Hot News

March 17, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वृद्ध दंपती की हत्या से दहल उठा मशान गांव

झाझा. थाना क्षेत्र की कानन पंचायत अंतर्गत चिलको मशान गांव वार्ड संख्या तीन निवासी जासो देवी व उसके पति जागेश्वर भुल्ला की हत्या हो जाने के बाद पूरा गांव दहल उठा. सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों गांव के लोग जुट गये व हत्या को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे. एक साथ पति-पत्नी की तेज धारदार हथियार से हत्या करने से चिलको मशान समेत आसपास के गांवों में लोग दहशत में हैं. दिनदहाड़े दर्जनों लोगों के सामने दंपती की हत्या के बाद जहां गांव के लोग अपना-अपना घर छोड़कर फरार हो गया, वहीं दूसरे गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उस गांव से एक साथ तीन शवों को पुलिस ने उठाकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक जासो देवी व जागेश्वर भुल्ला का पुत्र विनोद, गंगू, छोटका आदि ने बताया कि होली के बाद से ही गांव में विवाद चल रहा था. मृतक दंपती के पुत्रों ने बताया कि फागु खैरा कई दिनों से बीमार चल रहा था. दो दिन पूर्व उसे झाड़फूंक कराने के लिए ओझा भी आया था. ओझा झाड़-फूंककर सोमवार अहले सुबह चला गया. फागु खैरा पास के ईंट-भट्ठा में काम करने के लिए चला गया, लेकिन 10:00 बजे दिन में उसकी मौत हो गयी. मौत हो जाने के बाद से ही उसके पुत्र अशोक व कुछ ग्रामीण लगातार आक्रोशित होकर मशान गांव में आकर हमलोगों के माता-पिता के साथ बुरी तरह से गाली-गलौज करने लगे. हमलोग उस समय गांव में नहीं थे. मेरे माता-पिता को दर्जनों लोगों ने मशान गांव से घसीटकर डेढ़ किलोमीटर दूर चिलको गांव ले गया. जहां फागु खैरा का शव रखा हुआ था. चिलको गांव के दर्जनों ग्रामीण एक साथ आक्रोशित होकर मेरे माता-पिता से मृतक फागु खैरा को जिंदा करने की बात करने लगे. बात बढ़ने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. तभी अशोक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी व तेज धारदार हथियार से मेरे माता-पिता हमला कर दिया, इससे दोनों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दर्जनों लोगों के समक्ष मेरे माता-पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. हम चार भाई व चार बहन हैं. अब हमलोग किसके सहारे रहेंगे. दिन दहाड़े हुई हत्या से आसपास के लोग सकते में है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है. फिलहाल गांव से लोग पलायन कर गये हैं. दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना में शामिल सभी लोगों की जल्द ही गिरफ्तार कर ली जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वृद्ध दंपती की हत्या से दहल उठा मशान गांव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कौशल विकास केंद्र के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई

सरौन. चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा केंद्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दिसंबर 2024 बैच के सभी छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. विदाई समारोह का आयोजन केंद्र संचालक साईं शिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ज्वाइंट एमडी सुनील कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस मौके पर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि निरंतर अपने आपको इसी तरह आगे बढ़ते रहें यही मेरी शुभकामना है. साथ ही उन्होंने ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक माह जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा जिला में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं. जिसमें आप सभी भाग लेकर अपने आप को सबल बना सकते हैं. वही प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने तीन माह के केवाईपी कोर्स से प्राप्त अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि के वाई पी द्वारा जो मुझे प्रशिक्षण मिला है वह मेरे प्रतियोगिता में काफी सहूलियत मिलेगी. इस मौके पर केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक पिंकू कुमार वर्मा, मुंशी कुमार दास, पंकज कुमार यादव, रोहित कुमार, लाली कुमारी, व टिंकु कुमार रजक मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने स्वागत गान के साथ शुरू किया एवं अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही 100 प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को संचालक के द्वारा मेडल प्रदान किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कौशल विकास केंद्र के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

