Hot News

March 11, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

खोरठा साहित्यकार विनय तिवारी को बोकारो में केल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर डॉ नेत्रा पी पोडियाल ने दिया ‘झारखंड प्रहरी सम्मान’

Jharkhand Prahari Samman: खोरठा के मशहूर साहित्यकार,लोक कलाकार, कवि, पटकथा लेखक, फिल्म निर्देशक और गीतकार विनय तिवारी को ‘झारखंड प्रहरी सम्मान’ से नवाजा गया है. भूतपूर्व सरपंच सुरेश जायसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक- सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित प्रहरी मेला में झारखंड के 300 कलाकारों-साहित्यकारों को ‘झारखंड प्रहरी सम्मान’ दिया गया. प्रहरी मेला की 25वीं वर्षगांठ पर विनय तिवारी को यह सम्मान जर्मनी के केल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर डॉ नेत्रा पी पोडियाल ने प्रदान किया. झारखंडी भाषा में सराहनीय कार्य के लिए दिया गया पुरस्कार कलाकारों साहित्यकारों का महाकुंभ कहे जाने वाले प्रहरी मेला को सफल बनाने के लिए झारखंड के कोने-कोने से खोरठा, नागपुरी, संताली, कुड़मालि, कुड़ुख़ समेत अन्य झारखंडी भाषाओं के साहित्यकार, गीतकार, लोक गायक, कवि, अभिनेता, अभिनेत्रियां, शिक्षाविद, लोक चित्रकार, लेखक, भाषा आंदोलनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, यू-ट्यूबर आये थे. खोरठा गीत, संगीत, सिनेमा एवं साहित्य के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य करने वालों को झारखंड प्रहरी सम्मान से नवाजा गया. नया विचार प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न तीन दशक से खोरठा में रचना कर रहे हैं विनय तिवारी विनय तिवारी तीन दशक से खोरठा में हजारों गीत लिख चुके हैं. खोरठा गीत-संगीत को समृद्ध करने में लगातार योगदान दे रहे हैं. उपेक्षित और अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत खोरठा भाषा में विनय तिवारी ने अनगिनत जनप्रिय गीतों की रचना की है. ढाई दशकों से खोरठा भाषा को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं. खोरठा भाषा आंदोलन में इन्होंने अतुल्य योगदान दिया है. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें कुमार सानू, उदित नारायण ने गाये हैं विनय तिवारी के गीत विनय तिवारी के गीतों को झारखंड के प्रसिद्ध लोक गायकों के साथ-साथ कुमार सानू, उदित नारायण, सपना अवस्थी, अनूप जलोटा सरीखे बॉलीवुड सिंगर ने भी अपनी आवाज दी है. विनय तिवारी को झारखंड प्रशासन का सम्मान मिल चुका है. उनकी रचनाएं खोरठा के सिलेबस में पढ़ायी जाती हैं. इनकी रचनाओं (गीत और कविता) पर कई शोध हो चुके हैं. अभी भी कई रचनाओं पर शोध हो रहा है. संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा पहली बार ‘मीट टू आर्टिस्ट’ प्रोग्राम के तहत विनय तिवारी के घर रोवाम गांव आयी थीं. इसे भी पढ़ें 11 मार्च को कहां मिल रहा है सबसे सस्ता सिलेंडर, आपके शहर में 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत यहां देखें Aman Sahu Encounter: मोबाइल दुकान चलाने वाला अमन साहू कैसे बन गया झारखंड का सबसे बड़ा गैंगस्टर केस में फंसाने की धमकी देकर 10000 रुपए रिश्वत ले रहे थे एएसआई अजय प्रसाद, एसीबी ने किया गिरफ्तार Holi 2025: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने स्पोर्ट्सी ऐसी होली, शरमायीं कल्पना सोरेन, देखें PHOTOS The post खोरठा साहित्यकार विनय तिवारी को बोकारो में केल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर डॉ नेत्रा पी पोडियाल ने दिया ‘झारखंड प्रहरी सम्मान’ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News: गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची और गोरखपुर के बीच चल रही 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेन नंबर- रूट और टाइमिंग

