विधायक शाहीन ने बूढ़ी गंडक नदी के तट पर बोल्डर पीचिंग कराने की मांग को सदन मे उठाया
नया विचार समस्तीपुर : बुधवार को समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधान सभा में तारांकित प्रश्न संख्या — 17/14/2803 द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या – 01 एवं 02 तथा पोखरैरा पंचायत के वार्ड संख्या – 08 में बूढ़ी गंडक नदी के तट पुनः बोल्डर पिचिंग का काम कराने की मांग संबंधित मंत्री से की l उन्होंने कहा कि उपरोक्त जगहों पर बूढ़ी गंडक नदी की धारा तटबंध से बिल्कुल सट गई है l जिससे बरसात के दिनों ने तेज बहाव के कारण तटबंध टूटने का खतरा बना रहता है l फ़लतः स्थानीय ग्रामीण में भय व दहशत का आलम बना रहता है l यहां बोल्डर तथा पिचिंग का कार्य पुनः कराने की जरूरत है l अपने उत्तर में जल संसाधन मंत्री ने इस ओर अपेक्षित पहल का भरोसा विधायक को दिलाया l वहीं दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या – 17/14/2804 द्वारा बिहार विधान सभा में कहा कि समस्तीपुर प्रखंड में एकल संपर्कता विहीन बसावटों का सर्वे सड़क निर्माण हेतु 12 सड़कों का कराया गया है l लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है l ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के द्वारा मुख्य अभियंता दरभंगा को प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी अनुमोदन के लिए भेजा गया है , जो अब तक लंबित है l अपने उत्तर में संबंधित मंत्री ने सदन को बतलाया कि स्वीकृत 12 सड़कों में से प्राथमिकता के आधार पर पहले 04 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा शेष 08 सड़कों का निर्माण कार्य अगले वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा l