Champions Trophy Final: जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक जीत का जश्न, आतिशबाजी, सड़कों पर समर्थकों ने किया डांस, देखें वीडियो
Champions Trophy Final: 25 साल का इंतजार और टीम इंडिया ने लिया जोरदार बदला… 12 साल बाद जमाया चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा… रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में हिंदुस्तानीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है. जीत की खुशी में हिंदुस्तानीय टीम के समर्थक सड़कों पर उतरकर आतिशबाजी करते नजर आए. जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जीत का जश्न मनाया जा रहा है. #WATCH | Chandigarh erupts into celebrations after India clinches #ICCChampionsTrophy pic.twitter.com/CaWMI4qQt9 — ANI (@ANI) March 9, 2025 जीत की खुशी में महाराष्ट्र में भी नजर आई, जहां भारी संख्या में समर्थक सड़कों पर उतर गये. जमकर आतिशबाजी की. कई जगहों पर ढोल नगाड़ों के साथ समर्थन नाचते दिखे. #WATCH | Maharashtra: A large number of team India fans celebrate in Pune after India wins #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/T27B2SnGbB — ANI (@ANI) March 9, 2025 जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. भोपाल में जीत पर प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया. #WATCH | Bhopal, MP: Fans celebrate as team India lifts the #iccchampionstrophy2025 beating New Zealand by 4 wickets. pic.twitter.com/sZTkxqASNp — ANI (@ANI) March 9, 2025 जम्मू कश्मीर में पटाखे जलाकर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया गया. #WATCH | Jammu, J&K: Fans celebrate as team India lifts the #iccchampionstrophy2025 beating New Zealand by 4 wickets pic.twitter.com/IFCohupnm5 — ANI (@ANI) March 9, 2025 नई दिल्ली में धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया गया. #WATCH | Delhi | The National Capital celebrates Team India’s third #ICCChampionsTrophy title Visuals from India Gate pic.twitter.com/g3PrBObwrH — ANI (@ANI) March 9, 2025 क्रिकेट प्रशंसकों ने हिंदुस्तान की फाइनल में जीत का जश्न मनाते हुए मुंबईचा राजा रोहित शर्मा का नारा लगाया #WATCH | Mumbai: Cricket fans chant ‘Mumbaicha Raja Rohit Sharma’ as they celebrate India’s third #ICCChampionsTrophy title. pic.twitter.com/mYnTlyRHwp — ANI (@ANI) March 9, 2025 हिंदुस्तान ने 4 विकेट से जीता फाइनल टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये. अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. वहीं, केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था. The post Champions Trophy Final: जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक जीत का जश्न, आतिशबाजी, सड़कों पर समर्थकों ने किया डांस, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.