Hot News

March 6, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

PNB recruitment 2025 : पंजाब नेशनल बैंक में भरे जायेंगे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 पद

PNB recruitment 2025 : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने युवाओं से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस बहाली प्रक्रिया के तहत 350 पदों पर भर्ती की जायेगी. आप निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल पद 350 स्पेशलिस्ट ऑफिसरक्रेडिट ऑफिसर 250इंडस्ट्री ऑफिसर 75मैनेजर-आईटी 5सीनियर मैनेजर-आईटी 5मैनेजर डेटा साइंटिस्ट 3सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट 2मैनेजर साइबर सिक्योरिटी 5सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी 5 आवश्यक योग्यता चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)-इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से या कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए-आईसीडब्ल्यूए)-इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से या चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए)- सीएफए इंस्टीट्यूट (यूएसए) से या फाइनेंस में विशेषज्ञता के साथ पूर्णकालिक एमबीए या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, जो किसी भी संस्थान/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से हो और जिसे प्रशासनी निकायों/ एआईसीटीई/ यूजीसी द्वारा मान्यताप्राप्त/अनुमोदित किया गया हो, से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से पास करनेवाले ऑफिसर क्रेडिट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ टेक्सटाइल/माइनिंग/ केमिकल/ प्रोडक्शन/ मेटलर्जी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में फुलटाइम बीई/बीटेक करनेवाले इंडस्ट्री ऑफिसर पद पर आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. इसे भी पढ़ें : IDBI Bank 2025 : आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ कोर्स के माध्यम से करेगा 650 पदों पर भर्ती आयु सीमा ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष, मैनेजर के लिए 25 से 35 वर्ष और सीनियर मैनेजर के लिए 27 से 38 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी. चयन प्रक्रिया इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार या केवल व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा, जो प्रत्येक पद के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या के अनुसार बैंक के विवेकाधिकार पर निर्भर करेगा. अधिक जानकारी के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें. ऐसे करें आवेदन पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.अंतिम तिथि : 24 मार्च, 2025.आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 59 रुपये है.अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx The post PNB recruitment 2025 : पंजाब नेशनल बैंक में भरे जायेंगे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 पद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

IDBI Bank 2025 : आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ कोर्स के माध्यम से करेगा 650 पदों पर भर्ती

IDBI Bank : आईडीबीआई बैंक ने युवाओं से एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (पीजीडीबीएफ) कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस कोर्स को पूरा करनेवाले युवाओं को आईडीबीआई 650 पदों पर बहाल करेगा. कुल पद 650 पीजीडीबीएफसामान्य 260आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 65अनुसूचित जाति 100अनुसूचित जनजाति 54 आवश्यक योग्यता मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के साथ क्षेत्रिय भाषा में प्रवीणता एवं कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी रखनेवाले युवा इस कोर्स में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 मार्च, 2025 के आधार पर की जायेगी. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इसे भी पढ़ें : DSSE Scholarship Examination : द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (डीएसएसई) 2025 चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट एवं इंटरव्यू में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें लॉजिस्टिक रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं जनरल इकोनॉमी, बैंकिंग अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें. मिलेगा अच्छा वेतन कोर्स के समापन पर बैंक द्वारा बहाल किये गये अभ्यर्थियों को 6.14 से 6.50 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जायेगा. आवेदन शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1050 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें. ऐसे करें आवेदन इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.अंतिम तिथि : 12 मार्च, 2025.अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed-Advertisement-PGDBF-2025-26.pdf The post IDBI Bank 2025 : आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ कोर्स के माध्यम से करेगा 650 पदों पर भर्ती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Video: ‘देशद्रोही..पाकिस्तान जाओ..’ बिहार में जदयू नेता पर भाजपा हमलावर, औरंगजेब की तारीफ पर महासंग्राम

