Hot News

March 19, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna News : कोईलवर व मोकामा तक गंगापथ के विस्तार के लिए अगले माह होगा टेंडर

प्रमोद झा,पटना : जेपी गंगापथ का दीघा से कोईलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक और दीदारगंज से मोकामा तक विस्तार करने को मंजूरी मिलने के बाद से इसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसके के निर्माण को लेकर चयनित कंसल्टेंट द्वारा प्रिलिमिनरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पीपीआर) इस माह के अंत तक सौंपी जायेगी, जिसके आधार पर डीपीआर बनाने के साथ टेंडर निकालने का काम अगले माह होगा. दीघा से कोईलवर तक और दीदारगंज से अथमलगोला तक जेपी गंगापथ का निर्माण कार्य बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में होगा, जबकि अथमलगोला से मोकामा तक इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग की देखरेख में होगा. इस पर लगभग 7000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सीएम की पटना जिले की 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान जेपी गंगापथ के विस्तार की घोषणा की गयी थी. इसके बाद 25 फरवरी को प्रोजेक्ट को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. निर्माण के कार्य में तेजी लाने की प्रक्रिया को लेकर पथ निर्माण मंत्री ने समीक्षा की. एलिवेटेड रोड के साथ बांध पर बनेगी सड़क जानकारों के अनुसार दीघा से शेरपुर होते हुए कोईलवर तक लगभग 36 किलोमीटर में एलिवेटेड रोड के साथ बांध पर सड़क बनेगी. इसके तहत दीघा से शेरपुर के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. इसकी लंबाई लगभग 12.5 किलोमीटर है. शेरपुर से कोईलवर पुल के बीच लगभग 23 किलोमीटर में साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड व 18.5 किलोमीटर बांध पर सड़क होगा. सूत्र ने बताया कोईलवर तक नयी सड़क बनने से कोईलवर में सोन नदी पर बने छह लेन पुल से होकर लोग आरा पहुंच जायेंगे. वीर कुंवर सिंह सेतु से जोड़ने को लेकर शेरपुर से आगे सोन नदी पर नये पुल का निर्माण किया जायेगा.पटना के पूरब में दीदारगंज से मोकामा तक सड़क निर्माण होगा. पटना व आसपास में जाम से मिलेगी निजात कोईलवर से मोकामा तक जेपी गंगापथ का सोन व गंगा नदी पर बने सात पुलों से कनेक्टिविटी रहेगी. इससे पटना और आसपास के क्षेत्रों में यातायात बेहतर होने के साथ जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इससे उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार के बीच लोगों का आवागमन आसान होने के साथ समय की बचत होगी. उत्तर व दक्षिण बिहार आने-जाने में होगी सहूलियत पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जेपी गंगापथ के विस्तार को लेकर प्रक्रिया तेजी से हो रहा है. प्राइमरी रिपोर्ट इस माह मिलने पर अगले माह टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी. जेपी गंगापथ का विस्तार होने से सात पुलों से कनेक्टिविटी होने से उत्तर व दक्षिण बिहार आने-जाने में सहूलियत बढ़ेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Patna News : कोईलवर व मोकामा तक गंगापथ के विस्तार के लिए अगले माह होगा टेंडर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : चुनाव हराने का आरोप मढ़ने पर पूर्व पीएस ने सीता सोरेन पर तानी थी पिस्टल

