Hot News

March 27, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sports : डे-बोर्डिंग व आवासीय सेंटर के खिलाड़ियों को किट के लिए अभी करना होगा इंतजार

स्पोर्ट्स संवाददाता, रांची राज्य के डे-बोर्डिंग, आवासीय सेंटर, एक्सीलेंस सेंटर और क्रीड़ा किसलय सेंटर के खिलाड़ियों को किट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि किट की खरीदारी से संबंधित टेंडर स्थगित कर दी गयी है. प्रशासन की ओर से राज्य के करीब 4000 खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए स्पोर्ट्स निदेशालय की ओर से टेंडर जारी किया गया था, लेकिन निदेशक संदीप कुमार के नहीं रहने के कारण टेंडर स्थगित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक अब अगले माह टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया गया कि निदेशक नहीं हैं और वर्तमान में अंजली यादव प्रभार में हैं, लेकिन उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं था, जिस वजह से टेंडर का स्थगित कर दिया गया. अभी कुछ दिन पहले अंजली यादव को वित्तीय प्रभार की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, पर टेंडर पहले ही स्थगित किया जा चुका था. अब अप्रैल के पहले सप्ताह में एक बार फिर से टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. राज्य में 4000 है खिलाड़ियों की संख्या राज्य में हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, आर्चरी, वॉलीबॉल, खो-खो आदि स्पोर्ट्सों के 4000 से अधिक खिलाड़ी हैं. कुल 102 डे-बोर्डिंग में प्रत्येक सेंटर में 25 शिशु हैं. डे-बोर्डिंग में करीब 2550 खिलाड़ी हैं. वहीं, राज्य में आवासीय सेंटरों की संख्या 41 है. प्रत्येक सेंटर में खिलाड़ियों की संख्या 25 है. आवासीय सेंटरों में कुल 1025 खिलाड़ी हैं. इसके अलावा नौ एक्सीलेंस में कुल मिला कर 225 व छह क्रीड़ा किसलय केंद्रों में 150 खिलाड़ी शामिल हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Sports : डे-बोर्डिंग व आवासीय सेंटर के खिलाड़ियों को किट के लिए अभी करना होगा इंतजार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

East Singhbhum News : जेएलकेएम ने तीन घंटे जाम रखा काटिन चौक

पटमदा. रांची में बुधवार को अपराधियों द्वारा भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद टाइगर अनिल महतो की दिनदहाड़े हत्या के विरोध में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के विधायक जयराम कुमार महतो के आह्वान पर संपूर्ण झारखंड बंद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के काटिन चौक को कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे जाम कर दिया. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से करीब 11 बजे तक बंद रहा. वार्ता करने पहुंची पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी दीपक ठाकुर, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, शांति समिति के अध्यक्ष शंभु दास ने आंदोलनकारियों को समझाते हुए 11:15 बजे सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान बराभूम-बांदोवान मुख्य सड़क एवं पटमदा- काटिन लिंक रोड को जाम रखने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पश्चिम बंगाल के एक बीडीओ की गाड़ी को भी कार्यकर्ताओं ने लौटा दिया. मौके पर जेएलकेएम के जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो, पटमदा प्रखंड सचिव मृत्युंजय महतो, फूलचांद मुर्मू, सुकुमार महाली, साहेब राम महतो, श्याम सुंदर महतो, सैकत महतो, प्रताप महतो, राजेश कुंभकार, भैरव महतो, बिकल महतो, निर्मल महतो, प्रदीप महतो, उत्तम महतो, प्रबीर महतो, हरेकृष्ण महतो, देवाशीष महतो, उमेश महतो, सूरज महतो, सुकुमार महतो, प्रवीर महतो, विकास महतो, अजय महतो, अंकुर महतो, देवाशीष महतो, वीरेन प्रमाणिक मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post East Singhbhum News : जेएलकेएम ने तीन घंटे जाम रखा काटिन चौक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

