Begusarai News : गढ़पुरा व छौड़ाही के 20 मछुआरों के बीच किट का हुआ वितरण
गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के रक्सी स्थित प्रदान कार्यालय में रविवार को शिविर लगाकर मछुआरों के बीच मत्स्य किट का वितरण किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में जिला मत्स्य पदाधिकारी विनय कुमार ने छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के 20 एवं गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के बीस मत्स्य पालकों एवं मत्स्य विक्रेताओं के बीच विभिन्न किट का वितरण किया. बताया गया कि आइस बॉक्स, ड्रम, बबल मोटर, बैठी, छतरी, जाल, तराजू समेत विभिन्न सामग्री मछुआरों को निशुल्क उपलब्ध कराया गया. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि अगर अन्य लोगों को भी मत्स्य किट की आवश्यकता है तो वह इसके लिए मिनिमम शुल्क जमा करेंगे जिसमें उन्हें दो तरह का कुल 24 कीट उपलब्ध कराया जाएगा. एक किट का लागत मूल्य पच्चीस हजार रुपये एक किट का लागत मूल्य पच्चीस हजार रुपए होगा जबकि दूसरा किट उन्नीस हजार रूपये का होगा. इस दौरान मौके पर मत्स्य पालक अरविंद सहनी ने बताया कि प्रदान एनजीओ के द्वारा मछुआरों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिससे मछुआरों को लाभ मिल रहा है. इस मौके पर प्रधान कोऑर्डिनेटर सौम्या कुमारी, प्रधान फील्ड ऑफिसर सुखेंद्र जमादार, देव प्रकाश, राम कुमार साहनी, पिंटू कुमार, प्रदीप सहनी, अंजली देवी, मुन्नी देवी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : गढ़पुरा व छौड़ाही के 20 मछुआरों के बीच किट का हुआ वितरण appeared first on Naya Vichar.