करमाटांड़ में स्कूल का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

सारठ बाजार. पथरड्डा ओपी क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर चाेरों ने सामान की चोरी कर ली. कई सामान को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. घटना को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों में सूचना दी कि स्कूल के कार्यालय का ताला टूटा है. विद्यालय पहुंचकर देखे की स्कूल के कार्यालय व रसोई घर का ताला टूटा हुआ है व वहां पर बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए रखा चावल, गैस सिलेंडर, खाना बनाने का बर्तन समेत बच्चों की स्पोर्ट्सकूद की सामग्री गायब है. थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज की जांच में जुटी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post करमाटांड़ में स्कूल का ताला तोड़कर हजारों की चोरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Cyber Crime: CID अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश, दो कॉलेज प्रिंसिपल ने चालाकी से बचाए अपने पैसे

Bihar Cyber Crime: तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) के दो कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षक संगठन साइबर ठगी से बाल-बाल बच गये. मुख्यालय से दूर एक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को खुद को सीआईडी के अधिकारी बता कर सोमवार को किसी ने मोबाइल पर फोन किया. कुछ देर के लिए प्राचार्य समझ नहीं पायीं. उनके द्वारा प्रभारी प्राचार्य से कॉलेज के शिक्षक संघ की सूची मांगी जा रही थी. बार-बार जल्द सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा जा रहा था. प्राचार्य ने लिस्ट देने से इंकार कर काटा फोन प्राचार्य ने फोन करने वाले व्यक्ति से कहा कि कॉलेज में शिक्षक संगठन भंग हो चुका है. कोई शिक्षक संघ नहीं है. इसके बाद फोन काट दिया. इस बारे में दूसरे शिक्षकों से बात की गयी. प्राचार्य ने आशंका जताया है कि साइबर अपराधी द्वारा इस तरह का फोन किया गया. इस फोन के बाद से दूसरे कॉलेज के भी प्राचार्य और शिक्षक संगठन अलर्ट है. पीएफ खाते की राशि को वेतन खाते में करवा दिया ट्रांसफर दूसरी तरफ टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय के साथ भी साइबर ठगी की कोशिश की गयी. लेकिन वे भी बाल-बाल बच गये. बताया जा रहा है कि 12 मार्च को एसएन पांडेय के पीएफ खाते से किसी ने 25 लाख रुपये अपने सैलरी अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये. वे बैंक से 25 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते थे. प्रो पांडेय ने कहा कि मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बैंक मैनेजर ने उनसे बात की और बताया कि प्राचार्य के सैलरी अकाउंट में पीएफ खाते से 25 लाख रुपये आये हैं. अब कोई इसे सैलरी अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहता है. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि मामले को लेकर बैंक मैनेजर से बात करने के बाद सभी ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी गयी. यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें! मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 2 ट्रेन रद्द, 17 का रूट बदला, देखें लिस्ट यह भी पढ़ें: Bihar Crime: यूट्यूब कॉमेडियन के घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग, 6 महीने पहले मांगी थी 10 लाख की रंगदारी The post Bihar Cyber Crime: CID अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश, दो कॉलेज प्रिंसिपल ने चालाकी से बचाए अपने पैसे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: कार ड्राइव करते पबजी गेम खेल रहा था ड्राइवर, वीडियो देख लोगों ने सुना दी खरी-खरी

Viral Video: सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बहुत जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है. वाहन ड्राइव करते समय फोन का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ट्रैफिक का नियम भी इसकी इजाजत नहीं देता. लेकिन, प्रशासन लाख नियम बना ले, कुछ लोगों को यह नियम तोड़ने में बड़ा मजा आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां, एक शख्स कार चलाते हुए फोन पर वीडियो गेम स्पोर्ट्सता नजर आ रहा है. गाड़ी चलाते समय ड्राइवर स्पोर्ट्स रहा था पबजी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार चलाते समय एक शख्स पबजी गेम स्पोर्ट्सता नजर आ रहा है. उसका आधा ध्यान सड़क पर है और आधा अपने गेम पर. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने नाराजगी जताई है. वीडियो हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर का है. कई लोगों ने सुनाई खरी-खरी कैब ड्राइवर का एक हाथ गाड़ी के स्टेयरिंग पर है जबकि, दूसरे हाथ से वो गेम स्पोर्ट्स रहा है. सड़क पर कई और वाहन भी है. ऐसे में पूरे ध्यान से गाड़ी नहीं चलाने पर हादसे की संभावना काफी ज्यादा रहती है. कैब ड्राइवर की गाड़ी चलाते समय गेम स्पोर्ट्सने की घटना को पीछे बैठे शख्स कैमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर इसके कई लोगों ने देखा और ड्राइवर की निंदा की. View this post on Instagram A post shared by Virally (@viralinlast24hrs) इस वायरल वीडियो को @viralinlast24hrs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो के कैप्शन में इस घटना की पूरी जानकारी है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा ‘वास्तविक जीवन में पुनर्जीवित होने का कोई विकल्प नहीं है.’ एक यूजर ने लिखा ड्राइवर की लाइसेंस ही कैंसिल कर दी जाए. एक शख्स ने तो यह भी लिख दिया यह फिर बैन करवाएगा गेम को. इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने देख लिया है. The post Viral Video: कार ड्राइव करते पबजी गेम स्पोर्ट्स रहा था ड्राइवर, वीडियो देख लोगों ने सुना दी खरी-खरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