बिहार की नेतृत्व में औरंगजेब को लेकर नेतृत्व गरमायी हुई है. यूपी में सपा विधायक अबू आजमी के बयान का समर्थन करते हुए बिहार में जदयू के MLC खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया तो भाजपा हमलावर हुई. बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मानसिकता पर सवाल उठाते हुए जदयू विधायक पर निशाना साधा. औरंगजेब को बर्बर करार देते हुए जदयू MLC को देशद्रोही करार दिया. भाजपा विधायक बचौल का अटैक जदयू MLC खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया तो भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- ‘ बात किसी पार्टी की नहीं, बल्कि मानसिकता की है. ये गजवा हिंद मानसिकता वाले हैं और पूरे देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. सबलोग जानते हैं कि औरंगजेब क्रूर शासक था. उसने अपने पिता को बंधक बनाया और अपने भाइयों का सिर काटकर सत्ता और सल्तनत के लिए दिल्ली की सड़कों पर घूमा था. सैकड़ों स्त्रीओं का उसने बलात्कार किया था.’ ALSO READ: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू का तगड़ा फॉर्मूला तैयार! बिहार के बड़े वोट बैंक को साधने की कर ली तैयारी पाकिस्तान भेजने की कर दी मांग बचौल ने कहा-‘ ऐसे लोगों का गुनगान करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है. ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चले. उसे पार्टी से भी बाहर करना चाहिए और सदस्यता भी रद्द हो.’ हरिभूषण बचौल ने बयान देने वाले जदयू नेता को पाकिस्तान जाने की भी सलाह दे दी. उन्होंने कहा कि बगल में पाकिस्तान हैं वो वहां चले जाएं. क्रूर शासक औरंगजेब का गुनगान करने वाला हिंदुस्तानीय नहीं हो सकता. साथ ही बाबर और औरंगजेब का गुनगान करने वाले लोगों को कुचल देने की मांग की गयी. The post Video: ‘देशद्रोही..पाकिस्तान जाओ..’ बिहार में जदयू नेता पर भाजपा हमलावर, औरंगजेब की तारीफ पर महासंग्राम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Cyclone Alert : तबाही मचाने आ गया चक्रवात, स्कूल बंद, आएगी बाढ़

Cyclone Alert : ऑस्ट्रेलिया में एक दुर्लभ उष्णकटिबंधीय चक्रवात का प्रभाव नजर आ रहा है. इसके प्रभाव के कारण तेज हवाओं और बारिश ने पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया, जिसके चलते स्कूल बंद कर दिए गए. ट्रैफिक रोक दी गई है. लोगों ने रेत की बोरियों की कमी से निपटने के लिए ‘पॉटिंग मिक्स’ (जल निकासी को बढ़ावा देने में मददगार पीट मॉस और कार्बनिक पदार्थों जैसे कार्बनिक पदार्थों से बना मिश्रण) खरीदा है. मौसम विज्ञान ब्यूरो के प्रबंधक मैट कोलोपी ने कहा कि अनुमान है कि उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ शनिवार की सुबह सनशाइन कोस्ट क्षेत्र और दक्षिण में गोल्ड कोस्ट शहर के बीच किसी जगह क्वींसलैंड राज्य के तटीय हिस्से को पार करेगा. इन दोनों क्षेत्रों के बीच राज्य की राजधानी ब्रिसबेन स्थित है, जो ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और 2032 ओलंपिक स्पोर्ट्सों की मेजबानी करेगा. चक्रवात 40 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरेगा मैट कोलोपी ने ब्रिसबेन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा , ‘‘पहले से ही तटीय क्षेत्रों में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं. इनके और अधिक प्रबल होने की संभावना है.’’ ऐसी संभावना प्रबल है कि चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ ब्रिसबेन के पास तट को पार कर जाएगा. 1974 में चक्रवात ‘जो’ गोल्ड कोस्ट से टकराया था और इसके प्रभाव से जबरदस्त बाढ़ आई थी. क्वींसलैंड के उष्णकटिबंधीय उत्तर में चक्रवात की घटनाएं आम हैं, लेकिन न्यू साउथ वेल्स राज्य की सीमा पर राज्य के समशीतोष्ण और घनी आबादी वाले दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में चक्रवात की घटनाएं दुर्लभ हैं. चक्रवात 40 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है. बड़े इलाके में बाढ़ आने की आशंका चक्रवात के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण एक बड़े इलाके में बाढ़ आने की आशंका है. आशंका है कि चक्रवात के कारण ब्रिसबेन में तटीय क्षेत्र में स्थित 20,000 से अधिक घर बाढ़ की चपेट में आ सकते है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि मौसम की स्थिति खराब होने के कारण बृहस्पतिवार को दक्षिणी क्वींसलैंड में 660 स्कूल और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में 280 स्कूल बंद कर दिए गए. अल्बनीज ने कहा कि संघीय प्रशासन ने ब्रिसबेन में 310,000 ‘सैंडबैग’ (रेत से भरे बैग) पहुंचाए हैं तथा और अधिक ‘सैंडबैग’ भेजे जा रहे हैं. अल्बनीज ने राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘लोगों के लिए मेरा संदेश…, चाहे वे दक्षिण-पूर्वी क्वींसलैंड में हों या उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में, हम आपका सहयोग करने के लिए मौजूद हैं. हम आपके साथ हैं.’’ The post Cyclone Alert : तबाही मचाने आ गया चक्रवात, स्कूल बंद, आएगी बाढ़ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: लड़की ने अनिरुद्धाचार्य से कहा- मुझे आपके पास रहना है, फिर क्या हुआ? देखें वीडियो

