Hot News

March 6, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Aurangabad News : 1259 कृषि यंत्रों की खरीद पर 290.86 लाख का मिला अनुदान

औरंगाबाद शहर. संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन अपर समाहर्त्ता (राजस्व), जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी राम ईश्वर प्रसाद, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु व कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक सोनू कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने मेले के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए बताया कि खेती को आसान बनाने में कृषि यंत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रशासन कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान देकर किसानों को बड़ी सहायता प्रदान कर रही है. औरंगाबाद जिले की पंचायतों में किसानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 1259 कृषि यंत्रों की खरीद पर 290.86 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. वर्तमान में 75 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है. कृषि रोड मैप में योजना को प्राथमिकता पदाधिकारियों ने कहा कि आधुनिक कृषि में यंत्रीकरण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि यांत्रिकरण योजना को कृषि रोडमैप के तहत प्राथमिकता दी गयी है. आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग से लघु एवं सीमांत किसान समय पर कृषि कार्यों को पूरा कर सकेंगे तथा जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से अपनी फसलों की रक्षा कर सकेंगे. धान, गेहूं, दलहन, तिलहन और उद्यानिक फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को अनुदानित दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे खेती की लागत कम होगी और उत्पादकता में वृद्धि होगी. इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी. इन कृषि यंत्रों पर मिल रहा अनुदान स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, पैडी ट्रांसप्लांटर, हैप्पी सीडर, पावर टीलर, लेजर लैंड लेवलर, जीरो टिलेज मशीन, रोटावेटर, रीपर कम बाइंडर, मिनी राइस मिल, दाल मिल, ऑयल मिल आदि पर प्रावधान के अनुसार अनुदान दिया जा रहा है. इन यंत्रों के उपयोग से उत्पादन की गुणवत्ता और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है. मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक शालिग्राम सिंह, रसायन सहायक निदेशक दीपक कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार पासवान, सिरिस कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे के अलावा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Aurangabad News : 1259 कृषि यंत्रों की खरीद पर 290.86 लाख का मिला अनुदान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Begusarai News : जिले के 11 न्यायिक पदाधिकारियों का दूसरे जिले में तबादला

बेगूसराय. पटना हाइकोर्ट के आदेश पर बेगूसराय जिले के 11 न्यायिक पदाधिकारी का ट्रांसफर दूसरे जिले में किया गया है. बेगूसराय जिले में पदस्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय का ट्रांसफर नालंदा हिलसा, चंचल कुमार तिवारी का समस्तीपुर, कल्पना श्रीवास्तव का नालंदा बिहारशरीफ, शिव कुमार शर्मा का कटिहार, रविंद्र कुमार का शेखपुरा जिला में ट्रांसफर किया गया है. जबकि दूसरे जिले से बेगूसराय जिला न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर आने वाले पदाधिकारियों में मोतिहारी से संजय कुमार- 3, मधुबनी से वेद प्रकाश मोदी, मधुबनी से गौरव आनंद, मधुबनी से दिवेश कुमार, दरभंगा से मनोज कुमार- 5, भभुआ से शहियार मोहम्मद अफजल, मोतिहारी से दिव्य शेखर का ट्रांसफर बेगूसराय जिला न्यायालय में किया गया है. पटना हाइकोर्ट के आदेश पर हुआ तबादला बेगूसराय जिला में अपर मुख्य न्यायिक दंंडाधिकारी के पद पर पदस्थापित (तेघङा) सुशील कुमार को शेखपुरा जिला, मंजूश्री कुमारी को जमुई जिला, अखिलेश कुमार को भागलपुर कहलगांव, मोहम्मद शाहनवाज आलम(मंझौल) को बांका जिला, रंजीता कुमारी को भागलपुर जिला में ट्रांसफर किया गया है. अन्य जिला से आने वाले अपर मुख्य न्यायिक दंंडाधिकारी दरभंगा से रंजन देव को तेघरा न्यायालय में, दरभंगा से करुणा निधि प्रसाद आर्य को बेगूसराय जिला न्यायालय में, मधुबनी से सुशांत कुमार को बेगूसराय जिला न्यायालय में ,सीतामढ़ी से अविंद्र प्रकाश को मझौल न्यायालय में, सीतामढ़ी से मनोज कुमार सिंह को बखरी न्यायालय में ट्रांसफर किया गया है। बेगूसराय जिला न्यायालय में एसडीएम पद पर पदस्थापित रूबी कुमारी का रोसरा न्यायालय में ट्रांसफर किया गया है, जबकि झंझारपुर न्यायालय में पदस्थापित एसडीजेएम रूबी कुमारी का ट्रांसफर बेगूसराय जिला न्यायालय में किया गया है. बता दें कि बेगूसराय जिले में कार्यरत ए डीजे आलोक कुमार पांडे, चंचल कुमार तिवारी, कल्पना श्रीवास्तव, शिवकुमार शर्मा, रविंद्र कुमार का ट्रांसफर दूसरा जिला में किया गया है, जबकि एडीजे पद पर दूसरे जिले से बेगूसराय जिला आने वाले न्यायाधीश है. संजय कुमार 3, वेद प्रकाश मोदी, गौरव आनंद, दिवेश कुमार, मनोज कुमार- 5, शहियार मोहम्मद अफजल ,दिव्या शेखर हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : जिले के 11 न्यायिक पदाधिकारियों का दूसरे जिले में तबादला appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: गोलंबर से बाइपास तक लगी छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन

बक्सर . नगर में ट्रैफिक व्यवस्था काफी प्रभावित है. सर्वाधिक परेशानी प्रतिदिन नगर के सिंडिकेट से गोलंबर के बीच लोगों को उठानी पड़ रही है. इस बीच गुरुवार को भी दोपहर में नगर के गोलंबर से सिंडिकेट होते हुए शनिचरा बाबा तक वाहनों की लाइन लग गयी.जो भगवान भरोसे रूक-रूक कर संचालित होते रहा. जिससे आम से खास सभी प्रभावित हो गये. जाम दिन के लगभग एक बजे से पहले ही लग गया. जिसके कारण एंबुलेंस से लेकर विद्यालय के वाहन फंसे रहे. एंबुलेंस का सायरन भी नहीं काम कर रहा था. जाम के कारण मरीजों को भी अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान गोलंबर से नगर में नो इंट्री के बावजूद बड़ा मालवाहक ट्रक प्रवेश कर गया था. जिससे जाम में और भी वृद्धि हो गयी. समयांतराल पर रेंग कर वाहन चलते रहे. वहीं इस बीच सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे का समय तक लोगों को लगा. वहीं जाम देखकर जाम के अंतिम छोर पर पहुंचने वाले वाहन मुड़कर अन्य मार्गों की ओर भागने को मजबूर हो गये. वहीं सिंडिकेट पर मौजूद पुलिस के जवान जाम को हटा पाने में मजबूर दिख रहे है. वे सिंडिकेट के पास जाम काे छुड़ाने में अपना प्रयास कर रहे है. वहीं विद्यालय की छुट्टी होने के बाद जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. बड़े बस भी प्रवेश कर रहे है. वहीं नो इंट्री जाेन में बड़े ट्रक के प्रवेश कर जाने के कारण परेशानी ज्यादा लोगों को उठानी पड़ रही है. जाम के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: गोलंबर से बाइपास तक लगी छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Chhapra News : सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी से आये दिन हो रही परेशानी

