Hot News

March 23, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जहानाबाद के ओकरी थाना के सिपाही को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मसौढ़ी. स्टेशन रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार की दोपहर जहानाबाद के ओकरी थाना के सिपाही को कुछ बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने सिपाही को पीटकर अधमरा कर दिया. इधर आसपास के लोग जो इस घटना को देख रहे थे, उनसे रहा नहीं गया और दर्जनों की संख्या में लोग बदमाशों पर टूट पड़े. इससे भयभीत सभी बदमाश युवक वहां से भाग निकले. सिपाही जो अपना नाम अविनाश मिश्रा बताया उसे लोगों ने पास स्थित जीआरपी थाना पहुंचाया. जीआरपी थानाध्यक्ष राजू दूबे ने इसकी सूचना ओकरी पुलिस को दी. ओकरी पुलिस मौके पर पहुंच सिपाही को साथ लेकर चली गयी. फिलहाल इस मामले में सिपाही द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल मसौढ़ी थाना का है. इधर मसौढ़ी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक किसी ने हमें कोई सूचना नहीं दी है. जानकारी के अनुसार सिपाही अविनाश मिश्रा जहानाबाद के ओकरी थाना में पदस्थापित है. शनिवार को वह छुट्टी पर घर जाने के लिए तारेगना रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने आये थे. ट्रेन में बिलंब की वजह से वे स्टेशन के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान ओकरी थाना के एक वांछित आरोपित की नजर अविनाश मिश्रा पर पड़ गयी. उसने फोन कर कुछ दोस्तों को वहां बुला लिया. उसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ अविनाश मिश्रा को पोस्ट ऑफिस के पास पकड़ कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. इधर ओकरी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारे थाने का चोरी के मामले में फरार आरोपित आकाश कुमार फिलहाल मसौढ़ी क्षेत्र में ही छिपकर रह रहा है. शनिवार को उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर साक्षर सिपाही अविनाश मिश्रा के साथ मारपीट की है. इस मामले को वरीय पुलिस पदाधिकारी के संज्ञान में दे दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जहानाबाद के ओकरी थाना के सिपाही को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सघन वाहन जांच में 26 हजार रुपये वसूला जुर्माना, दो गिरफ्तार

झाझा. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में सोहजना चौक पर शुक्रवार की देर संध्या सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सहयोगियों के साथ कई वाहन जब्त किये व कई वाहनों से जुर्माना के तौर पर 26 हजार रुपये वसूला. एक लीटर महुआ शराब के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सोहजना चौक पर अभियान चलाया गया. इसमें हरना गांव निवासी विनोद यादव व मुन्ना कुमार को एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि विभिन्न वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी,गोविंद कुमार ,पूजा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सघन वाहन जांच में 26 हजार रुपये वसूला जुर्माना, दो गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कृष्ण-सुदामा का प्रसंग सुन भाव विभाेर हुए भक्त

पालोजोरी. ब्लॉक रोड स्थित लक्खी मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा अनुष्ठान के अंतिम दिन शनिवार को हवन व श्रीकृष्ण सुदामा के मिलन का प्रसंग सुन श्रोता भाव विभोर हो गये. शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस से आये आचार्य विकास शास्त्री ने विधि-विधान के साथ हवन किया. इसमें पालोजोरी के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कथा के विश्राम दिवस पर श्रीकृष्ण व सुदामा के प्रेम-प्रसंग का मार्मिक चित्रण करते हुए कथा वाचक गौतम देव महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहीं देखने को नहीं मिलती. सुदमा के प्रति कृष्ण का प्रेम कैसा था यह इससे समझा जा सकता है कि जब द्वारपाल द्वारा सुदामा का नाम सुनते ही श्रीकृष्ण नंगे पांव सुदामा से मिलने सिंहासन से दौड़ कर निकल पड़े