यात्रीगण ध्यान दें! मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 2 ट्रेन रद्द, 17 का रूट बदला, देखें लिस्ट

Train Cancelled: रेलवे की ओर से उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल भाया किनारा-कानपुर सेंट्रल के बीच ब्रिज संख्या- 110 पर इंजीनियरिंग कार्य शुरू होना है. ऐसे में ट्रैफिक व पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल व दरभंगा-अहमदाबाद को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है. साथ ही अलग-अलग रूट की 17 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. सीपीआरओ की ओर से सोमवार को इस बारे में सूचना जारी की गयी है. इन ट्रेनों को किया गया रद्द 21, 28 मार्च, 4, 11, 18 एवं 25 अप्रैल को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल. 24, 31 मार्च, 7, 14, 21 एवं 28 अप्रैल को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल. 21, 28 मार्च, 4, 11, 18 एवं 25 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल. 24, 31 मार्च, 7, 14, 21 एवं 28 अप्रैल को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल. बदले हुए रास्तें से चलेगी ये ट्रेन कटिहार से 20, 24, 27 एवं 31 मार्च तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद- गाजियाबाद के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. बरौनी से 20 मार्च से 30 अप्रैल तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी, यह गाड़ी ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. दरभंगा से 20 मार्च से 30 अप्रैल तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी, यह गाड़ी ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. नयी दिल्ली से 20 मार्च से 30 अप्रैल तक खुलने वाली 02564 नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. नयी दिल्ली से 20 मार्च से 30 अप्रैल तक खुलने वाली 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. बरौनी से 24 एवं 31 मार्च तथा 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल तक खुलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम जं.-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. गाड़ी गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. मुजफ्फरपुर से 20 एवं 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल को खुलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. बरौनी से 19 मार्च से 29 अप्रैल तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, करनैलगंज, बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. मुजफ्फरपुर से 23 एवं 30 मार्च तथा 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल को खुलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी- लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-जंघई-फाफामऊ -प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, थाना की पास हुई पत्थरबाजी, बचाने के लिए खुद को किया बंद इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध The post यात्रीगण ध्यान दें! मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 2 ट्रेन रद्द, 17 का रूट बदला, देखें लिस्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Cyber Crime: देवघर में साइबर अपराधियों को पकड़ने गयी थी पुलिस, थाना प्रभारी और एक जवान को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

Cyber Crime: मधुपुर (देवघर), बलराम-देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के नगादरी गांव में संदिग्ध साइबर अपराधियों को पकड़ने पहुंचे करौं थाना प्रभारी और एक जवान को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. करीब चार घंटे तक थाना प्रभारी विपिन कुमार और जवान ग्रामीणों के कब्जे में रहे. वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंची. पहले दोनों संदिग्धों को छोड़ा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें मुक्त किया. सादे लिबास में पहुंची थी पुलिस टीम देवघर के साइबर थाना की पुलिस टीम करौं पुलिस के सहयोग से नगादरी में छापेमारी कर रही थी. अलग-अलग बाइक से सादे लिबास में पहुंची पुलिस ने हाफिज अंसारी और उसके भाई को हिरासत में लेकर कुछ दूर खड़े पुलिस वाहन में बैठा दिया. दोनों युवकों को पकड़ने के बाद तीसरे युवक को पकड़ने के दौरान ग्रामीणों और स्त्रीओं से कुछ विवाद हो गया. दोनों ओर से धक्का-मुक्की होने लगी. इसी क्रम में इदरिश मौलाना उर्फ भुखू अंसारी की बीमार पत्नी को किसी से धक्का लग गया और वह गिरकर बेहोश हो गयी. इसके बाद दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस से उलझ पड़े. थाना प्रभारी और जवान को डीलर के घर में कर दिया था बंद करौं थाना प्रभारी विपिन कुमार और एक जवान को पकड़ कर ग्रामीणों ने एक डीलर के घर में बंद कर दिया, जबकि साइबर थाना की पुलिस समेत अन्य अधिकारी और जवान वहां से बचकर निकल गए. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद करौं थाना की पुलिस के अलावा मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप विलुंग, मारगोमुंडा थाना प्रभारी समेत चार थाना से अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा. दोनों संदिग्धों को पुलिस ने छोड़ा बातचीत के बाद पुलिस ने हाफिज अंसारी और उसके भाई को छोड़ दिया. तब ग्रामीण शांत हुए और शाम साढ़े चार बजे करौं थाना प्रभारी और एक जवान को छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस के अधिकारी और जवान गांव से निकले. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि साइबर अपराध के नाम पर पुलिस हमेशा उन्हें परेशान करती रहती है. इस मामले में एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद और करौं थाना प्रभारी विपिन कुमार से संर्पक किया गया तो फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Historian Deportation: हिंदुस्तानीय इतिहासकार मणिकर्णिका को ब्रिटेन से निकाले जाने का खतरा, जानें क्यों हुआ ऐसा The post Cyber Crime: देवघर में साइबर अपराधियों को पकड़ने गयी थी पुलिस, थाना प्रभारी और एक जवान को ग्रामीणों ने बनाया बंधक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

