Hot News

March 19, 2025

समस्तीपुर

विधायक शाहीन ने बूढ़ी गंडक नदी के तट पर बोल्डर पीचिंग कराने की मांग को सदन मे उठाया 

नया विचार समस्तीपुर : बुधवार को समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधान सभा में तारांकित प्रश्न संख्या — 17/14/2803 द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या – 01 एवं 02 तथा पोखरैरा पंचायत के वार्ड संख्या – 08 में बूढ़ी गंडक नदी के तट पुनः बोल्डर पिचिंग का काम कराने की मांग संबंधित मंत्री से की l उन्होंने कहा कि उपरोक्त जगहों पर बूढ़ी गंडक नदी की धारा तटबंध से बिल्कुल सट गई है l जिससे बरसात के दिनों ने तेज बहाव के कारण तटबंध टूटने का खतरा बना रहता है l फ़लतः स्थानीय ग्रामीण में भय व दहशत का आलम बना रहता है l यहां बोल्डर तथा पिचिंग का कार्य पुनः कराने की जरूरत है l अपने उत्तर में जल संसाधन मंत्री ने इस ओर अपेक्षित पहल का भरोसा विधायक को दिलाया l वहीं दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या – 17/14/2804 द्वारा बिहार विधान सभा में कहा कि समस्तीपुर प्रखंड में एकल संपर्कता विहीन बसावटों का सर्वे सड़क निर्माण हेतु 12 सड़कों का कराया गया है l लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है l ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के द्वारा मुख्य अभियंता दरभंगा को प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी अनुमोदन के लिए भेजा गया है , जो अब तक लंबित है l अपने उत्तर में संबंधित मंत्री ने सदन को बतलाया कि स्वीकृत 12 सड़कों में से प्राथमिकता के आधार पर पहले 04 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा शेष 08 सड़कों का निर्माण कार्य अगले वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा l

समस्तीपुर

समस्तीपुर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, रेल्वे लाईन के किनारे मिला शव , स्थानीय लोगों ने कहा मजदूरी के लिए जा रहा होगा मजदूर, नहीं हो सकी है पहचान 

नया विचार समस्तीपुर–  समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर पूर्व-मध्य रेल के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर हरपुर बोचहा रेलवे स्टेशन के समीप से बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र 55-60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने हरपुर बोचहा रेलवे स्टेशन से करीब सौ मीटर पूरब खम्भा संख्या 210/11 और 210/7 के बीच रेलवे ट्रैक से दक्षिण भाग में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा ।जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना रेलवे को दी गई। सूचना पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल सतेन्द्र राउत घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली तथा रेल थाना पटोरी को इसकी सूचना देते हुए स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी। सूचना पर अपर थानाध्यक्ष मोनू राय व एसआइ अख्तर अंसारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि लगता है यह कहीं से मजदूरी के लिए सुबह बरौनी से पाटलिपुत्रा जा रही गाड़ी संख्या 06385 से गिरकर वमौत हुई होगी। मृतक के सिर तथा नाक पर गहरे चोट के निशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह करीब 8nबजे की है। पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। मृतक के पास से सिर्फ एक नोकिया बंद मोबाइल मिला है ।

समस्तीपुर

बिजली की शार्ट सर्किट से खेतों में लगी फसल जलकर खाख ,फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर में बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी भीषण आग आग लगने से कई किसानों के गेहूं की फसल जलकर हुई राख सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू। पूरी घटना समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत पंचायत के केवस जागीर वार्ड 9 पिपलेश्वर धाम के पास की है । जहां 1:00 बजे के आसपास खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर बिजली के तार में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से आग लग गई ।आग लगते ही किसान आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन पछुआ हवा की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते लगभग एक बीघे में खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आसपास के खेतों में लगी फसल को बचा लिया । इस आग लगी की घटना में केवस निजामत पंचायत के केवस जागीर वार्ड 9 निवासी धर्मेंद्र महतो,शिव टहल महतो ,संतोष कुशवाहा अरविंद कुशवाहा और विजय महतो इकड़ी के खेत जलकर राख हो गया । वहीं जिला अग्निशमन सहायक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत वार्ड 11 में खेतों में लगी गेंहू की फसल में आग लगने की सूचना मिली थी सूचना पर दमकल की गाड़ी गई थी और आग पर काबू पा लिया गया ।पीड़ित किसानों से आबेदन मांगा गया है ।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अमित शाह से नयी दिल्ली में मिले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, भेंट की राजभवन पत्रिका

