Hot News

March 11, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने बतायी अपने मोहल्ले की समस्या, क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे नशेबाज

Bihar News: पटना. नशेबाजों और आवारा पशुओं से भंवर पोखर के लोग परेशान हैं. मंगलवार को खेतान मार्केट के समीप स्थित वार्ड पार्षद कार्यालय सह जनसुविधा केंद्र में स्थानीय लोगों ने नया विचार की टीम को बताया कि वार्ड क्षेत्र में ही कई स्लम बस्तियां ऐसी हैं, जहां नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. शराबबंदी के बावजूद इस क्षेत्र में चौबीसों घंटे शराब को खरीदने और बेचने का काम होता है और नियमित रूप से सेवन के साथ साथ कई लोग इनका कारोबार भी कर रहे हैं. नया विचार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत गयी नया विचार की टीम को वार्ड 39 के स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे नशेबाजों और पियक्कड़ों के कारण इस पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है. स्थानीय वार्ड पार्षद राहुल यादव ने इस पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग को आवेदन देने की बात कही और जल्द रोक लगाने की मांग की. 78 साल बाद भी वार्ड में प्रशासनी स्कूल नहीं वार्ड भ्रमण के लिए गयी नया विचार की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि आजादी के 78 साल बाद भी इस वार्ड में अब तक एक भी प्रशासनी स्कूल नहीं खुला है. स्थानीय वार्ड पार्षद ने कहा कि लोगों की जरूरत को देखते हुए एक बार विधान सभा में भी यह मुद्दा उठा जिसपर प्रशासन का जवाब था कि वार्ड 39 का स्कूल वार्ड 40 में है . लोगों ने वार्ड 39 में भी जल्द स्कूल बनवाने की मांग की. आवारा कुत्ते राहगीरों को करते हैं परेशान आवारा पशुओं विशेषकर गाय और कुत्ता को भी स्थानीय लोगों ने परेशानी की एक बड़ी वजह बनाया. उन्होंने कहा कि हर गली में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घूमते हैं, जिसके कारण देर रात लोगों को आने जाने में परेशानी होती है और कई लोगों को कुत्ता काट भी चुका हैं. गायों की अधिक संख्या और दिनभर सड़कों पर घूमने के दौरान ये जगह जगह गोबर कर देती हैं जिससे सड़क गंदे हो जाते हैं. इनके बीच सड़क पर खड़े रहने या बैठने के कारण कई बार जाम भी लग जाता है. गंदे पेयजल की आपूर्ति और नालियों की जीर्णशीर्ण स्थिति का मुद्दा भी उठा. एक स्थानीय बुजुर्ग ने राशन कम देने की भी शिकायत की. स्थानीय वार्ड पार्षद ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और मामले के निदान के लिए अपने द्वारा किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी. जलापूर्ति पाइपलाइन दुरूस्त करने के लिए दे चुका एक करोड़ की राशि अपने क्षेत्र की समस्या के निदान के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं. अब तक लगभग एक करोड़ की राशि में अलग अलग योजनाओं के माध्यम से जलापूर्ति पाइपलाइन को दुरूस्त करने के लिए दे चुका हूं. इनके पूरा होने से जलापूर्ति से संबंधित कई क्षेत्रों