Hot News

March 6, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कल नायिका पुरस्कार से सम्मानित होंगी लखीसराय की 32 बालिकाएं

लखीसराय. अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस पर आठ मार्च शनिवार को संग्रहालय एडिटोरियम बालगुदर में लखीसराय जिले की 32 चयनित बालिकाएं नायिका पुरस्कार से सम्मानित की जायेंगी. पुरस्कार के लिए चयनित नायिकाओं के सम्मान में लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं अपनी खूबसूरत प्रस्तुति देंगी. सम्मान समारोह के वक्त जिले के सभी स्तर के माननीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. डीएम मिथिलेश मिश्र ने संबंधितों को उक्त आशय से संबंधित पत्र जारी कर जानकारी दी है. पुरस्कार में मिलेगा मोमेंटो, स्मार्ट वॉच व प्रशस्ति पत्र चयनित 32 नायिकाओं को पुरस्कार में राज्य प्रशासन की स्त्री एवं बाल विकास निगम द्वारा मोमेंटो, स्मार्ट वॉच एवं प्रशस्ति पत्र दी जायेगी. इसके अलावा सभी आगंतुकों को जुट का थैला देकर सम्मानित किया जायेगा. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह स्त्री एवं बाल विकास निगम के नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय एवं जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस के अवसर पर नायिका पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन जिला संग्रहालय एडिटोरियम बालगुदर में सुबह 11 बजे से किया गया है. आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक, एमएलसी एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि आमंत्रित हैं. स्पोर्ट्स क्षेत्र का रहेगा दबदबा 32 नायिका में से सर्वाधिक 23 बालिकाएं हैं. आशिका शांडिल्य, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी, श्रेया कुमारी, राजनंदिनी कुमारी, प्रिया कुमारी, शानू कुमारी, आंचल कुमारी, तान्या पराशर, मौसम कुमारी, झालो कुमारी, प्रियंका कुमारी व लवली कुमारी राष्ट्रीय बालिका कबड्डी स्पोर्ट्स क्षेत्र से हैं. पांच राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पोर्ट्स से अमीषा पटेल, स्मिता, सिमरन, मानवी व गार्गी कन्नौजिया तथा पांच राष्ट्रीय खो-खो क्षेत्र से अपर्णा भारद्वाज, चांदनी, श्वेता, पीहू व यशीता कुमारी हैं. शेष बालिकाएं शिक्षा क्षेत्र से मनीषा, कशिश, किरण कुमारी व सना प्रवीण तथा कला संस्कृति क्षेत्र से सुरुचि हिंदुस्तानी, अनन्या हिंदुस्तानी व सुश्री निशा एवं प्रिया व सुषमा कुमारी जागरूकता क्षेत्र से हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कल नायिका पुरस्कार से सम्मानित होंगी लखीसराय की 32 बालिकाएं appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

स्वच्छता सर्वेक्षण को ले चलाया जा रहा सफाई अभियान, मुख्य पार्षद

बारसोई नगर पंचायत बारसोई में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पूरे नगर पंचायत के सभी वार्ड में जरूरत के अनुसार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद विमला देवी एवं उनके प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने कहा कि सफाई अभियान से एक और जहां स्वच्छता व्यवस्था में सुधार होगा तो दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण में भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का 22 फरवरी को ही आदेश जारी हो चुका है. 26 फरवरी से काम प्रारंभ है. यह अभियान 17 मार्च तक चलाया जायेगा. सड़क की सफाई, नाले की सफाई, सभी कार्यालय, विद्यालय की सफाई संबंधित कार्यालय के सफाई कर्मी के द्वारा की जानी है. नगर पंचायत भी अपने सफाई कर्मियों के शहीद शिवम चौक, रास चौक सहित पूरे नगर पंचायत की साफ सफाई करवा रहा है. जिसे समय रहते पूरा कर लिया जायेगा. संपूर्ण नगर वासियों से इस अभियान में सहयोग की अपील की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्वच्छता सर्वेक्षण को ले चलाया जा रहा सफाई अभियान, मुख्य पार्षद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिल्डिंग मटेरियल डिपो में लगी भीषण आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर राख

