Hot News

March 15, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar : जल्द ही शुरू होगा बिहार का चौथा एयरपोर्ट, झारखंड और बंगाल के लोगों को भी मिलेगा फायदा

Bihar : पूर्णिया एयरपोर्ट के रूप में बिहार को जल्द ही उसका चौथा एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है और जुलाई से पहले इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. वही इस एयरपोर्ट के बनने के बाद इसका लाभ न सिर्फ सीमांचल क्षेत्र के लोगों को होगी. बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ ही इसका लाभ नेपाल के लोगों को भी होगी. बता दें कि बिहार में फिलहाल  पटना, गया और दरभंगा में ही हवाई सेवा की सुविधा है.  Ai image 33 करोड़ की लागत से बन रहा एयरपोर्ट का टर्मिनल  पूर्व में जारी टेंडर के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट पर 45 करोड़ रुपये की लागत से अंतरिम टर्मिनल भवन बनाया जाना है. हालांकि, फरवरी महीने में टेंडर लगभग 33 करोड़ में ही फाइनल हुआ था. टेंडर अलार्ट होने के बाद 3 से 4 महीने में इसके निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. पूर्णिया हवाई अड्डा शुरू होने के बाद यह बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा.  अभी पटना, गया और दरभंगा से विमानों का संचालन हो रहा है.   Ai image बिहार के इन शहरों में भी बनेंगे एयरपोर्ट पटना के पास बिहटा में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है, पीएम मोदी अगले महीने इसका शिलान्यास कर सकते हैं. इसके अलावा नालंदा के राजगीर, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल और भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना है. ये तीनों एयरपोर्ट बिल्कुल नए तरीके से विकसित होंगे. इसके अलावा, आने वाले समय में सुपौल के बीरपुर, मधुबनी, सहरसा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर और पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में छोटे एयरपोर्ट शुरू किए जाएंगे. यहां से छोटे 19 सीटर वाले विमानों का संचालन किया जा सकेगा. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें   डिप्टी सीएम ने विधानसभा में किया था ऐलान  बिहार विधानसभा में 3 मार्च को बजट भाषण के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया था कि पूर्णिया हवाई अड्डा से अगले तीन महीने में विमान उड़ान भरने लगेंगे. यानी कि जून-जुलाई 2025 से यहां से विमानों का संचालन शुरू होने की संभावना है. हालांकि, अभी पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन और अन्य सुविधाएं विकसित करने का काम बाकी है. इसे भी पढ़ें : Bihar : होली के दिन एक साथ उठी 4 अर्थी, गांव में पसरा मातम The post Bihar : जल्द ही शुरू होगा बिहार का चौथा एयरपोर्ट, झारखंड और बंगाल के लोगों को भी मिलेगा फायदा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Crime News: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

Crime News Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में होली के त्योहार के बीच 2 शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. दोनों की पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. ये दोनों शव अलग-अलग इलाकों से मिले हैं. शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र के बनस तालाब के पास एक शव मिला. दूसरा शव शुक्रवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरगंज चौक और बड़ा तालाब के बीच एक टेंट हाउस के पास से बरामद हुआ. बिहार के दीपक का शव बनस तालाब के पास मिला रांची के डीएसपी कुमार वी रमन ने बताया कि तालाब के पास जिस व्यक्ति का शव मिला है, उसका नाम दीपक है. दीपक बिहार का रहने वाला था. वह रांची में एक किराये के मकान में रहता था. डीएसपी ने कहा कि दीपक की मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें कबाड़ बीनने वाले के शव की नहीं हो पायी है पहचान पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरा शव कबाड़ बीनने वाले एक व्यक्ति का है. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. उसका नाम और एड्रेस के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों लोगों की हत्या पत्थर से कूचकर की गयी है. इसे भी पढ़ें Video: गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी करने वालों की तलाश, भाजपा ने प्रशासन पर बोला हमला Video: होली के दिन धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, इन इलाकों में लगी निषेधाज्ञा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च PHOTOS: जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर The post Crime News: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Heat Wave Alert: झारखंड-बंगाल हीटवेव, UP-हरियाणा समेत 3 राज्यों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heat Wave Alert: देश के कई राज्यों में ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं झारखंड और बंगाल में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ओडिशा में भीषण गर्मी का दौर जारी है. कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन राज्यों में होगी बारिश आईएमडी वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन रॉय ने कहा, “आज उत्तर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के इलाकों जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. रविवार को तीव्रता और आर्द्रता कम हो जाएगी. दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा, न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और सतही हवाओं के कमजोर होने के कारण 3-4 दिनों के बाद दोनों में वृद्धि होगी. #WATCH | Delhi: IMD Scientist Dr Soma Sen Roy says, “Thunderstorms and hailstorms are likely over north Haryana, western Uttar Pradesh, Uttarakhand and adjoining areas like Punjab, Himachal Pradesh, eastern Uttar Pradesh today… The intensity and humidity will reduce tomorrow…… pic.twitter.com/J4FhBLd0qx — ANI (@ANI) March 15, 2025 पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Naya Vichar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी ओडिशा में भीषण गर्मी, झारखंड और बंगाल में हीटवेव मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में तेज गर्मी का दौर जारी है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा में भीषण गर्मी जारी रहेगी, इसलिए रविवार तक राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड और बंगाल में दो से तीन दिनों तक येलो अलर्ट के साथ हीटवेव की स्थिति जारी रहेगी, फिर कम हो जाएगी. पूर्वी अरुणाचल, पूर्वी असम और मणिपुर में भी तेज हवाओं के साथ नारंगी अलर्ट की उम्मीद है.” The post Heat Wave Alert: झारखंड-बंगाल हीटवेव, UP-हरियाणा समेत 3 राज्यों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CBSE 12th Board Exam 2025: सीबीएसई हिंदी एग्जाम के लिए ‘विशेष परीक्षा’ की तिथि घोषित नहीं, देखें नोटिस