और बड़े ही आदर से अपने मित्र सुदामा को महल में ले आया. महल में लाकर श्रीकृष्ण ने सुदामा का पांव पखारा और अपने सिंहासन पर बिठाया. सुदामा से भगवान श्रीकृष्ण ने मित्रता धर्म को निभाते हुए दुनिया को यह संदेश दिया कि जिसके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता. राजा हो या रंक मित्रता में सभी समान है. मित्रता में कोई भेदभाव नहीं होता. गौतम महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के पाप पुण्य में बदल जाते हैं. विचारों में बदलाव होने लगता है. संगीतमय भागवत कथा के दौरान सजीव झांकियों की प्रस्तुति देख श्रद्धालु श्रोता गदगद होकर जयकारा लगाते देखे गये. कथा समापन के उपरांत रविवार को पूर्णाहुति होगी. इस अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन होगा. श्रीमद् भागवत के सफल आयोजन में पालोजोरी ग्राम वासियों की अहम भूमिका रही. ——————- श्रीमद्भागवत कथा के सांतवे दिन विधिवत हुआ हवन श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य का पाप पुण्य में बदल जाता है : गौतम देव महाराज डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कृष्ण-सुदामा का प्रसंग सुन भाव विभाेर हुए भक्त appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : नदियों का अविरल बहते रहना जरूरी : सरयू राय

बोकारो, विश्व जल दिवस पर शनिवार को युगांतर हिंदुस्तानी, नेचर फाउंडेशन, जल जागरूकता अभियान व दामोदर बचाओ आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी आयाेजित की गयी. आशालता केंद्र, सेक्टर पांच में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय थे. श्री राय ने कहा कि जल की शुद्धता, निर्मलता व अविरलता को बनाये रखने के लिए जियोलॉजी व इकोलॉजी दोनों की अत्यंत आवश्यकता है. प्रशासन व आमजन को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. छोटे-छोटे जलस्रोत, जो पठार व पर्वत से निकलती है, उसके प्रवाह को बनाये रखना है. ताकि, बड़ी नदियों में सालों भर पानी अविरल बहता रहे. जिससे भूगर्भ जल स्तर बरकरार रह सके व पर्यावरण संतुलन बना रहे. विधायक श्री राय ने बताया कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपना थीम ग्लेशियर का संरक्षण रखा है. झारखंड के परिप्रेक्ष्य में देखें, तो यहां ग्लेशियर नहीं है, जिससे हमें पीने योग्य पानी प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त हो सके. धरती में व्याप्त संपूर्ण जल में से मात्र तीन प्रतिशत ही पीने योग्य है. तीन प्रतिशत में से एक प्रतिशत पानी छोटे-छोटे जल स्रोत, कुआं, भूगर्भ जल को मिलाकर है. बाकी दो प्रतिशत ग्लेशियर के बर्फ के रूप में विद्यमान है. इसलिए राज्य स्तर पर देखे तो मुख्य रूप से उस एक प्रतिशत पानी की चिंता करनी है. विधायक श्री राय ने कहा कि जैसा की बीएसएल के नवीन श्रीवास्तव ने कहा है कि दिसंबर 2027 तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इनका बन जायेगा. बीएसएल जब प्लांट से जीरो डिस्चार्ज करेंगे, तो हमलोग भी उस दिन से दामोदर को औद्योगिक प्रदूषण से 100 प्रतिशत मुक्त घोषित कर देंगे. ग्लेशियर का संरक्षण बेहद जरूरी : अंशुल शरण युगांतर हिंदुस्तानी के अध्यक्ष अंशुल शरण ने कहा कि विश्व का 70 प्रतिशत ताजा जल का श्रोत ग्लेशियर ही हैं. पर्यावरण में स्थिरता बनाने में, आर्थिक स्थिरता व संस्कृतियों की सुरक्षा के लिए ग्लेशियर संरक्षण की सख्त जरूरत है. श्री शरण ने कहा कि अगर सारा ग्लेशियर पिघल जाए तो समुद्र का जलस्तर 60 मीटर बढ़ जाएगा. इसका नतीजा भीषण बाढ़ व उससे होने वाली तबाही है. अनेक इलाकों में सूखा भी पड़ेगा. कृषि क्षेत्र बर्बाद हो जायेगा. गरगा जैसी छोटी सहायक नदियों को बचाने की जरूरत : प्रो अंशुमाली आइआइटी आइएसएम धनबाद के विभागाध्यक्ष (पर्यावरण) प्रो अंशुमाली ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रतिवेदन तैयार किया है, जिसमें पर्वत व ग्लेशियर को मुख्य रूप से शामिल किया गया है. कहा कि दामोदर नदी का विस्तार 25000 वर्ग किलोमीटर में है व इसके सहायक नदियों के किनारे ही अधिकांश उद्योगों का विकास हुआ है. दामोदर