Buxar News: आयुष डॉक्टर के सहारे चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
राजपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों सिर्फ साधारण रोगियों की जांच की जाती है. करोड़ों रुपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विभागवार रोगियों की जांच करने के लिए सभी कमरे बना दिए गए हैं.जिसके लिए अभी तक फिलहाल चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ,डॉ सुनील कुमार सिंह ही रोगियों की जांच करते हैं. इसमें भी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार की ड्यूटी सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल बक्सर में हो जाने से आयुष डॉक्टर ही रोगियों की जांच करते हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र में 19 पंचायत के लगभग 245 गांव के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार इस अस्पताल में विभागवार रोगियों की नियमित जांच के लिए 15 पद सृजित किए गए हैं. . इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी आधुनिक तरीकों से सुसज्जित किया जा रहा हैं. 14 प्रकार के रोगों की होती है जांच सीएचसी को पूरी तरह से अब आधुनिक करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए यहां पर सीबीसी मशीन लगा दिया गया है. जिस मशीन के तहत मलेरिया ,फाइलेरिया, कालाजार, टीवी ,एचबी, डब्ल्यूबीसी सहित 14 प्रकार का जांच किया जाता है. इससे रोगियों को दूर जाने के बजाय आसानी से जांच के बाद उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है.अन्य रोगियों को बक्सर भेजा जाता है.अथवा निजी क्लीनिक में जाकर जांच कराते हैं. स्त्री डॉक्टर नहीं होने से स्त्रीओं को काफी परेशानी हो रही है. पिछले वर्ष स्त्री चिकित्सक थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: आयुष डॉक्टर के सहारे चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र appeared first on Naya Vichar.