की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जायेगी. एक हेल्थ व वेलनेस सेंटर का प्रस्ताव भी पास हो चुका है और इसी जनसुविधा केंद्र भवन में वह भी कुछ महीनों बाद चालू हो जायेगा. डेढ़ वर्ष पहले इस क्षेत्र से मैंने 23 कुत्तों को पकड़वाकर उनका बंध्याकरण करवाया था. लेकिन एक वर्ष से अधिक समय से अभियान बंद रहने के कारण इनकी संख्या फिर बढ़ गयी है. गाय के मूवमेंट को भी कम करने का प्रयास किया है और कई लोगों को इस संदर्भ में नोटिस भी मैंने भिजवाया है. नया विचार आपके द्वारा में भंवर पोखर के लोगों ने बतायी समस्या आवारा जानवरों की वजह से बच्चों और स्त्रीओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रात में भी आने-जाने में डर लगा रहता है. -बजरंगी लाल स्लम में रहने वाले लोगों को स्थायी जगह दी जाये और उनके लिए टॉयलेट-वॉशरूम की व्यवस्था भी की जाये. -रेखा कुमारी इलाके में क्राइम और चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है. इससे अपराधियों में डर रहेगा. -मनोज कुमार इस वार्ड में एक भी प्रशासनी स्कूल नहीं है. ऐसे में इलाके के शिशु कैसे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पायेंगे? स्वास्थ्य सुविधा की भी बेहतर व्यवस्था की जाए. -मिथिलेश कुमार सप्लाई वाटर में गंदगी और बदबू की समस्या है. गंदा पानी आता है. मेरा अनुरोध है कि इस समस्या को जल्द निबटाया जाये. -अभिजीत कुमार बरसात में जलजमाव से काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है. कभी-कभी पूरे दिन पानी जमा रहता है, इससे काफी परेशानी आती है. -नागेंद्र पांडेय इलाके में कुछ खटाल है, मवेशियों की वजह से सड़कें हमेशा गंदी रहती है. सफाई कर्मचारियों के साफ करने के बाद भी लोग गंदगी फैलाते हैं. -वीरेंद्र सिंह इलाके में नशे की लत के शिकार छह वर्ष से 13 वर्ष तक के शिशु भी हो रहे हैं. यहां नशिले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की जरूरत है. -सूरज राम स्लम इलाके में नशीला पेय पदार्थ की खरीद-बिक्री होने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. -दीपक कुमार राशन कार्ड होने के बावजूद कम अनाज कंट्रोलर द्वारा दिया जाता है. शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. -अशोक कुमार गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है, लोगों की सुविधा के लिये इलाके में अलग-अलग स्थान पर प्याऊ की व्यवस्था की जानी चाहिए. -संतोष कुमार इलाके में आम लोगों को पीने का साफ पानी के लिये नल की व्यवस्था की जानी चाहिए. इससे सफाई कर्मियों को भी पानी पीने में सहूलियत होगी. -गौरी देवी Also Read: Bhagalpur News: प्रशासनी बसों पर विज्ञापन लगाकर कमाई करेगा परिवहन निगम, मासिक दर पर वसूली जायेगी राशि The post Bihar News: नया विचार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने बतायी अपने मोहल्ले की समस्या, क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे नशेबाज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

