Jairam Mahto: चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम), राकेश सिंह-पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली मैदान में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) प्रमुख जयराम महतो ने कहा कि झारखंड का बजट सत्र चल रहा है. इस वर्ष राज्य का बजट 14 खरब 54 अरब रुपए का है. राशि काफी बड़ी है, लेकिन राज्य प्रशासन के पास इसे खर्च करने के लिए नीति का अभाव है. पूर्वजों के बलिदान से ही झारखंड मिला है, परंतु प्रशासन द्वारा नीति और नियम नहीं बनाये जाने से लोग आज भी अपने ही सूबे में मजदूर बनकर रहने को मजबूर हैं. राज्य की जनता को अपने अधिकारों को लेकर सजग रहने की जरूरत है. मंईयां योजना के बहाने हेमंत सोरेन प्रशासन पर निशाना जयराम महतो ने कहा कि राज्य प्रशासन अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए ‘मंईयां योजना’ के तहत स्त्रीओं को 2500 रुपये महीना दे रही है, जबकि दूसरी ओर दिव्यांगों, विधवा स्त्रीओं और आठ घंटे काम करने वाली जलसहिया, सेविका, रसोइया को इससे भी कम पैसे मिल रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना में बिना काम करने वाली स्त्रीओं को ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं, तो काम करने वाली स्त्रीओं को दोगुनी राशि अवश्य देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विधवा, वृद्ध, दिव्यांगों को 2500 और जलसहिया, सेविका, पोषण सखी, स्वास्थ्य सहिया तथा माता समिति को कम से कम 5000 रुपये देना चाहिए. इसके लिए वे विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे. युवाओं का हक छीन रही राज्य प्रशासन डुमरी विधायक ने कहा कि झारखंड के निर्माण में पूर्वजों ने अपनी जान भी दी है और जमीन भी. पूर्वजों की जमीन पर ही निजी कंपनियां स्थापित हैं. नियम के मुताबिक, निजी उद्योगों में राज्य के 75% युवाओं को नौकरी दी जानी चाहिए. राज्य के निजी उद्योगों में मात्र 21% राज्यवासियों को ही नौकरी मिली है, जो काफी चिंताजनक है. राज्य प्रशासन यहां के नौजवानों के हक और अधिकारों को छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में नीति निर्धारण को लेकर सत्र के अंतिम दिन 27 मार्च को वे अपनी बात रखेंगे. उन्होंने राज्य के पक्ष और विपक्ष के विधायकों से उम्मीद जतायी है कि इस मामले में सभी एकमत होकर उनका समर्थन करेंगे. कुचियाशोली में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन जनसभा पूर्व डुमरी विधायक जयराम महतो ने चाकुलिया के कुचियाशोली में डॉ रवींद्रनाथ सोरेन चौक के समीप झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया. चाकुलिया के बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा, नया बाजार भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा व सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी उन्होंने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान जयराम महतो ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को भी याद किया. मौके पर शंखदीप महतो, सुफल महतो, अनिर्बान सिंह रॉय, कलन महतो, बासुदेव महतो, असित महतो, विश्वजीत महतो, कमल महतो, अशोक महतो, ज्योतिर्मय महतो, अमित महतो, सचिन महतो, शुभदीप महतो, जयराम महतो, परिमल महतो, कार्तिक महतो, मुकेश महतो, मिंटू महतो, राजू महतो, विक्की महतो आदि उपस्थित थे. पार्टी में शामिल हुए कई लोग पूर्व निर्दलीय विस प्रत्याशी दुर्गापद घोष, विश्वंभर बारीक, पलाश बारीक, कृष्णा कुमार भोल, आतंक साहू आदि पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने वालों को विधायक जयराम महतो ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. ये भी पढ़ें: लद्दाख में झारखंड का जवान शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक The post Jairam Mahto: हेमंत प्रशासन पर जमकर बरसे जयराम महतो, मंईयां योजना, पेंशन और नौकरी को लेकर साधा निशाना appeared first on Naya Vichar.