Viral Video: हिंदुस्तान में लंबे समय से कई धर्मगुरु और संत मौजूद रहे हैं. पहले के समय में कई कथित बाबा बिना किसी ठोस आधार के लोगों को भ्रमित करने और अपने निजी स्वार्थ के लिए अंधविश्वास फैलाने का काम करते थे. ऐसे ढोंगी बाबाओं का प्रभाव इतना बढ़ गया था कि लोग इनके झांसे में आकर बिना किसी तर्क-वितर्क के उनकी बातों को मान लेते थे. लेकिन जैसे-जैसे समाज में जागरूकता बढ़ी, वैसे-वैसे इन पाखंडी बाबाओं की पोल खुलने लगी और इनका धंधा चौपट होने लगा. अब लोग ऐसे गुरुओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं जो बिना किसी आडंबर के सीधे और स्पष्ट तरीके से जवाब देते हैं. आज के समय में, जहां पहले धर्मगुरु अपनी बातों को घुमा-फिराकर रखते थे, वहीं अब लोग उन संतों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं जो सीधे मुद्दे की बात करते हैं. ऐसे धर्मगुरु किसी चमत्कार या अंधविश्वास का सहारा नहीं लेते, बल्कि वे व्यावहारिक और तार्किक तरीके से लोगों की समस्याओं का समाधान देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई बाबाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी का नाम काफी चर्चित है. उनके विचारों और स्पष्ट बातों को लोग खूब पसंद करते हैं. हाल ही में अनिरुद्धाचार्य जी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें एक लड़की उनसे अपनी मन की बात कहती नजर आ रही है. लड़की ने बताया कि वह पिछले तीन-चार दिनों से आश्रम में रह रही है और अब वापस नहीं जाना चाहती. उसने बाबा से आग्रह किया कि वह उनके ही पास रहना चाहती है. इस पर बाबा ने बिना किसी लाग-लपेट के जवाब दिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े. View this post on Instagram A post shared by @priyanshxedits0 इसे भी पढ़ें: 4 दिन की छुट्टी, स्कूल-बैंक और प्रशासनी ऑफिस बंद, जानें कारण   अनिरुद्धाचार्य जी ने हंसते हुए जवाब दिया कि निश्चित ही इस लड़की की मां उससे घर का काम करवाती होगी, इसी वजह से वह घर जाने से बचना चाहती है. बाबा का यह व्यावहारिक और मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब सराहा गया, और कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि घर के काम से बचने के लिए लड़की आश्रम में रहना चाहती होगी. बाबा के इस स्पष्ट और व्यावहारिक जवाब को सुनकर लोग हंसी से लोटपोट हो गए. इससे यह भी साफ होता है कि अब लोग बिना तर्क-वितर्क के किसी भी बात को स्वीकार करने के बजाय तर्कसंगत और सीधी-सपाट बातों को अधिक महत्व देने लगे हैं. इसे भी पढ़ें: पार्टनर से अनबन? अब AI करेगा सुलह, कपल्स के रिश्ते बचा रहा चैटजीपीटी The post Viral Video: लड़की ने अनिरुद्धाचार्य से कहा- मुझे आपके पास रहना है, फिर क्या हुआ? देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Baba Bageshwar: 700 साल पुराने मठ में ‘बाबा बागेश्वर’ सुनाएंगे हनुमंत कथा, कभी प्रभु श्रीराम और मां सीता ने किया था विश्राम

