Hot News

March 26, 2025

बिहार, समस्तीपुर

मंडल में मेगा टिकट जांच अभियान लगातार जारी, जुर्माने के रूप में 38.63 लाख का रेल राजस्व हुआ प्राप्त

नया विचार समस्तीपुर  :समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके ।इसी क्रम में दिनांक 25.03.2025 को समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खण्डों पर सुबह 6.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया ।  इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम, जिसमे लगभग 205 टिकट जाँचकर्मी एवं RPF आरपीएफ जवान शामिल थे, द्वारा स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के ट्रेनों में यात्रा करने के कुल 4995 मामलों से जुर्माने के रूप में 38.63 लाख की राशि प्राप्त हुई। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गई ।इस अभियान में जंक्शन स्टेशन के सभी FOB, प्रवेश/निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किये गये। इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी जा रही है और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

बिहार

02 जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेनों का मेमू में परिवर्तन

नया विचार समस्तीपुर: दिनांक 30.03.2025 से समस्तीपुर मंडल में चलने वाली 02 जोड़ी सवारी ट्रेनों का डेमू से मेमू में परिवर्तन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –  1. गाड़ी सं. 75269/75270 सहरसा-सुपौल-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63375/63376 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन । 2. गाड़ी सं. 75267/75268 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर 30 मार्च, 2025 से गाड़ी सं. 63343/63346 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर में परिवर्तन ।

बिहार

जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर 14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

नया विचार समस्तीपुर: उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशान के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर जम्मूतवी स्टेशन के स्टेब्लिंग लाइन के परिर्वतन हेतु निर्माण कार्य किये जाने के कारण बरौनी और जम्मूतवी के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 14691/92 मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया गया है – 1. गाड़ी सं. 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 28 मार्च तथा 04, 11, 18 एवं 25 अप्रैल, 2025 को । 2. गाड़ी सं. 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 30 मार्च तथा 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को ।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर बिहार में पथराव, दो बोगियों के शीशे टूटे

Bihar News: पटना. बिहार में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. दरअसल, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस पर भागलपुल जिले में नवगछिया और सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. इससे दो बोगी की कांच टूट गई है. यह घटना शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है. अचानक ट्रेन पर पथराव होने से यात्री घबरा गए और सभी यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था. क्षतिग्रस्त शीशे वाली बोगी की हुई जांच घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया आरपीएफ ने जांच शुरू की है. नवगछिया आरपीएफ के उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव, सुधाकर यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शाम 5.26 बजे ट्रेन के नवगछिया पहुंचने पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला है कि कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस खुलने के बाद सेमापुर और काढ़ागोला स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी. उप निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद क्षतिग्रस्त शीशे वाली बोगी की जांच हुई है. जांच में जुटी पुलिस राजधानी एक्सप्रेस पत्थरबाजी में दो बोगी बी-5 एवं बी-12 के शीशा को नुकसान पहुंचा है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है. घटनास्थल का भी निरीक्षण किया जाएगा. जांच प्रक्रिया शुरू है और जल्द से जल्द यह पता करने की कोशिश की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. रेलवे ट्रेक पर गश्त तेज करने की बात कही गयी है. Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान The post Bihar News: दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर बिहार में पथराव, दो बोगियों के शीशे टूटे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

