Bihar Rain Alert: 8 और 9 मार्च को बिहार के 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र बिहार में अगले दो दिनों के दौरान भी राज्य के कुछ जिलों में तेज गति से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक इस दौरान हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 मार्च को एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है. इसके असर से राज्य के कुछ जिलों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होने की वजह से आठ और नौ मार्च को उत्तर-पूर्व बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार के 7 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक होली के पहले प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपडेट में बताया गया है कि 8 और 9 मार्च को कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है. इस दौरान जिलों में 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. ऐसे मौसम में किसानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. तापमान में बदलाव मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना जतायी है. इस दौरान दिन के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ने बताया कि बुधवार को बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कृषि विज्ञान केन्द्र के साइंटिस्ट विपुल कुमार मंडल ने बताया कि अगले कुछ घंटे बिहार के कई जिलों में तेज गति से पछुआ हवा चलेगी, जिससे मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. इसे भी देखें: Video: लालू यादव के क्या लगेंगे बिहार बीजेपी अध्यक्ष, सभापति के सवाल पर लगे ठहाके पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया The post Bihar Rain Alert: 8 और 9 मार्च को बिहार के 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट appeared first on Naya Vichar.