Dhanbad News : छह मार्च की रात सरायढेला के एक होटल में जामा की पूर्व विधायक सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन पर पिस्टल तानने के मामले में आरोपी पूर्व पीएस देवाशीष मनोरंजन घोष को सरायढेला पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया है. सोमवार को देवाशीष को रिमांड पर लिये जाने के बाद पूछताछ के दौरान देवाशीष ने कई तरह की जानकारी पुलिस को दी. उसे बुधवार को जेल भेज दिया जायेगा. रांची के घर का किया गया सत्यापन : पिस्टल तानने के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूर्व विधायक सीता सोरेन और आरोपित देवाशीष मनोरंजन घोष के घर का सत्यापन कर चुकी है. कुछ दिन पहले ही सरायढेला थाना के पुलिस पदाधिकारी रांची गये थे और दोनों के घर पर जाकर सत्यापन किया और कई तरह की जानकारी जुटायी थी. घटना के बारे में दी कई तरह की जानकारी : पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में देवाशीष ने जानकारी दी कि चुनाव में रुपये खर्च करने को लेकर उसका सीता सोरेन से विवाद हुआ. चुनाव हराने का पूरा आरोप उसी पर मढ़ा जा रहा था. इससे वह आवेश में आ गया और देसी पिस्टल तान दी. उसने गोली मारने का भी प्रयास किया था. इस बीच वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़कर सरायढेला थाना की पुलिस को सौंप दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : चुनाव हराने का आरोप मढ़ने पर पूर्व पीएस ने सीता सोरेन पर तानी थी पिस्टल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : आइपीएल में भोजपुरी कमेंट्री करेंगे धनबाद के पूर्व क्रिकेटर सत्यप्रकाश

Dhanbad News : आइपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इसमें लोगों को धनबाद के पूर्व क्रिकेटर सत्यप्रकाश की भोजपुरी कमेंट्री सुनने को मिलेगी. सत्यप्रकाश सात अप्रैल से भोजपुरी भाषा में कमेंट्री करेंगे. उनकी भोजपुरी कमेंट्री के लोग दीवाने हैं. सत्यप्रकाश कृष्णा ने 2023 के आइपीएल सीजन 16 से भी भोजपुरी में कमेंट्री की थी. उनके बोले गये डायलॉग गरदा शॉट लगइलें बाड़न…, विरोधी टीम के पसीना छूटता…, अब त गरदा होखे से केहु न रोक सकी…’ ने आइपीएल सीजन-16 में लोगों को काफी रोमांचित किया था. आइपीएल के माध्यम से पूरी दुनिया में भोजपुरी का धनबाद सहित बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में डंका बज रहा है. सत्य प्रकाश कृष्णा पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वह इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं. फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” में भी सत्य प्रकाश कृष्णा व धाेनी की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है. Dhanbad News : आइपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इसमें लोगों को धनबाद के पूर्व क्रिकेटर सत्यप्रकाश की भोजपुरी कमेंट्री सुनने को मिलेगी. सत्यप्रकाश सात अप्रैल से भोजपुरी भाषा में कमेंट्री करेंगे. उनकी भोजपुरी कमेंट्री के लोग दीवाने हैं. सत्यप्रकाश कृष्णा ने 2023 के आइपीएल सीजन 16 से भी भोजपुरी में कमेंट्री की थी. उनके बोले गये डायलॉग गरदा शॉट लगइलें बाड़न…, विरोधी टीम के पसीना छूटता…, अब त गरदा होखे से केहु न रोक सकी…’ ने आइपीएल सीजन-16 में लोगों को काफी रोमांचित किया था. आइपीएल के माध्यम से पूरी दुनिया में भोजपुरी का धनबाद सहित बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में डंका बज रहा है. सत्य प्रकाश कृष्णा पूर्व रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं. वह इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त भी हैं. फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” में भी सत्य प्रकाश कृष्णा व धाेनी की दोस्ती के बारे में दिखाया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : आइपीएल में भोजपुरी कमेंट्री करेंगे धनबाद के पूर्व क्रिकेटर सत्यप्रकाश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

