Hot News

March 14, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samastipur News : इफ्तार पार्टी में अमन व शांति के लिए रोजेदारों ने मांगी दुआ

ताजपुर . प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक मसूद हसन के इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की. जिसमें मौजूद रोजेदारों ने अमन-चैन के लिए दुआ मांगी. इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. निदेशक ने कहा कि इफ्तार केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और आपसी सौहार्द बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है. हमें मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. इस इफ्तार पार्टी में पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, अमित वर्मा, जितेंद्र कुमार, संजय सहनी, चौधरी सहनी, हाजी खुर्शीद खान, नदीम खान, अब्दुल खालिद खान, नुरशिद खान, मो. शमीम, केनरा बैंक के मैनेजर मनदीप सिंह, सतीश कुमार, अभिषेक मिश्रा, मनीष राज, अफकार अहमद, प्रशांत कुमार यादव, नीरज कुमार यादव, मुबशशीर अहमद, कारी अनवार, डॉ रूमी, डॉ बशीर अहमद, मो. फत्ता, नेयाज अहमद, वार्ड 18 के वार्ड पार्षद मुतिउर अशरफ, रॉकी खान, जुनैद खान, असद खान, मनोज झा, वीरेंद्र साह, सोनेलाल सिंह आदि सम्मिलित हुए. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Samastipur News : इफ्तार पार्टी में अमन व शांति के लिए रोजेदारों ने मांगी दुआ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Darbhanga New : पहली बार होली पर नहीं बढ़ा हवाई टिकट का दाम

Darbhanga New : दरभंगा. होली पर्व को लेकर विभिन्न महानगरों में रहने वाले परदेशी ट्रेन, बस व प्लेन से दरभंगा आ रहे हैं. टिकट बुकिंग को लेकर अफरा- तफरी है. खासकर ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण मुश्किल बढ़ गयी है. लोग प्लेन का टिकट लेकर किसी तरह घर पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है कि विमान का किराया अपेक्षाकृत कम है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद से दरभंगा आने के लिये एक टिकट का मूल्य अधिकतम 13 हजार के आसपास है. जबकि पिछले चार सालों में एक सीट बुक करने पर पैसेंजरों के पसीने छूट जाते थे. टिकट का दाम 20 से 30 हजार के बीच रहता था. पटना से दोगुना रहता था दरभंगा का हवाई किराया जानकारों के मुताबिक पहली बार ऐसा हुआ है कि पटना व दरभंगा का हवाई किराया करीब- करीब एक समान है. इस स्थिति में बाहर से आने वाले यात्री पटना के बजाय दरभंगा के लिये ही टिकट बुक करा रहे हैं. पहले पर्व के दौरान पटना व दरभंगा के हवाई किराये में दोगुना से भी अधिक का अंतर रहता था. अब स्थिति में बदलाव नजर आ रहा है. इंडिगो एयरलाइंस के सर्विस से पड़ा फर्क व्यस्त रूट दिल्ली व मुंबई पर सर्वाधिक पैसेंजर टिकट बुक कराते हैं. इस कारण इस रूट पर यात्री किराया महंगा होता रहा है. अब नये एयरलाइंस इंडिगो की इस रूट पर सर्विस से किराया में कमी देखने को मिल रही है. अप्रैल से अकासा का दिल्ली रूट पर विमान सेवा चालू होने को लेकर बुकिंग की जा रही है. इस रूट पर तीन- तीन कंपनियों की सर्विस से टिकट के दाम में और कमी की बात कही जा रही है. पिछले साल दिसंबर माह से इंडिगो ने दिल्ली व मुंबई रूट पर सीधी विमान सेवा शुरू की थी. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Darbhanga New : पहली बार होली पर नहीं बढ़ा हवाई टिकट का दाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samastipur News : मिलन समारोह में गृहराज्य मंत्री ने फूलों से खेली होली

