Hot News

March 6, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video : हॉस्पिटल में लूट! कहा मरीज कोमा में, पेशेंट ग्लूकोज की बोतल तोड़ आ गया बाहर

Viral Video :  मध्य प्रदेश के रतलाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एक मरीज ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस वीडियो को H̤🅰️ⱤVÉÈ@Entidoto नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–डॉक्टर्स ने मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती किया. फ़ैमिली वालो को बोला के तुम्हारा भाई कोमा में चला गया है और हॉस्पिटल वाले पैसे की डिमांड करने लगे. फिर अचानक से मरीज ग्लूकोज की बोतल की नाली तोड़ के बाहर आ गया. घटना मध्य प्रदेश गीता देवी हॉस्पिटल रतलाम की है. देखें वीडियो डॉक्टर्स ने मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती किया और फ़ैमिली वालो को बोला के तुम्हारा भाई कोमा में चला गया है ।और हॉस्पिटल वाले पैसे की डिमांड करने लगे ।फिर अचानक से पेशेंट गुलूकोस की बॉटल की नाली तोड़ के बाहर आ गया ।घटना मध्य प्रदेश गीता देवी हॉस्पिटल रतलाम की है । pic.twitter.com/Vr4ft0J808 — H̤🅰️ⱤVÉÈ (@Entidoto) March 5, 2025 बताया जा रहा है कि    मामला रतलाम के एक  निजी अस्पताल का है. मरीज को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज को कोमा में बताया गया. हॉस्पिटल मैनेजमेंट महंगी दवाइयां मंगवा रहा था. जबकि मरीज पूरी तरह होश में था. वीडियो में एक स्त्री पूरी बात बताती नहर आ  रही है. The post Viral Video : हॉस्पिटल में लूट! कहा मरीज कोमा में, पेशेंट ग्लूकोज की बोतल तोड़ आ गया बाहर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna Crime: पटना में 4 साल की बच्ची किडनैप, शॉल ओढ़ाकर ले गया, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में घर के अंदर परिवार के साथ सो रही चार वर्षीय बच्ची के अगवा कर लिया. यह घटना अगमकुंआ थाना के महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड में बुधवार की रात घटी. पुलिस परिवार की शिकायत पर मामले मे जांच-पड़ताल कर रही है.थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टिफिन बांटने व गुपचुप बेचने का काम करने वाले अवधेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री अर्चना के अगवा का मामला है इंस्पेक्टर ने क्या बताया बुधवार की रात बच्ची परिवार के साथ घर में सोई थी और दरवाजा खुला था. इसी दौरान देर रात अगवा की घटना हुई है. गुरुवार की मौके अगमकुंआ थानाध्यक्ष और एएसपी अतुलेश झा घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. इंस्पेक्टर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में शॉल ओढ़ाकर बच्ची को ले जाते दिख रहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि किसी परिचित के साथ ही बच्ची गई है. पुलिस साइंटिफिक तरीके से छानबीन कर रही है. The post Patna Crime: पटना में 4 साल की बच्ची किडनैप, शॉल ओढ़ाकर ले गया, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