15 दिनों में होनी थी बेनीडीह एनकाउंटर मामले की जांच, पर 28 माह बाद भी सभी दर्ज नहीं हो पाया सभी गवाहों का बयान

संजीव झा, धनबाद, बाघमारा अंचल के बेनीडीह में सीआइएसएफ व कोयला चोरी के आरोप में ग्रामीणों के बीच हुए एनकाउंटर मामले की प्रशासनिक जांच 28 माह बाद भी अधूरी है. सनद रहे घटना के बाद 15 दिनों के अंदर जांच कर पूरी रिपोर्ट देने का दावा किया गया था. अभी हालात यह है कि इस मामले के मुख्य जांच अधिकारी सहित दूसरे सदस्यों का कई बार ट्रांसफर भी हो गया, पर जांच तो दूर अब तक सभी गवाहों का बयान भी दर्ज नहीं किया जा सका है. बता दें कि इस एनकाउंटर में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि सीआइएसएफ के दो जवान घायल हुए थे. इतनी बड़ी घटना की जांच अब तक पूरी नहीं होना प्रशासनिक कामकाज पर कई सवाल खड़ा करता है. क्या है मामला 19 नवंबर 2022 की रात सीआइएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) व ग्रामीणों के बीच बेनीडीह रेलवे साइडिंग के पास भिड़ंत हो गयी थी. सीआइएसएफ के अनुसार साइडिंग पर जमा लोग कोयला चोरी कर रहे थे. जब वहां पर जवानों ने उन्हें रोका, तो उन लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद आत्मरक्षार्थ जवानों ने कार्रवाई की. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि सीआइएसएफ के दो जवान सहित अन्य कई घायल हो गये थे. इस मामले में दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. तत्कालीन उपायुक्त संदीप सिंह ने मामले की प्रशासनिक जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी. टीम को 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था. टीम का प्रमुख एडीएम (विधि-व्यवस्था) को बनाया गया था. टीम में एसडीएम को भी रखा गया था. बदलते रहे अधिकारी, ठंडे बस्ते में पड़ता गया मामला जांच टीम जब बनी, उस वक्त धनबाद के अपर समाहर्ता एनके गुप्ता एडीएम (विधि-व्यवस्था) के प्रभार में भी थे. उन्होंने मामले की जांच शुरू की. इसी बीच एडीएम (विधि-व्यवस्था) का प्रभार तत्कालीन डीआरडीए निदेशक मुमताज अली को मिल गया. इसके कुछ दिन बाद ही में यहां एडीएम (विधि-व्यवस्था) के रूप में कमलाकांत गुप्ता की पोस्टिंग हो गयी. श्री गुप्ता एक बार भी जांच के लिए घटनास्थल पर नहीं गये, इसी बीच उनका भी तबादला हो गया. फिर एडीएम (विधि-व्यवस्था) के रूप में हेमा प्रसाद की पोस्टिंग हुई. इसी बीच लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गयी और मामला लटक गया. लोकसभा चुनाव के बाद हेमा प्रसाद का तबादला हो गया और पीयूष सिन्हा धनबाद के एडीएम (विधि-व्यवस्था) बने. उनके प्रभार लेने के कुछ दिन बाद ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गयी और फिर मामला वहीं का वहीं पड़ा रहा. इस बीच जांच टीम के कई सदस्य भी बदल गये. इसमें एसडीएम के रूप में भी तीन अधिकारी यहां आये-गये. इन सबके बीच इस पूरे मामले की फाइल खुली ही नहीं. अभी तक जिनके बयान हुए दर्ज सूत्रों के अनुसार जांच टीम के पास अब तक इस मामले में सीआइएसएफ के कुछ अधिकारियों व क्यूआरटी में शामिल जवानों ने ही बयान दर्ज कराया है. पुलिस के भी एक-दो अधिकारियों का ही बयान दर्ज हुआ है. इस मामले में अब तक एक भी ग्रामीण का बयान नहीं दर्ज हुआ है, जबकि एक दर्जन लोगों ने गवाही के लिए आवेदन दिया था. इस मामले को लेकर तब काफी विवाद हुआ था. आरोप-प्रत्यारोप भी खूब चले थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 15 दिनों में होनी थी बेनीडीह एनकाउंटर मामले की जांच, पर 28 माह बाद भी सभी दर्ज नहीं हो पाया सभी गवाहों का बयान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : मुनीडीह की वृद्धा ने लगायी खरीदी गयी जमीन पर दखल दिलाने की गुहार

Dhanbad News : डीसी मैडम ! खरीदी गयी जमीन मेरी जमीन पर विक्रेता न तो दखल दे रहे हैं और न ही चहारदीवारी बनाने दे रहे हैं. वे डरा-धमका भी रहे हैं. यह गुहार मुनीडीह की एक वृद्धा ने बुधवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त माधवी मिश्रा से लगायी है. उन्होंने उपायुक्त को बताया कि टुंडी के बेहरा मौजा में चार डिसमिल जमीन खरीदी थी. जमीन की रजिस्ट्री कराकर अपने नाम से म्यूटेशन भी कराया. अंचल कार्यालय के अमीन ने जमीन की मापी कर सीमांकन भी कर दिया. इसके बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. मामले में उपायुक्त ने अंचल अधिकारी टुंडी को जांच कर व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया है. जनता दरबार में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्या सुनी. साथ ही उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया है. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. पंजी 2 से फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति का नाम हटाने की मांग : जनता दरबार में पहुंचे एक अन्य बुजुर्ग स्त्री ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गयी है. कुछ लोगों ने उनकी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में आवेदन देकर फर्जी कागजातों को रद्द कराया. परंतु पंजी 2 से फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं हटा है. इसकी बदौलत वह व्यक्ति औने पौने दाम में जमीन बेचने का प्रयास कर रहा है. इसपर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं तोपचांची की एक स्त्री ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें प्रशासन द्वारा अनुदानित भूमि मिली है. भूमि की मापी कराने के लिए तोपचांची अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सारी प्रक्रिया पूरी की है. इसके बावजूद तोपचांची अंचल कार्यालय द्वारा भूमि की मापी नहीं की जा रही है. टुंडी के मनियाडीह से आये व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि राजस्व कर्मचारी, राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी द्वारा अनुशंसा करने के बाद भी वहां के कुछ दबंग भूमि की मापी करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. दबंगों द्वारा बांस गाड़कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इस दौरान पांडरपाला की स्त्री ने छोटे पुत्र एवं पुत्रवधू द्वारा लड़ाई- झगड़ा, गाली-गलौज एवं मारपीट करने की शिकायत की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : मुनीडीह की वृद्धा ने लगायी खरीदी गयी जमीन पर दखल दिलाने की गुहार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News :46 वर्षों से रोजेदारों को जगा रहे हैं शाह बाबा, रात एक बजे से गूंजती है आवाज …जाग जाओ सेहरी का वक्त हो चला है

रमजान के पाक महीने में बिना नागा प्रतिदिन रात एक बजे से जाग जाओ, सेहरी का वक्त हो चला है…. की गूंज पांडरपाला की गलियों में गूंजती है. रमजान के महीने में लगातार 30 दिनों तक सेहरी से पहले रोजेदारों को जगाने की परंपरा को अब भी जीवित रख हुए हैं पांडरपाला के अब्दुल कुदुस उर्फ शाह बाबा. चाहे कोई भी मौसम हो रात एक बजे से अहले सुबह 4.30 बजे तक माइक ले कर गलियों में घूम-घूम कर लगाते रहते हैं आवाज. इनकी आवाज के साथ ही इलाके में शुरू हो जाती है चहल-पहल. सभी इनका काफी सम्मान करते हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी दिन इनकी आवाज नहीं आयी हो. कौन हैं शाह बाबा : पांडरपाला के रहने वाले अब्दुल कुदुस की उम्र लगभग 61 वर्ष है. कोई उन्हें फकीर बाबा बुलाता है, तो कोई शाह बाबा. अपने बारे में वह बताते हैं कि काफी कम उम्र से ही वह काफिला (रोजेदारों को जगाने वाली टीम) का हिस्सा रहे. इसको लेकर वह पिछले 46 वर्षों से हर रमजान यह जवाबदेही निभाते हैं. रमजान के पूरे 30 दिनों तक वह पांडरपाला, वासेपुर, नया बाजार, टिकियापाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूम कर आवाज लगाते हैं. हमेशा चलते हैं पैदल : शाह बाबा बताते हैं कि वह बाइक या दूसरे वाहन का प्रयोग नहीं करते हैं. पैदल चलते हैं. साथ ही काफिला में रहने वाले दो-तीन अन्य सदस्यों को भी पैदल ही घुमाते हैं. उनके काफिले के सदस्य बदलते रहते हैं, पर शाह बाबा खुद रोज रहते हैं. उम्र बढ़ने के कारण अब वह बैटरी वाले हैंड माइक से लोगों को जगाते हैं. प्रत्येक दिन वह अलग-अलग क्षेत्रों में जाते हैं. कहते हैं शाह बाबा : आगे आयें युवा रमजान में सेहरी से पहले रोजेदारों को जगाने की परंपरा सदियों पुरानी है. अजान से पहले सबको जगाया जाता है. धीरे-धीरे यह परंपरा विलुप्त होती जा रही है. अब्दुल कुदुस जैसे कुछ बुजुर्ग इस परंपरा को आज भी जीवित रखे हुए हैं. वह कहते हैं कि पहले मुहल्लों में युवाओं की टीम निकलती थी, पर अब यह लगभग समाप्त हो चुकी है. जब तक उनका शरीर साथ देगा तब तक वह इस परंपरा को जारी रखेंगे. उन्होंने युवाओं से इस परंपरा को कायम रखने की अपील की. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News :46 वर्षों से रोजेदारों को जगा रहे हैं शाह बाबा, रात एक बजे से गूंजती है आवाज …जाग जाओ सेहरी का वक्त हो चला है appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : शिक्षकों ने करायी प्रश्नों की फोटो कॉपी, बाजार से खरीद कर दी कॉपी, तब शुरू हुई परीक्षा

जिले के प्रशासनी विद्यालयों में प्रथम से सप्तम तक की परीक्षा सोमवार से शुरू तो हो गयी है, लेकिन व्यवस्था ने शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को परेशान कर रखा है. नया विचार की टीम मंगलवार को स्कूलों में पहुंची तो अलग ही नजारा देखने को मिला. एसए वन की परीक्षा के बाद एसटू की परीक्षा में भी प्रश्न पत्र व कॉपी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. गुरुजी एप पर प्रश्न उपलब्ध कराया गया. मजबूरी में शिक्षकों ने ब्लैकबोर्ड पर सवाल लिखे. इसके बाद छात्रों ने कॉपी में सवाल उतार कर परीक्षा दी. वहीं प्रश्न लिखना मुश्किल हो जाने पर शिक्षकों ने अपनी व्यवस्था के तहत प्रश्नों की फोटोकॉपी करा कर और उत्तर लिखने के लिए कॉपी बाजार से खरीद कर बच्चों को दी. एक ही बेंच पर तीन से चार बच्चों बैठा कर परीक्षा ली गयी. वह भी प्रश्न पत्र की एक ही फोटोकॉपी से देख कर उत्तर लिखना था. जुगाड़ तंत्र के सहारे जैसे-तैसे परीक्षा ली गयी. यह परीक्षा ना होकर मजाक बन कर रह गयी है. क्या हुई दिक्कत : कमोबेश यही व्यवस्था जिले के अधिकांश स्कूलों में रही. इससे शिक्षकों को काफी परेशानी हुई. क्योंकि, कई ऐसे स्कूल हैं, जहां वर्ग एक से आठ तक पढ़ाई होती है. जहां शिक्षकों की भी कमी है. ऐसे में एक ही शिक्षक को कई कक्षाओं में जाकर गुरुजी ऐप के से मिले सवाल को ब्लैकबोर्ड पर उतारना संभव नहीं हुआ तो उन्हें प्रश्नों की फॉटोकॉपी करा कर देनी पड़ी. वहीं बहुत से स्कूलों में ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न लिखे गये, जिसे कॉपी में उतारने के बाद छात्रों ने परीक्षा दी. मध्य विद्यालय हीरापुर : नया विचार की टीम दोपहर 