में करीब 60 से ज्यादा सहायक नदियां इसे झारखंड की सबसे महत्वपूर्ण नदी बनाती है. इसलिए हमें गंगा व दामोदर से ज्यादा गरगा जैसी छोटी सहायक नदियों को बचाने की जरूरत है. प्रो अंशुमली ने बताया कि किसी भी जिला के लिए न्यूनतम आठ से 10 प्रतिशत का जल क्षेत्र जरूरी है, ताकि भूगर्भ जल स्तर बना रहे. लेकिन, नासमझी के कारण यह केवल एक से दो प्रतिशत के बीच सिमट कर रह गया है. यह अत्यंत चिंता का विषय है. बीएसएल के सहयोग से प्रदूषण रोकने का प्रयास जारी : आरआर सिन्हा विशिष्ट अतिथि बीपीएससीएल के महा प्रबंधक आरआर सिन्हा ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के सहयोग से प्लांट से प्रदूषण रोकने का हरसंभव प्रयास कर रहा है. दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने वार्षिक लेखा-जोखा रखा. स्वागत भाषण डॉ रतन केजरीवाल व धन्यवाद ज्ञापन शंकर स्वर्णकार ने किया. मंच संचालन श्रवण कुमार सिंह ने किया. इनका रहा याेगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अशोक, ललित सिन्हा, विश्वनाथ यादव, टीनू सिंह, मधुसूदन कुमार, अशोक जगनानी, विक्रम महतो, भैरव महतो, विक्की साव, कौशल किशोर, हरेराम यादव सहित अन्य मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : नदियों का अविरल बहते रहना जरूरी : सरयू राय appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : विकास योजनाओं में लायें तेजी : उपायुक्त

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला समन्वय समिति की मैराथन बैठक की. सात घंटे से भी अधिक चली बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मनरेगा की समीक्षा क्रम में डीसी ने क्रमवार सभी प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस क्रम में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन को पूरा करने को कहा. रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से शतप्रतिशत मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि पीएम आवास योजना व अबुआ आवास योजना में कनवर्जेंस के तहत मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन करने व मास्टर रोल को अपडेट करें. डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-आर) के समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना स्वीकृति, स्वीकृति के अनुरूप लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, द्वितीय व तृतीय किस्त का भुगतान को लेकर क्रमवार समीक्षा की. लक्ष्य अनुरूप सभी को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा. जीओ टैगिंग के कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा. उन्होंने अबुआ आवास योजना (एएवाई) के तहत जिन लाभुकों को पहली किस्त का राशि भुगतान हुआ है, उन्हें आवास निर्माण शुरू करने को लेकर प्रेरित करने को कहा. डीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मुखिया से संवाद कर जिन लाभुकों ने आवास निर्माण शुरू नहीं किया है, उसकी सूची दें और निर्माण कार्य शुरू कराएं. साथ ही, लाभुकों को आवास के साथ-साथ शौचालय निर्माण का भी कार्य करने के लिए प्रेरित करने को पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं आवास समन्वयकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. लक्ष्य अनुरूप भूमि करें चिन्हित डीसी ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना के तहत योजना की प्रगति से संबंधित आंकड़े जिले को उपलब्ध कराने को कहा. किस स्तर तक कार्य पूरा हुआ है, उसके राशि भुगतान संबंधित लंबित कार्य को पूरा करने को कहा. वीर शहीद पोटो हो स्पोर्ट्स योजना के तहत भी स्पोर्ट्सकूद मैदानों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने लक्ष्य अनुरूप प्रखंडों को मैदान के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा. कहा कि जिला को राज्य से प्राप्त लक्ष्य से हम पीछे हैं, अंचलाधिकारी भूमि चिन्हित कर दें. वहीं, बिरसा हरित ग्राम योजना के समीक्षा में दो हजार एकड़ भूमि पर पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. सभी