Hot News

March 11, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार दिवस को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियां प्रारंभ, डीएम ने की अधिकारियों के साथ की बैठक

शेखपुरा. आगामी बिहार दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है. इसको लेकर डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सभी प्रखंड एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. अधिकारियों ने बताया कि बिहार दिवस का मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय शेखपुरा स्थित परेड ग्राउंड शेखपुरा में आयोजित की जायेगी. जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों का स्टॉल पर प्रदर्शित करने को कहा गया. कार्यक्रम का आरंभ प्रात 06:00 बजे से किया जायेगा, जिसमें जिला के पदाधिकारियों के साथ स्कूली शिशु एवं आमजन समाहरणालय परिसर से चांदनी चौक, वीआइपी मोड़ से होते हुए प्रभात फेरी निकाला जायेगा जो श्यामा सरोवर पार्क जाकर खत्म होगी. वहां जाकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा. विभिन्न प्रखंडों में भी इसी तर्ज पर प्रभात फेरी निकलवाने को कहा गया है. मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन 11:00 बजे पूर्वाह्न में किया जायेगा, जिसमें स्टॉल प्रदर्शनी के साथ साथ मुख्य अतिथियों के द्वारा अभिभाषण इत्यादि का कार्यक्रम निर्धारित है. बिहार दिवस को लेकर सभी प्रशासनी भवनों एवं थानों को ब्ल्यू रोशनी से सजाने को कहा गया. इस अवसर पर सभी तरह के निजी संस्थानों एवं आमजनों से भी अपने अधिष्ठानों एवं भवनों को ब्लर रोशनी से सुसज्जित करने का अनुरोध जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. बिहार दिवस को लेकर विभिन्न तरह का स्पोर्ट्स एवं अन्य गतिविधियां करवाने का भी निर्णय लिया गया. वहीं छात्रों को बीच पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी जिसकी जिम्मेवारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. रंगोली के माध्यम से बिहार के विकास एवं अन्य सामाजिक संदेश देते हुए रंगोली का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस एवं जीविका को दिया गया है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया जायेगा. जिसमें स्थानीय प्रतिभा को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनी का मौका देते हुए बाहरी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के रक्तदान शिविर भी लगाने को कहा गया जिसमें स्वेच्छा से लोगो के द्वारा रक्त दान करने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बिहार दिवस को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियां प्रारंभ, डीएम ने की अधिकारियों के साथ की बैठक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से चलायी होली स्पेशल ट्रेन

गया़ होली को देखते हुए रेलवे की ओर से गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. ताकि, प्रदेशों में आनेवाले प्रदेशियों को घर आने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं रेलवे ने पहले ही गया से आनंद विहार व अन्य रूटों पर होली स्पेशल ट्रेन चला रही है. लेकिन, भीड़ को देखते हुए गया सहित अलग-अलग रेलेव स्टेशनों से 30 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि होली को देखते हुए 30 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. ताकि, बाहर से आनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. गाड़ी संख्या 08897 व 08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया स्पेशल गया जंक्शन होकर कोडरमा, रांची, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल 11 व 12 मार्च को गोंदिया से 11 बजे खुलकर अगले दिन 11 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल 12 व 13 मार्च को पटना से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03009 व 03010 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल धनबाद, कोडरमा, गया व डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 16, 20 व 24 मार्च को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन राम में 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 व 26 मार्च को आनंद विहार से रात में 12.30 बजे खुलकर अगले दिन तीन बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03011 व 03012 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल धनबाद, कोडरमा, गया, डीडीयू व प्रयागराज के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 11, 15, 19 व 23 मार्च को हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 व 25 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से चलायी होली स्पेशल ट्रेन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Land Mutations Pending: झारखंड में 84 हजार से अधिक म्यूटेशन पेंडिंग, लगान जमा करने और मुआवजे के लिए दौड़ रहे रैयत

