Hot News

March 19, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?

Bihar Assembly Election 2025 कांग्रेस ने अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह विधायक राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले दलितों को साधने का प्रयास किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लिए राजेश कुमार के अलावा पूनम पासवान, प्रतिमा दास समेत कई नेताओं के नाम पर चर्चा चल रहे थे, लेकिन आखिर में बाजी विधायक राजेश ने मारी. राजेश कुमार को कांग्रेस ने क्यों दी जिम्मेवारी? राजेश कुमार बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इनके पिता भी कांग्रेस के सीनियर नेता थे.राजेश कुमार वर्ष 2020 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. राजेश कुमार को लालू यादव का दरबारी नहीं माना जाता है. इसके साथ ही इनका दलित समाज के बीच मजबूत पकड़ है. कांग्रेस इसे विधान सभा चुनाव में अपने साथ जोड़ना चाहती है. नेतृत्वक पंडितो का कहना है कि कांग्रेस सियासी तौर पर दोबारा से उभरने के लिए नई सोशल इंजीनियरिंग बनाने में लगी है. बिहार में एक समय दलित, सवर्ण और मुस्लिम कांग्रेस का वोट बैंक हुआ करता था. पार्टी अब एक बार फिर से अपने इस समीकरण को गोलबंद करना चाह रही है. राहुल गांधी भी सामाजिक न्याय के बहाने दलित समाज के विश्वास को जीतने में लगी है. राहुल ने दो बार बिहार का दौरा किया है और दोनों ही बार दलित वोटों को साधते हुए नजर आए हैं. राहुल भी हैं बिहार में सक्रिय राहुल गांधी दलित समाज के बड़े नेता जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में भाग लेने पटना आए थे, इससे पहले संविधान बचाओ कार्यक्रम में शिरकत किए थे. राहुल गांधी के कुछ दिनों के अंतराल पर दो बार बिहार आने के बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि कांग्रेस बिहार में दलित मतों की पुश्तैनी जमीन समेटने में लग गई है. राहुल गांधी के इस कदम से कांग्रेस में उत्साह का भी संचार हुआ है. इसके बाद राहुल गांधी का बिहार को लेकर लिए गए ताबड़तोड़ फैसले से जहां आरजेडी सकते में है वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हो गए हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी के इस फैसले से खुश है. वो कह रहे हैं कि कांग्रेस को अपने पैर पर खड़ा होने का यह प्रयास और पहले करना चाहिए था. राजेश से कांग्रेस को क्या होगा लाभ? कांग्रेस ने 2025 में अपनी नेतृत्व में बदलाव किया है. बिहार में कांग्रेस दलित, ओबीसी, मुस्लिम वोटबैंक को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव और लालू प्रसाद के विरोध के बावजूद कन्हैया कुमार को बिहार में एक्टिव करने के पीछे कांग्रेस के भविष्य की नेतृत्वक दशा-दिशा समझी जा सकती है. ऐसे में कांग्रेस ने तय कर लिया है कि आरजेडी के साथ गठबंधन में सम्मानजनक तरीके से रहेगी, न की पिछलग्गू बनकर. कांग्रेस के बदले तेवर से साफ है कि कांग्रेस बिहार में फ्रंट फुट पर स्पोर्ट्सने का मूड में है. नेतृत्वक पंडितों का कहना है कि इस दफा कांग्रेस विधानसभा चुनाव में आरजेडी से मिलने वाले सीटों को चुपचाप नहीं रख लेगी, वो इसपर अपना पक्ष भी रखेगी. बात नहीं बनने कांग्रेस अकेले भी मैदान में उतरने की तैयारी कर सकती है. चुनाव में आरजेडी के साथ सीट बंटवारे पर सियासी दंगल कर सकती है. ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल The post Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : पाथरडीह में बंद इंक्लाइन से जब्त कोयला के मामले में अज्ञात पर केस

Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के पाथरडीह 6 नंबर बंद इंक्लाइन के निकट सीआइएसएफ जवान आंतरिक सुरक्षा बल व सुदामडीह पुलिस द्वारा मंगलवार को करीब 100 टन अवैध कोयला जब्त किये जाने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. पीओ अनिल कुमार के बयान पर अज्ञात कोयला चोरों के खिलाफ सुदामडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस संबंध में पीओ अनिल कुमार का कहना है कि सीआइएसएफ व सुदामडीह पुलिस के सहयोग से 50 टन कोयला को जब्त किया गया है. सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पीओ की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : पाथरडीह में बंद इंक्लाइन से जब्त कोयला के मामले में अज्ञात पर केस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रखंडस्तरीय निबंध, पेंटिंग व क्विज का आयोजन

बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में प्रखंडस्तरीय निबंध, पेंटिंग व क्विज का आयोजन किया गया. प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता की अध्यक्षता बीडीओ डॉ उदय कुमार ने की. मौके पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इस संबंध में प्रशिक्षक डॉ सैयद मुस्तफा कमाल ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में 21, पेंटिंग में 11 व क्विज में 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें पेंटिंग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय खजुरिया की छात्रा आकांक्षा निधि ने प्रथम एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय रोशनगंज की शिवाली कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निबंध में जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी की छात्रा ममता कुमारी ने प्रथम व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहेता के छात्र अंशु कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. क्विज में जगन्नाथ उच्च विद्यालय की छात्रा मांसी कुमारी एवं सुभाष कुमार तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहेता के छात्र अभिषेक कुमार ने प्रथम जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहेता के छात्र विकास कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सभी सफल छात्रों को 21 मार्च को हरिदास सेमिनरी स्कूल गया में होने वाले जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना है. मौके पर प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बीपीआरओ निखिल राज, बीपीएम शिक्षा कौशल किशोर, केआरपी सुजाता कुमारी, चंद्रदीप चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रखंडस्तरीय निबंध, पेंटिंग व क्विज का आयोजन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रचार प्रसार की कमी के बीच प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया शिविर

डंडखोरा प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मृत्योपरान्त दिये जाने वाले अनुदान योजनाओं को लेकर बुधवार को शिविर आयोजित की गयी. शिविर में पेंशनधारियों की समस्या का समाधान किया गया तो वहीं पात्र लाभुकों को आच्छादित करने को लेकर आवेदन लिया गया. हालांकि आमलोगों के बीच शिविर के आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार नहीं हुआ है. शिविर में कार्यालय सहायक अवधेश पासवान, कार्यपालक सहायक सुमित कुमार ने लोगों की शिकायत सुनी एवं समाधान को लेकर आवश्यक कारवाई भी की. बीडीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर छुट्टी के दिन को छोड़कर 19 से 26 मार्च तक प्रत्येक दिन शिविर में अलग-अलग पंचायतों के पेंशनधारियों की समस्या का निदान की कारवाई की जायेगी. जबकि 27 एवं 28 मार्च को प्रखंड के छुटे हुए लाभुकों के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय कर्मियों को क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर निर्धारित तिथि को लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. शिविर में पेंशनधारियों की समस्या के समाधान के साथ मृत्यु के बाद परिवार को मिलने वाले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना से पात्र लाभुकों को आच्छादित करने की कारवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि शिविर में 19 लाभुकों की समस्या का तत्काल समाधान किया गया तो वहीं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तीन और लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन के दो आवेदन प्राप्त कर आवश्यश्यक कारवाई की जा रही है. शिविर में भागवत हांसदा, सकरो मरांडी, मंजू देवी, रीना देवी, सीता देवी, ओमप्रकाश वर्मा, ठाकुर मंडल, अशर् साह सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रचार प्रसार की कमी के बीच प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया शिविर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार दिवस: साइकिल मार्च से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

कटिहार जिले की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिहार दिवस को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में 22 मार्च को आयोजित की जायेगी. बिहार दिवस को लेकर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की गयी है. बिहार दिवस पर सवेरे 7.00 बजे साइकिल मार्च निकाली जायेगी. यह साइकिल मार्च राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर शहीद चौक से होते हुए बाटा चौक, न्यू मार्केट, आरके मिशन रोड व एमजी रोड होते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगी. पूर्वाह्न 8.00 बजे समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया जायेगा. शाम 6.00 बजे कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, अमर जवान चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक व शहीद स्मारक पर दीपोत्सव होगा. जबकि संध्या 7.00 बजे से राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बिहार दिवस: साइकिल मार्च से होगी कार्यक्रम की शुरुआत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दीक्षांत समारोह में चयनित 147 विद्यार्थियों को मिलेगा मेडल व प्रमाण पत्र