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने झारखंड की विकास योजनाओं और विधि-व्यवस्था पर उनसे विस्तृत चर्चा की. राजभवन (रांची) द्वारा प्रकाशित ‘राजभवन पत्रिका’ की प्रति राज्यपाल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को भेंट की. यह पत्रिका 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 की अवधि में राजभवन की विभिन्न गतिविधियों, महत्वपूर्ण आयोजनों और पहलों का संकलन है. इसके प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी हैं. The post अमित शाह से नयी दिल्ली में मिले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, भेंट की राजभवन पत्रिका appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

UPPSC PCS 2025: यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई

UPPSC PCS 2025 Registration in Hindi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि नजदीक है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह जल्द अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स 24 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPPSC PCS पंजीकरण 2025 तिथियां यहां UP PCS 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं: UPPSC PCS तिथि UPPSC आवेदन समाप्त 24 मार्च 2025 UPPSC प्रारंभिक परीक्षा तिथि 12 अक्टूबर 2025. यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड में टॉपर्स वेरिफिकेशन क्यों है जरूरी, जानें इसमें क्या-क्या होता है? UPPSC PCS Mains Exam के लिए अप्लाई कैसे करें? UPPSC PCS Mains Exam के लिए अप्लाई करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड टैब पर जाएं PCS Mains 2024 लिंक पर क्लिक करें अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें आवेदन पत्र की जांच करें और डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें. Naya Vichar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले 1,500 अंकों का होगा एग्जाम UPPSC PCS Mains Exam 1500 अंकों का होगा और इसमें 8 पेपर होंगे. हर पेपर की समय सीमा 3 घंटे होगी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी: पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक. दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक. सामान्य हिंदी का होगा पहला पेपर (UPPSC PCS Mains Exam) पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा और 150 अंकों का होगा. दूसरा पेपर निबंध का होगा और यह 150 अंकों का होगा. बाकी के 6 पेपर सामान्य अध्ययन के होंगे और प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा. मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 100 अंकों का होगा. The post UPPSC PCS 2025: यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna : लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव से पूछताछ खत्म, ED दफ्तर से पहुंचे राबड़ी आवास

Patna : लैंड फॉर जॉब केस में भ्रष्टाचार का सामना कर रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव बुधवार को पटना में ED के दफ्तर पहुंचे थे. यहां ED के अधिकारियों ने उनसे करीब 4 घंटे तक सवाल जवाब किया. इस दौरान अधिकारियों ने राजद प्रमुख से कई तीखे सवाल किए. पूछताछ खत्म होने के बाद वह 3 बजे वापस राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए. #WATCH पटना: RJD अध्यक्ष लालू यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। pic.twitter.com/Ybc7EzFJ0w — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025 सैकड़ों समर्थकों के बीच पहुंचे लालू लालू यादव बुधवार को सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने उन्हें समन भेजकर 11 बजे ही पटना स्थित दफ्तर बुलाया था. लालू यादव और मीसा हिंदुस्तानी ईडी के कार्यालय पहुंचे तो सैकड़ों की तादाद में ईडी ऑफिस के बाहर राजद के कार्यकर्ता और समर्थक जमा थे. लालू यादव जिंदाबाद के नारे ईडी ऑफिस के बाहर लगे. राबड़ी और तेजप्रताप से हो चुकी है पूछताछ लालू को तलब करने से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. चार-चार घंटे तक दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गयी थी. ईडी के अधिकारियों ने जमीन के बदले नौकरी मामले से जुड़े सवालों की लिस्ट दोनों के सामने रखी और उनसे जवाब मांगा. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें क्या है जमीन के बदले नौकरी मामला लालू यादव जब रेलमंत्री थे तक 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेलमंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी के नाम करवायी गयी थी. आरोप के अनुसार, लालू परिवार ने बिहार मे एक लाख स्वॉयर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली थी, जबकि उस समय के प्रशासनी दर के अनुसार, जमीन की कीमत करोडों मे थी. इतने कम पैसों मे जमीन लेने के बाद ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश मे भुगतान किया गया. इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग इसे भी पढ़ें : मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट करने पर बिहार में बवाल, PM मोदी के फैसले को उन्हीं के मंत्री ने दी चुनौती  पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर The post Patna : लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव से पूछताछ खत्म, ED दफ्तर से पहुंचे राबड़ी आवास appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