Land Mutations Pending: रांची, मनोज लाल-राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से सुविधा देने के लिए बनाये गये सिस्टम में ही राज्य भर के रैयत पीस रहे हैं. सिस्टम के मकड़जाल से रैयत नहीं निकल पा रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि रैयतों को अपनी जमीन का दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) कराना भी मुश्किल हो रहा है. लगान जमा करने से लेकर मुआवजा प्राप्त करने में रैयत परेशान हो जा रहे हैं. रैयतों को अक्सर अंचल कार्यालयों से लेकर भू-अर्जन कार्यालयों का चक्कर लगाते देखा जा सकता है. राजस्व, भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ ने म्यूटेशन रद्द करने पर अंचलाधिकारियों को हर हाल में 50 शब्दों में कारण लिखने का आदेश दिया है. साथ ही केस नहीं लटकाने को भी कहा है पर, कई मामलों में आदेश का अब तक पालन नहीं हो रहा है. फेल है सुओ-मोटो म्यूटेशन सिस्टम राज्य प्रशासन ने रैयतों की सुविधा के लिए सुओ-मोटो म्यूटेशन सिस्टम शुरू किया था. इसके तहत जमीन की रजिस्ट्री होते ही दस्तावेज म्यूटेशन के लिए संबंधित अंचल कार्यालय में ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाना था और रैयतों को केस नंबर ऑटोमेटिक प्राप्त होना है. फिर बिना कार्यालय दौड़े म्यूटेशन भी हो जाने का प्रावधान है पर, यह सिस्टम फेल साबित हो रहा है. रैयतों को सीओ ऑफिस दौड़ना ही पड़ रहा है. कर्मचारी उन्हें हार्ड कॉपी जमा करने या जमीन का पॉजिशन दिखाने के बहाने बुला रहे है. कई मामलों में फिर से म्यूटेशन के लिए आवेदन भरवाये जा रहे हैं. फिर यहीं से म्यूटेशन पर स्पोर्ट्स शुरू हो रहा है. इसका नतीजा है कि राज्य भर में अभी 84 हजार से अधिक की संख्या में म्यूटेशन पेंडिंग हैं. ऑनलाइन लगान देना मुश्किल पहले हर सामान्य व्यक्ति भी अपनी जमीन का सालाना लगान खुद ऑनलाइन जमा कर पाता था पर, सिस्टम में कुछ पेंच के कारण रैयतों को प्रज्ञा केंद्रों या सुविधा केंद्रों में जाना पड़ रहा है. खास महाल जमीन में फंसे रह गये राज्य भर के लोग राज्य में बड़ी आबादी खास महाल जमीन पर दशकों से बसी हुई है. इस जमीन का आवासीय के साथ ही व्यवसायिक इस्तेमाल भी हो रहा है लेकिन, अभी तक प्रशासन ने इसका स्थायी हल नहीं निकाला. काफी पहले प्रशासन ने यह निर्णय लिया था कि खास महाल की जमीन को फ्री होल्ड कर दिया जायेगा. ऐसे में लोग इस जमीन की सशर्त खरीद-बिक्री भी कर सकेंगे. आवासीय और व्यावसायिक जमीन को फ्री होल्ड करने की सबसे पहली शर्त उस भूमि का रिन्यूअल कराना था. आवासीय भूखंड के लिए वर्तमान बाजार दर का 15 प्रतिशत व व्यवसायिक भूखंड के लिए वर्तमान बाजार दर का 30 प्रतिशत एकमुश्त लेकर रिन्यूअल करने की बात हुई थी. पर मामला आगे नहीं बढ़ा. सचिवालय में फ्री होल्ड के लिए 800 से ज्यादा आवेदन पड़े रह गये. बड़ी आबादी भी इसमें फंसी हुई है. राज्य के 12 जिलों का डाटा एकत्र कराया गया था. इसके मुताबिक 4393 एकड़ खास महाल जमीन थी. पलामू में सर्वाधिक 1895 लीज धारक हैं. प्रतिबंधित सूची में आज भी फंसी हुई है रैयतों की जमीन करीब आठ साल से राज्य भर के रैयतों की जमीन प्रतिबंधित सूची में फंसी हुई है. गैर मजरुआ मालिक प्रकृति की सारी जमीन को अवैध जमाबंदीवाली मानते हुए प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया था. आदेश यह था कि अंचलवार इसकी जांच कर यह देखा जाये कि जिनकी जमीन की जमाबंदी सही है, उसे प्रतिबंधित सूची से बाहर कर दिया जाये और जिनकी जमाबंदी अवैध है, उसे प्रतिबंधित सूची में ही छोड़ दिया जाये पर, ऐसा हुआ नहीं. इसकी जांच कभी हुई ही नहीं. सारी जमीन फंसी रह गयी. मुआवजा के लिए हर दिन दौड़ रहे हैं रैयत मुआवजा भुगतान को लेकर भी हर दिन रैयत भू-अर्जन कार्यालयों से लेकर डीसी कार्यालय व संबंधित विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. सड़क, भवन आदि प्रशासनी परियोजनाओं के लिए रैयतों की जमीन का अधिग्रहण तो किया जा रहा है पर, उन्हें समय से मुआवजा नहीं मिल रहा है. कई मामलों में काफी कम ही मुआवजा दिया गया. ऐसे में बड़ी संख्या में रैयतों की ओर से शिकायतें व मुकदमे भी किये जा रहे हैं पर, इसका हल नहीं निकल रहा है. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी:Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता The post Land Mutations Pending: झारखंड में 84 हजार से अधिक म्यूटेशन पेंडिंग, लगान जमा करने और मुआवजे के लिए दौड़ रहे रैयत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jharkhand Budget 2025: झारखंड के लॉ एंड ऑर्डर पर सदन में हंगामा, वेल में घुसी बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

Jharkhand Budget 2025: रांची-झारखंड विधानसभा में सोमवार को राज्य की विधि-व्यवस्था का मामला गरम रहा. सदन में लॉ एंड ऑर्डर को विपक्षी भाजपा विधायकों ने मुद्दा बनाया. सोमवार को सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने राज्य के अलग-अलग हिस्से में हुई हत्याओं को लेकर प्रशासन को घेरा. भाजपा विधायक वेल में घुस गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो विपक्ष के विधायकों से अपनी सीट पर वापस जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन गतिरोध नहीं थम रहा था. अव्यवस्था को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बाबूलाल मरांडी ने मामला उठाया सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने मामला उठाते हुए कहा कि राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं. कहा जाता है कि हेमंत है, तो हिम्मत है. ऐसा लगता है कि हेमंत हैं, तो अपराधियों को हिम्मत मिल रही है. कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा को अपराधियों ने गोली मार दी. चान्हो में आनंद मार्ग आश्रम में दो-दो हत्याएं हो गयीं. एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. श्री मरांडी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में पहली दफा विधि-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति हो गयी है. कोयला क्षेत्रों में खासकर स्थिति खराब हो गयी है. उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया कि सभी कामकाज छोड़ कर विधि-व्यवस्था पर चर्चा करायी जाये. भाजपा विधायक नवीन जायसवाल का कहना था कि राज्य में जंगल राज कायम हो गया है. सदन में नेता प्रतिपक्ष की बातें सुनने के बाद विपक्षी विधायक वेल में घुस गये. इस पर स्पीकर श्री महतो का कहना था कि प्रश्नकाल बाधित नहीं करें. उन्होंने भाजपा विधायक नवीन जायसवाल से कहा कि आप सबको वेल में बुला रहे हैं. यह आचरण सही नहीं है. आप पुराने विधायक हैं. वेल में घुसने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? पहली पाली में सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मामला उठाया. उन्होंने कहा कि डीजीपी बोल रहे हैं कि जेल से प्लानिंग हो रही है. जेल से गैंग संचालित हो रहे हैं. जेल झारखंड या देश से बाहर नहीं है. पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ The post Jharkhand Budget 2025: झारखंड के लॉ एंड ऑर्डर पर सदन में हंगामा, वेल में घुसी बीजेपी ने हेमंत सोरेन प्रशासन को घेरा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: बिहार की पंचायत समिति का कार्य देशभर में टॉप पर, बंगाल दूसरे स्थान पर

Bihar News: पटना. बिहार की त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों में प्रखंड पंचायतों (पंचायत समिति) ने समय पर काम करके अपना स्थान टॉप पर दर्ज कराया है. इसको लेकर हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा तैयार किये गये इ-ग्राम स्वराज पोर्टल पर उपलब्ध अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बिहार की 98.50 प्रतिशत प्रखंड पंचायतों ने समय पर काम पूरा करना सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है. वहां की प्रखंड पंचायतों ने कुल 97.10 प्रतिशत काम कर दूसरे स्थान को हासिल किया है. हरियाणा 78.33 प्रतिशत काम करके तीसरे स्थान पर है. इ-ग्राम स्वराज पोर्टल पर हुआ अपलोड पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाकर राज्य के विकास में भागीदार बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है.