Holi Special Trains: होली को देखते हुए रेलवे ने गया सहित अलग-अलग स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होते ही टिकटों की बुकिंग में तेजी आ गयी है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि होली को देखते हुए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची व गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. पटना, किऊल, डीडीयू, कोडरमा व दानापुर सहित अन्य स्टेशनों से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, ताकि प्रदेशों में आनेवाले लोगों को घर आने में टेंशन न हो. कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी किया गया है. इन ट्रेनों का परिचालन किया गया शुरू गाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी ऑन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 00.30 बजे गया पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 11, 15,19 व 23 मार्च को गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. साथ 13, 17,21 व 25 मार्च को गाड़ी संख्या 03012 आनंद विहार- हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. संख्या 02397 गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट ट्रेन ट्रेन गया से 14.15 बजे चलती है और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है. यह ट्रेन सप्ताह के हर रविवार को चलती है. यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन में रुकती है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02398: आनंद विहार से गया के लिए 08.20 बजे चलती है और देर रात 12.30 बजे गया पहुंचती है. गाड़ी संख्या 02883 रांची-गोरखपुर स्पेशल रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.33 बजे कोडरमा, 07.00 बजे गया जंक्शन, 10.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 11.45 बजे वाराणसी रुकते हुए 19.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02884 गोरखपुर-रांची स्पेशल गोरखपुर से 11.00 बजे खुलकर 19.23 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 22.05 बजे गया, 23.23 बजे कोडरमा रुकते हुए अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 00.20 बजे धनबाद, 03.20 बजे गया व 07.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 व 26 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर 14.45 बजे डीडीयू, 18.00 बजे गया व 20.25 बजे धनबाद रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल हावड़ा से 17.40 बजे खुलकर अगले दिन 00.20 बजे धनबाद, 03.20 बजे गया व 07.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 22.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 व 25 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर 14.45 बजे डीडीयू, 18.00 बजे गया व 20.25 बजे धनबाद रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेसनयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेसहावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेसदून एक्सप्रेसकालका एक्सप्रेसहावड़ा-मुंबई एक्सप्रेसमुंबई-हावड़ा एक्सप्रेसचंबल एक्सप्रेसतेजस राजधानीनयी दिल्ली- सियालदह एक्सप्रेस इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर स्त्री एंकर का पर्स उड़ाया, पुलिस को इस गिरोह पर शक पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता The post Gaya News: गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची और गोरखपुर के बीच चल रही 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेन नंबर- रूट और टाइमिंग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Muzaffarpur News: दो मासूम बच्चियों को जबरदस्ती साथ ले जा रही थी महिला, भीड़ ने जमकर पीटा

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी मोहल्ले में बच्चा चोरी के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने एक स्त्री की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, दूसरी फरार हो गयी. स्त्री बहलखाना रोड के ही दो मासूम बच्चियों का हाथ पकड़ कर जबरन अपने साथ ले जा रही थी. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जुटे और स्त्री को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दिया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. स्त्री को भीड़ से निकाल कर थाने ले आयी. अजीब हरकत करने लगी स्त्री थाने पर भी स्त्री अजीब हरकत करने लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा को जबरन अपने साथ ले जाने में दो स्त्री शामिल थी. एक भीड़ को जुटता देखकर फरार हो गयी. पुरानी गुदरी मोहल्ले के लोगों का कहना था कि बहलखाना रोड के ही दो सगी बहन एक की उम्र पांच व दूसरे की उम्र सात साल है, दोनों मंगलवार की शाम घर से कपड़ा लेकर धोने के लिए लॉन्ड्री में देने जा रही थी थी. इस बीच पुरानी गुदरी चौक के समीप एक स्त्री दोनों को अपने पास बुलाया. उससे कुछ बातचीत की और जबरन उनका हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगी. दोनों बच्ची जोर- जोर से चिल्लाने लगी. इस बीच मोहल्ले के जॉन नामक युवक की नजर स्त्री पर पड़ी तो वह दोनों बच्ची का हाथ छुड़वाया. आसपास के लोग जुट गए और स्त्री की जमकर पिटाई कर दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में स्त्री मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है. बैलुन का लालच देकर बच्चों को फंसाने का आरोप स्थानीय लोगों का आरोप था कि पकड़ी गयी स्त्री बच्चा चोर है. उसके झोला में एक पैकेट बैलून मिला है. वह बैलुन का लालच देकर मासूम बच्चों को अपने जाल में फंसाकर उसको अपने साथ ले जाती है. इसे भी पढ़ें: IPL में धोनी को बॉलिंग करेगा बिहार का यह बॉलर, CSK के लिए चयनित हुआ 23 साल का युवा खिलाड़ी पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता The post Muzaffarpur News: दो मासूम बच्चियों को जबरदस्ती साथ ले जा रही थी स्त्री, भीड़ ने जमकर पीटा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