12.58 बजे मध्य विद्यालय हीरापुर पहुंची. यहां शिशु मध्याह्न भोजन कर रहे थे, जबकि दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक परीक्षा होनी तय है. दोपहर 1.10 बजे बच्चों को कक्षाओं में बैठाया गया. इसके बाद परीक्षा के लिए कॉपी की खोज शुरू हुई. शिक्षकों ने प्रश्नों का फोटोकॉपी करा कर तो रख लिया था. हर एक बेंच पर एक प्रश्न दिया गया था. इसमें तीन से चार शिशु बैठे हुए थे. वहीं कॉपी कम पड़ गयी. इसके बाद शिक्षक बगल की दुकान में कॉपी लेकर पहुंचे तो परीक्षा शुरू हुई. कक्षा तीसरी से सातवीं तक की परीक्षा दूसरी पाली में ली जानी थी. शिक्षकों ने बताया कि इतने प्रश्नों को ब्लैकबोर्ड पर लिखना मुश्किल है. इसके बाद छात्र को काॅपी में उतारना है. फिर उत्तर लिखना है. ऐसे में प्रश्नों की फोटोकॉपी कर बच्चों को दी गयी है. 217 में 167 बच्चों की उपस्थिति रही है. एचइ स्कूल : नया विचार की टीम दोपहर 1.25 बजे भिश्तीपाड़ा स्थित एचइ स्कूल पहुंची तो यहां भी परीक्षा के नाम पर खानापूर्ति चल रही थी. कक्षा सातवीं के शिशु परीक्षा दे रहे थे. दूसरे कमरे में चौथी कक्षा के कुछ शिशु परीक्षा में बैठे हुए थे. कुछ शिशु मध्याह्न भोजन कर रहे थे. सातवीं की परीक्षा में एक बेंच पर तीन से चार शिशु बैठे हुए थे. टीम को देखते ही सभी अलग-अलग बेंचों पर बैठ गये, लेकिन बच्चों के पास फोटोकॉपी कर प्रश्न दिये गये थे. प्रश्न इतने छोटे थे कि देखने में दिक्कत हो रही थी. उत्तर लिखने के लिए बच्चों को झारखंड शिक्षा परियोजना वार्षिक मूल्यांकन 2016-17 की कॉपी दी गयी थी. इसी में शिशु उत्तर लिख रहे थे. सातवीं कक्षा में 36 में 36 शिशु उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : शिक्षकों ने करायी प्रश्नों की फोटो कॉपी, बाजार से खरीद कर दी कॉपी, तब शुरू हुई परीक्षा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

SNMMCH : बिजली कटते ही बंद हो जाती हैं कंसंट्रेटर मशीन, ऑक्सीजन के लिए तड़पने लगते हैं मरीज

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सेंट्रल इमरजेंसी स्थित वार्ड में बिजली गुल होते ही मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़पने लगते हैं. इमरजेंसी के स्त्री व पुरुष वार्ड में कुछ बेडों पर ही पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन स्पलाई की व्यवस्था है. इनमें से आधे से ज्यादा बेड के समीप लगे ऑक्सीजन रेगुलेटर खराब हैं. ऐसे में इमरजेंसी के स्त्री व पुरुष वार्ड में गंभीर मरीजों को कंसंट्रेटर लगाकर ऑक्सीजन मुहैया कराया जा रहा है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बिजली से संचालित होती है. इमरजेंसी का पावर कट होने पर मशीन भी बंद हो जाती है और ऑक्सीजन का उत्पादन ठप हो जाता है. 28 में 20 बेड का ऑक्सीजन रेगुलेटर खराब : इमरजेंसी के स्त्री व पुरुष वार्ड मिलाकर कुल 58 बेड हैं. दोनों वार्ड मिलाकर 28 बेड के समीप पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाइ की व्यवस्था है. इनमें 20 बेड के समीप ऑक्सीजन रेगुलेटर खराब व चोरी हो गये है. कुछ रेगुलेटर मशीन मरीज के परिजनों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिये गये हैं. इमरजेंसी के कर्मियों के अनुसार दो माह से ज्यादा समय से वार्ड के ज्यादातर बेड में पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था ठप है. इमरजेंसी के वार्डों में गंभीर मरीज होते है भर्ती : बता दें कि इमरजेंसी बिल्डिंग में बने स्त्री व पुरुष वार्ड में गंभीर मरीजों को ही भर्ती लिया जाता है. इनमें से ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन स्पोर्ट की