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा आज से गोपालगंज में शुरू हो रही है. अगले 10 मार्च तक बाबा बागेश्वर की कथा चलेगी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह कथा गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित राम जानकी मठ में आयोजित की गई है. इस मठ का इतिहास लगभग 700 साल पुराना है. बाबा की हनुमंत कथा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मान्यता है कि जनकपुर से अयोध्या जाते समय भगवान राम और माता सीता ने यहां विश्राम किया था. इसी वजह से इस गांव का नाम रामनगर पड़ा. वहीं पास में जहां माता जानकी का डोला रखा गया, उस स्थान का नाम जानकी नगर पड़ा.  मठ की 52 शाखाएं हैं स्थानीय सरपंच लालबाबू ने बताया कि हथुआ राज के पूर्वजों ने इस मठ का निर्माण कराया था. वर्तमान समय में मठ की 52 शाखाएं हैं. वर्तमान मठाधीश हेमकांत शरण महाराज द्वारा करीब 1991 में पुराने मठ का जीर्णोद्धार किया गया. वहीं पिछले साल यानी 2024 में अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था. उस दौरान दक्षिण हिंदुस्तान से 2100 ब्राह्मण शामिल हुए थे. 2000 संतों के आने की संभावना इस आयोजन में 60 से अधिक साधु-संत पहले ही पहुंच चुके हैं. वहीं, आज वृंदावन से करीब 2000 संतों के आने की संभावना है. स्थानीय लोग इस आयोजन को ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं और बाबा के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बाबा बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा के माध्यम से आध्यात्मिक शांति और भक्ति का संदेश दूर-दूर तक पहुंचेगा. ALSO READ: RSS: 5 दिवसीय बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा The post Baba Bageshwar: 700 साल पुराने मठ में ‘बाबा बागेश्वर’ सुनाएंगे हनुमंत कथा, कभी प्रभु श्रीराम और मां सीता ने किया था विश्राम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

MREI : नये परिवर्तनों के अनुसार छात्रों को तैयार करना है मानव रचना शिक्षण संस्थान का लक्ष्य

