Sports : डे-बोर्डिंग व आवासीय सेंटर के खिलाड़ियों को किट के लिए अभी करना होगा इंतजार
स्पोर्ट्स संवाददाता, रांची राज्य के डे-बोर्डिंग, आवासीय सेंटर, एक्सीलेंस सेंटर और क्रीड़ा किसलय सेंटर के खिलाड़ियों को किट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि किट की खरीदारी से संबंधित टेंडर स्थगित कर दी गयी है. प्रशासन की ओर से राज्य के करीब 4000 खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए स्पोर्ट्स निदेशालय की ओर से टेंडर जारी किया गया था, लेकिन निदेशक संदीप कुमार के नहीं रहने के कारण टेंडर स्थगित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक अब अगले माह टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया गया कि निदेशक नहीं हैं और वर्तमान में अंजली यादव प्रभार में हैं, लेकिन उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं था, जिस वजह से टेंडर का स्थगित कर दिया गया. अभी कुछ दिन पहले अंजली यादव को वित्तीय प्रभार की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, पर टेंडर पहले ही स्थगित किया जा चुका था. अब अप्रैल के पहले सप्ताह में एक बार फिर से टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. राज्य में 4000 है खिलाड़ियों की संख्या राज्य में हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, आर्चरी, वॉलीबॉल, खो-खो आदि स्पोर्ट्सों के 4000 से अधिक खिलाड़ी हैं. कुल 102 डे-बोर्डिंग में प्रत्येक सेंटर में 25 शिशु हैं. डे-बोर्डिंग में करीब 2550 खिलाड़ी हैं. वहीं, राज्य में आवासीय सेंटरों की संख्या 41 है. प्रत्येक सेंटर में खिलाड़ियों की संख्या 25 है. आवासीय सेंटरों में कुल 1025 खिलाड़ी हैं. इसके अलावा नौ एक्सीलेंस में कुल मिला कर 225 व छह क्रीड़ा किसलय केंद्रों में 150 खिलाड़ी शामिल हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Sports : डे-बोर्डिंग व आवासीय सेंटर के खिलाड़ियों को किट के लिए अभी करना होगा इंतजार appeared first on Naya Vichar.