प्रखंडों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है, लक्ष्य अनुरूप सभी प्रखंड भूमि चिन्हित कर लें. कनीय अभियंताओं के साथ बीडीओ को नियमित बैठक करने का निर्देश डीसी ने एरिया आफिसर मानीटरिंग विजिट एप पर बीडीओ-बीपीओ व एइ-जेइ द्वारा योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर अपडेट करने को कहा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा क्रम में जल सहियाओं की कार्यशाला पुनः प्रखंड स्तर पर आयोजित करने को कहा. पेयजल विभाग से लगाएं गए चापाकलों, जल जीवन मिशन के माध्यम से अधिष्ठापित जल मीनार, सिंगल विलेज जलापूर्ति योजना की मरम्मत कार्य को पेयजल विभाग की ओर से करायें. उन्होंने विभाग के कनीय अभियंताओं के साथ बीडीओ को नियमित बैठक करने को कहा. वहीं, शेष योजनाओं द्वारा अधिष्ठापित चापाकल-जलापूर्ति योजना की मरम्मत पंचायती राज विभाग द्वारा 15 वें. वित्त आयोग के द्वारा आवंटित राशि के 30 फीसदी पानी मद से खर्च करना सुनिश्चित करने को कहा. ग्रामीणों से संवाद कर पाइप अधिष्ठापन का कार्य शुरू करें डीसी ने पेयजलापूर्ति योजना के पाइप अधिष्ठापन में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की. अनुमंडल पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों से संवाद कर पाइप अधिष्ठापन का कार्य शुरू कराने को कहा. उन्होंने जल कर वसूली को लेकर जल सहिया के साथ बैठक करने, लंबित जल कर की सूची तैयार करने को कहा. जिला पंचायती राज विभाग की समीक्षा क्रम में जिले में निर्माणाधीन पंचायत सचिवालयों की प्रगति की समीक्षा की. निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने एवं निर्माण पूरा हुए भवनों का हैंड ओवर से संबंधित पत्र जिला को संबंधित एजेंसियों को समर्पित करने को कहा. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : संबंधित भवन के साथ तकनीकी टीम निरीक्षण करेगी, डीपीआर के अनुसार सभी कार्य पूर्ण पाएं जाने पर ही भवन संबंधित विभाग द्वारा हैंडओवर लिया जाएगा. मंईयां योजना : त्रुटि दूर करने के लिए लगेगा विशेष शिविर समीक्षा क्रम में 15वें वित्त आयोग के तहत टाइड-अनटाइड की राशि लक्ष्य अनुरूप खर्च नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा क्रम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लंबित आवेदनों को बीडीओ को स्वीकृत करने को कहा. बैंक खाता के आधार से लिंक नहीं होने के कारण जो लाभुकों की किस्त होल्ड पर है, उसे सुधारने के लिए प्रखंड परिसर में आधार शिविर लगाने, किसी भी तरह की त्रुटि को दूर करने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक विशेष शिविर आयोजित करने को कहा. साथ ही, सभी बैंकों को प्रतिदिन शाम तीन से पांच बजे तक बैंक एकाउंट को आधार से लिंक करने का कार्य करने को कहा. डीसी ने सत्यापन के क्रम में सर्वजन पेंशन एवं अन्य पेंशन योजनाओं के मृत व आहर्ता प्राप्त नहीं करने वाले लाभुकों का नाम पोर्टल से विलोपित करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया. ताकि, अप्रैल माह में जारी होने वाले ऐसे किसी भी लाभुक को राशि हस्तांतरित नहीं हो. कल्याण विभाग के तहत प्री मैट्रिक- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति भुगतान की समीक्षा की. साइकिल वितरण योजना की जानकारी ली. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में डीसी ने हिमोग्लोबिन टेस्ट शिविर पुनः आयोजित करने का सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में टीएचआर वितरण के लिए स्त्री पर्वेक्षिकाओं को पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड फैशियल रिकोगनाइसन सिस्टम पर डाटा को तीन दिनों के अंदर शत प्रतिशत अपडेट करने को कहा. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत विभाग एवं शिक्षा विभाग के डाटा के अंतर को समाप्त कर सभी का आवेदन प्राप्त करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने आधार, सहकारिता विभाग समेत अन्य विभागों के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की भी समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : विकास योजनाओं में लायें तेजी : उपायुक्त appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : बीएसएल ट्रेड चेंज योजना : तय समय में करें आवेदन, नहीं तो लगेगा विलंब शुल्क