International Women’s Day 2025 : महिलाओं के लिए 5 मुकम्मल राहें

International Women’s Day 2025 : अंतरिक्ष हो या एयरफोर्स, चिकित्सा हो या देश की सुरक्षा, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हो या बैंकिंग, फिल्म लेखन-निर्देशन हो या फैशन डिजाइनिंग, देश-दुनिया के हर क्षेत्र में स्त्रीएं अपनी काबिलियत के बल पर सफलता की इबारत दर्ज कर चुकी हैं. स्त्रीओं के लिए हर क्षेत्र में अपना परचम लहराने का यह रास्ता आसान नहीं था, लेकिन हौसलों की उड़ान व कड़ी मेहनत उन्हें विपरीत हालात में भी मंजिल तक ले गयी. इस सफलता को देखते हुए समय के साथ समाज और सोच दोनों बदले. परिवारों में लड़कियों की पढ़ाई और करियर को तरजीह मिलने लगी और आज वह बराबरी से कदम-दर-कदम हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ खड़ी हैं. आज भी ग्रामीण व शहरी मध्यवर्गीय घरों में पारिवारिक जिम्मेदारियों व सामाजिक दायरों की वजह से स्त्रीओं के सामने करियर में आगे बढ़ने के दौरान पेश आनेवाली चुनौतियां कम नहीं हुई हैं, लेकिन विकल्पों की बहुलता आपको ऐसे रास्ते देती है, जिसमें आप एक मजबूत करियर बना सकती हैं. स्त्री प्रधान प्रोफेशन है टीचिंग टीचिंग प्रोफेशन स्त्रीओं के लिए सबसे मुफीद और बेहद सम्मानजनक माना जाता है. आप प्ले स्कूल, नर्सरी स्कूल, प्राइमरी/ एलिमेंट्री स्कूल, सेकेंडरी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, एजुकेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट, स्पेशल स्कूल में से किसी एक विकल्प को चुनकर शिक्षक के तौर पर आगे बढ़ सकती हैं. बारहवीं के बाद नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) कर नर्सरी या प्राइमरी टीचर बन सकती हैं. मिडिल स्कूल टीचर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 और टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (टीटीसी) एवं ग्रेजुएशन के साथ बीएड है. वहीं सेकेंडरी स्कूल का शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड एवं एमएड होना चाहिए. स्पेशल स्कूल में शारीरिक और मानसिक तौर पर अक्षम बच्चों को पढ़ाने के लिए 10+2 के साथ डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन होना चाहिए. आप ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स करके यूजीसी नेट परीक्षा पास कर लें और पीएचडी कर लें, तो कॉलेज और विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकती हैं. इसे भी पढ़ें : BOI recruitment 2025 : बीओआई दे रहा अप्रेंटिस का मौका, 400 पदों पर करें आवेदन डिजाइन में है अच्छा स्कोप आप में अगर रचनात्मकता है, तो आप डिजाइनर के तौर पर खुद को आगे बढ़ा सकती हैं. इसके लिए बारहवीं के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइन/ लेदर डिजाइन/ एसेसरीज डिजाइन/ टेक्सटाइल डिजाइन/ निटवेअर डिजाइन/ फैशन कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स करना बेहतरीन विकल्प है. आप फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से भी फुटवियर डिजाइन एवं प्रोडक्शन/लेदर गुड्स एवं एसेसरीज डिजाइन/ फैशन डिजाइन में चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) कर सकती हैं. इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन भी डिजाइन की पढ़ाई के लिए बेहतरीन संस्थान है. इन सभी संस्थानों में दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए आप इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा कर आगे की राह बना सकती हैं. कर सकती हैं गवर्नमेंट जॉब की तैयारी निजीकरण के इस दौर में भी प्रशासनी नौकरी की लोकप्रियता बरकरार है और स्त्रीओं के लिए सबसे सही करियर विकल्प मानी जाती है. ग्रेजुएशन के बाद आप संघ लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित हिंदुस्तानीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा एवं राज्यों में आयोजित होनेवाली राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा-पीएससी में सफलता हासिल कर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर काम कर सकती हैं. बिहार समेत कई राज्यों में प्रशासनी नौकरी में स्त्रीओं को लगभग 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. आईबीपीएस आरआरबी, एसबीआई पीओ, आईबीपीएस पीओ एग्जाम से बैंकिंग सेक्टर में जा सकती हैं. सीडीएस (कॉमन डिफेंस सर्विस एग्जाम) से सेना में बतौर ऑफिसर करियर शुरू करने का रास्ता बनता है. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ली जानेवाली परीक्षाएं, जैसे एसएससी सीजीएल में सफलता हासिल कर प्रशासनी विभाग में जॉब हासिल कर सकती हैं. स्पोर्ट्स में कामयाबी का परचम लहरा रहीं देश की स्त्रीएं हिंदुस्तानीय स्त्रीओं ने स्पोर्ट्स जगत में एक स्वर्णिम युग का निर्माण किया है. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, मैरी कॉम, गीता फोगाट, सानिया मिर्जा, हरमनप्रीत कौर, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, मनु भाकर आदि वे नाम हैं, जिन्होंने देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिखाया है. पसंद के स्पोर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल की टीम में अपनी जगह बनाना स्पोर्ट्स के करियर में दाखिल होने की पहली सीढ़ी है. आप क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, हॉकी, टेबल टेनिस, रेसलिंग, जिम्नास्टिक आदि में से कोई एक स्पोर्ट्स चुन सकती हैं. स्कूल की टीम से राज्य स्तरीय स्पोर्ट्सों में फिर राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में प्रदर्शन आपको देश के लिए स्पोर्ट्सने का मौका दिलायेगा. एक खिलाड़ी के तौर पर आप किसी कोच या हिंदुस्तानीय स्पोर्ट्स प्राधिकरण के विभिन्न संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं. बहुत से प्रशासनी विभागों में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कई पदों पर नियुक्ति की जाती है. बढ़ रही है यूट्यूब ब्लॉगर की पाॅपुलैरिटी इन दिनों पर्सनल यू-ट्यूब चैनल या ब्लॉग शुरू करके अपनी रचनात्मकता को लोकप्रिय करने का चलन बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है. ट्रैवल ब्लॉग हो या ट्रैवल यूट्यूब चैनल या फिर कुकिंग ब्लॉग या यूट्यूब चैनल इनमें मिले लाइक्स और व्यूअरशिप ने बहुत से लोगों को पहचान और आय का जरिया दिया है. आप में अगर कोई कला है, तो यूट्यूब चैनल के जरिये अपनी अलग पहचान बना सकती हैं. इसे भी पढ़ें : ICSI CS exam 2025 : सीएस 2025 परीक्षा के लिए फ्री ऑनलाइन क्लास आयोजित करेगा आईसीएसआई  The post International Women’s Day 2025 : स्त्रीओं के लिए 5 मुकम्मल राहें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