scorching heat: इस वर्ष जनवरी का वैश्विक तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

scorching heat: कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) और अमेरिकी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय डेटासेट के अनुसार, इस वर्ष का जनवरी महीना, दुनिया का सबसे अधिक गर्म जनवरी दर्ज हुआ है. इसने जनवरी 2024 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वह भी तब जब 2024 जनवरी में गर्मी का वातावरण पैदा करने वाली अल नीनो घटना की उपस्थिति थी. आश्चर्यजनक है कि 2025 जनवरी के रिकॉर्ड गर्म होने की स्थिति ला नीना की स्थिति के बने रहने के बावजूद उत्पन्न हुई. विदित हो कि ला नीना की मौजूदगी से ठंडक बढ़ती है. सी3एस के अनुसार, जनवरी 2025 पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.75 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था. यह पिछले 19 महीनों में 18वां ऐसा महीना था, जिसका वैश्विक औसत सतह वायु तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव एक समान नहीं रहा है. जनवरी 2025 का तापमान दुनिया के अधिकांश हिस्सों में औसत से ऊपर था, पर अमेरिका, ग्रीनलैंड और सुदूर पूर्वी रूस में यह औसत से बहुत नीचे था. वैश्विक स्तर पर 2024 सबसे गर्म वर्ष दर्ज संयुक्त राष्ट्र के मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) के अनुसार, 2024 ने गर्मी का नया रिकॉर्ड बनाया है और यह दुनिया का अब तक का सबसे गर्म वर्ष साबित हुआ है. बीते वर्ष का तापमान पूर्व-औद्योगिक काल की तुलना में 1.55 डिग्री सेल्सियस अधिक आंका गया है. विदित हो कि बीते 10 वर्ष रिकॉर्ड सबसे गर्म वर्ष रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के मौसम विज्ञान एजेंसी की प्रवक्ता क्लेयर नुलिस की मानें, तो 2024 के दौरान, भूमि और समुद्री सतह पर तथा महासागरों का तापमान भी असाधारण रूप से अधिक दर्ज किया गया. तीन सबसे गर्म वर्षों में से एक हो सकता है 2025 डब्ल्यूएमओ ने हाल ही में चेतावनी देते हुए कहा है कि 2025 दुनिया के सबसे अधिक गर्म तीन वर्षों में से एक हो सकता है, क्योंकि ग्रीनहाउस गैस का स्तर रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहा है. डब्ल्यूएमओ की मानें, तो 2025 के भी 2024 की तरह ही गर्म रहने की संभावना है, या हो सकता है कि वह इससे भी अधिक गर्म वर्ष के रूप में दर्ज हो. वहीं यूके मौसम कार्यालय ने भी 2025 के तीन सबसे गर्म वर्षों में से एक रहने की संभावना जतायी है. कहा है कि यह 2024 और 2023 के ठीक पीछे होगा. इन्हेंं भी पढ़ें : चढ़ते पारे ने बढ़ायी मुसीबत, 2024 सबसे गर्म वर्ष इन्हें भी पढ़ें : पिछला दशक रिकॉर्ड सबसे गर्म The post scorching heat: इस वर्ष जनवरी का वैश्विक तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samsung से आधे दाम में Realme ने उतारे झामफाड़ फीचर्स वाले Ultra स्मार्टफोन्स