मोरवा . हलई बाजार स्थित सांसद आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गेंदा, गुलाब और अबीर से जम कर होली स्पोर्ट्सी. मंत्री ने लाल और पीले रंग को प्रेम और भाईचारे का रंग बताते हुए इस रंग में रंग कर सदा सामाजिक सौहार्द से ही देश और समाज के उत्थान करते रहने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया. मौके पर विधायक अवधेश कुमार, लखेंद्र पासवान, एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी, राजेश कुमार सिंह, राम सुमरन सिंह, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, जिलाध्यक्ष शशिधर झा, नीलम सहनी, रालोमो जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद, अभय कुमार सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, शील कुमार राय, रामलगन सिंह, सुरेश साह, अमरेश साह, सुभाष कुमार, उदय कुमार चौधरी, फूलन कुमार सिंह, राजीव मिश्रा, डॉ विजय कुमार सिंह, रामयाद शांडिल्य, जयकृष्ण झा मौजूद थे. दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अरुण कुमार निराला, प्रमुख सान्या नेहा, उप प्रमुख स्मिता शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा बबलू, अवधेश कुमार शर्मा, दीपक कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रियरंजन गोपाल, पूर्व मुखिया वरुण सिंह, पंसस प्रभात कुमार सिंह, रामानन्द राय, चंदन साह, ज्ञान भास्कर, कन्हैया मिश्र शामिल हुए. चकसिकंदर में विनोद चौधरी निषाद, सुभाष यादव एवं चांदनी कुमारी, डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने समारोह में भाग लिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Samastipur News : मिलन समारोह में गृहराज्य मंत्री ने फूलों से स्पोर्ट्सी होली appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samastipur News : प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिमा निखार आता है : बीइओ

दलसिंहसराय . प्रखंड स्तरीय बिहार दिवस प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी स्थित मध्य विद्यालय में सम्पन्न हुआ. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा, बीआरपी डॉ अंजनी कुमार द्विवेदी, अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री रामानुराग झा, लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह, बीआरपी राम पुकार पंडित, बीपीएम विशाल कुमार हिंदुस्तानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. बीइओ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है. वे और भी उत्साह से पढ़ाई में अधिक ध्यान देते हैं. निर्णायक मंडल में चित्रकला के लिए अशोक कुमार पंडित, प्रियंका कुमारी, अमृत कलश, अमरेश कुमार ठाकुर, गणित ओलंपियाड के लिए जितेंद्र कुमार सिन्हा, चद्रशेखर प्रसाद यादव, राकेश कुमार, अंजनी कुमार, एचएम संजीत कुमार चौधरी, क्विज के लिये शिक्षिका वसुंधरा कुमारी, कुमारी मणि, कुमकुम चौधरी, नवल किशोर, अनिता, सुजाता कुमारी शामिल थे. संचालन रामानुराग झा ने किया. चित्रकला में वर्ग 1-5 में सुनिधि कुमारी मवि दलसिंहसराय, वर्ग 6-8 में जानसी कुमारी मविद्यालय दलसिंहसराय, वर्ग 9-12 में अलका कुमारी बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, क्विज में 1-5में जय पासवान मवि दलसिंहसराय, आदर्श कुमार मवि रामपुर जलालपुर, करण कुमार उच्च मावि चकबहाउद्दीन, गणित ओलंपियाड में 1-5 में अभिराज कुमार राष्ट्रीय मवि दलसिंहसराय, 6-8में विवेक राज उमवि यमुना टार, 9-12 में किशन कुमार उच्च मावि रघुवरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर राजीव चौधरी, राज कपूर पासवान, तेज बहादुर सिंह, रंजीत चौधरी, परवेज आलम आदि उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Samastipur News : प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिमा निखार आता है : बीइओ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Darbhanga New : अजमेर के लिए 22 व 29 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन

Darbhanga New : दरभंगा. होली के बाद वापस लौटने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दौराई (अजमेर) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते चलाई जाएगी. समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल 22 एवं 29 मार्च को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे खुलकर अगले दिन रात 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05274 दौराई-दरभंगा स्पेशल 23 एवं 30 मार्च को दौराई से रात 11.45 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Darbhanga New : अजमेर के लिए 22 व 29 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samastipur News : डांस अकादमी के बच्चों ने जमकर उड़ाये गुलाल