PFI के अफरोज से रिमांड पर पूछताछ जारी, याकूब ने करायी थी रियाज मौरिफ से मुलाकात

PFI Member Arrested: पीएफआइ के सक्रिय सदस्य मो. अफरोज को बरूराज पुलिस ने शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से पूछताछ के लिए रिमांड पर ले आयी है. मिठनपुरा थाने पर रखकर उससे रविवार दोपहर से पूछताछ की जा रही है. जिला पुलिस की अलग- अलग टीम के अलावा राज्य के कई जांच एजेंसियों के अधिकारी भी मिठनपुरा थाने पहुंच कर मो. अफरोज से पूछताछ की है. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना के कस्बा गांव का रहने वाला है. डीएसपी पश्चिमी सह केस की आइओ सुचित्रा कुमारी सोमवार को मिठनपुरा थाने पहुंच कर अफरोज से पीएफआइ के उत्तर बिहार में फैले नेटवर्क के बारे में जानकारी इकट्ठा की है. बताया जा रहा है कि 24 घंटे से अधिक समय की लंबी पूछताछ के दौरान मो. अफरोज ने नेटवर्क के बारे में गोल- मटोल जवाब दे रहा है. उसने अब तक जो जानकारी दी है कि याकूब उसका बचपन का दोस्त था. उसके साथ पढ़ाई की थी. उसने ही पीएफआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाज मौरिफ से उसकी मुलाकात करवायी थी. इस दौरान रियाज मौरिफ ने उसको अपने साथ जुड़ने की बात कही थी. कुछ दिनों बाद उसको पता चला कि उसके ऊपर एफआइआर दर्ज की गयी है. वह तमिलनाडु में छिपकर पाइलिंग का काम करने लगा. इंस्पेक्टर विकास कुमार ने एफआईआर में क्या बताया एनआइए के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने पांच फरवरी 2023 को बरूराज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि पीएफआइ के संगठन से जुड़ने के केस में फरार चल रहे आरोपी को मो. बेलाल उर्फ इरशाद को पिछले साल पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के हरपुर किशुनी से गिरफ्तार किया था. उससे पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि चार से पांच साल पहले वह चकिया के कुनवा के रहने वाले रियाज मारूफ के संपर्क में आया था. वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ)का सक्रिय सदस्य था. रियाज मारूफ के माध्यम से मो. बेलाल पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी के याकूब खान के संपर्क में आया था. उन लोगों ने उसको पीएफआइ से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद वह 2020 में पीएफआइ से जुड़ गया. जब वह ट्रेनिंग पीरियड में था तो उसका संपर्क पीएफआइ से जुड़े कई लोगों के साथ हुआ था. इसमें तमिलनाडु के मो. रोसलेन, दरभंगा जिले के मो. सनाउल्लाह, मधुबनी जिले के तौसीफ, अनसारूल हक, बिहार शरीफ के शमीम अख्तर व पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी के मो. अफरोज प्रमुख रूप से शामिल है. फिजिकल ट्रेनिंग में भी भाग लेता था मो. बेलाल ने बिहार समेत दूसरे राज्यों में पीएफआइ की ओर से दी जाने वाली फिजिकल ट्रेनिंग में भी भाग लिया था. साथ ही पीएफआइ की ओर से निकाली जाने वाली रैली जो चकिया व दरभंगा में आयोजित हुई थी उसमें भी भाग लिया. पटना के फुलवारी शरीफ में 2022 में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी शामिल हुआ था. 2022 में जब पीएफआइ को प्रशासन ने प्रतिबंधित संगठन घोषित किया तब रियाज मारूफ गोपनीय तरीके से ट्रेनिंग व अन्य गतिविधि संचालित करने लगा. व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑडियो मैसेज भेजकर मो. बेलाल को याकूब खान, सुल्तान व उस्मान के साथ गोपनीय तरीके से मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाने के परसौनी में बुलाया था. यहां पीएफआइ कनेक्शन को लेकर एक बैठक की थी. मो. बेलाल के बयान के आधार पर एनआइए ने इंस्पेक्टर विकास के नेतृत्व में बरूराज पुलिस के सहयोग से परसौनी गांव में रियाज मारूफ के रिश्तेदार मो. कादिर अंसारी के घर पर छापेमारी की थी. यहां पीएफआइ से जुड़ा प्रिंट बैनर, दो तलवार, पीएफआइ का झंडा आदि बरामद हुआ था. कोर्ट में दायर हो चुकी है चार्जशीट इसी मामले में एनआइए की ओर से प्राथमिकी बरूराज थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद रियाज महरूफ को पिछले माह मोतिहारी से गिरफ्तार किया था. इसके अलावा बरूराज पुलिस ने पटना के बेउर जेल में बंद पीएफआइ के मास्टर ट्रेनर याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उम्सान , मो. बेलाल को न्यायिक रिमांड पर लिया था. बरूराज पुलिस इस कांड में रियाज मौरिफ, बेलाल, याकूब व कादिर के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर चुकी है. इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, थाना की पास हुई पत्थरबाजी, बचाने के लिए खुद को किया बंद इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध The post PFI के अफरोज से रिमांड पर पूछताछ जारी, याकूब ने करायी थी रियाज मौरिफ से मुलाकात appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