मुरलीगंज, मधेपुरा. मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 पर बुधवार देर शाम पंचगछिया वार्ड नंबर 14 स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता के डिपो में भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस घटना में करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार डिपो के मालिक अविनाश कुमार गंगापुर पंचायत के हनुमान पट्टी गांव के निवासी हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले ही यह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खोली थी, लेकिन इस अग्निकांड में उनकी पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. – दमकल सेवा हुई फैल, मदद पहुंचने में हुई देरी- घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज से अग्निशमन की एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन गाड़ी के पाइप में खराबी होने के कारण दमकल कर्मी आग बुझाने में असमर्थ रहे. इस दौरान आग तेजी से फैलती रही और पूरे डिपो को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ. बाद में मधेपुरा से बड़ी दमकल गाड़ी बुलाई गयी, लेकिन तब तक डिपो में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था. आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया. – व्यवसायियों में आक्रोश – व्यापारियों का कहना है कि अगर मुरलीगंज की दमकल बड़ी गाड़ी होती तो आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था और नुकसान कम होता. आग लगने की इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. अब स्थानीय लोगों की मांग है कि अग्निशमन सेवाओं को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बिल्डिंग मटेरियल डिपो में लगी भीषण आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर राख appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आबादपुर बारसोई प्रखंड के लगुवा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत प्रशासन भवन लगुवा में बरती जा रही घोर अनियमितता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया काजी नजरुल इस्लाम की अगुवाई में गुरूवार को निर्माण स्थल पर पहुंच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. संवेदक के विरुद्ध जमकर नारे लगाये. उक्त निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए पंचायत के मुखिया ने कहा कि पंचायत के बेराखोर-चायटोला ग्राम में योजना एवं विकास विभाग की ओर से निर्माण कराये जा रहे पंचायत प्रशासन भवन में बड़ी गड़बड़झाला की जा रही है. मुखिया ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य में अत्यंत ही निम्न दर्जे की सामाग्री प्रयुक्त की जा रही है. मुखिया ने बताया कि उक्त निर्माण में घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीमेंट की मात्रा तय मानक से बहुत ही कम दी जा रही है. मुखिया ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य में छड़ की क्वालिटी भी अच्छी नहीं दी जा रही है. जो चिंता का विषय है. मुखिया ने उक्त निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. सड़क पर उतर कर आंदोलन की बात कही है. विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन करने वालों में काजी शाहबाज, काजी शाहनवाज, मोहसिन, सादेक, मंसूर, रमजान, रिजवान, अशरफुल, मंजूर, इदरीश, जुमार, काजी अशरार, रज्जाक, इनामूल, हसीबूर रहमान, सद्दाम, मुजाहिद मुख्य रूप से शामिल रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पंचायत प्रशासन भवन निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बहू पर लगाया बेटे की हत्या का आरोप

प्रभात फॉलोअप त्रिवेणीगंज. कुमोद कुमार यादव की आत्महत्या के मामले में उसके पिता थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के पकड़ी गांव वार्ड नंबर 17 निवासी विशुनदेव यादव ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें अपनी पुतोहू चंदा कुमारी को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में पिता ने कहा है कि उसका पुत्र कुमोद कुमार यादव अपनी पत्नी चंदा कुमारी के साथ राजकुमार यादव के लतौना उत्तर वार्ड नंबर 18 स्थित भाड़े के मकान में लगभग दो वर्षों से रहता था. बुधवार को पुत्र कुमोद की एक रूम में बंद कर फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी. इस घटना की जानकारी पड़ोसी ने दी. इसके बाद पुत्र को देखने पहुंचे तो देखा कि वह एक दुपट्टे में लटका हुआ मृत पड़ा था. बहू चंदा कुमारी भी पुत्र के साथ में थी. पीड़ित पिता ने दर्ज केस में कहा है कि मेरी पुतोहू चंदा कुमारी ने ही मेरे पुत्र कुमोद कुमार की हत्या की है. जिस रूम में मेरे पुत्र की लाश थी, वह रूम अंदर से बंद था. मेरी पुतोहू भी अंदर में ही थी, लेकिन उसने घटना की जानकारी नहीं दी. इस संबंध में एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतक की पत्नी आरोपित चंदा कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन रूप से छानबीन कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बहू पर लगाया बेटे की हत्या का आरोप appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कार्टून में बंद एक मृत नवजात का शव बरामद

मधेपुरा रेलवे लाइन के बगल में था फेंका सहरसा.गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर स्थित मधेपुरा रेलवे लाइन के बगल में गुरुवार को कार्टून में बंद एक मृत नवजात का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी. डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ के बाद नवजात के शव फेंके होने की सूचना सदर थाना को दी. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और नवजात के शव को उठवाकर एक सुरक्षित स्थान पर दफन कर दिया. पुलिस ने मृत नवजात को आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों से बचाने के लिए यह कदम उठाया, ताकि शव के साथ कोई अनहोनी घटना न घटे. इस घटना से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी. स्थानीय लोगों ने इस पर दुख व्यक्त करते समाज में मानवता की स्थिति पर भी सवाल खड़ा कर दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कार्टून में बंद एक मृत नवजात का शव बरामद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जोगबनी वाया कटिहार होकर आनंद विहार छह फेरे लगाएगी ट्रेन

