पटना विवि में छात्र संघ चुनाव की घोषणा के अगले दिन प्रोफेसर की गाड़ी पर बमबाजी
संवाददाता, पटना : पटना विश्वविद्यालय में 29 मार्च को छात्र संघ चुनाव की घोषणा होने के बाद वर्चस्व बनाने व दहशत कायम करने के लिए छात्रों ने दरभंगा हाउस परिसर में बमबाजी की. छात्रों ने बुधवार को दिन में करीब 12:28 बजे संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष सह प्रोफेसर डॉ लक्ष्मी नारायण की स्कॉर्पियो पर एक बम फेंका. वह उस समय अपने क्लास में थे. बमबाजी के कारण प्रोफेसर की गाड़ी का साइड का शीशा चकनाचूर हो गया और पिछले चक्के का टायर फट गया. इस घटना के बाद पूरे दरभंगा हाउस में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी टाउन दीक्षा, पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम ने मामले की जानकारी ली और प्रोफेसर से भी पूछताछ की. मौके पर मौजूद एएसपी दीक्षा ने बताया कि दरभंगा हाउस परिसर में खड़ी एक गाड़ी पर सुतली बम फेंका गया है. इसके कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. अनुसंधान किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं और आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. फिलहाल आपस की लड़ाई को घटना का कारण माना जा रहा है. लेकिन वास्तविक कारण क्या है, इस संबंध में जांच जारी है. इधर, प्रोफेसर के बयान पर 10 अज्ञात के खिलाफ पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है. 8-10 छात्र पहुंचे, सीधे प्रोफेसर की गाड़ी पर पटका बम, दो की हुई पहचान पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि 8-10 छात्र बात करते हुए आ रहे हैं और एक के पास बैग है. इसी बीच कुछ छात्रों को सीसीटीवी कैमरा दिख जाता है और वे पेड़ की आड़ में चले जाते हैं. लेकिन, एक छात्र अपने बैग से बम निकालता है और सीधे प्रोफेसर की कार पर पटक कर भाग जाता है. फिलहाल जिस तरह की घटना हुई है, उससे आपसी वर्चस्व की बात स्पष्ट नहीं हो रही है. बम फेंकने वाले छात्र की पहचान मोनू के रूप में की गयी है और उसके साथ विवेक नाम का छात्र है. बाकी की पहचान की जा रही है. मोनू मिंटो छात्रावास में रह कर पटना कॉलेज बीए फर्स्ट इयर में पढ़ता है. जबकि विवेक पटना कॉलेज बीए थर्ड इयर का छात्र है. पहले गये थे प्रोफेसर के क्लास में प्रचार करने जानकारी के अनुसार, जिन छात्रों ने बमबाजी की है, वे छात्र संघ चुनाव का प्रचार करने के लिए संस्कृत विभाग में गये थे. वहां प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण छात्रों को पढ़ा रहे थे. इसके बाद सभी वहां से लौट गये और बमबाजी कर फरार हो गये. आशंका जतायी जा रही है कि प्रचार कार्य के दौरान ही कुछ हुआ है. हालांकि, प्रो लक्ष्मी नारायण का कहना है कि छात्रों से उनकी कोई बात भी नहीं हुई है और न ही उन्हें प्रचार करने के लिए रोका था. उनलोगों ने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी नहीं है. पीरबहोर थाने में घटना से संबंधित एक लिखित आवेदन दिया गया है. पीयू कैंपस में 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात एसएसपी अवकाश कुमार ने घटना के बाद पटना विश्वविद्यालय की सुरक्षा को लेकर गुरुवार से चुनाव व मतगणना तक 20 अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती कर दी है. एसएसपी ने बताया कि 20 पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर दिये गये हैं. पुलिसकर्मियों की तैनाती टाउन एएसपी व पीरबहोर थानाध्यक्ष अपने जरूरत के हिसाब से करेंगे. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो, इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है और पुलिस पदाधिकारियों को हमेशा नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पटना विवि में छात्र संघ चुनाव की घोषणा के अगले दिन प्रोफेसर की गाड़ी पर बमबाजी appeared first on Naya Vichar.