेनें

नया विचार समस्तीपुर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कई होली स्पेशन ट्रेन चलाने जा रही है। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है: 1. गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-रक्सौल-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 एवं 20 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 2. गाड़ी संख्या 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 08, 11, 15 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 एवं 19 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 3. गाड़ी संख्या 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04066 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 4. गाड़ी संख्या 04014/04013 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04014 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04013 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 5. गाड़ी संख्या 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 08, 12, 15 एवं 19 मार्च, 2025 को सीतामढ़ी से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 6. गाड़ी संख्या 04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-लुधियाना के रास्ते): गाड़ी संख्या 04602 अमृतसर-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 08, 12 एवं 16 मार्च, 2025 को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04601 सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 10, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी । 7. गाड़ी संख्या 04502/04501 सरहिन्द-जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर- गोरखपुर-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते): गाड़ी संख्या 04502 सरहिन्द-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 07, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को सरहिन्द से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04501 जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल 08, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.15 बजे सरहिन्द पहुंचेगी ।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: 24 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली पर दो जिलों में खपाने का था प्लान

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने जंक्शन पर होली को देखते हुए जांच अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जांच के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर तालाश ली गई. तलाशी में युवक के पास से 24 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य तस्करों की पहचान में जुट गई है. गिरफ्तार युवक की पहचान मोतिहारी जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के सुमित कुमार के रूप में की गई है. रेल पुलिस ने जंक्शन पर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी है.  मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बीच खपाने का था प्लान पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि युवक 21 किलो गांजा को खास तरीके से पैक कर ला रहा था और उसे मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के अलग-अलग जगहों में खपाने की प्लानिंग कर रहा था. गिरफ्तार के तुरंत बाद सुमित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.  गिरफ्तार तस्कर के साथ रेल पुलिस आरोपी से जारी है पूछताछ रेल थाना प्रभारी ने मामले को लेकर कहा कि रेलवे स्टेशन पर की गई चेकिंग के दौरान हमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. साथ ही रेल पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक से पूछताछ जारी है. पता लगाया जा रहा है कि गांजा की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और तस्करों का नेटवर्क कितना विस्तृत है. रेल पुलिस ने यह भी कहा कि होली के मौके पर दूसरे राज्यों से बिहार लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर विशेष कदम उठाए गए हैं. ALSO READ: Baba Bageshwar: 700 साल पुराने मठ में ‘बाबा बागेश्वर’ सुनाएंगे हनुमंत कथा, कभी प्रभु श्रीराम और मां सीता ने किया था विश्राम ALSO READ: Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को घेरा, बोले- कुछ भी नहीं थे लालू… The post Bihar Crime: 24 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली पर दो जिलों में खपाने का था प्लान appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top