Hot News

March 6, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वाल्मीकि महोत्सव का उदघाटन करेंगे मुख्यमंत्री: डीएम

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर में आगामी 8 मार्च को होने वाले वाल्मीकि महोत्सव के लिए चल रहे तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय बुधवार की शाम महोत्सव स्थल नदी घाटी योजना उच्चतर विद्यालय के स्पोर्ट्स मैदान पहुंचे.उससे पूर्व जिलाधिकारी ने हवाई अड्डा का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस बाबत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राय ने बताया कि वाल्मीकि महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस महोत्सव का उदघाटन सूबे के मुखिया नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार की दोपहर तीन बजे से होगा और समापन रात्रि 9:30 बजे होगा. इस प्रोग्राम में स्थानीय सहित नेम फेम कलाकार अपनी कलाकारी प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर डीडीसी सुमित कुमार,एडीएम राजीव कुमार सिंह,एडीएम जांच विभाग कुमार रविन्द्र, एसडीएम गौरव कुमार,डीसीआर अंजलि कृति,अधीक्षण अभियंता नवल किशोर हिंदुस्तानी सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वाल्मीकि महोत्सव का उदघाटन करेंगे मुख्यमंत्री: डीएम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Darbhanga News: इंटर कॉलेज हैंडबॉल का प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में चैंपियन बना आरबीएस काॅलेज तियाय

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् की ओर से इंटर कॉलेज हैंडबॉल का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में आरबीएस काॅलेज, तियाय चैंपियन बना. एमआरजेडी कालेज बेगूसराय तथा स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् की टीम संयुक्त रूप से उपविजेता रही. स्त्री वर्ग में भी आरबीएस कालेज तियाय चैम्पियन बना. एमआरजेडी काॅलेज बेगूसराय को उपविजेता से संतुष्ट होना पड़ा. स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने बताया कि पिछले वर्ष के पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम चैंपियन रही है. प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों में से बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर विश्वविद्यालय टीम का गठन किया जायेगा. यही टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी. विजेता प्रतिभागियों को अतिथि के हाथों स्मृति- चिन्ह एवं रैंकिंग सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डब्लूआइटी निदेशक प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि लनामिवि न केवल बिहार, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका राय ने किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Darbhanga News: इंटर कॉलेज हैंडबॉल का प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में चैंपियन बना आरबीएस काॅलेज तियाय appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : एसडीपीओ ने अपराध पर नियंत्रण करने का दिया निर्देश

झंझारपुर. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ पवन कुमार ने सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण के लिए एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया. कहा कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निबटारा करने का भी निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में डीएसपी ने प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जाना. उसके बाद अपराध के पूर्व के रिकार्ड और वर्तमान के बारे में पूछताछ की. कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करेंगे. कहा कि होली में हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. कहा कि रमजान भी चल रहा है. शांति पूर्वक तरीके से पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस गुप्त तरीके से भी काम कर रही है. क्राइम मीटिंग में इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, अररिया संग्राम थाना प्रभारी बलवंत कुमार, झंझारपुर आरएस थाना प्रभारी अरविंद कुमार, लखनौर रेणु कुमारी सहित अनुमंडल के नौ थानाध्यक्ष मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : एसडीपीओ ने अपराध पर नियंत्रण करने का दिया निर्देश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

विधान पार्षद ने सदन में जर्जर पुल व बगहा में 100 बेड के अस्पताल निर्माण का उठाया मुद्दा

बगहा. विधान पार्षद भीष्म साहनी ने बिहार विधान परिषद सदन में जर्जर पुल का मुद्दा उठाया है और निर्माण कराने की मांग किया है. विधान परिषद में उठाए गए प्रश्न में उन्होंने कहा है कि बगहा एनएच 727 बी पर परसौनी चौक से मझौवा को जोड़ने वाली हरहा नदी पर जर्जर पुल का निर्माण होगा. शून्य काल के दौरान सदन में उठाया मुद्दा भीष्म साहनी ने शून्य काल के दौरान बिहार विधान परिषद में कहा कि मैंने अपने जिला अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के परसौनी-मझौवा के बीच हरहा नदी पर क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति जर्जर है एवं भयावह है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा इसकी शिकायत की गयी थी. जिसको मैंने विधान परिषद में नया पुल निर्माण का मांग किया. मेरी मांग पर प्रशासन द्वारा स्वीकारात्मक जवाब आया है. इस पुल के बन जाने से बीबी-बनकटवा, टेसरहिया-बथुवरिया, मझौवा-चंद्राहा पंचायत के हजारों लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी. बगहा में 100 बेड के अस्पताल का होगा निर्माण अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में अब अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था होगी. जिससे बगहा अनुमंडल के सातों प्रखंडों सहित क्षेत्र की गरीब आम जनता को सुविधा मिलेगी. वहीं पोस्टमार्टम भवन का भी जीर्णोद्धार होगा. विधान सभा सत्र 2025 में विधान पार्षद ने उठाया मुद्दा, जो स्वीकारात्मक हुआ. उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर बगहा की जनता के लिए 100 बेड के अस्पताल भवन लगभग 30 करोड़ से बनेगा जो पहले से स्वीकृत हो चुका है. इसके लिए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विधान पार्षद ने सदन में जर्जर पुल व बगहा में 100 बेड के अस्पताल निर्माण का उठाया मुद्दा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नल जल को ले हुए विवाद में हुई हत्या में दो को आजीवन कारावास

