Hot News

March 25, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

:जल -जंगल- जमीन की रक्षा का लिया संकल्प

उरीमारी. भुरकुंडुवा में बाहा पर्व धूमधाम से मनाया गया. नायके बाबा टून मांझी व कुड़म नायके चोपे मांझी ने जाहेर थान में सखुआ फूल व महुआ फूल चढ़ा कर विधि-विधान से देवी-देवताओं की पूजा की. मुर्गी की बलि देकर गांव की खुशहाली की कामना की गयी. टून मांझी ने कहा कि बाहा पर्व प्रकृति का पर्व है. यह नये साल के आगमन का प्रतीक है. हमें अपनी संस्कृति को बचाकर रखने की जरूरत है. इस अवसर पर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लोग मांदर की थाप पर थिरकते रहे. मौके पर मांझी हाड़ाम मोतीलाल मांझी, पारानिक मांझी, जोगवा दाहा मांझी, विश्वनाथ मांझी, विनोद हेंब्रम, साहेबराम बेसरा, राजकुमार हेंब्रम, सोधन मांझी, हाकिम मांझी, पंकज हेंब्रम, दिनेश टुडू, आनंद बेसरा, लीलमुनी देवी, डोरको देवी, ममता देवी, तालोमुनी देवी, शकुंतला देवी, मंती देवी, सोमारी देवी, मैनो देवी, कुसमा देवी, संजय हेंब्रम, नरेश बेसरा, प्रदीप बेसरा, अनिल बेसरा, तुलसी बेसरा, मिसिर मांझी, बसंत मांझी, महेश बेसरा, तिलेश्वर टुडू, सन्नी सोरेन, रैना मांझी उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post :जल -जंगल- जमीन की रक्षा का लिया संकल्प appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

29 अखाड़ों के बीच बांटे गये 11-11 पीस तलवार व लाठी

गुमला. केंद्रीय महावीर मंडल गुमला ने मंगलवार की शाम महावीर चौक पर सभी अखाड़ों के बीच 11-11 पीस तलवार व लाठी का वितरण किया. मुख्य अतिथि थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह व महावीर मंडल के पदाधिकारियों के हाथों जिले के सभी 29 अखाड़ों के सदस्यों के बीच तलवार व लाठी वितरण किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी पर्व आप सभी खुुशी व उल्लास से मनायें. साथ ही भगवान राम के बताये मार्ग पर चल देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. बबलू वर्मा ने कहा कि पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार बाजा व झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा को सम्मानित किया जायेगा और उनका हौसला बढ़ाया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष अरुण साहू, मुख्य संरक्षक निर्मल गोयल, रवींद्र कुमार सिंह, अतीत पोद्दार, दिलीप जायसवाल, कुंदन राय, बबलू वर्मा, विपिन सिंह, विकास सिंह, गुन्नू शर्मा, अमन आनंद, आदर्श कुमार, रंजीत सोनी, शिवम जायसवाल, हरजीत सिंह, बबलू कुमार आदि मौजूद थे. एकजुट हो रहा है घासी नायक समाज : अध्यक्ष गुमला. घासी नायक समाज संघ गुमला की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष खुशमन नायक ने की. बैठक में बीते दिनों संपन्न हुए घासी जतरा महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम की सफलता पर खुशमन नायक ने कहा कि पहली बार नायक समाज के लोग एकजुट होकर अपनी ताकत को दिखाने का काम किया है. बारिश होने के बावजूद भी समाज के लोगों में इतना उमंग, जोश व जुनून था कि हजारों की संख्या में लोग पानी में भींग कर शहर के पालकोट रोड से करौंदी रथ मेला बगीचा तक तीन किमी पैदल यात्रा कर अपनी संस्कृति की झलक भी दिखाया. करौंदी रथ मेला बगीचा में घासी समाज के लोगों का उत्साह देखने को मिला. घासी समाज द्वारा जतरा में उपस्थिति दर्ज कर प्रशासन व प्रशासन तक संदेश दिया कि अगर घासी, नायक समाज को नजरअंदाज किया गया, तो अब खैर नहीं होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन मंत्री रवि नायक, सचिव शक्ति नायक, कोषाध्यक्ष मुकेश नायक, उपाध्यक्ष राजेश नायक, गौतम नायक, सह सचिव शंभु नायक, राहुल नायक, मीडिया प्रभारी मनतू नायक, संरक्षक कलिंद्र नायक, मनेश्वर नायक, घूरन राम, मगन नायक, भुनेश्वर नायक, सीताराम नायक, सागर नायक, राजू नायक, आफुंद नायक, बीरेंद्र नायक, पंचू राम नायक, सुखराम नायक, गोवर्धन नायक, सुदर्शन नायक, राम बिलास नायक, जामवंत राम, बलराम नायक, रोहित नायक, रघु नायक, श्याम नायक, रवि राम, बलि नायक, दिलू नायक, जीतू नायक, रवि नायक, विक्की नायक, मुकेश नायक, मंगल नायक, गोपाल नायक, बजरंग नायक, नॉलेज नायक, अनिल नायक, जुगनू नायक, आरती कुमारी, गुड़िया कुमारी, शीतल कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 29 अखाड़ों के बीच बांटे गये 11-11 पीस तलवार व लाठी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