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 22 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान करेंगे. कार्यक्रम के दौरान एमयू के विभिन्न सत्रों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इनमें से सभी शैक्षणिक सत्रों के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्यपाल गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति व अन्य अधिकारियों के हाथों मेडल प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम स्थल पर ही प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. बताया गया कि दीक्षांत समारोह के लिए कुल 585 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. समारोह में अलग-अलग शैक्षणिक सत्रों के कुल चयनित 147 विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसकी सूची पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन शैक्षणिक सत्रों के विद्यार्थी होंगे शामिल एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, विधि स्नातक, बीएड, बीबीए, बीसीए तथा बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न शैक्षणिक सत्रों में उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होंगे. इस क्रम में बायोटेक्नोलॉजी के शैक्षणिक सत्र 2020-23 तथा 2021-24, बीसीए शैक्षणिक सत्र 2020-23 तथा 2021-24, बीएड शैक्षणिक सत्र 2022-24, स्नातक शैक्षणिक सत्र 2021-24, स्नातकोत्तर शैक्षणिक सत्र 2021-23 तथा 2022-24, विधि स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2020-23 तथा 2021-24 व बीबीए के शैक्षणिक सत्र 2020-23 तथा 2021-24 के विद्यार्थी शामिल होंगे. सफेद कुर्ता-पायजामा या धोती पहनेंगे छात्र मुंगेर. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ड्रेस कोड भी तय कर रखा है. विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड का पालन करना होगा तथा वे ड्रेस की व्यवस्था खुद करेंगे. इसके तहत छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा पहन कर आएंगे. जबकि छात्राएं लेयम येलो साड़ी-लाल ब्लाउज अथवा पीला कुर्ती और सफेद सलवार पहनकर शामिल होंगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दीक्षांत समारोह में चयनित 147 विद्यार्थियों को मिलेगा मेडल व प्रमाण पत्र appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : पलसिया में 16 अवैध खदानों की करायी गयी भराई

Dhanbad News : बीसीसीएल सीवी एरिया प्रबंधन द्वारा बुधवार को कालूबथान ओपी क्षेत्र के पलासिया और चैनपुर मौजा में चल रहे 16 अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग करायी गयी. बीसीसीएल प्रबंधन ने बताया कि बाहर से आकर कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर अवैध कोयला खनन कर रहा है. कोयला को ट्रैक्टर के माध्यम से देर रात जमा कर आसपास के भट्ठों में खपाया जा रहा है. बताया कि डोजरिंग को लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी थी. इसके बावजूद एक सिपाही तक डोजरिंग स्थल तक नहीं भेजा गया. मौके पर सेफ्टी अफसर मनोज पाल, वर्किंग इंस्पेक्टर एस तिर्की, आदित्य राउत, प्रताप पोलाई, विकास भंडारी आदि थे. इधर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सीवी एरिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास भंडारी ने कहा कि एक सिंडिकेट बनाकर बड़े पैमाने पर क्षेत्र में अवैध कोयला खनन किया जा रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : पलसिया में 16 अवैध खदानों की करायी गयी भराई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

राजेश कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

छातापुर. औरंगाबाद जिलान्तर्गत कुटुंबा विधानसभा के विधायक राजेश कुमार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो सच्चितानंद यादव ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग से ताल्लुक रखने वाले राजेश कुमार के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगी और पार्टी का जनाधार भी बढ़ेगा. कहा कि राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष का बागडोर सौंपने के लिए बिहार के नये प्रभारी कृष्णा अल्लावरू व केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. बधाई देने वालों में सुशील कुमार मंडल, ललन कुमार यादव, मजहरूल हक, शेख जईम, घनश्याम घन, सकलदेव राम, राजकुमार भगत, काशी यादव, चंद्रमोहन यादव, इंदु कुसियैत, चानो यादव, अश्फाक आलम, विमलेश यादव, सिकंदर यादव, नंदकिशोर यादव, अरविंद सरदार, रवींद्र सरदार आदि शामिल हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post राजेश कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नौवीं की वार्षिक परीक्षा आज से होगी, 25 तक चलेगी

कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. यह परीक्षा 25 मार्च तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली पूर्वाह्न 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 200 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली गणित व दूसरी पाली में अंग्रेजी, तीसरे दिन 24 मार्च को प्रथम पाली में द्वितीय हिंदुस्तानीय भाषा व दूसरी पाली में विज्ञान एवं चौथे दिन 25 मार्च को दोनों पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नौवीं की वार्षिक परीक्षा आज से होगी, 25 तक चलेगी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

पहले दिन प्रभात फेरी के बाद बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रति दिन शाम को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी पूरी जानकारी लखीसराय. बिहार दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर लखीसराय की उपलब्धियां एवं स्कूली बच्चों का कार्यक्रम के अलावा शाम को प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. 22 मार्च को सुबह में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. वहीं प्रात: 10 बजे बिहार दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. उक्त बातें जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि 22 मार्च को कार्यक्रम के पहले दिन सुबह में प्रभात फेरी, 10 बजे दिन में बिहार दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम केआरके मैदान में आयोजित किया जाना है. 22 मार्च को विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद लखीसराय की उपलब्धियां लोगों को बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि शाम को भजन एवं गजल का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. गजल भजन का आयोजन सत्यबालन के द्वारा प्रस्तुति की जायेगी. वहीं दूसरे दिन स्कूली बच्चों द्वारा पूरे दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों प्रस्तुत किया जायेगा. शाम को सुरसंग्राम सम्राट आलोक कुमार के द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किया जायेगा. तीसरे दिन 24 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम के साथ-साथ उर्दू भाषा विकास पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही बिहार दिवस का समापन किया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बिहार दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top