PBKS vs GT: अय्यर के नाम बड़ी उपलब्धि, वॉर्नर को किया पीछे, बनाया ये खास रिकॉर्ड

IPL 2025 PBKS vs GT: पंजाब किंग्स (PBKS)ने IPL 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में PBKS गुजरात टाइटन्स (GT) को उनके ही घर में 11 रनों से हरा दिया. जीत के हीरो रहे कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक पारी में 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. वहीं, इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर ने एक कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने IPL में इतिहास रच दिया है. श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर ने कप्तान के रूप में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने अपनी कप्तानी में 41वीं बार जीत दर्ज की है. वहीं, इस जीत के साथ अय्यर ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पांचवें कप्तान बन गए. अब उनके पास इस सीजन में 50 जीत का आंकड़ा छूने का शानदार मौका है, जिसके लिए उन्हें 9 और जीत चाहिए. IPL में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 133 मैच महेंद्र सिंह धोनी ने जीता है. यह भी पढ़ें- IPL में ग्लेन मैक्सवेल बने ‘गोल्डन डक किंग’, हिटमैन को पीछे छोड़ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड यह भी पढ़ें- कौन है स्पिनर्स का काल? मिडिल ओवर में कांप जाते हैं गेंदबाज, मोहम्मद कैफ ने बताया उसका नाम 97 but for us 💯🥹 #GTvPBKS pic.twitter.com/Bljo8KpXqS — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025 IPL में सर्वाधिक मैच जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी- 133 मैच रोहित शर्मा- 99 मैच गौतम गंभीर- 71 मैच विराट कोहली- 68 मैच श्रेयस अय्यर- 41 मैच डेविड वार्नर- 40 मैच ऐसा रहा मैच का हाल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रनों का स्कोरबोर्ड खड़ा किया. इस मैच में PBKS की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने तूफानी पारी स्पोर्ट्सी. प्रियांश ने 23 गेंद में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 47 रनों की बेहतरीन पारी स्पोर्ट्सी. इसके अलावा, शशांक सिंह ने महज 16 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 44 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 244 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. हालांकि, इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और टीम 11 रनों से मैच हार गई. यह भी पढ़ें- ‘डीएसपी’ की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का छक्का, चोटिल हो गई लेडी पुलिस, GT vs PBKS मैच में ये भी हुआ, Video The post PBKS vs GT: अय्यर के नाम बड़ी उपलब्धि, वॉर्नर को किया पीछे, बनाया ये खास रिकॉर्ड appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Public Holiday: 11 दिन स्कूल-ऑफिस-बैंक बंद, जानें छुट्टी के कारण

Public Holiday: मार्च के अंत के साथ ही अप्रैल का महीना दस्तक देने वाला है और इस महीने में छुट्टियों की भरमार रहेगी. अप्रैल 2025 में कई प्रमुख त्योहार और जयंती मनाई जाएंगी, जिनकी वजह से स्कूल, कॉलेज, प्रशासनी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे. राम नवमी, महावीर जयंती, बैसाखी और डॉ. अंबेडकर जयंती जैसे प्रमुख अवसरों पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अवकाश घोषित किए गए हैं. बैंकों की छुट्टियों का असर (Bank Holiday) हिंदुस्तानीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय त्योहारों पर भी बैंक अवकाश रखते हैं. अप्रैल में कई दिन ऐसे होंगे जब अलग-अलग राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी, जिससे बैंकिंग कार्यों पर असर पड़ सकता है. अप्रैल 2025 में कब और कहां रहेंगी छुट्टियां? 1 अप्रैल 2025 (मंगलवार) ओडिशा दिवस: ओडिशा में अवकाश सरहुल: झारखंड में अवकाश 5 अप्रैल 2025 (शनिवार) बाबू जगजीवन राम जयंती (Babu Jagjivan Ram Jayanti) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अवकाश 6 अप्रैल 2025 (रविवार) राम नवमी: राष्ट्रीय अवकाश, अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पांडिचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में अवकाश सांकेतिक फोटो- सोर्स- एआई इसे भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना… सीएम योगी का बयान श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर 10 अप्रैल 2025 (गुरुवार) महावीर जयंती: चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अवकाश 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) बोहाग बिहू: असम में अवकाश महा विशुवा संक्रांति: ओडिशा में अवकाश डॉ. अंबेडकर जयंती: पूरे हिंदुस्तान में राष्ट्रीय अवकाश तमिल नव वर्ष: तमिलनाडु में अवकाश विशु: केरल में अवकाश 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) हिमाचल दिवस: हिमाचल प्रदेश में अवकाश बंगाली नव वर्ष: त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में अवकाश इसे भी पढ़ें: हाय रे महंगाई डायन! गेहूं 32, चावल 95, दाल 135 रुपए किलो, जानें सब्जी, फल और तेल के दाम 18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) गुड फ्राइडे: पूरे हिंदुस्तान में अवकाश 19 अप्रैल 2025 (शनिवार) ईस्टर: नागालैंड में अवकाश 21 अप्रैल 2025 (सोमवार) इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी, शराब घोटाले से जुड़ा मामला बैसाखी: जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अवकाश 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) महर्षि परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,गुजरात, पंजाब और राजस्थान में अवकाश 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) बसव जयंती: कर्नाटक में अवकाश इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई के माह में रद्द रहेगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट इसे भी पढ़ें: मोबाइल नंबर से कैसे पता लगाएं किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट? ये है आसान तरीका इसे भी पढ़ें: आधा हिंदुस्तान नहीं जानता कितने साल तक चलता है स्मार्ट टीवी? जानिए इसकी लाइफ और मेंटेनेंस टिप्स छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत अप्रैल में कई राज्यों में लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं. इसका लाभ स्कूल-कॉलेज के छात्रों और प्रशासनी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा. खासकर उन लोगों को, जो सप्ताहांत में आने वाली छुट्टियों के साथ त्योहारों की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं. यात्रा और बैंकिंग कार्यों की योजना बनाएं अगर आप अप्रैल 2025 में बैंकिंग कार्यों या यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट को ध्यान में रखते हुए पहले से योजना बनाएं. विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तिथियों पर अवकाश होने के कारण बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि बैंकिंग कार्यों की योजना पहले से तय कर ली जाए. अप्रैल 2025 का महीना त्योहारों और धार्मिक उत्सवों से भरा रहेगा, जिससे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकेंगे और साथ ही अपने धार्मिक अनुष्ठान पूरे कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें: 25-26-27-28 मार्च को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, आसमानी बिजली गिरने का खतरा   The post Public Holiday: 11 दिन स्कूल-ऑफिस-बैंक बंद, जानें छुट्टी के कारण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Weather: बिहार में पछिया हवा की मार, न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री पार, पूरे महीने का मौसम जानिए