PM Modi: चीन हमले से वीरान हुए गांव फिर होंगे आबाद, PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने विशेष रूप से उन दो गांवों का जिक्र किया, जो 1962 में चीन के हमले के बाद खाली कराए गए थे और करीब 60-70 सालों तक वीरान पड़े रहे. पीएम मोदी ने कहा कि प्रशासन अब इन गांवों को फिर से बसाने और उन्हें एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है. #WATCH | Uttarakhand: While addressing a public rally in Uttarkashi, PM Modi says, “People might know that when China attacked India in 1962, these two villages of ours were evacuated. People have forgotten, but we cannot forget. We have launched a campaign to rehabilitate those… pic.twitter.com/s5vy7j8O3W — ANI (@ANI) March 6, 2025 अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में बढ़ते पर्यटन को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में राज्य में पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उत्तराखंड के पर्यटन को सालभर जारी रखने के लिए बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे हर मौसम ‘ऑन सीजन’ बन सके और राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूती मिले. #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, “On behalf of all the people of the state, a hearty welcome and greetings to Prime Minister Narendra Modi on his arrival at Mukhwa (Uttarkashi), the holy land of Mokshadayini Maa Ganga, full of natural beauty.” (Video: Pushkar… pic.twitter.com/99gGZ46ON4 — ANI (@ANI) March 6, 2025 पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में पर्यटक मुख्य रूप से मार्च से जून के बीच उत्तराखंड आते हैं, लेकिन उसके बाद पर्यटकों की संख्या घट जाती है, जिससे होटलों और होमस्टे में सन्नाटा छा जाता है. इस असंतुलन को दूर करने के लिए उन्होंने सर्दियों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ट्रेकिंग और स्कीइंग जैसी गतिविधियां सर्दियों में अधिक रोमांचकारी होती हैं और इस मौसम में उत्तराखंड की धूप भी खास होती है, जो कोहरे से ढके मैदानी इलाकों के मुकाबले अधिक आकर्षक बन सकती है. प्रधानमंत्री ने कॉर्पोरेट सेक्टर से भी अपील की कि वे अपनी मीटिंग्स और कॉन्फ्रेंस उत्तराखंड में आयोजित करें, जिससे राज्य में सर्दियों के दौरान भी आर्थिक गतिविधियां जारी रहें. उन्होंने कहा कि बारहमासी पर्यटन उत्तराखंड की वित्तीय स्थिति को गति देगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा. इसे भी पढ़ें: 4 दिन की छुट्टी, स्कूल-बैंक और प्रशासनी ऑफिस बंद, जानें कारण   The post PM Modi: चीन हमले से वीरान हुए गांव फिर होंगे आबाद, PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jigra Flop: आलिया भट्ट ने सालों बाद फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे एक नए…