MREI : वर्ष 1997 में डॉ ओपी भल्ला द्वारा स्थापित किये गये मानव रचना शिक्षण संस्थान की शुरुआत एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के रूप में हुई थी, लेकिन छात्रों के शैक्षणिक विकास को देखते हुए आज यहां 100 से अधिक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इस संस्थान में पढ़ने वाला हर छात्र इंडस्ट्री के अनुसार खुद को तैयार कर सके, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं डाॅ ओपी भल्ला के पुत्र एवं मानव रचना यूनिवर्सिटी के चांसलर व प्रेसिडेंट डॉ प्रशांत भल्ला. छात्रों के सामने आनेवाले चैलेंजेंस पर उनसे बातचीत के प्रमुख अंख… मानव रचना शिक्षण संस्थान के सफर के बारे में बताएं? इस संस्थान की शुरुआत मेरे पिता स्वर्गीय ओपी भल्ला ने 1997 में की. उस वक्त नॉर्थ में कोई प्राइवेट हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन नहीं था. छात्र इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करने बाहर जाते थे. इसे देखते हुए एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन के रूप में 180 छात्रों के बैच के साथ इस संस्थान की शुरुआत हुई. धीरे-धीरे अन्य कोर्स शुरू किये गये. आज यहां 100 से अधिक कोर्स संचालित होते हैं. इसके अलावा हमने स्कूल भी शुरू किये हैं. झारखंड व बिहार से यहां कितने छात्र आते हैं? इन राज्यों का आपके लिए क्या महत्व है?झारखंड व बिहार से प्रतिवर्ष 200-250 छात्र मानव रचना में दाखिला लेते हैं. इन छात्रों को पढ़ाई का बेहतर माहौल देने के लिए एल्युमिनाई सेल, स्टूडेंट फैसिलिटेशन सेंटर, इंटरनेशनल सेंटर आदि बनाये गये हैं. ये सेल छात्रों की जरूरत को समझकर उनकी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. बिहार व झारखंड के छात्रों का किन र्कोसेज में अधिक रुझान रहता है?इन क्षेत्रों के छात्रों का ज्यादातर रुझान इंजीनियरिंग व कंप्यूटर एप्लीकेशन से संबंधित कोर्सेज में रहता है. कुछ टाइम से हम मैन्युफैक्चरिंग में छात्रों का रुझान बढ़ते देख रहे हैं. इंडस्ट्री की डिमांड के साथ छात्रों का रुख भी बदलता है. इसे भी पढ़ें : DSSE Scholarship Examination : द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (डीएसएसई) 2025 टियर–2 शहरों के मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए संस्थान किस तरह की सुविधाएं देता है?हमारे संस्थान में एक मेरिट ड्रिवन पॉलिसी काम करती है, जिसके अंतर्गत निर्धारित परसेंटेज प्राप्त करनेवाले छात्रों को ट्यूशन फीस में छूट का लाभ प्राप्त होता है. इसके अलावा संस्थान का एक फाउंडेशन है, जो संस्थापक डॉ ओपी भल्ला के नाम पर बना है. किसी भी कोर्स का छात्र इस फाउंडेशन की सहायता ले सकता है. संस्थान प्रतिवर्ष मानव रचना नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित करता है. 2025 में यह टेस्ट 20 अप्रैल को होगा. इसमें सफल छात्र संस्थान में प्रवेश व स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेंगे. सीबीएसई ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा वर्ष में दाे बार आयोजित करने की पॉलिसी तैयार की है. इसे आप कैसे देखते हैं?बोर्ड परीक्षाओं का छात्रों पर काफी दबाव रहता है. यदि इंटरनेशनल लेवल की बात करें, तो छात्रों को केवल एक फ्रेमवर्क दिया जाता है, जिसमें उनको अपने दिमाग का इस्तेमाल कर रचनात्मकता के साथ लक्ष्यों को प्राप्त करना होता है. मुझे लगता है कि नॉलेज के साथ एप्टीट्यूड पर भी छात्रों का फोकस बढ़ाना चाहिए. किसी भी परिवर्तन का उन पर दबाव नहीं बनना चाहिए. सीयूईटी पर आपके क्या विचार हैं?हम सीयूईटी को फॉलो करते हैं, लेकिन संस्थान में एडमिशन का सिर्फ यही क्राइटेरिया नहीं है. हम विभिन्न कोर्सेज के लिए अलग-अलग परीक्षाओं को अपनाते हैं. स्किल डेवलपमेंट को लेकर मानव रचना औरों से अलग कैसे है?स्किल डेवलपमेंट आज के दौर में बेहद महत्वपूर्ण है. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में भी इंटीग्रेशन ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एवं मेन स्ट्रीम एजुकेशन में इस पर काम किया गया है. मानव रचना में स्किल डेवलपमेंट पर मेजर फोकस किया जाता है. संस्थान ने कई इंडस्ट्री पार्टनर को अपने साथ जोड़ा है. इनमें इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, जीबिया, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आदि प्रमुख हैं. संस्थान के हर कोर्स को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार तैयार किया गया है और इनमें प्रोफेशनल्स को जोड़ा गया है, जो छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं. हम छात्रों को यह भी बताते हैं कि वे मेन कोर्स के साथ कैसे उससे संबंधित कोर्स करके अपनी स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं. संस्थान का लक्ष्य छात्रों को नये परिवर्तनों के अनुसार भविष्य की संभावनाओं के लिए तैयार करना है. मानव रचना शिक्षण संस्थान को राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए संस्थान में किस तरह की सुविधाएं हैं‍?शुरुआत से ही संस्थान ने इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाओं के साथ कोच एवं ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान दिया है. शूटिंग में हमने देश के टॉप शूटर्स को जोड़ा है. मनु भाकर ने हमारी एकेडमी में ट्रेनिंग की है. गगन नारंग, आशीष बेनीवाल, श्रेयशी सिंह, विजय कुमार हमारे छात्र रह चुके हैं. मैरी कॉम हमसे जुड़ी हुई हैं. स्पोर्ट्स नेशनल राइफल एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रेस्लिंग फेडरेशन एवं खो-खो फेडरेशन आदि से हमने खुद को जोड़ रखा है. बिहार, झारखंड व अन्य टियर-2 शहरों के छात्रों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज क्या होता है?यहां से आनेवाले छात्र करियर को लेकर तो फोकस्ड होते हैं, लेकिन कम्युनिकेशन व सॉफ्ट स्किल्स के मामले में मेट्रो सिटीज के छात्रों से खुद को कमजोर पाते हैं. इन छात्रों को मैं इन दो स्किल्स पर अधिक ध्यान देने की सलाह दूंगा. The post MREI : नये परिवर्तनों के अनुसार छात्रों को तैयार करना है मानव रचना शिक्षण संस्थान का लक्ष्य appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Video: पत्नी की याद में पति ने बनवाया 2.5 करोड़ का मंदिर, शिवशक्ति धाम रखा गया नाम

