Bokaro News : आश्वासन पर नहीं माने आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मी, हड़ताल जारी
फुसरो. अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में राइडर सिक्यूरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल बकाया मानदेय भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर सातवें दिन भी जारी रही. अस्पताल के बाहर धरना दे रहे कर्मियों से मंगलवार को बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार और अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह मिलने पहुंचे. बीडीओ ने कहा कि बकाया मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सिविल सर्जन से बात हुई है. विभाग इस दिशा में प्रयत्नशील है और इस मद में कुछ पैसा आया है. जल्द ही भुगतान किया जायेगा. दिसंबर माह तक के बकाया मानदेय का भुगतान एक-दो दिन में हो जायेगा. जनवरी-फरवरी माह का मानदेय लगभग दस दिन में देने की बात कही गयी है. हड़ताल में बैठे लोगों की हाजिरी में कटौती नहीं होगी. साथ ही अन्य मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया गया है. इस पर कर्मियों ने कहा कि नौ प्रखंडों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बोकारो में सिविल सर्जन के समक्ष जब तक संतोषजनक वार्ता नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल को सीटू ने दिया समर्थन गोमिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोमिया परिसर में हड़ताल पर बैठे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों से मंगलवार को सीटू के राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार व अजय कुमार मिले और हड़ताल को समर्थन की घोषणा की. राकेश कुमार ने कहा कि जिला सिविल सर्जन अविलंब इनकी मांगों को पूरा करने के लिए सकारात्मक पहल करें. आंदोलन में विक्की कुमार, तौफीक आलम, नीतीश कुमार, चंद्रदेव दास, हीरालाल रवानी, महेश कुमार, इम्तियाज, रश्मि कुमारी, लक्ष्मी देवी, कुंदन कुमार, कौशल हेंब्रम, अरुण ठाकुर, रमेश राम, सुशीला देवी, उमा खलखो आदि शामिल हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : आश्वासन पर नहीं माने आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मी, हड़ताल जारी appeared first on Naya Vichar.