इंटर साइंस में राधेश्याम कुमार को मिला 418 अंक

फुलपरास . प्रखंड क्षेत्र के बहुअरबा गांव निवासी भुवनेश्वर यादव व ममता देवी के पुत्र तथा प्लस टू जनता उच्च विद्यालय बेलहा के छात्र राधेश्याम कुमार ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 418 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. राधेश्याम कुमार बचपन से ही पढ़ाई में मेघावी छात्र रहा हैं. इंटर साइंस की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. सफल राधेश्याम का पिता भुवनेश्वर यादव अखबार बेचकर अपने पुत्र को पढ़ाई साथ परिवार चलाते है. उनकी सफलता से माता पिता सहित परिवार में खुशी का माहौल है. इंटर साइंस की परीक्षा में सफल छात्र राधेश्याम कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी व गुरूजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि आगे मेडिकल की तैयारी कर रहा हूं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post इंटर साइंस में राधेश्याम कुमार को मिला 418 अंक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वाणिज्य कर विभाग दो समान से लदे दो वाहन को पकड़ा

मधुबनी .वाणिज्य कर विभाग मोबाइल चेकिंग के दौरान सोमवार को समान से लदे वाहन को पकड़ा है. वाहन चालक के पास न तो बिल था और न ही इंभास नहीं था. वाणिज्य कर उपायुक्त प्रेमचंद हिंदुस्तानी ने कहा है कि मोबाइल गश्ती दल ने राज्य कर आयुक्त शशिभूषण कुमार व सहायक आयुक्त अविनाश कुमार के नेतृत्व में सकरी-मधुबनी व जयनगर-मधुबनी रोड में साइकिल व प्लास्टिक से लदे दो वाहन को पकड़ा है. दोनों वाहन में लदे समान का कोई बिल नहीं रहने के कारण उसे पकड़ लिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वाणिज्य कर विभाग दो समान से लदे दो वाहन को पकड़ा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कॉलेज के अध्यक्ष व प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ कर्मियों की हड़ताल जारी

हरलाखी. हिसार बौरहर स्थित सीपीपी कॉलेज के कर्मी और अध्यक्ष व प्राचार्य के बीच का विवाद धीरे- धीरे उग्र आंदोलन की ओर बढ़ने लगा है. दरअसल अध्यक्ष व प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ कर्मी बीते 18 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. अध्यक्षता प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने किया. कर्मियों ने अध्यक्ष व प्राचार्य पर बाहरी लोगों के दवाब में आकर बिना किसी नोटिस चार कर्मियों को निकालने, अवैध रूप से बहाली करने, समिति गठन नहीं करने के कारण अनुदान से वंचित रहने, बिना समिति गठन किए कॉलेज के खाते से पैसा निकासी करने व खाता में राशि के बावजूद कर्मियों का वेतन रोकने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग की है. कर्मियों का कहना है कि वरीय पदाधिकारी, संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन देकर अध्यक्ष व प्राचार्य की मनमानी के विरुद्ध जांच की मांग की थी. इसके बाद बीते आठ दिनों से अपनी उचित मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं. लेकिन हमारी मांगों के प्रति न तो कॉलेज प्रशासन न ही संबंधित राजकीय पदाधिकारी की ओर से कोई पहल की गई है. कहा कि शीघ्र हमारी मांगों के प्रति कोई ठोस पहल नहीं की गई तो हमलोग कॉलेज में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे. धरना में प्रो. विनोद कुमार ठाकुर, सरोज कुमार ठाकुर, विमल कुमार झा, माधव गोविंद, रशमी कुमारी, अरुण कुमार ठाकुर, राम दिनेश ठाकुर, बिपिन कुमार, नंदलाल मंडल, शंकर कुमार, रामदिल ठाकुर, जवाहरलाल ठाकुर, रामललित कुमार मिश्र, मो. अयूब ,संजय कुमार, धर्मशीला कुमारी व प्रो. हनुमान मूर्ति सहित अन्य कर्मी शामिल थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कॉलेज के अध्यक्ष व प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ कर्मियों की हड़ताल जारी appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

गेटमैन ने ट्रेन रुकवा कर गम्भीर मरीज को रेलवे क्रॉसिंग करवाया पार, लोगो ने बना ली वीडियो अव हो रहा वायरल 