West Singhbhum News : रेलवे अस्पताल में दो नये काउंटर खुलेंगे : शिवजी शर्मा

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सभी सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एआईआरएफ के कार्यकारी कमेटी के उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने की. बैठक में मेंस यूनियन ने रेलकर्मियों के स्थानांतरण, पदस्थापन संबंधित विभिन्न मामलों पर समीक्षा की. इस दौरान मेंस यूनियन कार्यालय भवन का उद्घाटन शीघ्र करने पर विचार किया गया. श्री शर्मा ने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में दो नया काउंटर खुलेगा. एक काउंटर स्त्रीओं व दूसरा काउंटर वरिष्ठ नागरिक पुरुषों का होगा. रेलवे अस्पताल में अतिरिक्त काउंटर बनाने का काम जारी है. इस मौके पर मेंस यूनियन के एके सिंह, आरके श्रीवास्तव, आरएस साहू, संजय पाठक, राजीव, प्रणव घोष, बसंत प्रधान, जेबी सिंह, जेपी दास, प्रेम मल, आरबी खत्री, रंजीत चटर्जी, रमना व दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सांतरागाछी से यशवंतपुर के बीच विशेष ट्रेन 3 अप्रैल से चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी से यशवंतपुर के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 3 से 24 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को सांतरागाछी से 12.50 बजे 02863 सांतरागाछी-यशवंतपुर विशेष ट्रेन चलेगी. तीसरे दिन रात्रि 12.55 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 5 से 26 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को शाम 4.30 बजे यशवंतपुर से 02864 यशवंतपुर-सांतरागाछी विशेष ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 1.25 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के खड़गपुर व बालेश्वर में होगा. रेलवे क्वार्टर का सर्वे, भाड़े पर देने वालों पर होगी कार्रवाई चक्रधरपुर. रेलवे अपने क्वार्टरों का सर्वे करा रहा है ताकि भाड़े पर दिए गए या अवैध कब्जे वाले क्वार्टरों की पहचान की जा सके. इस सर्वे में रेलवे के इंजीनियरिंग, हाउसिंग और आरपीएफ विभाग के अधिकारी शामिल हैं, जो प्रतिदिन क्वार्टरों की जांच कर रहे हैं. सर्वे के आधार पर अवैध रूप से क्वार्टर भाड़े पर देने या कब्जा जमाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. रेलवे अवैध कब्जे वाले क्वार्टरों को खाली करायेगा. इसको लेकर रेलवे ने रणनीति तैयार कर ली है और सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post West Singhbhum News : रेलवे अस्पताल में दो नये काउंटर खुलेंगे : शिवजी शर्मा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

West Singhbhum News : फैंसी ड्रेस में सृष्टि प्रथम व सौम्या द्वितीय

चक्रधरपुर. शहर के पंपरोड स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जेएलएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रधान, रेलवे मुराली कृष्णनन, आरएएस जिला प्रचारक आकाश कुमार, दमयंती नाग, शंभूनाथ महतो, रामाय बानरा, धरम सिंह महतो, प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को पूरे साल के मेहनत का फल मिलता है. जो जैसा मेहनत करता उसी के अनुसाल उसका फल भी मिलता है. इस मौके पर प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी कक्षा नर्सरी : नीमा बांकिरा, सानविका शर्मा व मायशा लोवादा, एलकेजी : सभ्या मुखी, ऋतिक नायक, नयन प्रधान, यूकेजी : मयंक महतो, आराध्या लोहार व अंकिता बानरा, कक्षा प्रथम : तृषा महतो, सृष्टि महतो व माधुरी समद, कक्षा द्वितीय : संजना केराई, पप्पू तांती व अनामिका केराई, तृतीय कक्षा : रानी जामुदा, आशिका दास व इंदु महतो को क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. शत प्रतिशत उपस्थिति में रानी जामुदा, कक्षा नर्सरी में बेंजामीन जामुदा, एलकेजी में शुभम नायक पुरस्कृत किया गया. दीवाली पर थर्मोकोल से घर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशिका दास, द्वितीय स्थान कृति लोहार और तृतीय स्थान पर माधुरी सामाड रही. ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संध्या गोप, द्वितीय स्थान मनकृत मुखी, तृतीय स्थान पर सभ्या मुखी रही. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सृष्टि मुखी, द्वितीय स्थान सौम्या सोम तथा तृतीय स्थान मनकृत मुखी रहा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post West Singhbhum News : फैंसी ड्रेस में सृष्टि प्रथम व सौम्या द्वितीय appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : मनोरंजन कुमार बने बोकारो के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी

