Patna News : बांसघाट से जेपी गंगापथ की होगी कनेक्टिविटी, कंसल्टेंट तैयार कर रहा डीपीआर
Patna News : प्रमोद झा/पटना स्थित अशोक राजपथ में बांसघाट के पास से जेपी गंगापथ पर आने-जाने के लिए एक और रास्ता होगा. एएन सिन्हा के पास जेपी गंगापथ से कनेक्टिविटी देने के लिए यहां भी सड़क व पुल बनाये जायेंगे. इसके लिए डीपीआर तैयार हो रही है. कंसल्टेंट को डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है. बांसघाट से जेपी गंगापथ के बीच लगभग 400 मीटर की दूरी है. सूत्र ने बताया कि मंदिरी इलाके से आयकर गोलंबर की ओर आने-जाने के लिए मंदिरी नाले पर सड़क का निर्माण हो रहा है. मंदिरी नाले पर बननेवाली सड़क को जेपी गंगापथ के साथ कनेक्ट करने का काम होना है. इसके बनने से बेली रोड का सीधा संपर्क जेपी गंगापथ से होगा. इससे पीएमसीएच व एम्स पहुंचना आसान होगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से जेपी गंगापथ को कनेक्टिविटी देने के लिए पुल व सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण पर 52.28 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यू टर्न लेकर लेकर जेपी गंगापथ जायेंगे सूत्र ने बताया कि एलसीटी घाट से जेपी गंगापथ पर जाने के लिए कनेक्टविटी दी गयी है. उसी तरह बांसघाट के पास बायें फ्लैंक से लोग यूटर्न लेकर दायें फ्लैंक में जाकर जेपी गंगापथ की ओर जायेंगे. मंदिरी नाले पर बननेवाली सड़क बांसघाट के पास अशोक राजपथ सड़क से जुड़ेगी. जेपी गंगापथ की ओर से आनेवाले बांसघाट के पास दायें फ्लैंक से आकर मंदिरी नाले पर बननेवाली सड़क की ओर जा सकेंगे. इसके लिए बांसघाट स्थित काली मंदिर के पास सड़क जुड़ेगी. कंगन घाट से दीदारगंज तक गंगापथ का निर्माण तेजी से करें पूरा : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कंगन घाट से दीदारगंज तक जेपी गंगापथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर इसे तेजी से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने इसके निर्माण कार्य को बराबर आकर देखा है. दीदारगंज तक जेपी गंगापथ का निर्माण होने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय तक जाने में समय की बचत होगी. यात्रियों को पटना शहर और शहर के बाहर कहीं भी आने-जाने में सहूलियत होगी. जेपी गंगापथ परियोजना अपने आप में अद्भुत है. इससे यातायात में गतिशीलता और सहूलियत होगी. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जेपी गंगापथ परियोजना के अंतर्गत कंगन घाट से दीदारगंज तक के भाग का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. Also Read: Bhagalpur News: होली के दौरान शराब तस्करों की खैर नहीं, टेक्निकल सेल से लेकर थानों की पुलिस तक कर रही निगरानी The post Patna News : बांसघाट से जेपी गंगापथ की होगी कनेक्टिविटी, कंसल्टेंट तैयार कर रहा डीपीआर appeared first on Naya Vichar.