एलन मस्क की बढ़ी बेचैनी! एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स को संभालने में हो रही मुश्किलें

Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क ने पहली बार स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया मंच एक्स (ट्विटर), टेस्ला और स्पेसएक्स को एक साथ संभालना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो रहा है. टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट के बाद उन्होंने Fox Business को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया. टेस्ला के शेयर में बड़ी गिरावट से मस्क की संपत्ति में भारी नुकसान सोमवार को टेस्ला के शेयर 15% गिरकर 222.15 डॉलर पर आ गए, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह 436 डॉलर के उच्चतम स्तर पर था. इस गिरावट के कारण एलन मस्क की कुल संपत्ति में 20 बिलियन डॉलर की कमी आई, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 320 बिलियन डॉलर रह गई. एक्स पर साइबर अटैक के यूक्रेन से जुड़े तार एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़े साइबर अटैक की जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि इस अटैक का आईपी एड्रेस यूक्रेन से ट्रेस हुआ है.एक्स (ट्विटर) कई बार क्रैश हुआ और यूजर्स को पोस्ट लोड करने में परेशानी आई. प्लेटफॉर्म पर सर्वर डाउन की समस्या लगातार बनी रही. एलन मस्क ने कहा, “मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन एक्स को नीचे लाने के लिए बड़े पैमाने पर साइबर हमला हुआ.” क्या DOGE की जिम्मेदारी से बढ़ी एलन मस्क की परेशानी? एलन मस्क इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासनी दक्षता विभाग (डीओजीई) की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. इसका उद्देश्य प्रशासनी खर्च में कटौती करना है. निवेशकों को चिंता है कि डीओजीई के काम के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स और एक्सएआई से हट सकता है. इससे उनकी कंपनियों के फ्यूचर ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. एसएंडपी 500 इंडेक्स 3% टूटा, जो सितंबर के बाद सबसे निचला स्तर है. नैसडेक में 4% की गिरावट आई, जो सितंबर 2022 के बाद सबसे खराब परफॉर्मेंस थी. डाऊ जोंस भी 1,100 अंक तक लुढ़क गया. इसे भी पढ़ें: शादी के सीजन में फिर बमक गया सोना, कीमत 88 हजार के पार निवेशकों की बढ़ी चिंता एलन मस्क की टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स में बढ़ती चुनौतियां निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन रही हैं. टेस्ला के शेयर में गिरावट और एक्स पर साइबर अटैक कंपनी की स्थिरता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. अगर एलन मस्क का ध्यान उनकी कंपनियों से हटता है, तो इससे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट पर असर पड़ सकता है. इसे भी पढ़ें: आधा हिंदुस्तान नहीं जानता कि एयर होस्टेस को कितनी मिलती है सैलरी, जान जाएगा तो मचेगी होड़ The post एलन मस्क की बढ़ी बेचैनी! एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स को संभालने में हो रही मुश्किलें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Banka News: बांका नगर परिषद में बड़ा उलटफेर, इस वजह से मुख्य पार्षद को गंवानी पड़ी कुर्सी