बोकारो, झारखंड के कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें बोकारो के आठ न्यायिक अधिकारी भी हैं. खूंटी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार नंबर वन को बोकारो का नया सीजेएम बनाया गया है. वहीं यहां की सीजेएम डॉ दिव्या मिश्रा को देवघर स्थानांतरित किया गया है. रांची के जेएमएफसी राजकुमार पांडेय को तेनुघाट, जबकि तेनुघाट के जेएमएफसी राजेश रंजन कुमार को रांची स्थानांतरित किया गया है. रांची के जेएमएफसी दिग्विजय नाथ शुक्ला को तेनुघाट स्थानांतरित किया गया है. वहीं मधुपुर, देवघर के जेएमएफसी अरुण कुमार दुबे का तबादला बोकारो किया गया है. बोकारो की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) लुसी सोसन तिग्गा का तबादला सरायकेला, बोकारो के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) रवि कुमार भास्कर व भूपेश चंद्र समद का तबादला रांची किया गया है. बोकारो के जेएमएफसी धृति धारिया को गिरिडीह स्थानांतरित किया गया है. बोकारो के जेएमएफसी अचय शर्मा को गिरिडीह व बोकारो की जेएमएफसी मोनिका श्रीवास्तव को गिरिडीह स्थानातंरित किया गया है. चार वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल बोकारो, बालीडीह पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न कांडों में फरार व सजायाफ्ता वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया. नेतृत्व इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने किया. चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. अभियान के दौरान कुटुंब न्यायालय धनबाद के केस नंबर 18/20 के गैर जमानतीय वारंटी मखदुमपुर निवासी अकबर रजा, कोर्ट ऑफ आरके भाष्कर (जेएम प्रथम श्रेणी) बोकारो न्यायालय के केस नंबर 527/24 के फरार वारंटी गोस्वामी टोला निवासी प्रदीप कुमार गोस्वामी, कोर्ट ऑफ अक्षय शर्मा (जेएम प्रथम श्रेणी) बोकारो न्यायालय के केस नंबर 1333/2013 के वारंटी मांझी टोला निवासी रसमनी मंझियाइन, कोर्ट ऑफ एडीजे द्वितीय बोकारो न्यायालय के केस नंबर 112/15 के सजायाफ्ता वारंटी हीरटांड निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : मनोरंजन कुमार बने बोकारो के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : तय रूट से ही निकालें रामनवमी का जुलूस : एसडीपीओ

कसमार, कसमार थाना परिसर में गुरुवार को ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, जरीडीह इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय, कसमार सीओ प्रवीण कुमार, कसमार बीडीओ नम्रता जोशी, थाना प्रभारी भजनलाल महतो रूप से मौजूद थे. एसडीओ श्री मछुआ ने कहा कि रामनवमी जुलूस के रूट में कोई नया एक्सपेरिमेंट नहीं होगा. परंपरागत तय रूट और तय समय पर ही जुलूस निकालें. डीजे न बजाएं. परंपरागत बाजा बजाकर भी पर्व-त्योहार को खुशनुमा तरीके से मनाया जा सकता है. सभी इस बात का ख्याल रखें कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे. आपसी सौहार्द किसी भी हाल में ना बिगड़े. कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. साइबर सेल सोशल मीडिया और निगरानी रखता है. सीसीटीवी भी लगेगा. प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से बचने की जरूरत है. बैठक का संचालन माले नेता शकुर अंसारी व धन्यवाद ज्ञाप थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने किया. इससे पहले रामनवमी जुलूस के लाइसेंसधारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी. इस दौरान लाइसेंसधारियों समेत बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने शांति व सौहार्द पूर्वक जुलूस निकालने की बात कही. ये थे मौजूद बैठक में प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, मुखिया सुमित्रा देवी, अमरेश कुमार महतो, राजेंद्र महतो, हारू रजवार, पंसस विनोद महतो, दिलीप महतो, इंद्रजीत पांडेय, सोहेल अंसारी, बानेश्वर महतो, राजेश पांडेय, प्रताप सिंह, रामसेवक जायसवाल, छोगालाल सिंह, अविनाश चौबे, सूरज जायसवाल, मनोज महतो, अब्दुल जब्बार, विजय जायसवाल आदि मौजूद थे डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : तय रूट से ही निकालें रामनवमी का जुलूस : एसडीपीओ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : 250 से ज्यादा प्लॉटधारकों व लाइसेंसधारी दुकानदारों को नोटिस