Realme P3 & P3 Ultra Launch: Realme ने हिंदुस्तानीय बाजार में अपने दो नये स्मार्टफोन Realme P3 और P3 Ultra लॉन्च कर दिये हैं. ये दोनों स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशंस, बेहतर कैमरा और शानदार डिस्प्ले के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि ये फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन साबित होंगे. आइए जानते हैं Realme P3 और P3 Ultra की कीमत, फीचर्स और जरूरी जानकारियां. Realme P3 और P3 Ultra की हिंदुस्तान में कीमत Realme ने इन स्मार्टफोन्स को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है, जिससे यह बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं.वेरिएंट और कीमत:Realme P3 (6GB RAM + 128GB Storage) – ₹16,999Realme P3 Ultra (8GB RAM + 256GB Storage) – ₹21,999 यह स्मार्टफोन Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और अन्य ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे. Realme P3 और P3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस 1. डिस्प्ले और डिजाइन Realme P3 – 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले (FHD+ रेजॉल्यूशन) Realme P3 Ultra – 6.7-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्लेइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरस्लीक डिजाइन और प्रीमियम बिल्ड क्वाॅलिटी 2. प्रॉसेसर और परफॉर्मेंस Realme P3 – MediaTek Dimensity 8100 चिपसेटRealme P3 Ultra – Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रॉसेसर8GB तक वर्चुअल RAM सपोर्टAndroid 14 आधारित Realme UI 3. बैटरी और चार्जिंग Realme P3 – 5,000mAh बैटरी + 33W फास्ट चार्जिंगRealme P3 Ultra – 5,200mAh बैटरी + 67W सुपरवूक चार्जिंग 4. कैमरा सेटअप Realme P350MP प्राइमरी कैमरा8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस2MP मैक्रो कैमरा16MP फ्रंट कैमरा Realme P3 Ultra64MP Sony IMX सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ)8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस2MP डेप्थ सेंसर32MP सेल्फी कैमरा टेक्नोलॉजी की अन्य समाचारें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Realme P3 और P3 Ultra के नये फीचर्स AI कैमरा एन्हांसमेंट – बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए5G कनेक्टिविटी – हाई-स्पीड इंटरनेटDolby Atmos सपोर्ट – बेहतर ऑडियो क्वाॅलिटीVC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी – बेहतर गेमिंग अनुभव क्या आपको Realme P3 या P3 Ultra खरीदना चाहिए? अगर आप ₹20,000 से कम कीमत में एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Realme P3 एक शानदार विकल्प हो सकता है. वहीं, अगर आपको बेहतर कैमरा, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस चाहिए, तो Realme P3 Ultra एक बेहतरीन अपग्रेड हो सकता है. दमदार बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन Realme P3 और P3 Ultra मिड-रेंज सेगमेंट के बेहतरीन 5G स्मार्टफोन्स हैं. अगर आप गेमिंग, फोटोग्राफी और दमदार बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, तो ये फोन आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं. क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए? हां, अगर आप ₹20,000 के अंदर प्रीमियम स्पेक्स चाहते हैं. आपको कौन-सा मॉडल लेना चाहिए? Realme P3 – बजट फ्रेंडली यूजर्स के लिए.Realme P3 Ultra – बेहतर कैमरा और डिस्प्ले के साथ. यह भी पढ़ें: 500 रुपये में Vivo T4x 5G फोन ऐसे खरीदें, दमदार बैटरी और AI फीचर्स से है लैस यह भी पढ़ें: 30 हजार की रेंज में आया iQOO Neo 10R कितना दमदार है? खरीदने से पहले एक बार जरूर देखें Review The post Samsung से आधे दाम में Realme ने उतारे झामफाड़ फीचर्स वाले Ultra स्मार्टफोन्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पढ़े-लिखे युवा हैं तो मिलेंगे 48 हजार रुपए, ये योजना है बेहद खास, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

Yuva Sathi Yojana: आप युवा हैं और पढ़े-लिखे हैं तो प्रशासन आपको आर्थिक मदद करती है, ताकि आप रोजी-रोजगार की तलाश भी कर सकें और आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकें. युवाओं के लिए बेहद खास इस योजना का नाम युवा साथी योजना है. युवा साथी योजना के तहत युवाओं को प्रशासन 48 हजार रुपए देती है. आवेदन करने के लिए क्या-क्या जरूरी है, कौन आवेदन कर सकता है? इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी दी गयी है. युवा साथी योजना शुरू करने का क्या है उद्देश्य? युवा साथी योजना शुरू करने का उद्देश्य युवाओं को पढ़ाई में मदद करना है. इसके साथ ही रोजगार की तलाश में परेशान युवाओं को आर्थिक सहायता देना है, ताकि वे रोजगार के लिए भी प्रयास कर सकें और पढ़ाई भी जारी रख सकें. किन युवाओं को मिलता है इस योजना का लाभ? आप स्नातक (बीए) या स्नातकोत्तर (एमए) पास हैं, तो प्रशासन आप जैसे युवाओं को आर्थिक मदद करती है. इसके तहत दो हजार रुपए प्रति माह देती है. इसका लाभ दो साल तक प्रशासन देती है यानी कुल 48 हजार रुपए युवाओं को दी जाती है. युवा साथी योजना का लाभ लेने के लिए क्या है जरूरी? युवा साथी योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड का निवासी होना जरूरी है. युवा को स्नातक और स्नातकोत्तर पास होना चाहिए. उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक का खुद का बैंक खाता होना चाहिए. बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज युवा साथी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्क्सशीट, 12वीं की मार्क्सशीट समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज जरूरी हैं. कैसे करें आवेदन? सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आवेदन संबंधित लिंक पर जाकर क्लिक करना है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म को भरना है. संबंधित दस्तावेज अपलोड करें. एक बार सरसरी निगाह से चेक कर लें. इसके बाद सबमिट कर दें. इस तरह इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर The post पढ़े-लिखे युवा हैं तो मिलेंगे 48 हजार रुपए, ये योजना है बेहद खास, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