Bihar Weather: बिहार का मौसम अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. राज्य के तापमान में अगले दो दिनों में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होने वाली है. बिहार में गर्मी का रौद्र रूप इस बार अप्रैल-मई में दिख सकता है. हालांकि अभी कुछ दिनों तक बहुत अधिक गर्मी पड़ने या लू के हालात बनने की संभावना नहीं है. अगले तीन दिनों का मौसम मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. बक्सर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान मंगलवार को दर्ज हुआ. यहां का पारा 37 डिग्री से भी ऊपर रहा. जबकि पिछले 24 घंटे में खगड़िया का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री बढ़कर 28.1 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को बिहार के तमाम जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा. कई जिलों में 35 डिग्री से भी अधिक पारा दर्ज हुआ. मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. ALSO READ: Video: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर खूनी स्पोर्ट्स का वीडियो, सनकी ने पिता-पुत्री को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/Cq8sWyevRP — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 26, 2025 खगड़िया का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री पार IMD पटना के अनुसार, पटना समेत बिहार के कई जिलों का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में 20 डिग्री से ऊपर रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, कटिहार का 20 डिग्री, बेगूसराय का 26.5 डिग्री, भागलपुर का 20 डिग्री, भोजपुर का 22.1 डिग्री, रहा. जबकि खगड़िया का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से बढ़कर 28.1 डिग्री दर्ज किया गया. आधा दर्जन जिलों के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई. #न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/X3D12Bl1Ki — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 26, 2025 पछिया हवा की मार, पटना और भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा? राजधानी पटना में इस महीने यानी मार्च तक तापमान 35 से 36 डिग्री तक रहने की संभावना है. भागलपुर में भी दोपहर में तेज धूप के कारण गर्म पछिया हवा इन दिनों चल रही है. हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26-30 मार्च के बीच आसामान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री तक रह सकता है. #अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/1YzmDqcIjV — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 25, 2025 The post Bihar Weather: बिहार में पछिया हवा की मार, न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री पार, पूरे महीने का मौसम जानिए appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Celebrity MasterChef: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट का हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, जानें टॉप 6 फाइनलिस्ट कौन?

