जहानाबाद के ओकरी थाना के सिपाही को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मसौढ़ी. स्टेशन रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार की दोपहर जहानाबाद के ओकरी थाना के सिपाही को कुछ बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने सिपाही को पीटकर अधमरा कर दिया. इधर आसपास के लोग जो इस घटना को देख रहे थे, उनसे रहा नहीं गया और दर्जनों की संख्या में लोग बदमाशों पर टूट पड़े. इससे भयभीत सभी बदमाश युवक वहां से भाग निकले. सिपाही जो अपना नाम अविनाश मिश्रा बताया उसे लोगों ने पास स्थित जीआरपी थाना पहुंचाया. जीआरपी थानाध्यक्ष राजू दूबे ने इसकी सूचना ओकरी पुलिस को दी. ओकरी पुलिस मौके पर पहुंच सिपाही को साथ लेकर चली गयी. फिलहाल इस मामले में सिपाही द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल मसौढ़ी थाना का है. इधर मसौढ़ी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक किसी ने हमें कोई सूचना नहीं दी है. जानकारी के अनुसार सिपाही अविनाश मिश्रा जहानाबाद के ओकरी थाना में पदस्थापित है. शनिवार को वह छुट्टी पर घर जाने के लिए तारेगना रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने आये थे. ट्रेन में बिलंब की वजह से वे स्टेशन के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान ओकरी थाना के एक वांछित आरोपित की नजर अविनाश मिश्रा पर पड़ गयी. उसने फोन कर कुछ दोस्तों को वहां बुला लिया. उसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ अविनाश मिश्रा को पोस्ट ऑफिस के पास पकड़ कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. इधर ओकरी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारे थाने का चोरी के मामले में फरार आरोपित आकाश कुमार फिलहाल मसौढ़ी क्षेत्र में ही छिपकर रह रहा है. शनिवार को उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर साक्षर सिपाही अविनाश मिश्रा के साथ मारपीट की है. इस मामले को वरीय पुलिस पदाधिकारी के संज्ञान में दे दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जहानाबाद के ओकरी थाना के सिपाही को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा appeared first on Naya Vichar.