नकली दवाओं से लोगों को जागरूक करने के लिए बीसीडीए ने की पथसभा
आसनसोल. बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तरफ से आसनसोल जिला अस्पताल मोड़ के पास रविवार लोगों को जागरूक करने के लिए पथसभा की गयी. लोगों को जागरूक किया गया कि शहर में नकली दवाएं बेची जा रही हैं. नकली दवाओं से सावधान होना होगा. इसे लेकर चिकित्सकों ने भी अपनी चिंता जतायी थी. इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व और पश्चिम बर्दवान के सचिव अमित राय ने बताया कि दिल्ली, झारखंड, बिहार जैसे राज्यों से नकली दवाएं बंगाल में घुस रही हैं और बंगाल के विभिन्न बाजारों में नकली दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही हैं. 40 फीसदी से ज्यादा कमिशन पर बेचा जा रहा है. अमित राय ने लोगों से आग्रह किया कि वह इन छूट पर न भागें और असली दवाएं ही खरीदें. नकली दवाई न सिर्फ बीमारी का सटीक इलाज नहीं कर सकते बल्कि मानव शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि एक दवा के होलसेलर को दवा में बहुत ज्यादा 8% का मार्जिन मिलता है और रिटेलर को 16% का, ऐसे में कोई दवा दुकानदार 40% की कमिशन कैसे दे सकता है. यह ग्राहकों को पूछने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह ऐसी दुकानों से दवा खरीदें जो लगातार खुली रहती है इसके साथ ही उन्होंने दवाओं पर क्यूआर कोड देखकर दवा खरीदने की बात कही. उन्होंने कहा कि ज्यादा कमिशन के लालच में लोग नकली दवा खरीद रहे हैं और अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मौके पर बीसीडीए के आसनसोल जोनल अध्यक्ष सौतम बनर्जी, सचिव कुंतल राय, उपाध्यक्ष बबलू कोनार, पूर्व अध्यक्ष तपन दां, उतम दां सहित अन्य उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नकली दवाओं से लोगों को जागरूक करने के लिए बीसीडीए ने की पथसभा appeared first on Naya Vichar.