राज्य की प्रखंड पंचायतों द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंड पंचायत विकास योजना निर्माण कर इ-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है है. राज्य की कुल 526 प्रखंड पंचायतों में यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है. राज्य की शेष सात प्रखंड पंचायतों अविश्वास प्रस्ताव अथवा तकनीकी कारणों से कार्य अपूर्ण रह गया है. पूरी प्रकिया की निरंतर समीक्षा पंचायती राज विभाग की ओर से पूरी प्रकिया की निरंतर समीक्षा की जा रही है. साथ ही पंचायती राज संस्थाओं को समय लक्षित योजना निर्माण के लिए आवश्यक निदेश और बाधाओं को दूर करने के दिशा में काम किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के क्षमता संवर्धन के विभाग के द्वारा प्रशिक्षण के साथ राज्य के अंदर तथा बाहर एक्सपोजर कार्यक्रम का फल अब मिलने लगा है. Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी The post Bihar News: बिहार की पंचायत समिति का कार्य देशभर में टॉप पर, बंगाल दूसरे स्थान पर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रांची की होटवार जेल से RIMS में भर्ती कराए गए निलंबित IAS छवि रंजन, सीने में दर्द की थी शिकायत, जमीन घोटाले में हैं आरोपी

Chhavi Ranjan: रांची-बिरसा मुंडा कारागार में बंद निलंबित आईएएस छवि रंजन को सीने में दर्द की शिकायत पर सोमवार को रिम्स में भर्ती किया गया है. उनको जेल से दोपहर 12 बजे रिम्स के कार्डियोलॉजी इमरजेंसी लाया गया. वहां पर कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ. छवि रंजन जमीन घोटाले में आरोपी हैं. मई 2023 में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वे रांची की होटवार जेल में हैं. सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत की थी. इसके बाद उनका इसीजी और ट्रोपोनिन टेस्ट (हार्ट अटैक की प्रारंभिक जांच) किया गया. ट्रोपोनिन टेस्ट निगेटिव आया है. वहीं, इसीजी में भी कोई बदलाव नहीं मिला है. हालांकि एहतियातन होल्टर मॉनिटरिंग टेस्ट किया जा रहा है. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! नेतृत्व, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी  पेइंग वार्ड में भर्ती कराये गये होल्टर द्वारा हार्ट की धड़कन की 24 से 48 घंटे की मॉनिटरिंग की जायेगी. फिलहाल वह पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. रांची डीसी रहते ईडी ने छवि रंजन को चार मई 2023 को गिरफ्तार किया था. उन पर बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला और चेशायर होम रोड स्थित जमीन घोटाला का आरोप है, जिसकी जांच चल रही है. हालांकि एक मामले में उनको जमानत भी मिल गयी है. वहीं, ईडी ने छवि रंजन के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति की भी मांग की है. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी:Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी:Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ The post रांची की होटवार जेल से RIMS में भर्ती कराए गए निलंबित IAS छवि रंजन, सीने में दर्द की थी शिकायत, जमीन घोटाले में हैं आरोपी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Aaj Ka Mausam: झारखंड में सताने लगी गर्मी, पांच डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ेगा तापमान, होली के दिन कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड के सभी जिलों में धीरे-धीरे गर्मी सताने लगी है. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है. सोमवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो होली (15 मार्च) में आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. अगले पांच दिनों के दौरान बढ़ेगा तापमान मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है. आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता रांची का अधिकतम तापमान पहुंचा 32.8 डिग्री सेल्सियस सोमवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक व पिछले 24 घंटे के दौरान 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस तथा 24 घंटे में 2.1 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गयी. राज्य में सबसे कम तापमान गढ़वा का रहा. यहां का न्यूनतम तापमान सोमवार को 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक क्या रहा शहर का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) शहर–अधिकतम तापमानरांची–32.8जमशेदपुर–35.3मेदिनीनगर–35.7बोकारो–35.5सरायकेला–39.1गुमला–33.8खूंटी–33.0चतरा–32.2देवघर–34.5गढ़वा–33.7गोड्डा–33.1जामताड़ा–33.4लोहरदगा–33.0पाकुड़–33.0धनबाद–34.0दुमका–34.0पाकुड़–35.0लातेहार–33.0रामगढ़–33.0हजारीबाग–33.0गुमला–32.0कोडरमा–34.0साहिबगंज–34.0जामताड़ा–34.0 पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया? The post Aaj Ka Mausam: झारखंड में सताने लगी गर्मी, पांच डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ेगा तापमान, होली के दिन कैसा रहेगा मौसम? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Army Recruitment Rally 2025: रांची में होगी सेना भर्ती रैली, संदिग्धों पर कड़ी नजर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दिए निर्देश

Army Recruitment Rally 2025: रांची-सेना भर्ती रैली को लेकर सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक की. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्सगांव में सेना भर्ती रैली के लिए फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे. भर्ती रैली के स्थान पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग और टेंट के लिए संबंधित पदाधिकारी को समय पर तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सुबह तीन बजे से एंट्री युवाओं के लिए खुशसमाचारी है. आप भी सेना में जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये शानदार अवसर है. इसमें भाग लेकर अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं. सेना भर्ती रैली स्थल पर उम्मीदवारों की मैदान में एंट्री सुबह तीन से चार बजे से शुरू हो जायेगी. रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट किया कि रैली स्थल के आसपास संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. भर्ती के नाम पर झांसा या प्रलोभन देने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसी अलर्ट रहेंगी. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! नेतृत्व, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी सेना भर्ती रैली में होगा डोप टेस्ट सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को भी आगाह किया गया है कि शारीरिक क्षमता और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए दवाइयों का प्रयोग न करें, क्योंकि अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार और कर्नल विकास भोला उपस्थित थे. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक The post Army Recruitment Rally 2025: रांची में होगी सेना भर्ती रैली, संदिग्धों पर कड़ी नजर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दिए निर्देश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन, पारा मेडिकल के विभिन्न पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा

Sarkari Naukri: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ विभाग व गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में दो से तीन पालियों में संचालित की जायेगी. कीट संग्रहकर्ता के लिए परीक्षा 14 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं, प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक, इसीजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (विभिन्न पदों) के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड https:/btsc.bih.nic.in पर प्रकाशित कया जायेगा. आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग में कीट संग्रहकर्ता, लैब-इसीजी व एक्स-रे टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट के अलावा 3500 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जानी है. पारामेडिकल के अधिसंख्य पदों पर एक अप्रैल तक बीटीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. लैब तकनीशियन के 2969 पद, शल्यकक्ष सहायक के 1683 पद, इसीजी तकनीशियन के 242 पद और एक्स-रे तकनीशियन के 1240 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी सहित लगभग 10 हजार पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि एक अप्रैल है. पारा मेडिकल के सभी पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर ली जायेगी. लिखित