बोकारो, सेल/बोकारो इस्पात सयंत्र की ओर से व्यवसायिक प्लॉट व लाइसेंस दुकान को गैर प्रतिबंधित व्यापार से प्रतिबंधित व्यापार में परिवर्तन करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नयी पॉलिसी लागू की गयी है. इसको लेकर बीएसएल ट्रेड चेंज योजना शुरू की गयी है. अब प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार आवेदन देकर व्यापार परिवर्तन करा सकते हैं. शनिवार को प्रबंधन की ओर से कहा गया कि गैर प्रतिबंधित से प्रतिबंधित व्यापार में परिवर्तन करने की समय सीमा निर्गत तिथि से दो माह प्रदान की गयी है. आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है. यदि निर्दिष्ट समय के भीतर आवेदन नहीं किया जाता है, तब प्लॉट व लाइसेंसी दुकान धारियों को निर्धारित शुल्क के साथ विलंब शुल्क की भी अदायी करनी होगी. इसलिये आवेदन शीघ्र करें. इस संबंध में प्लॉट व लाइसेंस दुकानधारियों को अलग-अलग तिथियों छह, 14 व 19 फरवरी को नगर सेवा विभाग के टीए-एलआरए विभाग की ओर से नोटिस निर्गत किया गया है. व्यापार परिवर्तन के लिए जीएम (टीए-एलआरए) के कार्यालय में आवेदन देना होगा. संबंधित सूचना फरवरी में जारी की गयी थी. कार्यान्वयन के लिए तैयार की गयी है नीति प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्लॉटधारकों व लाइसेंसी दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि सेल/बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से व्यापार को निबंधित व्यापार में बदलने के कार्यान्वयन के लिए एक नीति तैयार की है. सभी प्लॉट धारकों व लाइसेंस दुकानदारों को, जो अपने परिसर से प्रतिबंधित व्यापार संचालित कर रहे हैं, उन्हें जीएम (टीए-एलआरए) के कार्यालय में व्यापार परिवर्तन के लिए आवेदन करना जरूरी होगा. बिना अनुमति के प्रतिबंधित व्यापार चलाना लीज/लाइसेंस समझौते का उल्लंघन बिना अनुमति के प्रतिबंधित व्यापार चलाना लीज/लाइसेंस समझौते का घोर उल्लंघन है. इससे बिजली-आपूर्ति बंद हो सकती है. लीज/लाइसेंस समाप्त हो सकता है. इसलिये जिस भी प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार को अपना ट्रेड चेज करवाना है, वह आवेदन देकर ट्रेड चेंज करवा लें, अन्यथा जांच होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. व्यापार में बदलाव से होंगे कई तरह के लाभ ट्रेड चेंज (यानी व्यापार में बदलाव) से कई तरह के लाभ है. जैसे कि बेहतर अवसर, अधिक लचीलापन और ज्ञान व कौशल में वृद्धि. व्यापार में बदलाव के संभावित लाभ है. नयी संभावनाएं हैं. एक नया ट्रेड या उद्योग आपको नये अवसरों व चुनौतियों से परिचित करा सकता है, जिससे आपके करियर में नयी दिशा मिल सकती है. आप एक ऐसे ट्रेड में हैं, जो आपको पसंद नहीं है, तो यह सुनहरा अवसर है. प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदारों में हर्ष बोकारो के प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार में हर्ष है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने उनकी चिर-प्रतिक्षित मांग पूरी कर दी है. प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदारों ने इसकी सराहना की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : बीएसएल ट्रेड चेंज योजना : तय समय में करें आवेदन, नहीं तो लगेगा विलंब शुल्क appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : तालाब में कूदा युवक, ईद बाद होनी है शादी