Banka News: एक बार फिर नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद अनिल सिंह को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. नया मामला लंबित होल्डिंग टैक्स से जुड़ा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रभात रंजन बनाम अनिल कुमार सिंह मामले की सुनवाई 10 मार्च 2025 को पूरी कर अपना अंतिम फैसला सुना दिया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने अनिल कुमार सिंह को नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद पद से मुक्त करते हुए कहा है कि स्क्रूटनी की तिथि तक संपूर्ण बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान किए बगैर मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना बिहार नगर परिषद अधिनियम-2017 की धारा-18 (1) (के) के प्रावधानों के विरुद्ध है. साथ ही विभाग को नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग में दर्ज हुआ था मामला जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी व पूर्व मुख्य पार्षद संतोष सिंह के कथित करीबी प्रभात रंजन सिंह ने मुख्य पार्षद अनिल सिंह के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग पटना में मामला दर्ज करते हुए मुख्य पार्षद पद से हटाने की अपील की थी. उनका आरोप था कि मुख्य पार्षद अनिल कुमार सिंह ने नियम के विरुद्ध जाकर निर्वाचन वर्ष से ठीक पूर्व के वित्तीय वर्ष का बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान किये बगैर ही चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. मुख्य रूप से जानकी टॉकीज और गांधी चौक स्थित वेदा सिंह मार्केट के बगल में मौजूद भूमि का होल्डिंग टैक्स से संबंधित मुद्दा इसमें उठाया गया था. हाईकोर्ट जाएंगे अनिल सिंह दर्ज मामले की सुनवाई के दौरान प्रभात रंजन सिंह के पक्ष से अधिवक्ता राजीव रंजन, हर्षवर्धन शिवम सुंदरम और अनिल सिंह के पक्ष से अधिवक्ता रंजीत चौबे और विंध्याचल सिंह ने जिरह में हिस्सा लिया. ज्ञात हो कि इससे पहले भी उन्हें वर्ष 2020 में साक्ष्य छुपाने के आरोप में न केवल वार्ड की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था बल्कि उप मुख्य पार्षद के पद से भी संतोष करना पड़ा था. इस मामले में अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वे उच्च न्यायालय की शरण में जायेंगे. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता व टैक्स संग्राहक जांच के घेरे में इस मामले में तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार व टैक्स दारोगा राजकुमार की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. आयोग ने सीधे नगर विकास विभाग के सचिव को कहा है कि जानकी टॉकीज समायोजन की प्रक्रिया में अपनायी जाने में की गयी त्रुटियों व प्रतिवादी के पक्ष में बैक डेटिंग कर अभिलेख तैयार करने में तत्कालीन टैक्स संग्राहक व नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी बांका की भूमिका की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाये. यह भी पढ़ें: बिहार में बर्ड फ्लू का अलर्ट, भागलपुर में चिकेन दुकानदारों को नोटिस, 10KM के दायरे में कड़ी निगरानी क्या कहते हैं डीएम होल्डिंग टैक्स के मामले में अनिल कुमार सिंह को नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद के पद से पदमुक्त किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का अध्ययन कर आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. अंशुल कुमार, डीएम, बांका. यह भी पढ़ें: Bihar Crime: मुंबई में हुआ था विवाद, बिहार आकर कनपटी में मारी गोली, स्पेशल टीम करेगी जांच The post Banka News: बांका नगर परिषद में बड़ा उलटफेर, इस वजह से मुख्य पार्षद को गंवानी पड़ी कुर्सी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: मुंबई में हुआ था विवाद, बिहार आकर कनपटी में मारी गोली, स्पेशल टीम करेगी जांच

Bihar Crime: बिहार के सहरसा जिले में कोपरिया गांव के वार्ड-15 चमगौड़ी में सोमवार की रात दोस्त की शादी में बारात जाने के समय एक युवक की हत्या कर दी गयी. एक ही गांव के रहने वाले दोनों युवक में मुंबई में काम करने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद दोनों बिहार अपने घर आ गये. उनमें से एक सोमवार की रात बारात जाने के लिए तैयार था. तभी दूसरा शख्स वहां आया और उसने उसे गोली मार दी. हत्यारा फरार सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस घटनास्थल पर हथियार लहरा रहे आरोपी के मित्र रवि शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी फरार हो गया है. शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि संजू शर्मा मुंबई में रहता था. वहां उसके साथ उसी के गांव का अमरदीप शर्मा भी रह कर मजदूरी करता था. मुंबई में ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी विवाद और फिर मारपीट हो गयी. अमरदीप शर्मा ने संजू को जान से मार देने की धमकी भी दी थी. संजू वहीं गिर गया दोनों अपने मित्र की शादी में घर सलखुआ अंचल के कोपरिया आये थे. सोमवार की रात मित्र के बारात जाने के क्रम में उसी के दरवाजे के सामने दोनों युवक में विवाद हो गया. देखते ही देखते अमरदीप शर्मा ने अपने हाथ में लिए कट्टा से संजू शर्मा के कनपटी में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गयी. घायल संजू वहीं गिर गया. जिसे आनन फानन में सलखुआ अस्पताल ले आया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. FSL टीम ने की जांच सूचना मिलते ही सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस निरीक्षक मो सुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष विशाल कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया तथा घटनास्थल को संरक्षित किया गया. इधर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. अभियुक्तों की पहचान कर ली गयी है. गठित टीम के द्वारा इस घटना में विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर स्त्री एंकर का पर्स उड़ाया, पुलिस को इस गिरोह पर शक पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता The post Bihar Crime: मुंबई में हुआ था विवाद, बिहार आकर कनपटी में मारी गोली, स्पेशल टीम करेगी जांच appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CSIR UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