परीक्षा के लिए 75 अंक और अनुभव के लिए पांच अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 25 अंक रखा गया है. सबसे अधिक एनेस्थेटिस्ट के 988 पद विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में रेडियोलॉजिस्ट के 184, साइकैट्रिस्ट के 14, गायनेकोलॉजिस्ट के 542, फिजिशियन के 306, पैथोलॉजिस्ट के 75, पेडिएट्रिक्स के 617, ऑर्थोपेडिक्स के 124, इएनटी के 83, डर्मेटोलॉजिस्ट के 86, एनेस्थेटिस्ट के 988, सर्जन के 542, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 19, ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट की 43 सीटों पर बहाली की जायेगी. Also Read: Bhagalpur News: प्रशासनी बसों पर विज्ञापन लगाकर कमाई करेगा परिवहन निगम, मासिक दर पर वसूली जायेगी राशि महत्वपूर्ण तिथियां पद: परीक्षा तिथि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (विभिन्न पदों): 27 अप्रैल से एक्स-रे टेक्नीशियन: 26 अप्रैल से इसीजी टेक्नीशियन: 26 अप्रैल से शल्य कक्ष सहायक: 26 अप्रैल से प्रयोगशाला प्रावैधिक: 26 अप्रैल से कीट संग्रहकर्ता: 14 अप्रैल से The post Sarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन, पारा मेडिकल के विभिन्न पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gopalganj News: युवती की बहन ही थी लाइनर, भाई ने दो लोगों के साथ मिलकर की थी प्रेमी-प्रेमिका की हत्या

Gopalganj News : गोपालगंज के पंचदेवरी स्थित कटेया के शेख बेइली गांव के चंवर में प्रेमियों के हत्याकांड की जांच करने पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया. शव को जहां से बरामद किया गया था, उसे देखा. उसके बाद गिरफ्तार भाई व बहन से भी पूछताछ की. दोनों ने हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया. हत्या में लाइनर का काम राजापुर महंत गांव निवासी अकलू महतो की दूसरी बेटी सरिता कुमारी ने किया. जबकि उसके भाई रमेश कुमार ने दो और लोगों के साथ मिलकर अपनी बहन पूजा कुमारी तथा धर्मेंद्र खटिक की हत्या करने के बाद शव को तालाब में डाल दिया. पुलिस कर रही हत्या में संलिप्त लोगों की तलाश हत्या में शामिल दोनों कांड को अंजाम देने के बाद से भूमिगत है. उनकी तलाश में पुलिस की टीम उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यूपी के देवरिया व कुशीनगर में भी छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया है. पुलिस हत्या में संलिप्त दोनों के नामों को बताने से अभी परहेज कर रही है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है. उधर, गिरफ्तार भाई-बहन को पुलिस ने सोमवार की देर शाम जेल भेज दिया. शुक्रवार की दोपहर से लापता था धर्मेंद्र खटिक मगहियां गांव निवासी राम बड़ाई खटीक का पुत्र धर्मेंद्र खटिक शुक्रवार की दोपहर दिउलिया बाजार में गया था. देर रात तक घर लौटकर नहीं आया. पूरी रात इंतजार करने के बाद राम बड़ाई खटिक ने शनिवार को कटेया पुलिस को लापता होने की तहरीर देते हुए राजापुर महंत गांव के अलगू महतो के परिजनों पर आशंका जतायी. कटेया थानाध्यक्ष किशोर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने अलगू महतो के पुत्र रमेश कुमार व उसकी बेटी सरिता कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसके बताने पर पुलिस शेख बेइली गांव के चंवर में स्थित एक तालाब में घंटों तलाश के बाद राजापुर महंत गांव के अलगू महतो की बेटी पूजा कुमारी का शव बरामद किया. उसके बाद दूसरे दिन रविवार की सुबह घंटों तालाब को खंगालने के बाद शव बरामद हुआ था. हत्याकांड से जुड़े लोगों के कॉल डिटेल को खंगाल रही पुलिस कटेया पुलिस इस कांड की जांच में हत्याकांड से जुड़े दर्जन भर लोगों के मोबाइल के कॉल रेकॉर्ड को खंगालने में जुटी है. युवक व युवती के कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है. दोनों से कितने दिनों से दोस्ती थी. घटना के दिन किन-किन लोगों से बातचीत हुई थी. इसकी पड़ताल व पूछताछ की तैयारी चल रही थी. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. Also Read: Bihar Weather: बिहार का तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार, अप्रैल में बरसेगा आग, IMD का डराने वाला अपडेट The post Gopalganj News: युवती की बहन ही थी लाइनर, भाई ने दो लोगों के साथ मिलकर की थी प्रेमी-प्रेमिका की हत्या appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top