Celebrity MasterChef: सोनी लिव के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फिनाले अब बेहद करीब है. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर दर्शक काफी हैरान हैं. इसमें एक ऐसे शख्स का शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिल रहा है, जिसने सभी कंटेस्टेंट और और जज की आंखें नम कर दी है. इसी के साथ शो को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. मालूम हो कि इस पूरे हफ्ते सेलिब्रिटी कुक्स को ब्लैक एप्रन चैलेंज का सामना करना पड़ा, जिसमें फैसल शेख और निक्की तंबोली सेफ हो गए. तो वहीं गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश और उषा नाडकर्णी को एक नया चैलेंज दिया गया था. अब इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट ने फिनाले से पहले शो को अलविदा कह दिया है. आइए बताते हैं इनका नाम. 🥺🥺Gaurav sir’s and Usha Tai’s bond 🧿🧿 #CelebrityMasterChef #GauravKhanna pic.twitter.com/xhjY5uEigz — ASGARDIAN WARRIORS (@THOR____LOKI) March 25, 2025 किसने कहा शो को अलविदा? कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेमी फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स को चैलेंज दिया गया था. इसमें शेफ कुणाल वर्मा ने टास्क में एक नींबू दिया.,तो वहीं, शेफ रणवीर बरार के चैलेंज में चार इंग्रीडिएंट के साथ सेलिब्रिटी कुक्स को 70 मिनट और 120 मिनट में डिश तैयार करनी थी. इस चैलेंज में जज को सबसे ज्यादा अर्चना गौतम और गौरव खन्ना की डिश पसंद आई, जिसके बाद दोनों ही सेफ हो गए. जबकि, बॉटम थ्री में राजीव अदातिया, उषा ताई और तेजस्वी प्रकाश थे. अंत में उषा ताई को एलिमिनेट होना पड़ा. फैसल शेख की वजह से एलिमिनेट हुईं उषा ताई? उषा नाडकर्णी उर्फ उषा ताई की शॉकिंग एलिमिनेशन से सभी सेलिब्रिटी कुक्स और जज की आंख नम हो गई. सबसे ज्यादा इसका असर फैसल शेख पर पड़ा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि शो में फैसु, उषा ताई को मां कहकर बुलाते थे और उन दोनों का बॉन्ड भी काफी अच्छा था. फैसल का मन्ना था कि उषा ताई उनकी वजह से एलिमिनेट हुईं क्योंकि उन्होंने उन्हें शेफ रणवीर बरार वाला चैलेंज लेने के लिए कहा था, जो बहुत कठिन था. कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट? उषा नाडकर्णी की शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इनमें गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया और फैसल शेख का नाम शामिल है. हालांकि, फिनाले तक कौन सा सेलिब्रिटी कुक अपनी जगह बनाए रखता है और कौन बाहर हो जाएगा? यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. यह भी पढ़े: Friday Releases: इस शुक्रवार मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में-वेब सीरीज The post Celebrity MasterChef: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट का हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, जानें टॉप 6 फाइनलिस्ट कौन? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, स्पीकर से की कार्रवाई की मांग, विपक्ष भी उतरा समर्थन में

रांची, आनंद मोहन : झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही के 19वें दिन बुधवार को विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया. उनकी इस मांग का समर्थन विपक्ष के विधायकों ने भी किया. पश्चिमी सिंहभूम के विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सदन को गुमराह कर रहे हैं. इस पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने नियम संगत कार्रवाई करने की बात कही. सरयू राय बोले- गलत जवाब दे रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री सरयू राय ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने की मांग की. उनका कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री और पदाधिकारी गलत जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कुछ सवाल भेजे थे जिनका सही जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला. यह सदन की अवमानना है. उनके इस मांग का समर्थन करते हुए विपक्ष के विधायक भी उठ खड़ हुए और इस पर संज्ञान लेते हुए स्पीकर से मौजूदा सत्र में कार्रवाई की मांग की. Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई के माह में रद्द रहेगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट स्पीकर रवींद्रनाथ महतो बोले- नियम संगत होगी कार्रवाई स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी विधायकों और सरयू राय की मांग पर कहा कि वह इस मामले को देखेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर यह सही पाया गया तो नियम संगत कार्रवाई करेंगे. जिस विपक्ष के विधायकों ने कहा कि कल सत्र का अंतिम दिन है, इसलिए जल्द से कार्रवाई हो. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उसी बात को दोहराते हुए कहा कि वह मामले को देख रहे हैं. अगर यह मामला सही निकला तो नियम संगत जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे. झारखंड की ताजा समाचारें यहां पढ़ें Also Read: PDS केंद्र पर नहीं हो पा रहा है E-KYC तो घर बैठें करें ये काम, मिनटों में हो जाएगा पूरा The post विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, स्पीकर से की कार्रवाई की मांग, विपक्ष भी उतरा समर्थन में appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कौन है स्पिनर्स का काल? मिडिल ओवर में कांप जाते हैं गेंदबाज, मोहम्मद कैफ ने बताया उसका नाम