बोकारो, व्यापार संचालन को अधिक सहज, व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बीएसएल की ओर से चेंज ऑफ ट्रेड की एक नयी नीति लागू की गयी है. नीति के तहत बीएसएल के टीए-एलआरए विभाग की ओर से 06, 14, 19 फरवरी 2025 सहित अन्य तिथियों में लगभग 250 से ज्यादा ऐसे प्लॉटधारकों व लाइसेंसधारी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी होने की तिथि से दो माह के भीतर अपना आवेदन पत्र व निर्धारित शुल्क जमा कर सकते हैं. निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन ना करने की स्थिति में विलंब शुल्क देना होगा. बीएसएल की ओर से आवंटित वैसे व्यवसायिक प्लॉटधारक व लाइसेंसधारी दुकानदार जिन्हें पूर्व में गैर-प्रतिबंधित के संचालन की अनुमति प्राप्त है, पर बिना अनुमति प्राप्त किये हीं अपने प्लॉट या लाइसेंस दुकान में प्रतिबंधित का संचालन कर रहे हैं, वे व्यापारिक प्रकृति को गैर-प्रतिबंधित से प्रतिबंधित में परिवर्तन करने का आवेदन दे सकते हैं. रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड के संचालन के लिए कई अनिवार्य लाइसेंस जरूरी बीएसएल ने पूर्व में विभिन्न व्यवसायों के लिए प्लॉट और दुकानें आवंटित की हैं, जिनमें जनरल ट्रेड व रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड जैसी श्रेणियां शामिल हैं. कुछ व्यवसाय जैसे नर्सिंग होम, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मीट शॉप, आटाचक्की, ऑयल मिल, गैस व फ्यूल गोडाउन, वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन आदि रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड की श्रेणी में आते हैं. ऐसे व्यवसायों के संचालन के लिए कई अनिवार्य लाइसेंस आवश्यक होते हैं. इन लाइसेंसों के बिना ऐसे व्यवसायों को अवैध माना जाता है, जिससे कानूनी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं. अपशिष्ट निपटान मंजूरी, तेल, ग्रीस व खतरनाक कचरे के निपटान स्वीकृति शामिल आवश्यक लाइसेंसों में अग्नि सुरक्षा के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र, एफएसएसएआइ प्रमाणपत्र, अपशिष्ट प्रबंधन के अनुपालन प्रमाणपत्र, पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों के अनुसार अपशिष्ट निपटान मंजूरी, तेल, ग्रीस व खतरनाक कचरे के निपटान के लिये पर्यावरणीय स्वीकृति आदि शामिल हैं. नीति का उद्देश्य उन व्यवसायी को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करना है, जो बिना पूर्व अनुमति और आवश्यक लाइसेंस के अपने जनरल ट्रेड को प्रतिबंधित ट्रेड में बदल चुके हैं. व्यवसाय संचालन अधिक सुगम और पारदर्शी होगा ‘चेंज ऑफ ट्रेड’ नीति को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इससे अंतत: व्यवसाय संचालन अधिक सुगम और पारदर्शी होगा. इसके अलावा पट्टा नवीनीकरण दर भी बढ़कर 85 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. कई व्यवसायी जो पहले भ्रामक जानकारी के कारण असमंजस में थे, अब आवश्यक शुल्क और जुर्माने का भुगतान करके अपने पट्टों का नवीनीकरण करा रहे हैं. कतिपय लोगों द्वारा चेंज ऑफ़ ट्रेड और पट्टा नवीनीकरण जैसे आवश्यक कार्यों के खिलाफ भ्रामक जानकारी देकर व्यवसायियों को गुमराह किया जा रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : 250 से ज्यादा प्लॉटधारकों व लाइसेंसधारी दुकानदारों को नोटिस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro News : रामकथा सुनने से मिट जाती है सौ जन्मों की व्यथा : राजन जी महाराज