Video of Grand Shiv Temple: बिहार के छपरा जिला के मांझी प्रखंड के गोबरही गांव में एक बड़ा भव्य और दिव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया है. मंदिर का निर्माण गांव के विजय सिंह ने अपनी पत्नी की याद में कराया है. विजय सिंह के पत्नी की मौत महाशिवरात्रि के दिन ही हुई थी. इस मंदिर का निर्माण ट्रस्ट ने करवाया है. इसमें आने वाले दिनों में वेद स्कूल और वृद्धा आश्रम भी खोले जाएंगे. अभी मन्दिर कैंपस एक एकड़ में है. आने वाले दिन में इसे बढ़ाया जाएगा. विजय सिंह ने मंदिर निर्माण को लेकर बताया कि जब पत्नी का अंतिम समय आ गया तो उन्होंने हमसे वादा लिया कि मरने के बाद उनकी याद में एक भव्य मंदिर का निर्माण कराएंगे. पत्नी के निधन के कुछ दिनों के बाद ही वो मंदिर निर्माण के बारे में सोचने लगे थे. विजय सिंह पेशे से कारोबारी हैं. छपरा टाउन के नगर पालिका चौक पर इनका होटल चलता है. इन्होंने अपनी जमा पूंजी से दो साल में मंदिर का निर्माण कराया है. इस भव्य और दिव्य मंदिर का नाम शिवशक्ति धाम रखा गया है. देखें Video: इसे भी पढ़ें: 8 और 9 मार्च को बिहार के 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट कृष्णा अल्लावरु के प्रभारी बनते ही कांग्रेस के तेवर बदले, बढ़ी RJD की टेंशन, क्या तेजस्वी नहीं होंगे सीएम फेस The post Video: पत्नी की याद में पति ने बनवाया 2.5 करोड़ का मंदिर, शिवशक्ति धाम रखा गया नाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Aurangzeb Row : अबू आजमी जाएंगे जेल? औरंगजेब की तारीफ करने के बाद उठने लगी मांग