छपरा. सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी लगातार सामने आ रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण समेत कई अन्य विभागों में अनियमितताओं की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. एक ही विभाग में सालों से जीएनएम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति है. उनके विभाग में फेरबदल नहीं होने से स्थिति मे सुधार नहीं हो पा रहा है. पिछले कुछ दिनों में अस्पताल के प्रमुख विभागों में कर्मियों की अनियमितता व मनमानी की घटनाएं सामने आयी हैं. टीकाकरण विभाग में पैसे लेकर टीका लगाने का मामला उजागर हुआ था, जो कि गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. इसी तरह, अल्ट्रासाउंड विभाग में भी गड़बड़ी देखने को मिली, जहां मरीजों की क्रम संख्या में हेरफेर कर क्रम संख्या तीन को 13 में बदलकर दिया गया था. कर्मचारियों की मिलीभगत पर प्रशासन की चुप्पी अस्पताल के कई विभागों में काम कर रहे कर्मचारी आपसी मिलीभगत से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. कई बार शिकायतें दर्ज होने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात स्त्री जीएनएम कर्मियों का तबादला या विभागीय बदलाव नहीं किया गया. जिससे इन कर्मियों मे कार्रवाई का खौफ नहीं रह गया है. मरीजों पर पड़ रहा सीधा प्रभाव अस्पताल में हो रही इन अनियमितताओं का सीधा असर मरीजों और उनके परिजनों पर पड़ रहा है. मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं और कई विभाग से आये दिन निराश लौट रहे है.यदि प्रशासन जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इस मनमानी से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्या कहते है उपाधीक्षक कुछ विभागों में अनियमितताओं की जानकारी मिली है. जल्द ही सभी विभागों में फेरबदल करते हुए जीएनएम कर्मियों की पुनः प्रतिनियुक्ति की जायेगी और आवश्यक सुधार किया जायेगा.डॉ आरएन तिवारी उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Chhapra News : सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी से आये दिन हो रही परेशानी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Crypto Currency: क्रिप्टो करेंसी में हुआ था भारी नुकसान तो नकली नोटों के धंधे में उतरा, दो तस्कर गिरफ्तार

Crypto Currency: भागलपुर. कुछ दिन पूर्व नकली नोटों के मामले में मिले भागलपुर कनेक्शन के बाद एनआइए की टीम इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 पहुंची थी. जहां एनआइए की टीम ने बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले मो नजरे सद्दाम के घर छापेमारी की थी. अब एक ताजा मामला औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गये अभियुक्त क्रिप्टो करेंसी में लाखों गंवाने के बाद नकली नोटों के अवैध कारोबार में उतरे थे. भागलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात नाकाबंदी कर कार से लायी जा रही नकली हिंदुस्तानीय नोटों की खेप को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने गया निवासी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के बर्धमान के रहने वाले पंकज कुमार गुप्ता सहित उसके सहयोगी झारखंड के गिरिडीह निवासी पिंटू चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों की पश्चिम बंगाल रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार के साथ उनके मोबाइल, लैपटॉप आदि को भी जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की खेप बंगाल नंबर वाली गाड़ी से सबौर रोड के रास्ते तस्करी कर भागलपुर में खपाने के लिए लाया जा रहा है. इस पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. और जीरोमाइल और बाबूपुर मोड़ के बीच नाकाबंदी कर बंगाल रजिस्ट्रेशन वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जाने लगी. इसी बीच सबौर की ओर से आ रही बंगाल रजिस्ट्रेशन वाली आइ10 कार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका. जिस पर चालक झारखंड के गिरिडीह स्थित बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद गांव का रहने वाला पिंटू चौधरी सवार था. उसके साथ गया जिला के आमस थाना क्षेत्र स्थित बाजार शिव मंदिर के समीप रहने वाला पंकज कुमार गुप्ता सवार था. जिसने बताया कि वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान स्थित हरीशपुर अंडाल के लच्छीपुर में रहता है. चेकिंग के दौरान कार के डैशबोर्ड से पुलिस ने 500 रुपये का एक नोट, पंकज कुमार गुप्ता के पर्श से 500 रुपये के 11 नोट और पंकज गुप्ता द्वारा पहनी गयी जींस में घुटने के पास बने गुप्त पॉकेट से 500 रुपये कुल 38 नोटों को बरामद किया गया. जांच करने पर बरामद किये गये नोट नकली थे जोकि बिल्कुल असली जैसे प्रतीत हो रहे थे. मामले में पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. और इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी. भागलपुर पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी राज्य और केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी दी गयी है. लाखों रुपये के नकली नोट को बिहार में खपा चुके हैं तस्कर पूछताछ के दौरान पंकज कुमार गुप्ता ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह पहले क्रिप्टो करेंसी में काम करता था, जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ था. उक्त नुकसान की भरपाई के लिए वह नकली नोटों के अवैध कारोबार और तस्करी में कूद गया. जिसमें उसका दोस्त पिंटू चौधरी उसका सहयोग कर रहा था. पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल में रहने वाले नकली नोटों के बड़े तस्करों और दलालों के माध्यम से वह नकली नोट उनसे लेता था. और उन्हें बिहार में खपाने के लिए लाता था. अब तक वे लोग लाखों रुपये के नकली नोटों को बिहार में खपा चुके थे. इस बार वे लोग नकली नोटों को पश्चिम बंगाल से लाकर भागलपुर में खपाने वाले थे. पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इधर मामले को लेकर भागलपुर पुलिस नकली नोटों के कारोबार के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की तलाश करने में जुटी हुई है. जिसमें भागलपुर के रहने वाले कुछ व्हाइट कॉलर लोगों का भी नाम आया है. Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव The post Crypto Currency: क्रिप्टो करेंसी में हुआ था भारी नुकसान तो नकली नोटों के धंधे में उतरा, दो तस्कर गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jharkhand News : कदमा में कल मनेगा बाहा पर्व, शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन

Jharkhand News : कदमा संताल जाहेरथान में 8 मार्च को प्रकृति की उपासना का महापर्व बाहा बोंगा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामदास सोरेन व गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन समेत अन्य विधायक और समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस महापर्व में शहर समेत कोल्हान क्षेत्र की विभिन्न नृत्य मंडलियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी गुरुवार को कदमा संताल जाहेरथान के संरक्षक पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने जाहेरथान परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि बाहा बोंगा प्रकृति प्रेम और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है, जिसे संताल आदिवासी समुदाय द्वारा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व में सैकड़ों लोग शामिल होकर मरांगबुरू और जाहेरआयो के आशीर्वाद के रूप में सखुआ फूल को ग्रहण करेंगे. यह फूल प्रकृति की शक्ति और समुदाय की एकजुटता का प्रतीक माना जाता है. पर्व की शुरुआत सुबह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी. नायके बाबा को उनके आवास से नाचते-गाते हुए जाहेरथान तक लाया जायेगा. माझी बाबा और नायके बाबा की अगुवाई में जाहेरथान परिसर में इष्ट देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद सामूहिक बाहा नृत्य का आयोजन होगा, जिसमें पारंपरिक संगीत और लोकगीतों के माध्यम से समुदाय अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करेगा. उन्होंने बताया कि बाहा पर्व आदिवासी समुदाय की संस्कृति, प्रकृति के प्रति श्रद्धा और पारंपरिक मूल्यों को सहेजने का अवसर प्रदान करता है. यह पर्व सामाजिक समरसता, भाईचारे और प्रकृति संरक्षण का संदेश भी देता है, जिसे पूरे आदिवासी समुदाय द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर माझी बाबा बिंदे सोरेन, कमेटी के अध्यक्ष भूआ हांसदा, भीम मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, विक्रम बास्के, पंचू हांसदा, बाघराय हांसदा, लील मोहन सोरेन, विकास हेंब्रम, सोनाराम टुडू, सोनाराम सोरेन आदि उपस्थित थे. The post Jharkhand News : कदमा में कल मनेगा बाहा पर्व, शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कुढ़नी से लोडेड कट्टा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को देख भागने के क्रम में बदमाशों की बाइक ट्रैक्टर से टकराई कुढ़नी के बंगरा वंशीधर का मामला, दोनों वैशाली जिले का है निवासी प्रतिनिधि, कुढ़नी लोडेड कट्टा के साथ एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस के गश्ती वाहन को देखकर भागने में ट्रैक्टर से जा टकराया. इसके बाद बाइक पर सवार दो बदमाश सड़क पर गिर पड़े. घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी-पदमौल मार्ग पर बंगरा वंशीधर में गुरुवार की देर शाम छह बजे हुई. घटना में एक बदमाश के पास मौजूद कट्टा भी सड़क पर गिर पड़ा. यह देख ग्रामीणों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी. गश्ती वाहन के साथ ही थाने से भी पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इससे पहले एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. इस बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. पुलिस ने मौके से दोनों जख्मी बदमाशों को देसी कट्टा सहित हिरासत में लेकर थाने लायी. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया. वहीं फरार बदमाश भी उसी थाना क्षेत्र का है. जब्त कट्टा से एक कारतूस भी पुलिस को मिला है. पूछताछ में बताया कि वे तीनों बंगरा वंशीधर स्थित एक व्यक्ति के घर आयोजित शादी की वर्षगांठ अथवा छठी समारोह में शामिल होने आ रहा था. इसी क्रम में वह पुलिस वाहन को देखकर डर से भागने का प्रयास करने लगा़ इसी दौरान सामने से जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर इलाज करा रही है. वहीं पुलिस ने तीनों बदमाशों का नाम अनुसंधान प्रभावित नहीं होने को लेकर बताने से इनकार किया है. कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जायेगी. दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कुढ़नी से लोडेड कट्टा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को किया जागरूक