IPL 2025: हिंदुस्तान में इन दिनों आईपीएल की धूम है. अभी केवल पांच मैच ही हुए हैं, लेकिन रोमांच का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी तरह का धमाकेदार मैच देखने को मिला अहमदाबाद में, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने 11 रन से मैच जीता. PBKS के 243 रन के जवाब में GT 232 रन ही बना सका. इस मैच में सबसे धमाकेदार पारी रही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, उन्होंने 42 गेंद में 97 रन की पारी स्पोर्ट्सी, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उनकी इस निःस्वार्थ पारी की सभी ने तारीफ की. लेकिन मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्हें स्पिन के खिलाफ दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.  मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रेयस अय्यर, स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. राशिद खान का सामना बहुत कम बल्लेबाज कर पाते हैं. वह मिडिल ओवर्स के मास्टर हैं.” श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान खासतौर पर गुजरात के स्टार गेंदबाज राशिद खान के खिलाफ अपने शॉट्स की पूरी झलक दिखाई. उन्होंने अफगानिस्तानी स्पिनर को बारीकी से पढ़ते हुए 14वें ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर शानदार छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपने बैकफुट का शानदार इस्तेमाल किया और लगातार दो बार डीप मिड-विकेट के ऊपर से ताकतवर पुल शॉट स्पोर्ट्सकर छक्के लगाए. Mohammad Kaif names Shreyas Iyer best attacker against spinners. Shreyas Iyer is the best attacker of spin bowling in the world. Not too many batsmen can take on Rashid Khan. He is a master of middle overs. — Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 25, 2025 हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कैफ श्रेयस की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए हों. नवंबर 2023 में श्रेयस की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप के दौरान भी उन्होंने अय्यर की इसी प्रतिभा को सराहा था. दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान अय्यर के साथ काम कर चुके कैफ ने बताया कि स्पिनरों को बाउंड्री तक पहुंचाना हिंदुस्तान के नंबर 4 बल्लेबाज की सबसे बड़ी ताकत है. कैफ ने उस समय भी कहा था कि अय्यर स्पिन गेंदबाजी को बेहतरीन तरीके से स्पोर्ट्सते रहे हैं. आईपीएल में उनके साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हिंदुस्तानीय टीम में उनसे बेहतर स्पिन स्पोर्ट्सने वाला कोई नहीं माना जाता, क्योंकि वह न सिर्फ सिंगल और डबल लेते हैं बल्कि सीधे मैदान के ऊपर छक्के भी लगाते रहे हैं.  97 but for us 💯🥹 #GTvPBKS pic.twitter.com/Bljo8KpXqS — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025 IPL 2025 GT vs PBKS: वहीं पंजाब और गुजरात के बीच मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने भी किंग्स के लिए बेहतरीन पारी स्पोर्ट्सी. जहां आर्या ने ओपनिंग करते हुए 47 रन बनाए तो शशांक ने आखिरी समय में 16 गेंद पर ही 44 रन जड़ दिए. इन पारियों की बदौलत पंजाब ने 243 रन का आंकड़ा छुआ, जिसके जवाब में गुजरात ने ठोस शुरुआत की, जब कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बिना विकेट गंवाए 61 रन बनाए. लेकिन इसके बाद गुजरात की पारी में जैसे ब्रेक लग गया. हालांकि बटलर और रदरफोर्ड ने संघर्षपूर्ण पारी स्पोर्ट्सी, लेकिन वह नाकाफी रही और टाइटंस 232 रन ही बना सके और 11 रन से मैच हार गए.  ‘डीएसपी’ की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का छक्का, चोटिल हो गई लेडी पुलिस, GT vs PBKS मैच में ये भी हुआ, Video IPL में ग्लेन मैक्सवेल बने ‘गोल्डन डक किंग’, हिटमैन को पीछे छोड़ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड जब प्राइज मनी के लिए BCCI प्रेसीडेंट को पिला दी शैंपेन, टीम इंडिया ने किया गजब का स्पोर्ट्स, फिर भी नहीं बढ़े पैसे The post कौन है स्पिनर्स का काल? मिडिल ओवर में कांप जाते हैं गेंदबाज, मोहम्मद कैफ ने बताया उसका नाम appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top