CBSE 12th Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिंदी ऐच्छिक (Hindi Elective) और हिंदी कोर (Hindi Core) के पेपर 15 मार्च 2025 को होने थे लेकिन सीबीएसई ने 15 मार्च 2025 की परीक्षा छोड़ने की सुविधा दी थी. सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा था कि जिन छात्रों को होली के त्योहार के कारण पेपर देने में परेशानी या फिर असुविधा हो रही है तो वह एग्जाम छोड़ सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक विशेष परीक्षा (CBSE 12th Board Exam 2025) की तारीख की घोषणा नहीं की है, जब घोषणा की जाएगी तो जानकारी cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी. 13 मार्च को जारी हुआ था नोटिफिकेशन (CBSE Board Exam in Hindi) 13 मार्च को जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने स्वीकार किया कि देश के कई हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा और कुछ क्षेत्रों में यह त्योहार 15 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. इसलिए बोर्ड परीक्षा में बैठने में कुछ छात्रों को होने वाली बाधाओं को देखते हुए बोर्ड ने फैसला किया कि उन छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिन्हें 15 मार्च 2025 को परीक्षा में शामिल होना मुश्किल लगता है. सीबीएसई हिंदी एग्जाम के लिए ‘विशेष परीक्षा’ नोटिफिकेशन देखें  15 मार्च 2025 को होना था पेपर (CBSE Hindi Exam) सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam) में हिंदी ऐच्छिक और हिंदी कोर परीक्षा 15 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही सत्र में होनी थी.  यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025: क्या लाना है? परीक्षा हॉल में छात्रों को ये चीजें लाने की अनुमति है: एक पारदर्शी थैली ज्यामिति बॉक्स या पेंसिल बॉक्स नीली या शाही नीली स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन स्केल लेखन पैड इरेजर एनालॉग घड़ी पारदर्शी पानी की बोतल मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे. यह भी पढ़ें- Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट कब और कहां होगा जारी? यहां देखें पूरी जानकारी The post CBSE 12th Board Exam 2025: सीबीएसई हिंदी एग्जाम के लिए ‘विशेष परीक्षा’ की तिथि घोषित नहीं, देखें नोटिस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चैत्र माह 2025 का शुभारंभ, हिंदू पंचांग का पहला महीना शुरू, जानें इसका महत्व