SBI ATM Loot in Barhi: हजारीबाग में जीटी रोड के किनारे एसबीआई के एटीएम से लूटे 6.17 लाख रुपए

SBI ATM Loot in Barhi| बरही (हजारीबाग), जावेद इस्लाम : हजारीबाग जिले के बरही के बरसोत में जीटी रोड के किनारे एसबीआई (हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक) के एटीएम से 6.17 लाख रुपए की लूट हुई है. अपराधियों ने मनोज कुमार मणिलाल के मकान में स्थित एसबीआई एटीएम को मंगलवार की रात लूटा. 5-6 अपराधियों ने शटर तोड़कर 6.17 लाख रुपए (लाख 17 हजार रुपए) लूट लिये. काले रंग की स्कॉर्पियो में रात के 1:37 बजे आये अपराधियों ने अपना चेहरा ढक लिया था. Sbi atm loot in barhi: हजारीबाग में जीटी रोड के किनारे एसबीआई के एटीएम से लूटे 6. 17 लाख रुपए 2 शटर काटकर केबिन में दाखिल हुए, सीसीटीवी को किया बेकाम अपराधियों ने सबसे पहले शटर को काटा और केबिन के अंदर दाखिल हुए. अंदर लगे 3 सीसीटीवी कैमरे को काले रंग का स्प्रे मारकर बेकाम कर दिया. इसके बाद एटीएम मशीन के कैश कैबिनेट को तोड़ा और उसमें रखी सारी रकम निकाल ली. नया विचार प्रीमियम स्टोरी : पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?  एसपी और डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच सुबह घटना की सूचना मिलने पर बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल और हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस को सक्रिय कर दिया है. फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट्स ले लिये हैं. इस एटीएम में लूट की यह तीसरी घटना है. इसे भी पढ़ें : इंडियन ऑयल टर्मिनल जसीडीह में लगी आग पर कंपनी के ईडी का स्पष्टीकरण, कही ये बात 2023 में 18 लाख रुपए की हुई थी लूट इस एटीएम में 27 जुलाई 2023 को भी लूट हुई थी. इसी तरह रात में आये लुटेरे एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गये थे. एटीएम मे 18,11,500 रुपए (18 लाख 11 हजार 500 रुपए) थे. इसके पहले 13 फरवरी 2024 को भी इस एटीएम को लूटने का प्रयास हुआ था. लुटेरों ने एटीएम का शटर तोड़ दिया था, लेकिन पेट्रोलिंग पुलिस को देखकर सभी भाग खड़े हुए थे. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें थर्मल सेंसर लगे होने के बाद भी हुई लूट इस एटीएम में कैश आपूर्ति करने वाली हिताची कंपनी के एलआर तनवीर सिंह ने बताया कि 2 बार लूट की वारदात के बाद इस एटीएम में सुरक्षा के लिए थर्मल सेंसर और हूटर लगा दिये गये थे. थर्मल सेंसर और हूटर मुंबई कमांड कंट्रोल से जुड़े हैं. मंगलवार की रात जब लुटेरे एटीएम लूट रहे थे, उस समय हूटर बजा था. बावजूद इसके लुटेरे अपना काम करके चले गये. उन्होंने कहा कि थर्मल सेंसर से बरही थाना को तत्काल सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि एटीएम से 6.17 लाख रुपए की लूट हुई है. इसे भी पढ़ें 19 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत Aaj Ka Mausam: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत Jharkhand Crime News: जनवरी में झारखंड में 127 लोगों का हुआ मर्डर, सबसे ज्यादा रांची में कोडरमा के ढाब में SBI का एटीएम काटकर 12 मिनट में 10 लाख रुपए ले गये लुटेरे The post SBI ATM Loot in Barhi: हजारीबाग में जीटी रोड के किनारे एसबीआई के एटीएम से लूटे 6.17 लाख रुपए appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top