Jigra Flop: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. हालांकि अभिनेत्री की सफलता के सिलसिले में तब रुकावट आई, जब जिगरा ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया था और इसमें आलिया और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में थे. एक्ट्रेस को जहां उनकी एक्टिंग के लिए तारीफ मिली, वहीं यह उनके करियर की सबसे कम सफल फिल्मों में से एक बन गई. अब आलिया ने मूवी के फ्लॉप होने पर बात की है. जिगरा के फ्लॉप होने पर क्या बोली आलिया भट्ट आलिया भट्ट हाल ही में जय शेट्टी के पॉडकास्ट पर आईं और उनसे सपनों के बारे में पूछा गया. आलिया भट्ट ने कहा, ”मैं एक बहुत ही इमोशनल अभिनेत्री और मेहनती निर्माता हूं. मैं इसके प्रति जुनूनी हूं. अपने काम के संबंध में मेरे कुछ सपने हैं, जिनके बारे में मुझे नहीं लगता कि वे कभी खत्म होंगे. पिछले साल मेरी एक फिल्म जिगरा रिलीज हुई थी, जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और इसने मुझे एक नए सपने को पूरा करने की कोशिश करने के लिए एक नया जोश दिया. यह कुछ ऐसा है, जिससे मैं बहुत उत्साहित महसूस करती हूं. यह प्रोफेशनल सपना है.” नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? आलिया भट्ट इस फिल्म में आएंगी नजर वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को आखिरी बार वेदांग रैना के साथ जिगरा में देखा गया था. वह फिलहाल वाईआरएफ की जासूसी फिल्म अल्फा की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में शरवरी और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके बाद आलिया भट्ट के पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है. फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में होंगे. The post Jigra Flop: आलिया भट्ट ने सालों बाद फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे एक नए… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Anurag Kashyap का बड़ा बयान! बॉलीवुड को बताया ‘टॉक्सिक’, कहा- सबको 500-800 कमाने…

Anurag Kashyap: मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने पिछले साल एक इंटरव्यू में अपने साउथ इंडिया में शिफ्ट होने की प्लानिंग साझा की थी. अब द हिंदू के साथ हालिया बातचीत में, उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह मुंबई छोड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को टॉक्सिक भी बताया है. आइए बताते हैं उन्होंने आखिर ऐसा क्यों कहा है. ‘यह इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक…’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप बैंगलोर शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने द हिंदू के साथ इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ अपनी निराशा जताई है. उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म के लोगों से दूर रहना चाहता हूं. यह इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक हो गई है. सब अवास्तविक लक्ष्यों (unrealistic targets) के पीछे पड़े है. सबको 500 या 800 करोड़ रुपए कमाने हैं. जो क्रिएटिव माहौल है वह खत्म हो गया है.’ नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? हिंदी इंडस्ट्री से निराश हो गए हैं अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप ने इससे पहले हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को बताया था कि वह हिंदी इंडस्ट्री से निराश और परेशान हो गए हैं और हिंदुस्तान से साउथ में जाने की प्लानिंग में हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं साउथ के फिल्ममेकर्स से जलन करता हूं क्योंकि अब, मेरे लिए बाहर जाकर प्रयोग करना मुश्किल है. क्योंकि अब, यह एक लागत पर आता है, जो मेरे निर्माताओं को लाभ के बारे में सोचने पर मजबूर करता है. वे कहते हैं, ‘मेरे मार्जिन कहां हैं? मैं पैसे खो रहा हूं.’ मैं कहता हूं, ‘आप यह फिल्म नहीं बनाना चाहते? यह फिल्म मत बनाइए.’ लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. क्योंकि शुरुआत से ही, फिल्म शुरू होने से पहले, यह इस बारे में हो जाता है कि ‘हम इसे कैसे बेचेंगे?’ इसलिए फिल्म निर्माण का आनंद खत्म हो जाता है. इसलिए मैं बाहर जाना चाहता हूं. सचमुच, अगले साल, मैं मुंबई से बाहर जा रहा हूं.’ अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्में फिल्म निर्माता फिलहाल मलयालम फिल्म फुटेज का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सैजू श्रीधरन ने किया है. इस फिल्म में मंजू वारियर के साथ विशाक नायर और गायत्री अशोक लीड रोल में हैं. यह फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाला है. इसके बाद अनुराग कश्यप फिल्म डकैत में एक निडर पुलिस वाले का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. The post Anurag Kashyap का बड़ा बयान! बॉलीवुड को बताया ‘टॉक्सिक’, कहा- सबको 500-800 कमाने… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को घेरा, बोले- कुछ भी नहीं थे लालू…