Chaitra Month 2025 started: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह को वर्ष का पहला महीना माना जाता है, जो हिंदुस्तानीय संस्कृति के साथ-साथ धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है. चैत्र माह 2025 का आरंभ 14 मार्च 2025 से हो चुका है, जो नए वर्ष के शुभारंभ और नवसंवत्सर की शुरुआत का प्रतीक है. यह महीना वसंत ऋतु के आगमन का संकेत देता है, और इस दौरान प्रकृति भी नवजीवन से परिपूर्ण हो जाती है. चैत्र माह का धार्मिक महत्व चैत्र माह का विशेष महत्व इस कारण से भी है क्योंकि इसी महीने विक्रम संवत 2082 की शुरुआत होती है. हिंदू धर्म में यह समय अत्यंत पवित्र माना जाता है और इसी महीने चैत्र नवरात्रि का आयोजन होता है.इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 7 अप्रैल 2025 तक चलेगी. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, व्रत रखे जाते हैं, और घर-घर में भक्तिमय वातावरण का निर्माण होता है. स्वास्थ्य और प्रकृति का प्रभाव चैत्र मास में ऋतु का परिवर्तन होता है, जो शरीर पर विशेष प्रभाव डालता है. आयुर्वेद के अनुसार, यह अवधि शरीर को शुद्ध करने और स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस समय हल्का और सात्त्विक आहार लेने की सलाह दी जाती है. नए संकल्प और सकारात्मक शुरुआत चैत्र मास केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह नए संकल्प लेने, आध्यात्मिक साधना को बढ़ाने और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का उपयुक्त समय है. The post चैत्र माह 2025 का शुभारंभ, हिंदू पंचांग का पहला महीना शुरू, जानें इसका महत्व appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Video: गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी करने वालों की तलाश, भाजपा ने सरकार पर बोला हमला

Stone Pelting on Holi Procession: गिरिडीह में होली के जुलूस पर पथराव और आगजनी करने वालों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. जिले के घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र में 2 समुदायों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद होली के जुलूस पर पथराव किया गया और आसपास की दुकानों में आग लगा दी गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. घोरथम्बा इलाके में 2 गुटों में होली जुलूस के दौरान हुई झड़प पुलिस ने शनिवार को बताया कि घोरथम्बा इलाके में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान 2 गुटों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. झड़प के दौरान कई दुकानों और वाहनों को जला दिया गया. नया विचार प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न गिरिडीह के एसपी बोले- स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक बिमल कुमार ने बताया है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. माहौल बिगाड़ने वालों और झड़प में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है. एसपी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा है कि इलाके में शांति बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ‘प्रशासन की तुष्टिकरण की नेतृत्व और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का नतीजा’ इस बीच, हिंदुस्तानीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना के लिए राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गिरिडीह के घोरथम्बा में होली के जुलूस पर पथराव और आगजनी की दुखद घटना हेमंत सोरेन प्रशासन की तुष्टिकरण की नेतृत्व और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का नतीजा है.’ हिंदुओं के पर्व-त्योहारों पर हिंसा करना नया ट्रेंड बना – बाबूलाल बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हिंदुओं के पर्व-त्योहारों पर हिंसा करना नया ट्रेंड बन गया है. इसे बढ़ावा दे रही है घुसपैठियों की संरक्षक झामुमो और कांग्रेस की प्रशासन. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि हर हिंदू पर्व त्योहार में हिंसा-उन्माद की घटनाएं देखकर ऐसा लगने लगा है कि राज्य प्रशासन खुद हिंदू विरोधी तत्वों को हिंसा के लिए प्रोत्साहित कर रही है. पर्व त्योहारों से पहले की जाने वाली शांति समिति की बैठकें, प्रशासन के फ्लैग मार्च सिर्फ औपचारिकता बन कर रह गये हैं. गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी की दुखद घटना हेमंत प्रशासन के तुष्टिकरण की नेतृत्व और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का परिणाम है। हिंदुओं के पर्व त्योहारों पर हिंसा करना नया ट्रेंड बन गया है और इसे बढ़ावा दे रही है घुसपैठियों की संरक्षक झामुमो कांग्रेस की प्रशासन।… — Babulal Marandi (@yourBabulal) March 15, 2025 शांति व्यवस्था बनाये रखने में फिसड्डी साबित हुए मुख्यमंत्री – मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाये रखने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिसड्डी साबित हुए हैं. दो पहले ही हेमंत जी ने अधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया था. इसके बावज़ूद गिरिडीह में अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया. शासन-प्रशासन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण – अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण गिरिडीह के घोड़थम्बा में स्थिति बिगड़ी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘प्रेम और भाईचारे के पर्व होली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ इसे भी पढ़ें Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर PHOTOS: जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप Video: होली के दिन धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, इन इलाकों में लगी निषेधाज्ञा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च The post Video: गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी करने वालों की तलाश, भाजपा ने प्रशासन पर बोला हमला appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