Aurangzeb Row : समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आसिम आजमी के बयान पर शिवसेना एमएलसी मनीषा कायंदे ने कहा, “…असल में, हमारी मांग थी कि उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जाना चाहिए. छत्रपति संभाजी महाराज का बार-बार अपमान करने और औरंगजेब की प्रशंसा करने की यह मानसिकता ठीक नहीं है. हमने उनके खिलाफ कई पुलिस थानों में एफ़आईआर दर्ज कराई है. अगर सीएम ने कुछ कहा है, तो उन्हें कोई कानूनी कार्रवाई करने के बारे में जरूर सोचना चाहिए.” #WATCH | Mumbai | On Abu Azmi, Shiv Sena MLC Manisha Kayande says, “…In fact, our demand was that he should be asked to resign as MLA. This mentality of repeatedly insulting Chhatrapati Sambhaji Maharaj and praising Aurangzeb is not right. We have filed FIRs against him in many… pic.twitter.com/dNXnPLGTlh — ANI (@ANI) March 6, 2025 शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी अंबादास दानवे ने कहा, ” हमने सुना है कि अबू आजमी हमेशा बीजेपी की मदद करते हैं. हम मांग करेंगे अबू आजमी को जेल में डाला जाए.” अबू आजमी ने मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा की. इसके बाद उनको महाराष्ट्र विधानसभा से 26 मार्च को समाप्त होने वाले बजट सत्र की शेष अवधि के लिये निलंबित कर दिया गया. मामले पर नेतृत्व गरमा गई है. #WATCH | Mumbai | On Abu Azmi, Shiv Sena (UBT) MLC Ambadas Danve says, “…We have heard that Abu Azmi always helps BJP…We will demand (Abu Azmi be put in jail).” pic.twitter.com/CsWaspWqIB — ANI (@ANI) March 6, 2025 मेरे साथ हुई नाइंसाफी : अबू आजमी इस बीच अबू आजमी ने उनके साथ नाइंसाफी होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि टिप्पणी वापस लेने के बावजूद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी से आजमी की टिप्पणी पर रुख स्पष्ट करने को कहा है. उन्होंने मांग की कि मुगल शासक का महिमामंडन करने के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए. एकनाथ शिंदे ने साधा आजमी पर निशाना महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को विधान परिषद और विधानसभा दोनों में आजमी पर निशाना साधा. उन्होंने ने कहा, “आजमी जानबूझकर शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का अपमान कर रहे हैं. संभाजी महाराज की बहादुरी और औरंगजेब की क्रूरता लोगों के रोंगटे खड़े कर देगी.” शिंदे ने आजमी को “देशद्रोही” करार दिया और कहा कि उन्हें सदन में बैठने का कोई अधिकार नहीं है. शिंदे ने कहा, “ संभाजी महाराज को 40 दिनों तक कितनी यातनाएं सहन करनी पड़ीं. औरंगजेब ने उनसे अपना धर्म बदलने को कहा था.” महाराष्ट्र विधानसभा द्वारा बजट सत्र के लिए मेरा निलंबन सिर्फ मेरे साथ नहीं बल्कि जिनका मैं प्रतिनिधित्व करता हूँ उन लाखों लोगों के साथ नाइंसाफी है, ये मेरे साथ ज़्यादती है। मैं महाराष्ट्र प्रशासन से पूछना चाहूंगा क्या राज्य में दो तरह के कानून चलते है? अबू आसिम आज़मी के लिए अलग… pic.twitter.com/Qchx6Yfc1N — Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) March 5, 2025 The post Aurangzeb Row : अबू आजमी जाएंगे जेल? औरंगजेब की तारीफ करने के बाद उठने लगी मांग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Assam Police SI Result 2025 OUT: असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा का परिणाम घोषित, इस तारीख से होगी पीईटी परीक्षा

Assam Police SI Result 2025 OUT: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), असम ने आज, 6 मार्च, 2025 को असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार 5 जनवरी, 2025 को संयुक्त लिखित परीक्षा (CWT-2025) के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. असम पुलिस का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 203 रिक्तियों को भरना है. असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 अपना परिणाम कैसे देखें? असम पुलिस एसआई भर्ती 2025 परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को इन सरल चरणों का पालन करना चाहिए: 1. सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक एसएलपीआरबी असम वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं. 2. होमपेज पर, असम पुलिस एसआई भर्ती 2025 परिणाम से संबंधित “परिणाम” टैब या अधिसूचना देखें. 3. तीसरे चरण में, उम्मीदवारों को परिणाम लिंक पर क्लिक करना चाहिए और आवश्यक विवरण दर्ज करना चाहिए. 4. चौथे चरण में, अपना परिणाम देखने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें. 5. पांचवें चरण में, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो उसका प्रिंट आउट लेना चाहिए. पीएसटी और पीईटी के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? 1.सबसे पहले, परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाएं 2. दूसरे चरण में, उम्मीदवारों को “एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें 3. तीसरे चरण में, अपना आवेदन नंबर, नाम और जन्म तिथि दर्ज करें. 4. चौथे चरण में, विवरण सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. 5. अंतिम चरण में, भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड प्रिंट करें. Naya Vichar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले Assam Police SI Result 2025 OUT: पीएसटी और पीईटी 17 मार्च, 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम पुलिस में एसआई (यूबी) और एपीआरओ में एसआई (संचार) (स्त्री उम्मीदवारों के लिए) आयोजित की जाएगी. 18 मार्च, 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम कमांडो बटालियन में एसआई (एबी) (स्त्री उम्मीदवारों के लिए) आयोजित की जाएगी. 19-20 मार्च, 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम पुलिस में एसआई (यूबी) और एपीआरओ में एसआई (संचार) (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) आयोजित की जाएगी. 21 मार्च, 2025 (सुबह 7:00 बजे): असम कमांडो बटालियन में एसआई (एबी) (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) आयोजित की जाएगी. असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 परिणाम देखने के लिए आधिकारिक सूचना पे जाएं The post Assam Police SI Result 2025 OUT: असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा का परिणाम घोषित, इस तारीख से होगी पीईटी परीक्षा appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top