नाबालिग लड़कियों को भगाने का दो आरोपी गिरफ्तार
हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों से दो किशोरी को भगाने को लेकर हलसी थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत लगातार एसआई सौरभ सुमन, अमित कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से दोनों किशोरी एवं दो अभियुक्तों को महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में महाराष्ट्र के बोडाखोडी थाना के नालगंगापुर निवासी वामन गायकवाड के 22 वर्षीय पुत्र संतोष वामन गायकवाड़ एवं बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वनवारिपुर निवासी टुनटुन राम के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार शामिल है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लड़कों ने दोनों नाबालिग को मोबाइल के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था. जिसके बाद दोनों लड़कियां प्रेम प्रसंग में फंस कर घर से स्वयं भाग निकली. जिसे लेकर दोनों लड़कियों के पिता के द्वारा 18 फरवरी 2025 को मामला दर्ज होने पर पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दोनों को कर्नाटक व महाराष्ट्र से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. साथ ही भगाने के मामले के दो आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नाबालिग लड़कियों को भगाने का दो आरोपी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.