National Seminar 2025: विकसित भारत के लिए जरूरी है स्वच्छ वातावरण, राष्ट्रीय सेमिनार में बोले CUJ के वीसी प्रो क्षिति भूषण दास

National Seminar 2025: रांची-सीयूजे में क्लीन एनवायरमेंट इनविजन्ड टुवर्ड्स विकसित हिंदुस्तान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. उद्घाटन सत्र में सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने कहा कि विकसित हिंदुस्तान के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है. सीयूजे झारखंड और राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए कटिबद्ध है. यह दो दिवसीय सेमिनार पर्यावरण विज्ञान विभाग (सीयूजे) द्वारा आयोजित किया गया है. सीयूजे में पर्यावरण, भूविज्ञान, भूगोल शास्त्र, एनर्जी इंजीनियरिंग और कई विशेषज्ञ विभाग हैं, जो झारखंड और देश के समग्र विकास में योगदान दे रहे हैं. ये पर्यावरण जैसे जटिल मुद्दे पर भी उचित समाधान दे सकते हैं. पर्यावरण के प्रति सजगता और कटिबद्धता को दोहराया सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद मौजूद थे. उन्होंने कोल इंडिया के पर्यावरण के प्रति सजगता और कटिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कोल इंडिया के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि इंडस्ट्री-एकेडमिया और सभी के समग्र योगदान से ही पर्यावरण जैसे जटिल मुद्दे का समाधान हो सकता है. बढ़ती गर्मी से देश की जीडीपी का बहुत बड़ा नुकसान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व हिंदुस्तानीय वन सेवा अधिकारी अजय कुमार रस्तोगी, चेयरमैन टास्क फोर्स-सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन एंड ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (झारखंड प्रशासन) ने पर्यावरण के संबंध में झारखंड की अच्छाई और चुनौतियों पर अपने विचार रखे. लगातार बढ़ती गर्मी से देश की जीडीपी का बहुत बड़ा नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में अभी के युवाओं और हम सभी को ठोस कदम उठाना चाहिए. प्राकृतिक ऊर्जाओं के इस्तेमाल पर दिया जोर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो यूसी मोहंती (शांतिस्वरूप भटनागर सम्मान से सम्मानित डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर, शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय, ओडिशा) ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने सौर, वायु और अन्य प्राकृतिक ऊर्जाओं के इस्तेमाल पर बल दिया और इन्हें स्वर्ग के ऊर्जा श्रोत की संज्ञा दी. प्रो मनोज कुमार (संकायाध्यक्ष, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संकाय) ने सेमिनार की रूपरेखा पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम के संयोजक डॉ भास्कर सिंह (विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विभाग) ने सेमिनार की महत्ता पर ज़ोर दिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनुराग लिंडा ने दिया और कार्यक्रम का समन्वयन डॉ निर्मली बोरदोलोई ने किया. कार्यक्रम में प्रो एसी पांडे, प्रो केबी पांडा, प्रो आरके दे, बीबी मिश्रा और डॉ सुशील कुमार शुक्ला मौजूद थे. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति The post National Seminar 2025: विकसित हिंदुस्तान के लिए जरूरी है स्वच्छ वातावरण, राष्ट्रीय सेमिनार में बोले CUJ के वीसी प्रो क्षिति भूषण दास appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Immigration and Foreigners Bill 2025: अवैध अप्रवास पर लगेगा लगाम! मोदी सरकार लाई है नया बिल, विपक्ष ने किया विरोध

Immigration and Foreigners Bill 2025: केंद्र प्रशासन ने आज यानी मंगलवार को लोकसभा में आप्रवासन और विदेशी नागरिकों के हिंदुस्तान में आने से संबंधित प्रावधान वाला एक खास विधेयक पेश किया. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किया. इस बिल का मकसद है देश में घुसपैठ और अवैध अप्रवास को रोकना. केंद्रीय गृ मंत्री अमित शाह की ओर से बोलते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सदन को विधेयक से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसका मकसद किसी को देश में आने से रोकने का नहीं है, बल्कि इस बिल के जरिए ऐसी व्यवस्था करना है कि विदेशी हिंदुस्तान आएं वे यहां के नियमों का पालन करके ही आएं. कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस बिल का जोरदार विरोध किया. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने नियमों का हवाला देते हुए विधेयक को पेश किए जाने का विरोध किया. उन्होंने दावा किया कि यह विधेयक कई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है. तिवारी ने कहा कि इस विधेयक को वापस लिया जाए या फिर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा जाए ताकि इस पर गहन विचार-विमर्श किया जा सके. इस कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने भी नियमों का हवाला देते हुए विधेयक को प्रस्तुत किए जाने का विरोध किया. गृह राज्य मंत्री ने सवालों का दिया जवाब गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में विपक्षी दलों के साल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से विधायी क्षमता पर सवाल उठाया गया है, लेकिन यह विधेयक सदन की क्षमता के अंतर्गत लाया गया है. उन्होंने कहा कि यह विषय संविधान की सातवीं अनुसूची में आता है. किसी भी विदेशी के प्रवेश या प्रस्थान का आदेश देना प्रशासन का संप्रभु अधिकार है. उनका कहना था कि चार अधिनियमों-पासपोर्ट अधिनियम 1920, विदेशियों का पंजीकरण अधिनियम 1939, विदेशी अधिनियम 1946 और आप्रवास अधिनियम 2000 को निरस्त कर एक व्यापक अधिनियम बनाया जा रहा है. The post Immigration and Foreigners Bill 2025: अवैध अप्रवास पर लगेगा लगाम! मोदी प्रशासन लाई है नया बिल, विपक्ष ने किया विरोध appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : गंधार गांव में किसान के घर से उड़ाये 40 हजार रुपये सहित 14 लाख रुपये के गहने