25 हजार रुपये सस्ता हुआ OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, होली पर कीमतों में भारी कटौती

Ola Electric Scooter Price Drop: होली के त्योहार पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 सीरीज ई-स्कूटर पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी ने ‘होली फ्लैश सेल’ के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में 26,750 रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है. यह सीमित अवधि की सेल 13 मार्च से 17 मार्च 2024 तक चलेगी, जिसमें ग्राहक आकर्षक डिस्काउंट और अतिरिक्त लाभ का आनंद ले सकते हैं. S1 स्कूटरों पर भारी छूट और नयी कीमतें ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी S1 रेंज के विभिन्न मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश की है: S1 Air: ₹26,750 तक की छूट, नई कीमत ₹89,999S1 X+ (Gen-2): ₹22,000 तक की छूट, नई कीमत ₹82,999S1 Gen-3 रेंज: ₹25,000 तक की छूटS1 X सीरीज: ₹69,999 से लेकर ₹1,79,999 तक के विकल्प इस ऑफर में 10,500 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं. ओला S1 Gen-2 और Gen-3 स्कूटरों पर एक्स्ट्रा बेनिफिट्स S1 Gen-2 खरीदारों को मिलेंगे: ₹2,999 में एक साल का मुफ्त MoveOS+ सब्सक्रिप्शन (कीमत ₹7,499)₹7,499 में एक्सटेंडेड वारंटी (कीमत ₹14,999) S1 Gen-3 के प्रमुख मॉडल्स: S1 Pro+ (5.3 kWh बैटरी) – ₹1,85,000S1 Pro (4 kWh बैटरी) – ₹1,54,999S1 Pro (3 kWh बैटरी) – ₹1,29,999S1 X सीरीज (2 kWh, 3 kWh, 4 kWh बैटरी ऑप्शंस) – ₹89,999 से ₹1,24,999 तक क्यों खरीदें ओला S1 ई-स्कूटर इस होली? लॉन्ग-रेंज बैटरी: ओला स्कूटर दमदार बैटरी के साथ लंबी दूरी तय करने में सक्षम हैंबजट-फ्रेंडली कीमतें: सीमित समय के लिए भारी छूट और आकर्षक कीमतेंइको-फ्रेंडली विकल्प: पेट्रोल के खर्चे से मुक्ति और पर्यावरण के अनुकूल सफर. यह भी पढ़ें: Hyperloop Project: रांची से टाटा की दूरी अब सिर्फ 20 मिनट में होगी पूरी यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto K10: 6 एयरबैग्स वाली सबसे किफायती कार बनी नयी मारुति ऑल्टो, कम बजट में भी सुरक्षा से समझौता नहीं The post 25 हजार रुपये सस्ता हुआ OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, होली पर कीमतों में भारी कटौती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar: 70 वर्षीय महिला ने छेड़खानी का विरोध किया तो गला दबा कर दी हत्या, पति बोला- ईंट से भी किया हमला

Bihar, अरविंद कुमार सिंह: सिवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र में होली के दिन एक तरफ खुशी तो दूसरे तरफ गम देखने को मिला. नवलपुर के टोला में होली की रात्रि में नशे में धुत एक युवक ने 70 वर्षीय स्त्री की गला दबा कर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में स्त्री के पति श्रीनाथ राम ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी घर में थी. गांव का पंकज कुमार (30 वर्ष) अबीर स्पोर्ट्सने के लिए आया. मेरी पत्नी को घर में अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा. जब वह इसका विरोध की तो उसने गला दबा दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. उसने साक्ष छुपाने के लिए जगह जगह ईंट से हमला भी किया है. जहां अभी भी जख्म के निशान पड़े है. इधर पुलिस को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष श्रवण पाल एवं अन्य पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बता दें कि मृत स्त्री की पांच लड़की है. सभी की शादी हो चुकी है. इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, प्रशासन से कर दी बड़ी मांग इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप The post Bihar: 70 वर्षीय स्त्री ने छेड़खानी का विरोध किया तो गला दबा कर दी हत्या, पति बोला- ईंट से भी किया हमला appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महिला डॉक्टर ने सास-ससुर को पीटा, वीडियो वायरल

Watch Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक स्त्री डॉक्टर अपने वृद्ध सास-ससुर की बेरहमी से पिटाई करती नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से फैल रहा है, जिसे कर्नाटक पोर्टफोलियो नामक अकाउंट से साझा किया गया था. स्त्री डॉक्टर का क्रूर व्यवहार वीडियो में देखा जा सकता है कि स्त्री डॉक्टर बेहद गुस्से में अपने 80 वर्षीय ससुर को लात मार रही है और बूढ़ी सास को बेरहमी से घसीट रही है. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद हैं, लेकिन स्त्री किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होती. वीडियो के अनुसार, यह स्त्री बेंगलुरु के विक्टोरिया प्रशासनी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर एन. प्रियदर्शिनी बताई जा रही है.इस घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन वीडियो देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस स्त्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: ‘शर्म करो, मुस्लिम हो’ नोरा फतेही ने मनाई होली, वीडियो वायरल  It is deeply disturbing to see elderly parents suffering abuse at the hands of their daughters-in-law. One such horrifying case involves Dr. Priyadarshini N, a doctor at Victoria Government Hospital, who harassed her in-laws for over a decade. Her mistreatment forced them to… pic.twitter.com/FPh2IpmHq9 — Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) March 13, 2025 यूजर्स की प्रतिक्रियाएं और कार्रवाई की मांग इस वीडियो को 13 मार्च को अपलोड किया गया था और अब तक 6.70 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “जानवर भी इस स्त्री से ज्यादा संवेदनशील होते हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है?” कई लोगों ने स्त्री डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें: यूपी समेत कई राज्यों में आज बारिश, ओलावृष्टि के बाद चलीं तेज हवाएं घटना ने उठाए गंभीर सवाल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर स्त्रीओं द्वारा की गई हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. कभी पिता पर हमला करने तो कभी मां की बेरहमी से पिटाई करने के वीडियो सामने आ रहे हैं. अब इस घटना ने फिर से समाज में पारिवारिक मूल्यों और नैतिकता को लेकर बहस छेड़ दी है. इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस स्त्री डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी? फिलहाल, इस मामले को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका भारी विरोध जारी है. The post स्त्री डॉक्टर ने सास-ससुर को पीटा, वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO

Bihar Crime, चंद्रप्रकाश आर्य : पश्चिम चंपारण जिला के बगहा नगर के वार्ड नंबर एक कालीघाट स्थित गंडक नदी में तैरते हुए 14 वर्षीय एक किशोर का शव शुक्रवार की शाम स्थानीय लोगों ने बरामद किया और इसकी सूचना पटखौली थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडली अस्पताल बगहा भेज दिया और पुलिस मृत किशोर की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. हंगामा करते लोग पिता ने क्या बताया मृतक के पिता राजेश पंडित ने बताया कि गोलू 12 मार्च की दोपहर से गायब था. 12 मार्च की रात जब गोलू घर नहीं पहुंचा तो उन लोगों ने रात भर उसकी काफी खोज की जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो बाध्य होकर 13 मार्च को पटखौली थाने में आवेदन देकर विवेक उर्फ गोलू के गायब होने की सूचना दी. लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि इसी बीच सूचना मिली कि उनका पुत्र विवेक उर्फ गोलू, मंगलपुर निवासी नीरज के साथ 11 मार्च की शाम में देखा गया था. जिसके बाद राजेश पंडित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 14 मार्च की शाम करीब 4 बजे देखा गया शव पुलिस ने मामले में नीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया लेकिन नीरज ने इस संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली. इधर 14 मार्च की शाम करीब 4 बजे शहर के कालीघाट के लोगों ने गंडक नदी में तैरते हुए एक शव को देखा . स्थानीय लोगों ने शव नदी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पटखौली थानाध्यक्ष को दी. पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. एनएच 727 को जाम कर दिया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टिया प्रतीत हो रहा है कि किसी ने विवेक उर्फ गोलू की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया है. वहीं दूसरी ओर शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों ने मलकौली चौक के पास एनएच 727 को जाम कर दिया . मृतक के परिजन मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे थे एवं पुलिसिया कार्रवाई से नाराज थे. मृतक के परिजनों ने करीब आधे घंटे तक एनएच 727 को जाम रखा . बाद में इसकी सूचना पर नगर सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, वार्ड पार्षद अबू लैस, बगहा दो सीओ निखिल कुमार एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, पटखौली प्रभारी अनीश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर संजय पाठक सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे एवं परिजनों को समझा बूझकर कार्रवाई का आश्वासन दिया . इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, प्रशासन से कर दी बड़ी मांग इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप The post होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top