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं. पक्ष-विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर करारा पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा, ”जब लालू यादव 1990 में मुख्यमंत्री बने थे तो वो कुछ नहीं थे. वो तो नीतीश कुमार ने रात-रातभर प्रचार करके लालू को मुख्यमंत्री बनाया. एक विधायक भी लालू यादव को पसंद नहीं कर रहा था, वे खुद प्रस्तावक थे और शिवशंकर मास्टर विधायक सिर्फ उनके समर्थक थे. सिर्फ यहीं दो आदमी थे तो क्या बोलेंगे वो (तेजस्वी यादव).” तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं #WATCH पटना (बिहार): राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा,”लालू जी 1990 में मुख्यमंत्री बने थे तो वो कुछ नहीं थे वो तो नीतीश कुमार जी रात-रातभर प्रचार करके लालू जी को मुख्यमंत्री बनाए। एक विधायक लालू जी को पसंद नहीं कर रहा था…तो वह क्या… pic.twitter.com/JRS0ePdrdP — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2025 बजट को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा किए गए कमेंट पर ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा, “बजट बढ़िया है तो वो कहते हैं प्रशासन बचाने वाला बजट है. उनमें कुछ दिमाग नहीं है, जो आज तक कुछ नहीं किए. अब क्या करेंगे. अब उनके पास सिर्फ बोलना बचा है, वो बोल रहे हैं. उन्हें बोलने दिजिए. उनके (तेजस्वी) बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.” बीजेपी ने भी तेजस्वी यादव पर किया पलटवार बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “9वीं फेल व्यक्ति जब ओल्ड और न्यू मॉडल की बात करता है तो बड़ी हंसी आती है. तेजस्वी यादव को मालूम होना चाहिए कि आपके पिता ने कितने रिटायर्ड अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया था, अपने इर्द-गिर्द रखा था वो दिन भूल गए क्या? उन्होंने कहा कि युवा चौपाल में तेजस्वी यादव आखिर कौन सा संदेश देना चाहते हैं कि हम आएंगे जगंलराज लाएंगे.” ALSO READ: Baba Bageshwar: गोपालगंज में ‘बाबा बागेश्वर’ की हनुमंत कथा आज से शुरू, RJD ने लगाया ‘एजेंट’ होने का आरोप The post Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को घेरा, बोले- कुछ भी नहीं थे लालू… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार के नालंदा में महिला को तलवों में कील ठाेंक कर मारा तो गरमायी राजनीति, राजद ने सरकार को घेरा