रोसड़ा . स्थानीय के-वायरस डांस अकादमी परिसर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर सभी बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. संस्था की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. छोटे छोटे बच्चों ने उल्लास के साथ अपने अपने डांस से जलवा बिखेरे. संस्था के छात्र-छात्रा रोहित, आदित्य राज, रोहित रजक, सूरज, निखिल राज, विपिन, स्वीटी, आर्यन ने ग्रुप डांस कर होली के महत्व को बताया. बच्चों और स्त्रीओं ने बलम पिचकारी…, होली स्पोर्ट्से रघुवीरा…, जैसे गानों पर धमाल मचाया. मौके पर संस्था के निदेशक सन्नी एडवर्ड, कौशल कुमार, रोहित कुमार, अमर कुमार, शिवम सहनी, बंटी सिंह, रितेश पासवान, बिट्टू साह, अमृत राज आदि उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Samastipur News : डांस अकादमी के बच्चों ने जमकर उड़ाये गुलाल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नेपाल से आए हाथी ने स्कूल और मकान किया क्षतिग्रस्त, दहशत में हैं बिहार के इस जिले के लोग

Bihar News: किशनगंज. बिहार के पूर्वी इलाके में नेपाल से सटे किशनगंज के लोग दहशत में हैं. यहां नेपाल से आये हाथी ने उत्पात मचा रखा है. नेपाल के जंगलों से निकलकर बिहार आए हाथी के कारण दिघलबैंक प्रखंड के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. हाथियों के धनतोला पंचायत के विभिन्न गांवों में घुस आने की जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया लखीराम हांसदा ने बताया कि सीमा पार नेपाल क्षेत्र के घेराबाड़ी में लगातार डेरा डाले हुए करीब एक दर्जन हाथियों के झुंड में से भटककर सीमा पार आनेवाले इन हाथियों के झुंड ने पंचायत के विभिन्न गांवों के आसपास खेतों में लगे मक्के कि फसलों के साथ साथ कई कच्चे घरों सहित धनतोला हाई स्कुल के पीछे के चाहरदिवारी को नुकसान पहुंचाया. रात के अंधेरे में नेपाल से आया था हाथियों का झुंड बताया जाता है कि रात के करीब आठ बजे सीमापार नेपाल से खोंशी टोला होते हुए धनतोला पंचायत में घुसे हाथियों के झुंड ने करीब 6 से 7 घंटों तक पूरे पंचायत का भ्रमण किया. अलग अलग गांवों में उत्पात मचाते हुए हाथियों का झुंड जगह-जगह जमकर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि सुबह होने से पहले ही हाथियों का ढुड नेपाल की ओर वापस लौट गया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने मोहमारी में चीलका प्रसाद सिंह ,नया कदम टोला चौक के सुकोल सोरेन,गिरी टोला के सेलठू गिरी ,ठाकुर प्रसाद सिंह आदि के घरों को नुकसान पहुंचाते हुए घर के अंदर रखे सारे सामानों को नष्ट कर डाला. हाथियों के झुंड ने धनतोला पंचायत के खोंसीटोला, मोहमारी, नयाटोला कदम चौक,ब्रह्म टोला, गिरीटोला, धनतोला, मूलाबाड़ी आदि गांव के दर्जनों किसानों के मक्के की फसल सहित कच्चे मकानों व विद्यालय के चाहरदिवारी को नुकसान पहुँचाया है. घर से भाग कर लोगों ने बचायी जान अचानक से हाथियों के घुस आने से जहां पीड़ित परिवार के लोगों किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई. वहीं धनतोला पंचायत में हाथियों के आने कि जानकारी मिलते हीं हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस बीच, लोगों ने अपने अपने घरों के सामने अलाव जलाकर हाथियों को आगे बढ़ने से रोका और हाथियों का झुंड वापस नेपाल कि ओर निकल गया, लेकिन जाते जाते गांव के आसपास खेतों में लगे मक्के कि फसल को रौंदते और बर्बाद करते हुए गया. इस दौरान हाथियों द्वारा केला, आलूतथा मक्के के पौधों को भी नुकसान पहुंचाने के साथ साथ बम टोला सुरीभिट्ठा तथा डोरिया गांवों में एक कच्चे मकान सहित दो पक्के मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया गया. Also Read: बिहार प्रशासन को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा The post नेपाल से आए हाथी ने स्कूल और मकान किया क्षतिग्रस्त, दहशत में हैं बिहार के इस जिले के लोग appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top