NEET में हिंदी का दबदबा, क्षेत्रीय भाषाओं की बढ़ती लोकप्रियता ने बदला मेडिकल परीक्षा का ट्रेंड!

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) हिंदुस्तान में मेडिकल शिक्षा में प्रवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है. यह परीक्षा विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाती है, ताकि छात्र अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुन सकें. पिछले कुछ वर्षों में हिंदी, बंगाली, गुजराती, तमिल और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. यह न केवल छात्रों के भाषा अधिकारों को सशक्त बना रहा है, बल्कि मेडिकल शिक्षा को अधिक समावेशी भी बना रहा है. 🚨 The number of students opting for language for NEET exam over the years. pic.twitter.com/zUXrjEAqq5 — Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) March 12, 2025 हिंदी माध्यम में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में भारी उछाल यदि हम हिंदी भाषा की बात करें, तो NEET में इसमें परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 2019 में 1,79,857 छात्रों ने हिंदी माध्यम में परीक्षा दी थी, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 3,57,908 हो गई. यानी पांच वर्षों में हिंदी माध्यम को चुनने वाले छात्रों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. यह उन छात्रों के लिए एक सकारात्मक संकेत है जो अपनी मातृभाषा में पढ़ाई को प्राथमिकता देते हैं और मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. बंगाली, गुजराती और तमिल में भी तेजी से वृद्धि बंगाली भाषा में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. 2019 में केवल 4,750 छात्रों ने इसे चुना था, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 48,265 हो गई. इसी तरह, गुजराती भाषा में भी छात्रों की संख्या बढ़ी है, जहाँ 2019 में 59,395 छात्र थे, वहीं 2024 में यह बढ़कर 58,836 हो गई. तमिल भाषा में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में भी बड़ा उछाल आया है. 2019 में जहां केवल 1,017 छात्रों ने तमिल को चुना था, वहीं 2024 में यह संख्या 36,333 तक पहुंच गई। यह दिखाता है कि मेडिकल शिक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है और छात्रों को उनकी पसंदीदा भाषा में परीक्षा देने का अवसर मिल रहा है. मराठी और ओड़िया भाषाओं की स्थिति मराठी और ओड़िया में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है. 2019 में मराठी माध्यम में 31,239 छात्रों ने परीक्षा दी थी, लेकिन 2024 तक यह संख्या घटकर 1,759 रह गई. इसी तरह, ओड़िया भाषा में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में भी गिरावट देखी गई, जो 2019 में 31,490 थी और 2024 में घटकर 1,312 रह गई. भाषाई विविधता को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता हिंदुस्तान जैसे बहुभाषी देश में यह जरूरी है कि शिक्षा प्रणाली सभी भाषाओं के छात्रों को समान अवसर प्रदान करे. NEET परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि छात्र अपनी मातृभाषा में पढ़ाई को प्राथमिकता देने लगे हैं. प्रशासन और शिक्षा संस्थानों को चाहिए कि वे मेडिकल की पढ़ाई को क्षेत्रीय भाषाओं में अधिक सुलभ बनाएं, ताकि छात्र अपने कौशल को बेहतर तरीके से विकसित कर सकें. नीट परीक्षा के लिए भाषा चुनने वाले छात्रों की संख्या वर्ष हिंदी बंगाली गुजराती मराठी ओड़िया तमिल 2019 1,69,857 4,750 59,395 31,239 31,490 1,017 2020 2,04,399 36,593 59,055 6,258 822 17,101 2021 2,28,641 35,110 49,942 2,913 1,016 19,868 2022 2,58,827 42,663 49,638 2,368 822 31,965 2023 2,76,180 43,890 53,027 1,833 988 30,536 2024 3,57,908 48,265 58,836 1,759 1,312 36,333 यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस The post NEET में हिंदी का दबदबा, क्षेत्रीय भाषाओं की बढ़ती लोकप्रियता ने बदला मेडिकल परीक्षा का ट्रेंड! appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Krrish 4: बेटे ऋतिक की फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे राकेश रोशन? कहा- मुझे ये काम किसी और को देना पड़ेगा…