बगहा. व्यवहार न्यायालय बगहा के एडीजे प्रथम रविरंजन की अदालत ने भितहा थाना कांड संख्या 32/18 के आलोक में सत्र वाद संख्या 428/19 के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इस बाबत प्रभारी अपर लोक अभियोजक जितेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि नल जल का पाइप बिछाने के दौरान हुए विवाद में भुईंधरवा निवासी बिंदा सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में मृत बिंदा सिंह की पतोहू सुशीला देवी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों, उपलब्ध प्रदर्शो एवं साक्षियों की गवाही के आधार पर बहस व विचारण के बाद इस हत्याकांड में दोषी पाए गए भुईंधरवा निवासी संजय पटेल एवं कन्हैया पटेल को न्यायालय ने धारा 302/34 भा.द.वि. के तहत आजीवन कारावास एवं 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई. अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर उन्हें छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. 27 आर्म्स एक्ट के तहत इन दोनों को दो वर्ष की सजा सजा सुनाई गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नल जल को ले हुए विवाद में हुई हत्या में दो को आजीवन कारावास appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : पांच किलो गांजा के साथ नेपाली महिला धरायी

हरलाखी. हिंदुस्तान नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने पांच किलो गांजा के साथ एक नेपाली स्त्री को पकड़ा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत महेंद्रनगर निवासी रानी खातून के रूप में हुई. उप कमांडेंट विवेक ओझा को गुप्त सूचना मिली कि एक स्त्री गांजा के साथ हिंदुस्तानीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है. जिसके बाद उन्होंने पिपरौन कैंप इंचार्ज को सूचना देकर एक विशेष गश्ती दल का गठन कर इंडो नेपाल बॉर्डर पर भेजा. जहां एसएसबी के जवानों द्वारा गश्ती शुरू की गयी. इसी क्रम में सीमा स्तंभ से 150 मीटर हिंदुस्तानीय क्षेत्र में उक्त स्त्री को गांजा सहित गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार स्त्री व जब्त गांजे को आगे की कार्रवाई के लिए हरलाखी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा कि गिरफ्तार स्त्री के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : पांच किलो गांजा के साथ नेपाली स्त्री धरायी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सेमल के फूल से छात्र-छात्राओं ने बनाया भारत का मानचित्र

परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बिठला में कक्षा छह के छात्र- छात्राओं द्वारा पतझड़ के मौसम होने के कारण सेमल के वृक्ष से गिरे हुए फूलों को संजो कर हिंदुस्तान का मानचित्र बनाया गया. बनाया गया मानचित्र काफी आकर्षक लग रही थी. पतझड़ के मौसम होने के कारण अभी सेमल के वृक्ष पर बहुत सारे फूल परिपक्व होकर नीचे गिर जाते हैं. इस फूलों की बरबादी ना हो यह सोचकर छात्रों द्वारा सेमल के फूलों से ही हिंदुस्तान का नक्शा बनाया गया. बच्चों ने हमारा देश है हिंदुस्तान हम हैं हिंदुस्तानी ,इसे हम अब फूलों से रंगों से जगमगाएंगे जिससे बढ़ेगी हमारी शान. जाते हुए बसंत और आते हुए होली की खुशी को चार चांद लगाने के लिए बच्चों के मन में इस तरह सोच विकसित होते देख सभी शिक्षक एवं शिक्षिका झूम उठे. मानचित्र छात्र लव कुमार, मनजीत कुमार, सुमन कुमार, अंशु कुमार, ज्योति कुमारी, प्रिया कुमारी, रितिका कुमारी, आरती कुमारी इत्यादि द्वारा बनाया गया. मौके पर आशुतोष कुमार, मोहम्मद रियाजुद्दीन, सजन कुमार, कपिल देव प्रसाद चौरसिया, गीतांजलि कुमारी, सिंधु कुमारी, नंदनी रानी, उषा कुमारी तथा सितारा खातून आदि शिक्षक मौजूद रही. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सेमल के फूल से छात्र-छात्राओं ने बनाया हिंदुस्तान का मानचित्र appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले खेला बड़ा दांव, बोले- सरकार बनी तो 100% डोमिसाइल को करेंगे लागू