जरूरत पड़ती है. वर्तमान में कुछ बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था होने के कारण अन्य जरूरतमंद मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कैथलैब के बेडों के समीप लगे रेगुलेटर हो गये गायब : एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या अधिक और सीमित बेड की व्यवस्था है. इस समस्या से निबटने के लिए प्रबंधन ने कैथलैब बिल्डिंग में 30 बेड की व्यवस्था कर वार्ड का संचालन शुरू किया है. कैथलैब में बने वार्ड के बेड पर पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की व्यवस्था है. कुछ माह से बेड के समीप लगे सभी ऑक्सीजन रेगुलेटर गायब हो चुके हैं. ऐसे में कुछ दिनों से ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को कैथलैब में भर्ती नहीं लिया जा रहा है. केस स्टडी सांस लेने की तकलीफ होने के बाद टुंडी के मरीज को रविवार को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी के पुरुष वार्ड में उसे कंसंट्रेटर मशीन से ऑक्सीजन स्पोर्ट दिया जा रहा है. सोमवार की रात लगभग नौ बजे अचानक इमरजेंसी की बिजली गुल होने से मशीन से ऑक्सीजन का उत्पादन बंद हो गया. जेनेरेटर चलाने में थोड़ा विलंब हुआ. लगभग पांच से सात मिनट के अंतराल पर इमरजेंसी की बिजली लौटी. इस बीच ऑक्सीजन के लिए मरीज तड़पता रहा. इसी तरह मंगलवार को बिजली गुल होने व कंसट्रेटर मशीन के बंद होने से स्त्री वार्ड में अस्थमा से ग्रसित वृद्धा ऑक्सीजन के लिए तड़पती रही. उक्त मरीज के ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए कंसंट्रेटर मशीन लगायी गयी है. वर्जन इमरजेंसी के वार्ड में ऑक्सीजन संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बहाल एजेंसी ने बीच में काम छोड़ दिया है. इस वजह से परेशानी हो रही है. जल्द ही सभी बेड पर रेगुलेटर की व्यवस्था की जायेगी. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गंभीर मरीजों को एसआइसीयू में भर्ती करने का निर्देश जारी किया गया है. डॉ दिनेश गिंदौरिया, अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post SNMMCH : बिजली कटते ही बंद हो जाती हैं कंसंट्रेटर मशीन, ऑक्सीजन के लिए तड़पने लगते हैं मरीज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : आधार केंद्र में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए सुबह से ही कतार में लगी महिलाएं

मंईयां सम्मान योजना को लेकर जिले के सरायढेला स्थित आधार केंद्र पर मंगलवार को सुबह से स्त्रीओं की भीड़ रही. एसएसएलएनटी कॉलेज के पास आधार केंद्र पर भी काफी संख्या में स्त्रीएं अपने पति व बच्चों के साथ पहुंची थी. यहां स्त्रीओं ने आधार अपडेट कराया. अधिकतर स्त्रीएं अपने आधार से मोबाइल नंबर जुड़वाने पहुंची थी. कुछ स्त्रीएं गिरिडीह व जामताड़ा जिले से भी पहुंची थी. जामताड़ा से आयी पूनम कुमारी ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं आ रहा है. सीओ कार्यालय जाने पर कर्मियों ने आधार को मोबाइल से लिंक करानने को कहा. मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए लिया जा रहे सौ रुपये : आधार से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आधार सेंटर के संचालक सौ रुपये ले रहे हैं. केंद्र पर आये लोगों के बताया कि पास की दुकान से पांच रुपए में फॉर्म दिया जा रहा है. केंद्र में आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के एवज में सौ रुपये लिये जा रहे हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : आधार केंद्र में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए सुबह से ही कतार में लगी स्त्रीएं appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News :विस में गूंजा एट लेन सड़क पर मौत का कट, ट्रॉमा सेंटर का मामला