Krrish 4: ऋतिक रोशन की ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘कृष 3’ के सुपरहिट हो जाने के बाद लोग ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. पिछले साल, फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने निर्देशन से सन्यास लेने का ऐलान किया था और कहा था कि जल्द ही ‘कृष 4’ भी अनाउंस करेंगे. हालांकि, उनके सन्यास लेने के बाद सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘कृष’ की चौथी किश्त का निर्देशन करने को लेकर करण मल्होत्रा का नाम चर्चा का विषय बन गया है, जिसपर खुद राकेश रोशन ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने स्वीकार किया कि अब समय आ गया है कि ये कमान किसी को सौंप दी जाए. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा है. ‘मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं है’ राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सवाल पूछा गया कि उनके बनाए गए फ्रेंचाइज का निर्देशन कोई और करेंगे, तो इसपर आपके क्या विचार हैं? इसपर उन्होंने कहा, ‘वह दिन जल्द आएगा जब मुझे ये काम किसी और को देना पड़ेगा. इसीलिए यह अच्छा होगा कि मैं यह सब कुछ अपने होश में करूं, जिससे मैं उन सभी चीजों पर नजर रख सकूंगा कि सब सही हो रहा है या नहीं. अगर मैं इसे अपने होश में नहीं रहूंगा, तो मुझे पता नहीं चलेगा कि वे क्या बना रहे है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं है. हमें यह रिस्क लेना होगा. साथ ही इस बात की भी गारंटी नहीं है कि राकेश रोशन अगर इस फिल्म का निर्देशन करते है, तो यह फिल्म ब्लॉकबस्टर ही होगी. यह दूसरी तरफ भी जा सकती है.’ नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन राकेश रोशन की सुपरहिट फिल्में राकेश रोशन ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है. 2003 में साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कोई मिल गया’ का निर्देशन किया था, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. साथ ही उन्होंने कृष फ्रेंचाइज की शुरुआत भी की थी. कोई मिल गया फिल्म के सुपरहिट होने के बाद, 2006 में कृष का निर्देशन किया, जिसके मुख्य कलाकार ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा थे. यह फिल्म 40 करोड़ में बनी थी और सुपरहिट हुई थी. इसके बाद 2013 में कृष 3 का निर्देशन किया. इस फिल्म में ऋतिक और प्रियंका के साथ कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी नजर आये. The post Krrish 4: बेटे ऋतिक की फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे राकेश रोशन? कहा- मुझे ये काम किसी और को देना पड़ेगा… appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top