बोकाराे, कथावाचक राजन जी महाराज ने कहा कि तुलसी दास, याज्ञवल्क्य व भगवान शिव रामकथा के तीन वक्ता हुए हैं. तीनों ने रामकथा की अपने ढंग से महिमा बतायी है. रामकथा सूर्य और चंद्र के समान है. रामकथा सुनने से सौ जन्मों की व्यथा मिट जाती है. राजन जी महाराज चैत्र नवरात्र के अवसर पर मजदूर मैदान सेक्टर चार बोकारो में गुरुवार से शुरू हुए नौ दिवसीय श्रीराम कथा में प्रवचन दे रहे थे. कथा का शुरुआत मंगलाचरण से हुई. श्रीराम कथा के महात्म्य की कथा सुनायी गयी. राजन जी महाराज ने बताया कि तुलसीदास ने रामकथा को कलियुग में कामधेनु के समान बताया है. जिस प्रकार से कामधेनु मनवांछित फल प्रदान करती है, रामकथा से भी इच्छित फल मिलता है. तुलसीदास ने बताया है कि रामकथा बुद्धिजीवियों को विश्राम प्रदान करती है. अर्थात यह जान लेना कि जो प्राप्त है, वह पर्याप्त हो गया है, यही विश्राम है. याज्ञवल्क्य ने रामकथा को मनुष्य के तमाम विकारों को दूर करने वाला बताया है. काम, क्रोध, मद, मोह, लोभ, मत्सर को नष्ट करके रामकथा मनुष्य को शुद्ध और बुद्ध बनाती है. रामकथा रूपी दवा को लिया जाय तो जीवन के सभी रोग समाप्त हो जाते हैं. रामकथा से मानव का जीवन संवर जाता है. राजन जी महाराज ने कहा कि रामकथा के तीसरे वक्ता भगवान शिव स्वयं हैं. भगवान शिव ने मां पार्वती को रामकथा सुनायी. कहा कि हम सब हैं, यह मोह है. जो भगवान की मर्जी में अपनी मर्जी मिला ले वही भक्त है. बाकी सब बेकार है. भगवान के भजनों की स्वर लहरियां पंडाल में गूंजती रहीं. श्रद्धालु देर तक भक्ति की गंगा में गोते लगाते रहे. पंडाल में भक्ति की धारा बही. श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान व शांति प्रदान करेगी श्रीराम कथा श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट बोकारो के सदस्य वीरेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि राजन जी महाराज का शुभागमन बोकारो की धरती पर पहली बार हुआ है. इसको लेकर पूरे बोकारोवासी रोमांच से भरपूर हैं. 28 मार्च को शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर राजन जी महाराज का प्रवचन होगा. इन्होंने किया स्वागत इससे पहले डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गीयारी, डीटीओ वंदना सेजवलकर, एसी मुमताज अंसारी, एपीआरओ अविनाश सिंह समेत देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रतिनिधि, रजरप्पा मंदिर के प्रतिनिधि, गिरिडीह स्थित झारखंड धाम के प्रतिनिधि, श्रीराम मंदिर-सेक्टर 01 के प्रतिनिधि ने राजन जी महाराज का स्वागत किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bokaro News : रामकथा सुनने से मिट जाती है सौ जन्मों की व्यथा : राजन जी महाराज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sports : झारखंड सब जूनियर व सीनियर थ्रोबॉल टीमें भिलाई गयीं

रांची. भिलाई (छत्तीसगढ़) में 28-30 मार्च तक होनेवाली 32वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल और 22वीं फेडरेशन कप थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम गुरुवार को भिलाई रवाना हुई. टीम को रवाना करते हुए झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के संयुक्त सचिव राजेश कुमार ने खिलाड़ियों शुभकामनाएं दी. सब जूनियर टीम में प्रतिमा, चूड़ामणि, सुनिया, गीता, प्रमिला, सुनीता, मिलता, मालती, जीरामणि, सुनीता, अनुपमा, रमणी, ललिता, रोशनी, सांखी व कोच सुकांता शामिल हैं. वहीं, सीनियर स्त्री टीम में प्रमिला, अनुपमा, कुनामी, श्यामली, सुमित्रा, पूर्णिमा, निशा, वर्षा, रानी, सविता, पूजा, खुशी, कौशल्या, सीमा व कोच सुनीता, जबकि सब जूनियर बालक टीम में फूलचंद, त्रिलोचन, प्रशासन, राकेश, जयदेव, अभिषेक, करण, सिकंदर, अन्वित, आयुष, राहुल, सूर्यांश, विनायक, आदित्या, रेहान और कोच सौरभ शामिल हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Sports : झारखंड सब जूनियर व सीनियर थ्रोबॉल टीमें भिलाई गयीं appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

samastipur : राजकीय मेला के तैयारी की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश

समस्तीपुर. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी बाबा केवल धाम व बाबा अमर सिंह राजकीय मेले की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. मेले की तैयारी के विषय में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन समस्तीपुर से मंदिर के रंग-रोगन एवं मेले में स्थित अन्य भवनों की मरम्मति एवं रंग रोगन के विषय में पृच्छा की गयी. कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है एवं 31 मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा भी बताया गया कि पेयजल, अस्थाई स्नानागार एवं चेंजिंग रूम तथा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था से संबंधित कार्य प्रगति पर है. 2 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. नजारत उप समाहर्ता द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि विभिन्न श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु अस्थाई पंडाल एवं अस्थाई विद्युतीकरण हेतु तैयारी कार्य प्रारंभ कर दी गई है, जो 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी को निर्देश दिया गया कि किन-किन स्थानों पर क्या कार्य किया जाना है से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट दो दिनों के अंदर समर्पित करेंगे. साथ ही नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया की प्रमुख स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगे एवं कंट्रोल रूम में उनका डिस्प्ले लगाएंगे. साथ ही पर्याप्त रोशनी की निर्बाध व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे. इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता विद्युत से समन्वय स्थापित करेंगे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर दिलीप कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी विकास कुमार पांडे, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पटोरी प्रियंका कुमारी, नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, कार्यपालक अभियंता भवन श्री शशांक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी अभिषेक तथा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन रवि गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post samastipur : राजकीय मेला के तैयारी की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top