Dhanbad News : नया विचार में छपी जन सरोकार से जुड़े दो मामले विधानसभा में उठे. मंगलवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने जहां एट लेन पर हो रही दुर्घटनाओं का मामला उठाया. वहीं धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने एसएनएमएमसीएच में ट्रॉमा सेंटर का मामला उठाया. एसएनएमएमसीएच में जल्द शुरू हो ट्रॉमा सेंटर : राज धनबाद के विधायक ने शून्यकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और स्पोर्ट्स सुविधाओं के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की. एसएनएमएमसीएच के एसआइसीयू में 82 लाख रुपये की लागत से बने ट्रामा सेंटर को जल्द चालू करने की मांग की. कहा कि यह ट्रामा सेंटर पिछले 50 महीनों से बनकर तैयार है, लेकिन अब तक दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल मरीजों को यहां भर्ती करने की बजाय रिम्स रांची रेफर किया जा रहा है. इसके साथ ही ओटी सालों से बंद है और जरूरी चिकित्सा उपकरणों की भी कमी है. साथ ही जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट(डीएमएफटी) की रॉयल्टी मद से लंबित योजनाओं का मामला भी उठाया. कहा कि सैंकड़ों योजनाएं अब भी लंबित है. निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाये प्रशासन : रागिनी झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने धनबाद जिला सहित पूरे राज्य में निजी विद्यालयों की मनमानी से छात्र- छात्राओं को हो रही परेशानियों व अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का मामला उठाया. छात्रों, अभिभावकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. री- एडमिशन के नाम पर हर साल अतिरिक्त बोझ अभिभावकों पर डाला जाता है. वही अधिकृत विक्रेताओं से किताबें लेने के लिए दबाव दिया जाता है. हर वर्ष पाठ्यक्रम में बदलाव कर नई किताबें लेने के लिए विवश किया जाता है. प्रशासन इस पर रोक के लिए तत्काल ठोस कदम उठाये. एट लेन सड़क पर क्रॉसिंग, यू-टर्न की व्यवस्था हो : चंद्रदेव सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक झारखंड की पहली एट लेन सड़क पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मामला विधानसभा में उठाया. नया विचार में 18 मार्च को छपी समाचार का जिक्र करते हुए कहा कि इस सड़क पर कहीं भी ना तो रोड क्रॉसिंग और ना ही यूटर्न की सुविधा है. जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती है. आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं. नेशनल हाइवे की तरह फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की, ताकि सड़क घटनाओं को रोका जा सके. जाताखूंटी में बंद विद्युत उप केंद्र चालू कराये विभाग : मथुरा टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी प्रखंड के जाताखूंटी के पास बंद पड़े विद्युत उपकेंद्र करमाटांड़ का मामला शून्यकाल में सदन में उठाया. इस केंद्र को शीघ्र ही नियमित रूप से चालू कराने की मांग की. कहा की इसके चालू नहीं रहने से पश्चिमी टुंडी के हजारों लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है. उद्घाटन के बाद से ही इस उपकेंद्र की स्थिति ठीक नही थी और विभिन्न कारणों से इसे बंद कर दिया गया है, इसलिए जनहित के मद्देनजर इसे खोला जाये. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News :विस में गूंजा एट लेन सड़क पर मौत का कट, ट्रॉमा सेंटर का मामला appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top