होली को लेरक रेलवे प्रशासन ने लिया है निर्णय, यात्रियों को होगी सुविधा कटिहार जोगबनी से वाया कटिहार होते हुए छह फेरे होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. होली त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को लेकर रेलवे एक दर्जन से अधिक होली स्पेशल ट्रेन चला रही है. एनएफ रेलवे से सात जोड़ी तथा पूर्व मध्य रेलवे से 15 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. उक्त बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे से 15 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. होली को लेकर घर आने जाने में यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04028 आनंद विहार-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल 13 एवं 20 मार्च को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04027 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 08,15 एवं 22 मार्च को जोगबनी से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04010 आनंद विहार-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल 10 एवं 17 मार्च को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 12 एवं 19 मार्च को जोगबनी से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार जोगबनी आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते चलेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जोगबनी वाया कटिहार होकर आनंद विहार छह फेरे लगाएगी ट्रेन appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

जिला अधिकारी के आदेश से सरकार द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं का पंचायत में किया जा रहा प्रचार प्रसार

नया विचार समस्तीपुर – जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के आदेश के आलोक में समस्तीपुर जिला अंतर्गत पंचायत स्तर पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर में संचालित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है अंजनी कुमार सिंह सहायक प्रबंधक परियोजना एवं लेखा समस्तीपुर के द्वारा सराय रंजन प्रखंड अंतर्गत गंगापुर एवं जितवारपुर कुमिहरा पंचायत में प्रचार प्रसार किया गया कौशिक कुमार सिंह सहायक प्रबंधक योजना समस्तीपुर के द्वारा सराय रंजन प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर एवं नौवाचक पंचायत में प्रचार प्रसार किया गया संध्या कुमारी प्रबंधक समस्तीपुर के द्वारा सराय रंजन प्रखंड अंतर्गत बरबट्टा एवं भागवत पंचायत में प्रचार प्रसार किया गया मोहम्मद शहजाद आलम सहायक प्रबंधक योजना समस्तीपुर के द्वारा सराय रंजन प्रखंड अंतर्गत मूसापुर एवं मानिकपुर पंचायत में प्रचार प्रसार किया जाना है मोहम्मद शहजाद आलम सहायक प्रबंधक योजना समस्तीपुर के द्वारा सराय रंजन प्रखंड अंतर्गत रुपौली बुजुर्ग एवं रायपुर बुजुर्ग पंचायत में प्रचार प्रसार किया जाना है अंजनी कुमार सिन्हा सहायक प्रबंधक परियोजना एवं लेखा समस्तीपुर के द्वारा सराय रंजन प्रखंड अंतर्गत लाटबेस पूरा एवं बाजितपुर मेयारीपंचायत में प्रचार प्रसार किया जाना है

समस्तीपुर

समस्तीपुर मध निषेध ने जारी किया साप्ताहिक प्रगति प्रतिवेदन

नया विचार समस्तीपुर। समस्तीपुर मध्य निषेध विभाग ने 27 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक जिले में किया गया छापेमारी ,गिरफ्तारी ,जप्त गाड़ी ,शराब सहित एक सप्ताह में विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की ।बताया गया है कि कुल छापेमारी 440 दर्ज अभियोग 23 गिरफ्तारी 24 जेल 21 गाड़ी जांच 402 कुल ब्रेथ जांच 356 ब्रेथ जांच पॉजिटिव तीन जप्त की गई शराब 3773 लीटर गुड का गोल 64511 लीटर 1928 लीटर शराब नष्ट किया गया गाड़ी जप्त 3 ड्रोन से छापेमारी मुसहरी रेड 52 किया गया।

आपदा

मंडल कारा में 302 कांड में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत ,इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती ।स्तिति नाजुक 

नया विचार समस्तीपुर– :समस्तीपुर मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबियत ।इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती ।समस्तीपुर मंडल कारा में बंद कैदी 11 महीने पूर्व 302 कांड में बंद है । कैदी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी पांचू राम के 22 वर्षीय पुत्र रामेश्वर कुमार के रूप में हुई है । बताया जाता है कि कैदी अप्रैल 2024 से से जेल में बंद है आज सुबह में अचानक वेहोश हो गया ,तबीयत अचानक बिगड़ से उसे जेल में ही ईसीजी कराया गया जंहा स्तिति ठीक नही होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया हैं जंहा डॉक्टर निर्मल चौधरी के देख रेख में इलाज जारी है ।डॉक्टर निर्मल चौधरी का बताना है कि या मॉडल कार से आया हुआ धमाका मरीज है हृदय में संक्रमण पाया गया है दवा दी जा रही है लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर है ।वही जेल सुपरिटेंडेंट समस्तीपुर प्रशान्त ओझा का बताना है कि सुवह में मंडल कारा में बंद कैदी बेहोश हो गया था ।जेल में ही ईसीजी कराया गया था लेकिन स्तिति कंट्रोल में नही था तो उसे सदर अस्पताल भेजा गया है । जंहा सदर अस्पताल में वो इलाजरत है कैदी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के पांचू राम के 22 वर्षीय पुत्र रामेश्वर कुमार है उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है ।यह मंडल कारा में 11 महीने से बंद है 2024 के अप्रैल महीने में 302 के मामले में यह बंद है ।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top