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंधार गांव निवासी राजीव कुमार सिंह के बंद घर से 40 हजार रुपये नगद व 14 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इधर, मंगलवार को स्थानीय पुलिस खोजी कुत्तों की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. जानकारी के अनुसार, गंधार निवासी राजीव कुमार सिंह अपने भाई के बेटे की शादी में दमन पिछले तीन मार्च को घर बंद कर निकले थे. सात मार्च को पड़ोस के लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि आपके मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. जब 10 मई की देर शाम घर लौटे, तो जांच में पाया कि अलमीरा व बक्सा का ताला टूटा हुआ है और उसके अंदर रखे 40 हजार रुपये नगद समेत लगभग 14 लाख रुपये मूल्य की सोने-चांदी के जेवरात (लगभग 15 भर) नहीं हैं. इसके उपरांत लिखित आवेदन स्थानीय थाने को दिया गया. वहीं, मंगलवार को स्थानीय पुलिस एवं खोजी कुत्ता जांच करने आया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. इधर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि आवेदन आधार पर पुलिस मामले दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : गंधार गांव में किसान के घर से उड़ाये 40 हजार रुपये सहित 14 लाख रुपये के गहने appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: इस बार होली में पिस्टल पिचकारी से बरसेगी रंग की गोली

बक्सर . होली में चार दिन ही शेष हैं. सो त्योहार पर पूरी तरह होलियाना रंग चढ़ गया है. जिला मुख्यालय स्थित शहर से लेकर गांव-कस्बों के बाजारों तक में चहल-पहल बढ़ गया है. होली के सामानों से सजकर बाजार पूरी तरह तैयार हैं तो दुकानों पर खरिदारों की भरमार होने लगी है. किराना की दुकानों से लेकर कपड़ों की दुकानों पर खरिदारों की भीड़ जुटने लगी है. जिससे खरीदारों को खाने-पीने तक की फुर्सत दूभर हो गया है और देर रात तक व्यस्त रह रहे हैं. होली पर खरीदारों को लुभाने के लिए व्यवसायियों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है. लिहाजा एक से बढ़कर एक पिचकारी से लेकर विभिन्न तरह के रंग-अबीर तथा मुखौटा व टोपी से दुकानें सजाए हुए हैं. पिचकारी व मुखौटों की खरीदारी को लेकर शिशु काफी उत्साहित हैं. फाउंटेन पिचकारी व पिस्टल पिचकारी से लगायत स्पाइडरमैन, छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरेमोन व सुपरमैन आदि पिचकारियों की डिमांड ज्यादा हैं. शिशु हों या बड़े सभी को इस तरह की पिचकारियां खूब भा रही हैं. इस तरह की पिचकारियों की पिछले साल भी खूब मांग थी. लिहाजा इस बार दुकानदारों द्वारा ऐसी पिचकारियों का पर्याप्त स्टाॅक रखा गया है.भूत-प्रेत, बंदर-भालू के मुखौटेबाजारों में होली के लिए पिचकारी, मुखैटे, बाल, रंग-गुलाल आदि की भरमार है. सबसे अधिक पिचकारी बिक रही है. इसके अलावा स्टेन गन, शेर, भालू, शैतान, मलिंगा बाल व चोटी भी खूब बिक रही है. वही एयर प्रेशर, भोपू पाइप, म्यूजिकल रंग भोपू पाइप आदि से बाजार पटे हैं.देशी सामान की बढ़ी मांग पहले जहां बच्चों के खिलौने व पिचकारियों की आवक चीन से होती थी. वहीं इस बार स्वेदश निर्मित सामानों की खपत ज्यादा है. व्यवसायियों की माने तो गत दो-तीन वर्षों से देशी मेड सामानों की मांग हो रही है. ये सामान दिल्ली व कोलकाता आदि जगहों से मंगाए गए हैं. हर्बल व केमिकल युक्त रंग व गुलाल भी बाजार में उपलब्ध है. दुकानदार मोहन कुमार ने बताया कि उनके पास 20 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक के पिचकारी हैं तो 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के मुखौटे, जबकि 60 रुपये से लेकर 500 रुपये कीमत के बाल है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: इस बार होली में पिस्टल पिचकारी से बरसेगी रंग की गोली appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : मामूली बात को लेकर दो गुटों में मारपीट व रोड़ेबाजी

