East Singhbhum News : स्नान, कपड़ा धोने व दैनिक कार्यों में जरूरी भर के पानी का उपयोग करें : डॉ सुब्रा पालित
गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में शनिवार को विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम हुआ. बीएड व डीएलएड के विद्यार्थियों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसका विषय ””””भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण”””” रहा. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित ने कहा कि जल ही जीवन का मूल आधार है. इसके बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. यह जरूरी है कि आप जल का संरक्षण सीखें. स्नान, कपड़ा धोने व दैनिक कार्यों में जरूरी भर के पानी का उपयोग करें. प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण व मृदा प्रदूषण के दुष्परिणाम हमें भुगतने होंगे. जल संरक्षण के लिए जन जागरण अभियान चलाना होगा, अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब पीने योग्य पानी के लिए तरसना पड़ेगा. विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से जल संरक्षण व उसके महत्व पर प्रकाश डाला. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता डॉ अंजू कुमारी व मानसी सामंता के दिशा-निर्देश पर हुई. मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, मानसी सामंता, दीपशिखा चांपिया, डॉ अंजु कुमारी, कुमारी प्रियंका, प्राध्यापक अमित जाना, सुंदरम प्रियदर्शी, संजीव कुमार तिवारी, कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय समेत बीएड व डीएलएड संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post East Singhbhum News : स्नान, कपड़ा धोने व दैनिक कार्यों में जरूरी भर के पानी का उपयोग करें : डॉ सुब्रा पालित appeared first on Naya Vichar.