CSIR UGC NET Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 मार्च 2025 को CSIR-UGC NET 2025 की आंसर-की जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर उम्मीदवारों को आंसर-की में कोई गलती लगे तो वे 200 रुपये का भुगतान करके और सही प्रमाण देते हुए उसे चुनौती दे सकते हैं. यह प्रक्रिया 11 से 14 मार्च 2025 तक चलेगी. CSIR UGC NET Answer Key कैसे डाउनलोड करें? CSIR UGC NET Answer Key Released होने के बाद इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं. वेबसाइट पर दिसंबर सत्र के लिए CSIR NET उत्तर कुंजी लिंक देखें और मुख्य रूप से होमपेज पर या अधिसूचनाओं या नवीनतम अपडेट के तहत उपलब्ध है. CSIR UGC NET Answer Key लिंक पर क्लिक करें. परीक्षा सत्र और विषय चुनें जिसके लिए उम्मीदवार उपस्थित हुआ था. CSIR UGC NET आंसर-की स्क्रीन पर सामने होगी. इसे पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें और प्रदर्शन का अनुमान लगाने और संभावित स्कोर की गणना करने के लिए अपने प्रयास किए गए उत्तरों के साथ इसकी तुलना करें. Naya Vichar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले CSIR UGC NET Answer Key पर आपत्ति कैसे दर्ज करें? CSIR UGC NET Answer Key Released होने के बाद इस प्रकार आपत्ति दर्ज कर सकते हैं- सबसे पहले कैंडिडेट्स सबसे पहले csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर आपको “आंसर-की चुनौती के लिए यहां क्लिक करें” लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें. अब अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि, और सुरक्षा पिन डालकर लॉगिन करें. जब लॉगिन हो जाए, तो ‘उत्तर पत्रक देखें’ पर क्लिक करें, ताकि आप चिह्नित प्रतिक्रियाएं देख सकें. फिर ‘चुनौती’ पर क्लिक करके आप उत्तर कुंजी देख सकते हैं और किसी भी प्रश्न की चुनौती दे सकते हैं. जिस प्रश्न की आप चुनौती देना चाहते हैं, उसे चुनें और उस पर सहायक दस्तावेज एक PDF फाइल में अपलोड करें. फिर ‘दावा प्रस्तुत करें और समीक्षा करें’ पर क्लिक करें. अगर आपको कोई बदलाव करना हो, तो ‘अपने दावे संशोधित करें’ पर क्लिक करें और नहीं तो ‘अंतिम सबमिट’ पर क्लिक करें. अब ‘अभी भुगतान करें’ पर क्लिक करें, पेमेंट मोड चुनें और पेमेंट पूरा करें. ध्यान रखें सिर्फ सफल पेमेंट के बाद ही आपकी चुनौती स्वीकार की जाएगी।. इस तारीखों पर हुई थी परीक्षा (CSIR UGC NET Answer Key in Hindi) CSIR UGC NET 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च 2025 को 164 शहरों के 326 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें 2,38,451 उम्मीदवार शामिल हुए थे. यदि उम्मीदवारों की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी में बदलाव किया जाएगा. यह भी पढ़ें- GUJCET 2025 Hall Ticket Released: गुजरात संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम The post CSIR UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

PM Modi Mauritius Award: पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित, पहले भारतीय बने