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडा के समीप विष्णु बिहार कॉलोनी में मंगलवार को बच्चों के विवाद में मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना हुई. इधर, स्थानीय पुलिस व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, दरवाजे पर लगे नल से पानी की बर्बादी एवं छोटी बात को लेकर बहस के बीच देखते ही देखते मारपीट के अलावा रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. हालांकि, इससे किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि होली को लेकर पुलिस सतर्क है. फिलहाल किसी तरफ से लिखित तहरीर नहीं दी गयी है. दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : मामूली बात को लेकर दो गुटों में मारपीट व रोड़ेबाजी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gopalganj News : होलिका दहन एवं होली के दौरान डीजे पर प्रतिबंध, हाइ अलर्ट मोड़ में आया प्रशासन

गोपालगंज. होली को लेकर विधि व्यवस्था, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में कराने के लिए डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की. बैठक में जिला पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जिले में होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति सुरक्षा को लेकर माननीय सदस्यों से सुझाव एवं सहयोग की अपील की. शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील डीएम ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश में डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है. इसके साथ अश्लील गीत भी बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस स्थिति में एसडीओ सदर एवं हथुआ तथा एसडीपीओ सदर एवं हथुआ को निर्देश दिया गया कि सभी सार्वजनिक एवं प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन एवं होली पर्व के दौरान डीजे के प्रयोग को वर्जित रखा जाये. साथ ही, दूसरे संप्रदाय के लोगों पर जबरदस्ती रंग लगाने एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित की जाये. पुलिस को अत्यधिक सतर्कता एवं चौकसी बरतने का आदेश शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि जिले में रेल मार्ग की अपेक्षा सड़क मार्ग की सुविधा अधिक है, जिसके कारण होली के दौरान अत्यधिक संख्या में प्रवासी आमजन बस एवं अन्य वाहनों से अपने घर आते हैं. यात्रियों एवं जिलावासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस को अत्यधिक सतर्कता एवं चौकसी के साथ लगातार गश्त करने तथा किसी भी आपात स्थिति में आगंतुक यात्रियों को आवश्यक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी पीएचसी को 24 घंटे के लिए तैयार रखने का अनुरोध किया गया, जिस पर डीएम द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये. तीसरी नजर से होगी निगरानी होली पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से सभी एहतियातन कार्रवाई चल रही है. डीएम ने कहा कि सीसीटीवी जहां है, वहां तो ठीक है. जहां नहीं है, वहां वीडियोग्राफी करायी जायेगी, जिससे गड़बड़ी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो सके. इतना ही नहीं थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि शरारती तत्वों की सूची बनाकर उनपर निगहबानी करे. अगर गड़बड़ी करते मिलें, तो तत्काल कार्रवाई करें. बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एडीएम आपदा शादुल हसन खान, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ आनंद मोहन गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि उर्फ मंटू गिरि, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, माले से सुभाष सिंह, नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी समेत सभी प्रमुख सदस्य व अधिकारी शामिल थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gopalganj News : होलिका दहन एवं होली के दौरान डीजे पर प्रतिबंध, हाइ अलर्ट मोड़ में आया प्रशासन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर किया गया मतदाता सूची का प्रकाशन