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर में एक रेलवे गुमटी के गेटमैन का मदद का वीडियो सामने आया है जहां ट्रेन को रोक कर गंभीर मरीज को इलाज के लिए रेलवे ट्रेक पार करवाया ।जिस दौरान वह खुद मरीज के परिजनों के साथ चलते दिखाई दिए ।स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । पूरी घटना समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन गुमटी संख्या 2 स्पेशल की है । जहां गुमटी पर फंसे मरीज समस्तीपुर किसी निजी अस्पताल से इलाज करा कर रेफर मरीज को इलाज के लिए दरभंगा ले जा रहा था इस दौरान मुक्तापुर स्पेशल दो गुमटी का फाटक लगा हुआ था और इस दौरान काफी भीड़ थी मरीज की स्थिति देखकर परिजनों ने पहले गेटमैन से मदद की गुहार लगाई उसके बाद गेटमैन मोहम्मद अंशु ने गार्ड से बात कर सेटिंग वाली ट्रेन को 10 से 20 सेकंड रुकवा कर मरीज को रेलवे क्रॉसिंग पर करवा दिया । या पूरी घटना सोमवार संध्या 4:00 बजे की है जहां मुक्तापुर रेलवे गुमटी स्पेशल टू बंद था बंद रहने की बजह ट्रेन का सेटिंग करवाया जा रहा था । इस दौरान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर से गम्भीर मरीज पंकज कुमार को लेकर जा रहा था तभी रेलवे गुमटी बंद होने से वो फंस गया था । तभी गॉड ने उसे ट्रेन रुकवाकर पार करवा दिया । वही गेट मैन रेलवे कर्मचारी मोहम्मद अंशु का बताना है कि हम लोग ट्रेन का सटिंग करवा रहे थे इस दौरान अधिक जाम होने की वजह से वह फंसा हुआ था मरीज गंभीर था इसी को देखते हुए तो हमने गार्ड से रिक्वेस्ट कर सटिंग हो रहे गाड़ी को 10 से20 सेकंड बीसीएन खाली गाड़ी थी सटिंग चल रहा था उसे रुकवा कर उसे मरीज को मैंने खुद पर करवाया और फिर सटिंग का कार्य चालू रहा ।

समस्तीपुर

समस्तीपुर में सनकी देवर ने भावी को तेज धारदार हथियार से काटा, पांच हजार रुपया नही देने पर कर दिया सात बच्चों की हत्या

नया विचार समस्तीपुर- समस्तीपुर में सनकी देवर ने भाभी को तेज धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या पहले बाल नोचकर की मारपीट फिर तेज धारदार हथियार से काटा गला ।पांच हजार रुपया नही देने पर दीया घटना को अंजाम सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी । पूरी घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर वार्ड 9 की हैं जंहा दिन के दो बजे कपड़े धो रहें स्त्री से दिबार ने पहले बाहर कमाने जाने के लिए पहले पांच हजार रुपया मांगा नही देने पर पहले उसके साथ बाल नोचकर पहले मारपीट किया बाद में तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी । स्त्री की पहचान धर्मेंद्र पासवान के पत्नी बीना देवी के रूप में हुई है जिसके साथ शिशु हैं ।मृतका के पति धर्मेंद्र पासवान का बताना है कि मेरा भाई बदल पासवान जो पहले भी हमारी पत्नी के साथ मारपीट करता था आज कपड़ा धोने के दौरान उसे पांच हजार रुपया बाहर जाने के लिए मंगा और नहीं देने पर उसे तेज धारदार हथियार से गला काट दिया । हम लोग पांच भाई हैं सभी भाइयों की शादी हो चुकी है लेकिन इसकी तीन बार शादी हुई और पत्नी से मारपीट कर सभी को भगा दिया ।घर पर ही रहता है कोई काम नही करता मेरी पत्नी ही उसको खाना बनाकर खिलाता था । वहीं सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाने की पुलिस ने सब को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई है । वही हत्यारा देवरा फरार है । इस मामले में सदर एसडीपीओ 2 विजय कुमार महतो ने बताया कि आज तीन बजे पुलिस को सूचना मिली थी की देवर ने एक स्त्री की गला काटकर हत्या कर दी ,सूचना पर पुलिस पहुंची तबतक हत्यारा देवर फरार हो चुका था ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानवीन कर रही है ।

शिक्षा, समस्तीपुर

बच्चों में हौसला एवं प्रेरणा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जरूरी: डॉ. तुगकनायत

