– आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च संवाददाता, पटना केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने 2025-26 के लिए पहली कक्षा और बालवाटिका में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सात मार्च से शुरू होगी. इच्छुक अभिभावक पहली कक्षा में अपने बच्चों को प्रवेश के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 के लिए आवेदन balvatika.kvs.gov.in पर उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन के समय शिशु का नाम, अभिभावक का नाम, जन्म तिथि, इमेल आइडी, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स को सही-सही भरना होगा. पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन सात मार्च से शुरू हो रहा है और यह प्रक्रिया 21 मार्च रात 10 बजे तक चलेगी. कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु 31 मार्च 2025 तक कम-से-कम छह साल होनी चाहिए, यानी शिशु का जन्म एक अप्रैल 2019 या उससे पहले होना चाहिए. कक्षा 2 और इससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिला कक्षा 1 के अलावा अन्य कक्षाओं में दाखिला तब ही किया जायेगा, जब संबंधित कक्षा में सीटें खाली होंगी. कक्षा टू और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए आवेदन दो से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में किये जायेंगे. उम्मीदवारों को संबंधित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय में फॉर्म जमा करना होगा. आवश्यक दस्तावेज जरूरी होंगे जन्म प्रमाणपत्र, एससी, एसटी, ओबीसी प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, शिशु के दो पासपोर्ट साइज फोटो लगेंगे. महत्वपूर्ण तिथियां -कक्षा 1 और बालवाटिका एक, तीन के लिए रजिस्ट्रेशन : 7 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू -रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (कक्षा 1 और बालवाटिका 1, 3): 21 मार्च 2025 -प्रथम चयन सूची और वेटलिस्ट : कक्षा 1 के लिए 25 मार्च और बालवाटिका के लिए 26 मार्च -दूसरी चयन सूची : दो अप्रैल -तीसरी चयन सूची : सात अप्रैल -बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से ऊपर (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए ऑफलाइन पंजीकरण (जब सीटें उपलब्ध हों): दो अप्रैल से 11 अप्रैल तक -बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से ऊपर के लिए प्रथम अनंतिम सूची की घोषणा: 17 अप्रैल बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से ऊपर के लिए प्रवेश : 30 जून कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीकरण : किसी विशेष कक्षा में सीटों की उपलब्धता के आधार पर दो अप्रैल से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में होगा -पंजीकरण, चयन सूची और कक्षा 11 में प्रवेश: यह प्रक्रिया रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर की जायेगी बालवाटिका में प्रवेश के लिए आयु सीमा इस प्रकार होगी: बालवाटिका-1: 3 से 4 साल बालवाटिका-2: 4 से 5 साल बालवाटिका-3: 5 से 6 साल इन तीनों श्रेणियों में आयु की गणना 31 मार्च 2025 से की जायेगी डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा व बालवाटिका में एडमिशन के लिए आवेदन आज से appeared first on Naya Vichar.