बक्सर . मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव/प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 202-राजपुर (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, राजपुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर सदर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चौसा में शामिल रहे. एक जनवरी 2025 के आलोक में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत कुल मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी दी गयी. अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-156007 स्त्री मतदाताओं संख्या-147625 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं संख्या 5 है. राजपुर (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-176727 स्त्री मतदाताओं संख्या-167215 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं संख्या-0 है.सभी राजनैतिक दलों से बीएलओ -1 बीएलओ -2 की सूची प्राप्त कराने / 90 आयु वर्ग के मतदाताओं से संपर्क कर सत्यापन कराने/कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ का सहयोग करने का अनुरोध किया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि अपने स्तर से भी अधिक से अधिक मतदाताओं को मत हेतु जागरूक करने का अनुरोध किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: नेतृत्वक दलों के साथ बैठक कर किया गया मतदाता सूची का प्रकाशन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : विद्यार्थी डरते हैं जो एक शिक्षक के लिए अच्छे संकेत नहीं

फोटो-गया-हरिबंश-101 कार्यक्रम के दौरान अतिथि व अन्य संवाददाता, गया डायट में तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के दूसरे दिन भी क्रियात्मक शोध पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी. कार्यक्रम के माध्यम से क्रियात्मक शोध से शिक्षकों व प्रशिक्षुओं को परिचित कराना है. शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के प्रो रवि कांत उपस्थित हुए. प्रो रविकांत ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक व विद्यार्थी को क्रियात्मक शोध के बारे में जानना चाहिए. जिससे वे अपने विद्यालय की मूलभूत आवश्यकता को जान सके और उस आवश्यकता को पूरा होने में आ रही बाधा को दूर कर सकें. कहा कि कक्षा में पिन ड्रॉप साइलेंस होना कई मायनों में यह दर्शाता है कि शिक्षक से विद्यार्थी डरते हैं जो एक शिक्षक के लिए अच्छे संकेत नहीं है. डायट के प्राचार्य डॉ अजय कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि डॉ मुजम्मिल हसन का स्वागत किया. डॉ अजय कुमार शुक्ला क्रियात्मक शोध क्यों और क्या’ विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किये. सीयूएसबी के असिस्टेंट प्रो डॉ तरुण त्यागी ने क्रियात्मक शोध के चरण व समस्या की पहचान करने संबंधी विषय से सभी को परिचित कराया. कार्यशाला में शिक्षकों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि किस प्रकार वे अपने शिक्षण कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान क्रियात्मक शोध के माध्यम से कर सकते हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : विद्यार्थी डरते हैं जो एक शिक्षक के लिए अच्छे संकेत नहीं appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Chhapra News : होली में सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती, बुलेट से गश्त करेगी टीम

छपरा. होली त्योहार के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बानाये रखने को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक की गयी. शांति समिति के सदस्यों से एक एक कर पूर्व के अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण फीडबैक वसुझाव प्राप्त किये गये. शांति समिति के सदस्यों ने विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों के बारे में जानकारी दी. इन जगहों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी.शहर की गलियों में बाइक व पैदल पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया. शांति समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ होली व रमजान मनाने का भरोषा दिलाया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस एवं दंडाधिकारी तैनात रहेंगे, तंग गालियों में भी बाइक एवं पैदल गश्ती की व्यवस्था की गई है. संवेदनशील स्थलों पर शांति समिति के सदस्यों को भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध किया गया. असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी सदस्यों को असमाजिक तत्वों के बारे में त्वरित जानकारी प्रशासन को देने का अनुरोध किया गया. हुड़दंग मचाने वाले तथा नशापान करने वालों की विरुद्ध भी जानकारी देने को कहा गया. सोशल मीडिया पर विशेष नजर सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखी जा रही है. साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह के अफवाहजनक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी. समिति के सदस्यों को भी सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया. किसी भी तरह के अश्लील एवं द्विअर्थी संगीत बजाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि अगर सभी अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखेंगे तो सामाजिक सौहार्द सदैव कायम रहेगा एवं सभी त्योहार शांतिपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाए जायेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे. अधिकारियों के साथ अलग से हुई बैठक होली के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके लिये कैम्प कोर्ट लगाकर ऐसे तत्वों के विरुद्ध बाउंड डाउन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव देने को कहा गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Chhapra News : होली में सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती, बुलेट से गश्त करेगी टीम appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top