नया विचार सरायरंजन : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में अप्रैल महीने के 8 से 10 तारीख को महाविद्यालय के सबसे बड़े इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम फेस्टिवर्स का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम गत वर्ष हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम से भी भव्य और आकर्षक होने जा रहा है । महाविद्यालय के सांस्कृतिक क्लब उड़ान को इस कार्यक्रम को जिम्मेदारी दी गई है । क्लब के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर अभय कुमार , आतिश कुमार एवं सफ़क अज़ीज़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के सारे बड़े कॉलेज और स्कूलों के शिशु सम्मिलित होंगे।साथ ही बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त दूसरे जिलों के शिशु भी हिस्सा लेंगे । इस कार्यक्रम को लेकर सभी बच्चों में खुशी और उल्लास का माहौल है । बच्चों को तकनीकी पढ़ाई के अलावा भी अपनी पाठ्येतर क्षमता और कला दर्शाने का सबसे बड़ा मंच मिलने वाला है।कार्यक्रम में डांस बैटल , रैप बैटल , नृत्य कला , गायकी , काव्य , ड्रामा , फैशन शो , एक्टमपोर , मेहंदी कंपटीशन , फेस पेंटिंग , वॉल पेंटिंग , स्केचिंग समेत और भी बहुत सारे मनोरंजक इवेंट्स शामिल है जिसमें जिले के कॉलेजों और स्कूलों के शिशु पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होने वाले है । यह इवेंट कॉलेज के तरफ से आयोजित किया जा रहा है , जिसमें जिले के बड़े ऑर्गनाइजेशंस की भी सहयोग और हिस्सेदारी होने वाली है । महाविद्यालय के प्राचार्य राजकिशोर तुगनायत ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को उत्साहित एवं प्रेरणादायक बनाए रखने का एक अनोखा जरिया है जो उन्हें अपनी छुपी पाठ्येतर कलाओं से अवगत करता है । इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है ।

समस्तीपुर

Railway News- लखनऊ मंडल के गोरखपुर- गोण्डा रेलखंड पर स्थित बस्ती-गोविन्दनगर के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग कार्य हेतु एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से

नया विचार समस्तीपुर-आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर स्थित बस्ती-गोविन्दनगर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग कार्य हेतु एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार परिवर्तित मार्ग से की जाएगी – परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन – 1. अमृतसर से 28 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा। 2. जम्मूतवी से 28 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। 3. दरभंगा से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। 4. मुजफ्फरपुर से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। 5. दरभंगा से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा।  6. नई दिल्ली से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा।  7. आनन्द विहार टर्मिनस से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 8. अमृतसर से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।  9. काठगोदाम से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।  10. पूर्णिया कोर्ट से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।  मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा।  11. सहरसा से 28 मार्च, 2025 को खुलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन – 1. कटिहार से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dinesh Gope: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को पलामू सेंट्रल जेल से भेजा गया रिम्स

Dinesh Gope: मेदिनीनगर(पलामू), चंद्रशेखर सिंह- पलामू जिले के केंद्रीय कारा (मेदिनीनगर) में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को मंगलवार को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. दिनेश गोप को 2024 में पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. जेल में आने से काफी पहले उसे बायीं बांह में गोली लगी थी. इसके कारण उसे समस्या हो रही थी. दिनेश गोप को इलाज की जरूरत-मेडिकल टीम रिम्स की टीम भी इस संबंध में रिपोर्ट दे चुकी है. इसके साथ स्थानीय स्तर पर भी मेडिकल टीम गठित कर उसकी जांच करायी गयी थी. इसमें यह बताया गया था कि इसे इलाज की जरूरत है. ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड में अब इन्हें ही मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ, हेमंत कैबिनेट से 16 प्रस्तावों पर मुहर हाईकोर्ट के आदेश पर भेजा गया रिम्स-प्रभारी जेल अधीक्षक इस संबंध में केंद्रीय कारा मेदिनीनगर के प्रभारी जेल अधीक्षक सेवा राम साहू ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश से मंगलवार को चिकित्सा सुविधा के लिए उसे रिम्स भेजा गया है. ये भी पढ़ें: झारखंड में जल, जंगल, जमीन की लूट रोकने में हेमंत सोरेन प्रशासन विफल, रांची में बोले डी राजा कड़ी सुरक्षा में रांची से पलामू किया गया था शिफ्ट कभी झारखंड के रांची, खूंटी समेत कई जिलों में अपने आतंक से कुख्यात रहे पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को पिछले वर्ष कड़ी सुरक्षा में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार) से पलामू सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था. उसके खिलाफ 92 मामले दर्ज हैं. ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: चतरा के अंकित गुप्ता हत्याकांड का खुलासा, तीन सगे भाइयों समेत पांच अरेस्ट ये भी पढ़ें: झारखंड पंचायती राज अधिनियम में हो संशोधन, विधायकों के लिए PESA पर हो कार्यशाला, महासभा को मंत्री ने दिया ये आश्वासन ये भी पढ़ें: Rajan Ji Maharaj Katha: झारखंड आ रहे राजन जी महाराज, हफ्तेभर श्रीराम कथा का रसपान करेंगे श्रद्धालु The post Dinesh Gope: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को पलामू सेंट्रल जेल से भेजा गया रिम्स appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top