Bihar Assembly Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रदेश में जब महागठबंधन की प्रशासन बनेगी, तो 100 प्रतिशत डोमोसाइल लागू किया जायेगा. प्रशासन में आते ही एक महीने के अंदर युवा आयोग का गठन करेंगे. साथ ही कहा कि बिहार प्रशासन की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस माफ दी जायेगी. उन्होंने यह बातें मिलर हाइस्कूल में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहीं. बिहार प्रशासन पर साधा निशाना राजद नेता तेजस्वी ने कहा, “युवाओं को अगर नौकरी, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए तो राज्य की इस प्रशासन को बदलना पड़ेगा. एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है. राजद में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद युवा हैं. यह युवाओं का प्रदेश है. यहां का मुख्यमंत्री भी युवा होना चाहिए.” मुख्यमंत्री की पार्टी को दो बार हमने बचाया- तेजस्वी यादव विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी नहीं थे, तब भी लालू प्रसाद दो बार विधायक व एक बार सांसद बन चुके थे. लालू प्रसाद ने तो कितने मुख्यमंत्री बनाये और पीएम तक बनाया. उनकी बात को रहने भी दीजिए, हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. हमने उनकी पार्टी को बचाया है. आज बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जदयू है.” इसे भी पढ़ें: RSS: मोहन भागवत के आगमन से पहले भगवामय हुआ वीरपुर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसी की नजर, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 5 : पड़हा राजा के हाथों में होती थी शासन की कमान, आम सहमति से होते थे सभी कार्य The post Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले स्पोर्ट्सा बड़ा दांव, बोले- प्रशासन बनी तो 100% डोमिसाइल को करेंगे लागू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Holi Special Trains 2025: होली में घर जाना हुआ आसान, झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए ये तीन होली स्पेशल ट्रेनें

Holi Special Trains 2025: देवघर-होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी. ये ट्रेनें हावड़ा आनंद विहार (टी) और संतरागाछी और दरभंगा जंक्शन के बीच चलायी जाएंगी. ये विशेष ट्रेनें होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमतायुक्त और सुविधाजनक रहेगी. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. आज से हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन रेलवे ने ट्रेन का सफर आसान करने के लिए तीन होली स्पेशल चला रही है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 06, 16, 20 और 24 मार्च को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 और 26 मार्च को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 07, 11, 15, 19 और 23 मार्च को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 और 25 मार्च को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 12 मार्च को होगी रवाना 02827 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को संतरागाछी से 07:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 02828 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को दरभंगा से 20:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन (गुरुवार) को संतरागाछी 09:00 बजे पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी:झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड The post Holi Special Trains 2025: होली में घर जाना हुआ आसान, झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए ये तीन होली स्पेशल ट्रेनें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पटना में राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष को बदमाशों ने घेरा, RJD की रैली में जाने के दौरान चेन छीनकर भागे

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मिलर हाईस्कूल में राजद ने युवा चौपाल का आयोजन किया था. बुधवार को इस चौपाल में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे. वहीं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष गीता देवी के साथ छिनतई की घटना हो गयी. बदमाशों ने राजद नेत्री के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. राजद नेत्री को घेरा, चेन छीनकर भागे कोतवाली थाने के मिलर हाइस्कूल के पास राजद की प्रदेश उपाध्यक गीता देवी के गले से बदमाशों ने 1.50 लाख रुपये की सोने की चेन छीन ली. गीता देवी राजद की ओर से आयोजित युवा चौपाल में शामिल होने के लिए समर्थकों के साथ जा रही थी. वह जैसे ही मिलर हाइस्कूल गेट के पास पहुंची, वैसे ही कुछ युवकों ने उन्ंहे घेर लिया. इसके बाद उनमें से एक युवक ने गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और सभी भाग गये. एक झपटमार गिरफ्तार पीड़ित राजद नेत्री गीता देवी ने शोर मचाया तो लोगों ने एक झपटमार को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गीता देवी ने बताया कि चेन का वजन 17 ग्राम था, जिसकी बाजार मे कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है. इसे उनकी मां ने शादी में दिया था. वह युवा चौपाल को लेकर मिलर हाइस्कूल जा रही थी. इसी दौरान स्कूल गेट के पास यह घटना हुई. ऑटो गैंग के बदमाशों ने स्त्री से की लूटपाट एक दूसरी घटना में वैशाली के बिदुपुर की स्त्री पुष्पा देवी से ऑटो गैंग के बदमाशों ने सोने की कनबाली और जितिया छीन ली. यह घटना जगदेव पथ मोड़ से महुआबाग जाने के दौरान हुई. इस संबंध मे पुष्पा देवी ने एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज करायी है. स्त्री ने पुलिस को बताया कि उसने जगदेव पथ से महुआबाग जाने के लिए ऑटो लिया था. इसी दौरान एक व्यक्त ने उन पर सोने का रंग चढ़ा हुआ बिस्कुट फेंका और कहा कि यह आपका है, लेकिन जब लेने से इन्कार किया, तो बदमाशों ने जबरन सोने की जितिया और कनबाली छीन ली. इसके बाद ऑटो से उतार कर फरार हो गये. The post पटना में राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष को बदमाशों ने घेरा, RJD की रैली में जाने के दौरान चेन छीनकर भागे appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top