बिहार के नालंदा जिले में एक स्त्री का शव बरामद हुआ है जिसमें स्त्री के तलवे में 9 कील ठोके हुए मिले हैं. बिहारशरीफ के चंडी थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे बहादुरपुर गांव के पास गड्ढे में शव मिलने की बात सामने आयी है. बर्बर तरीके से हुई इस हत्या से बिहार की नेतृत्व भी गरमायी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशासन को घेरा है. विधानसभा के बाहर राजद विधायक ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने प्रशासन को घेरा तेजस्वी यादव ने इस हत्या को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन को घेरा. उन्होंने लिखा कि स्त्री अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है. वहीं नालंदा में यह घटना होने के कारण सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला भी बोला. तेजस्वी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए तंज कसा कि भाजपा इसे राम राज्य की मंगलकारी घटना बताएगी. उसके बाद वो 15वीं शताब्दी की याद दिलाएगी. ALSO READ: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू का तगड़ा फॉर्मूला तैयार! बिहार के बड़े वोट बैंक को साधने की कर ली तैयारी तेजस्वी यादव का ट्वीट (x) राजद विधायक ने सीएम से मांगा इस्तीफा विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में सभी लोग असुरक्षित हैं. सीएम नीतीश कुमार को लाचार बताते हुए राजद विधायक ने कहा कि ये प्रशासन जबरदस्ती चल रही है. उन्होंने इस दौर को हैवानियत का दौर बताते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. क्या है मामला? दरअसल, बिहारशरीफ में एक स्त्री का शव हाइवे किनारे एक गड्ढे से मिला है. स्त्री के दोनों तलवों में कुल 9 कील ठोके गए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि स्त्री को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतारा गया होगा. पूरा शरीर जख्म से भरा हुआ मिला है. हालांकि अभी युवती की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है. The post बिहार के नालंदा में स्त्री को तलवों में कील ठाेंक कर मारा तो गरमायी नेतृत्व, राजद ने प्रशासन को घेरा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

BOI recruitment 2025 : बीओआई दे रहा अप्रेंटिस का मौका, 400 पदों पर करें आवेदन

BOI recruitment 2025 : बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने युवाओं से अप्रेंटिस के 400 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 माह है. कुल पद 400 अप्रेंटिसबिहार 29झारखंड 30छत्तीसगढ़ 5दिल्ली 6गुजरात 48कर्नाटक 12केरल 5मध्य प्रदेश 62महाराष्ट्र 67ओडिशा 9राजस्थान 18तमिलनाडु 7त्रिपुरा 7उत्तर प्रदेश 43पश्चिम बंगाल 46 आवश्यक योग्यता आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना चाहिए या केंद्र प्रशासन द्वारा मान्यताप्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार ने स्नातक डिग्री 1 अप्रैल, 2021 और 1 जनवरी, 2025 के बीच प्राप्त की हो. इसे भी पढ़ें : CISF recruitment 2025 : सीआईएसएफ करेगा कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर नियुक्ति आयु सीमा आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 1997 से पहले और 1 जनवरी, 2005 के बाद न हुआ हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगा. चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल भाषा के परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें. स्टाइपेंड चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस अवधि के दौरान 12,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. आवेदन शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये एवं एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. ऐसे करें आवेदन इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2025.अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bankofindia.co.in/documents/20121/25955204/APPRENTICE-ADVT-PROJ-2024-25-04-NOTICE-DT-01.01.2025.pdf The post BOI recruitment 2025 : बीओआई दे रहा अप्रेंटिस का मौका, 400 पदों पर करें आवेदन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए बंद होने वाली है आवेदन विंडो, जल्द से जल्द कर लें अप्लाई

NEET UG 2025 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मार्च 2025 को रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी. ऐसे में अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो देरी न करें और तुरंत आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भरें. लास्ट मिनट आवेदन से बचें हाल ही में NTA ने NEET UG 2025 से संबंधित एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें छात्रों को यह सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय तक प्रतीक्षा न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. अंतिम समय में सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने या तकनीकी दिक्कतों की संभावना बनी रहती है, जिससे रजिस्ट्रेशन करने में समस्या आ सकती है और आप चूंक भी सकते हैं. Naya Vichar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले NEET UG 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ? सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – neet.nta.nic.in अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘New Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स भरें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें – ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करें. आवेदन फॉर्म सबमिट करें . परीक्षा की तिथि और अन्य महत्वपूर्ण डेट्स नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि: 5 मई 2025 परीक्षा का मोड: पेन-पेपर आधारित (ऑफलाइन) परीक्षा केंद्र: पूरे हिंदुस्तान और विदेशों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर योग्यता: 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) के साथ न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक: neet.nta.nic.in Also Read: PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई? The post NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए बंद होने वाली है आवेदन विंडो, जल्द से जल्द कर लें अप्लाई appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top