PM Modi Mauritius Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले हिंदुस्तानीय हैं. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी सम्मान के लिए मॉरीशस को धन्यवाद दिया. इस दौरान पीएम ने मॉरीशस में हिंदुस्तानीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. हिंदुस्तानीय मूल के 7वीं पीढ़ी को ओसीआई कार्ड मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री और हिंदुस्तान प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हिंदुस्तानीय मूल के 7वीं पीढ़ी को भी ओसीआई कार्ड प्रदान करना संभव बनाया है.” पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति अपने साथ ‘फगुवा’ की खुशी लेकर आया : पीएम मोदी हिंदुस्तानीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं 10 साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था. यह होली के एक सप्ताह बाद था और मैं अपने साथ ‘फगुवा’ की खुशी लेकर आया हूं. इस बार मैं होली के रंगों को अपने साथ हिंदुस्तान लेकर जाऊंगा.” हिंदुस्तान और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी : पीएम मोदी हिंदुस्तानीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हिंदुस्तान और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी है. मॉरीशस के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मॉरीशस के पीएम ने अभी घोषणा की है कि वे मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे. मैं आपके निर्णय को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहता हूं. यह हिंदुस्तान और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है.” The post PM Modi Mauritius Award: पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित, पहले हिंदुस्तानीय बने appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

IPL में धोनी को बॉलिंग करेगा बिहार का यह बॉलर, CSK के लिए चयनित हुआ 23 साल का युवा खिलाड़ी

IPL: सुपौल जिले के वीरपुर निवासी युवा क्रिकेटर मो इजहार ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनका चयन आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर के रूप में हुआ है. यह समाचार सुनते ही उनके परिवार, दोस्तों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई. मो इजहार अंडर 23 के रेगुलर खिलाड़ी हैं और अपने तेज गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते हैं. उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. सुपौल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव ने उनके चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, यह न केवल इजहार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है. हमें विश्वास है कि यह उनका पहला कदम है और भविष्य में वह और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे. सफलता का श्रेय किसे दिया मो इजहार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार और जिला क्रिकेट संघ को दिया. उन्होंने कहा, यह मेरे सपनों की शुरुआत है. आईपीएल जैसे बड़े मंच पर सीखने और खुद को साबित करने का मौका मिलना किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए गर्व की बात है. उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दीं. अब पूरा जिला उनकी आगे की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है, और उम्मीद है कि जल्द ही वह आईपीएल में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे. सुपौल के मयंक भी आईपीएल में दिखा चुका है जलवा सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा गांव निवासी मयंक यादव ने LSG का हिस्सा बन पिछले वर्ष आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि जिला का नाम रौशन किया. उस मैच में मयंक ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया था और 2024 के आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. खुशी की बात यह है कि मयंक और इजहार दोनों में काफी एकरूपता है. परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है इजहार मो इजहार मूलरूप से छातापुर प्रखंड स्थित ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 8 का रहना वाला है. ठूठी पंचायत निवासी इजहार के पिता मौलाना सलाउद्दीन प्राथमिक विद्यालय अब्दुल मजीद टोला हनुमान नगर में बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावे वे वीरपुर स्थित मस्जिद में इमाम के रूप में भी कार्य करते हैं. इजहार की मां शबनम गृहणी है. इजहार तीन भाई बहन है. जिसमें बहन शादीशुदा है और दो भाई है. इजहार जुड़वा भाई में बड़ा है. जबकि छोटा भाई हाफिज है. नया विचार से बातचीत में मो इजहार ने बताया कि अपने पैतृक गांव को छोड़कर वीरपुर स्थित भगत मोहल्ला में किराये की मकान में रहता था. ताकि कोसी क्रिकेट क्लब में क्रिकेट की प्रैक्टिस की जा सके. लगातार प्रेक्टिस ने रंग लाया और उसे यह मुकाम हासिल हुआ. बताया कि एक साल पहले ही एमआरएफ की ओर से उसका चयन किया गया था. इसके बाद वें लगातार स्पोर्ट्सते रहे. जिसके बाद बोर्ड की ओर से पहले नेट प्रैक्टिस की और एक गेंदबाज के रूप में उसका चयन किया गया. मो इजहार का बाएं हाथ के गेंदबाज क़े रूप मे इज़हार का चयन हुआ है. लगातार नेट प्रैक्टिस जारी है. वर्तमान समय मे वें पूर्व क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ नेट प्रेक्टिस में हैं. कोसी क्लब वीरपुर के कोच और खिलाडी जयचंद और बीरबल के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि यदि इन लोगों का साथ नहीं होता तो आज इस मुकाम तक पहुंचना मुश्किल था. इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर स्त्री एंकर का पर्स उड़ाया, पुलिस को इस गिरोह पर शक पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता The post IPL में धोनी को बॉलिंग करेगा बिहार का यह बॉलर, CSK के लिए चयनित हुआ 23 साल का युवा खिलाड़ी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार में बर्ड फ्लू का अलर्ट, भागलपुर में चिकेन दुकानदारों को नोटिस, 10KM के दायरे में कड़ी निगरानी