ठाकुरगंज. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में गठित यूथ एंड इको क्लब द्वारा गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि यूथ क्लब और इको क्लब के गठन से बच्चो में सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने कहा की यूथ क्लब से जुड़ कर जहा सामाजिक कुरीतियां से शिशु दूर रहेंगे. इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण जैव विविधता , जलवायु , स्थानीय परिस्थितिकी , पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से संबंधित गतिविधियों पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए क्लब से जुड़कर कार्य करने की जरुरत है. गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण पर उक्त क्लब के सदस्यों के संग नोडल शिक्षिका अनुराधा अनुखड़े ने बैठक आयोजित कर उनमें अपने-अपने गांव-मुहल्लों में इसके उद्देश्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु उत्साह का संचार किया. इस दौरान इस क्लब के सदस्यों ने अपने विद्यालय की शिक्षिका रजवी सजेदा बेगम को कदम का पौधा भेंट कर अपने कर्त्तव्य व दायित्वों के निर्वहन करने के तरफ अपना पहला कदम उठाया. इस दौरान नोडल शिक्षिका अनुराधा अनुखड़े ने मंच संचालन किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक चंदशेखर, राजेश कुमार और तपेश वर्मा के संग विद्यालय के प्रभारी कन्हैया लाल शर्मा ने अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस क्लब के सदस्यों को भविष्य में होने वाले उनके योगदान की महत्ता को बताते हुए उनसभी का उत्साहवर्धन किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को किया जागरूक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार

बेलहर. थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी मिथिलेश पंडित को पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि तिलकपुर गांव में एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे मिथिलेश पंडित को पकड़ा. जिसे थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने के बाद शराब की पुष्टि पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सर्विस लेन से लेकर फुटपाथ पर अतिक्रमण, राह मुश्किल

पौआखाली. पौआखाली के डाकबंगला चौक में हाइवे मार्ग पर निर्मित ओवरब्रिज के अंडरपास से उत्तर दिशा में सर्विस रोड पर भारी वाहनों और फुटकर विक्रेताओं के द्वारा सड़क के किनारे ही दुकान लगा दिए जाने से भीषण जाम की समस्या से रोजाना ही आम राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है. खासकर जाम के कारण रोजेदारों की मुसीबत बढ़ गयी है. खासकर शाम के वक्त सर्विस रोड पर जाम लगने से डुमरिया, पांचगाछी, जियापोखर, कद्दूभिट्ठा की तरफ जाने वाले लोग जाम में फंस जाते हैं. जो लोग रोजा रखते हैं उनके लिए समय पर इफ्तार में पहुंच पाना मुश्किल हो जा रहा है. गौरतलब है कि डाकबंगला चौक के अंडरपास को ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने अपना अड्डा बना रखा है जिस कारण जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही उसपर डुमरिया और जियापोखर इलाके में संचालित ईंट भट्ठों से ईंट लादकर बड़े ट्रकों का परिचालन और भी मुसीबत खड़ी कर दे रही है. वहीं सेंट्रल बैंक के आसपास पांचगाछी वाया डुमरिया-जियापोखर मार्ग के किनारे से बिलकुल सटकर सब्जी, मछली से लेकर अन्य फुटकर दुकानदार अपनी दुकानदारी चलाते हैं और छोटे वाहनों के साथ ही भारी वाहनों के एक साथ परिचालन से भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है. बहरहाल जाम की समस्या को खत्म करने की दिशा में जिला प्रशासन से कोई ठोस पहल होते नजर नहीं आ रही हैं. जाम लगने के बाद स्थानीय पुलिस को मशक्कत करनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि सर्विस रोड पर ऑटो और ई रिक्शा को स्टैंड बनाने से रोके ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सर्विस लेन से लेकर फुटपाथ पर अतिक्रमण, राह मुश्किल appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top