चास, चास थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर इमामबाड़ा रोड निवासी इलियास अंसारी का बड़ा पुत्र 21 वर्षीय शफीक अंसारी शनिवार को सोलागीडीह तालाब में कूद गया. घटना अपराह्न 3.30 बजे की है. तालाब चीराचास थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ पर स्थित है. पास स्थित वृद्धाश्रम के सीसीटीवी कैमरे में युवक के तालाब में छलांग लगाने की घटना कैद हो गयी है. बताते चलें कि ईद के बाद शफीक की शादी होनी है. घर में तैयारियां चल रही हैं. शादी के कार्ड भी बंट गये हैं. सूचना पर परिजन व चीराचास थाना प्रभारी चंदन दुबे दल-बल के साथ पहुंच गये. पुलिस ने गोताखोर को सूचना दी है. परिजन ने बताया कि शफीक अंसारी सोलागीडीह स्थित अपनी बहन के घर गया था. वहां से लौटने के बाद तालाब में छलांग लगा दी. कुछ स्थानीय युवकों ने तालाब में उसे खोजने की घंटों कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. छलांग लगाने के पीछे क्या कारण है, यह पता नहीं चल सका है. जेल के पीछे पेड़ से लटका मिला बोकारो के युवक का शव जमशेदपुर, परसुडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह सेंट्रल जेल के पीछे कीनूडीह के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान अनिल मुर्मू (बोकारो निवासी) के रूप में हुई है. वह जनवरी में बहन के घर जमशेदपुर आया था और यहीं रहकर काम कर रहा था. अनिल की बहन ने बताया कि शुक्रवार को वह ड्यूटी पर गई थी. शाम को लौटने पर उसने अपने घर में अनिल के बारे में पूछा तो बहू ने बताया कि वह बाहर गया है. रातभर न लौटने पर सुबह उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. थोड़ी देर बाद फोन पर सूचना मिली कि अनिल ने फांसी लगा ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : तालाब में कूदा युवक, ईद बाद होनी है शादी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Begusarai News : स्कूटी की टक्कर से अधेड़ की मौत, विरोध में सड़क जाम

नावकोठी. थाना क्षेत्र के इनैया पहसारा के निकट स्कूटी के जोरदार टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक डफरपुर पंचायत के वृंदावन के 65 वर्षीय गौरीशंकर सिंह है. घटना पहसारा बगरस सड़क के पहसारा इनैया के बीच मुरही फैक्ट्री के आसपास घटी है. साइकिल पर सवार होकर गौरी शंकर सिंह ऊर्फ ढ़ोढ़ो सिंह अपने खेत की सिंचाई करने जा रहे थे. पहसारा की ओर जा रहे स्कूटी सवार ने साइकिल सवार के पीछे जबरदस्त ठोकर मारी. स्कूटी की गति इतनी अनियंत्रित थी कि गौरी शंकर सिंह बहुत दूर तक घसीटा गये तथा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनके पीछे उनका छोटा पुत्र नन्दन कुमार भी था. वह भी खेत पर पिता के सहयोग के लिए जा रहा था. उसने हल्ला किया तो आसपास के लोग दौड़े. गंभीर स्थिति में उन्हें बेगूसराय स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. नावकोठी थाना क्षेत्र के इनैया पहसारा के निकट हुआ हादसा इधर स्कूटी सवार छतौना निवासी भोला मिश्र के पुत्र माधव कुमार उर्फ गुलशन कुमार, गुलाम रसूल के पुत्र मो मुर्शीद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनकी चिकित्सा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. गौरीशंकर सिंह किसान थे. वे डफरपुर पंचायत के वर्ष 2011-16तक उपमुखिया भी रह चुके थे. उनके छोटे पुत्र नन्दन कुमार ने बताया कि सुबह में पिताजी के साथ खेत पटवन के लिए जा रहे थे.स्कूटी के टक्कर से पिताजी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद सहित पुलिस बल ने जख्मी को चिकित्सा के लिए भेजा किन्तु डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी औझल देवी के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. उनके तीन पुत्रों में चन्दन कुमार,वन्दन कुमार तथा नन्दन कुमार का रोते रोते बुरा हाल हो गया है.उनके पुत्रों ने बताया कि अब बेसहारा हो गये हैं.अब कौन देखेगा.लोग ढांढस बंधा रहे थे. इधर घटना से ग्रामीण आक्रोश उभर गया. वृन्दावन, इनैया के लोग सड़क पर आ गये.आक्रोशित लोगों ने पहसारा बगरस पथ को इनैया और मुरही फैक्ट्री के पास बांस बल्ले से जाम कर सड़क पर लाश रखकर उच्चाधिकारियों के बुलाने व मुआवजा की मांग पर अड़े थे. इस पथ पर आवाजाही बंद होने से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही.दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं थी. पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद आदि जाम हटाने की कोशिश में लगे थे.कुमार गणेश शंकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि इ रंजीत कुमार पमपम, वीरेन्द्र कुमार, साकेत कुमार, कर्मवीर सिंह आदि ने समझा बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : स्कूटी की टक्कर से अधेड़ की मौत, विरोध में सड़क जाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Aurangabad News : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, नौ लोग गिरफ्तार