Bird Flu: भागलपुर में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए कुक्कुट प्रक्षेत्र में तीन माह तक सेनेटाइजिंग की जायेगी. प्रक्षेत्र में मुर्गे और मुर्गियों के रहने वाली जगह के साथ छोटे-बड़े पेड़ को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. प्रक्षेत्र के एक किलो मीटर दायरे में सेनेटाइजिंग करने की जिम्मेदारी निगम को दी गयी है. सोमवार को एक किलो मीटर दायरे स्थित चिकन विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने को कहा गया है. दुकानदारों को बकायदा नोटिस भी दिया गया है. 3000 से अधिक मुर्गियों को किया गया नष्ट कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद पटना से आयी टीम और प्रक्षेत्र के कर्मियों ने तीन हजार से अधिक मुर्गियों, चूजे एवं तीन सौ से अधिक अंडे को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. इतना ही नहीं प्रक्षेत्र के दस किलोमीटर दायरे को सर्विलांस क्षेत्र घोषित किया गया है. इस एरिया की सभी पोल्ट्री दुकानों पर नजर रखनी शुरू कर दी गयी है. हर 15-15 दिन में तीन बार मुर्गियों का सैंपल लिया जायेगा और उसे जांच के लिए एलआरएस भोपाल व कोलकाता भेजा जायेगा. लोगों ने चिकन खाने से किया परहेज अब कुक्कुट प्रक्षेत्र में मुख्यालय के अगले आदेश तक अंडे से एक भी चूजे तैयार नहीं होंगे. मुख्यालय से आदेश आने के बाद भी इस तरह की कोई तैयारी की जायेगी. इधर, शहर के लोगों ने चिकन खाने से परहेज करना शुरू कर दिया है. होली को लेकर पोल्ट्री दुकानदारों ने चिकन मंगाया था. बर्ड -फ्लू की पुष्टि होने के बाद दुकानदारों के चेहरे पर उदासी छा गयी है. चिकन दुकानों पर पहले की तुलना में ग्राहकों की संख्या कम देखी जा रही है. हालांकि, कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि के तीसरे दिन मंगलवार को शहर में कई जगहों पर खुले में चिकन बेचते देखा गया. रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से टीम का गठन बर्ड-फ्लू की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है. टीम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक कुक्कुट प्रक्षेत्र, सिविल सर्जन, अभियंता भागलपुर, राजेश कुमार पासवान, उप नगर आयुक्त और थानाध्यक्ष बरारी शामिल हैं. वहीं इसके एसेंसमेंट के लिए तीन टीम का गठन किया गया है. एक टीम में तीन सदस्य हैं. कुक्कुट प्रक्षेत्र के एक किलो मीटर के दायरे में रोगग्रस्त मुर्गियों को मारने के के लिए आठ रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. यह भी पढ़ें: पटना से गया अब सिर्फ डेढ़ घंटे में, जल्द शुरू होगा नया फोरलेन हाईवे, इतना काम हुआ पूरा बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए हर संभव उपाय शुरू कर दिया गया है. दस किलोमीटर के दायरे पर नजर रखी जा रही है. नगर निगम से भी सेनेटाइजिंग में मदद ली जा रही है. डॉ शिवेंद्र चौधरी, सहायक क्षेत्रीय निर्देशक, कुक्कुट प्रक्षेत्र बरारी, भागलपुर . यह भी पढ़ें: Patna Metro: सीएम नीतीश ने टीबीएम का किया उद्घाटन, पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट The post बिहार में बर्ड फ्लू का अलर्ट, भागलपुर में चिकेन दुकानदारों को नोटिस, 10KM के दायरे में कड़ी निगरानी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top