बारुण. थाना क्षेत्र के जनकोप में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस मामले में दोनों पक्षों के बयान पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया सहित नौ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि जनकोप की मनवा देवी द्वारा दिये गये बयान के अनुसार मारपीट जमीन विवाद से जुड़ा है. उन्होंने बताया की वह अपना मकान बना रही थी. इसी क्रम में जनकोप के जितेंद चौहान, मुन्ना चौहान, राजेंद्र चौहान, दीपक कुमार, मुन्ना चौहान का पुत्र, हीरालाल, जितेंद्र चौहान की पत्नी, राजेंद्र चौहान की पत्नी, मुन्ना की पत्नी लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे. वहीं, दूसरे पक्ष से जनकोप के पूर्व मुखिया जितेंद्र चौहान ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि गली में मिट्टी गिराने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. मिट्टी गिराने से मना करने पर उनके और परिजनों के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने पौथु थाने के इटार गांव निवासी दिनेश चौहान, मिथिलेश चौहान, जनकोप के रामाशीष चौहान, अभय कुमार, मनवा देवी और संतोष चौहान को आरोपित बनाया है. जानकारी मिली कि दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए है. वैसे थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे हीरालाल कुमार, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र चौहान, दीपक कुमार, बुचवा देवी, अभय कुमार, संतोष चौहान, मनुवा देवी व धर्मेंद्र कुमार शामिल है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Aurangabad News : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, नौ लोग गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Begusarai News : हथियारों के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एन एच 31 पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार हथियार तस्कर को भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल और गोली के साथ साथ हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले सामान के साथ दबोच लिया और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेगूसराय के अनुसार गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर खगड़िया जिला के जंगली टोला से हथियार लेकर बेगूसराय की ओर जाने वाला है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साहेबपुरकमाल थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, पीटीसी संजय कुमार एवं सशत्र बल और डीआइयू बेगूसराय की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए रघुनाथपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया. खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला निवासी है हथियार तस्कर कुछ देर बाद खगड़िया की तरफ से एक बाइक पर सवार युवक पुलिस को देख कर पहले ही गाड़ी रोक कर वापस लौटने की कोशिश करने लगा. संदेह होने पर पुलिस द्वारा उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया गया और बाइक की डिक्की की तलाशी लेने पर 15 अर्धनिर्मित पिस्टल, दो कारतूस, उपकरण में एक लोहा का रेती, एक लोहा का हथौड़ी, हथियार पोलिस करने वाला एक इलेक्ट्रिक मशीन बरामद हुआ. हथियार बरामद होने पर तस्कर को गिरफ्तार कर अपाची बाइक के साथ सभी हथियार और सामान जब्त कर लिया गया. पूछताछ में तस्कर की पहचान खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला निवासी सीताराम मंडल का 31 वर्षीय पुत्र मणिकांत कुमार के रूप में हुई है. ज्ञात हो कि जिला पुलिस इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : हथियारों के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top