Hot News

March 27, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार में बंटना शुरू हुआ ‘सौगात-ए-मोदी’, पटना में ईद का तोहफा लेने बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम

बिहार : बिहार हिंदुस्तानीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ईद के मौके पर गुरुवार से गरीब मुस्लिम परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचानी शुरू कर दी. पटना के हाईकोर्ट स्थित मजार परिसर में बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल द्वारा ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण किया गया. इसे लेने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे. समारोह में जिन्हें भी ईद की सौगात दी गई, उनके चेहरे पर आज ही ईद की खुशियां दिखाई दीं. ‘सौगात-ए-मोदी’ किट ईद के दिन सेवई की मिठास देगा : दानिश इकबाल इस मौके पर दानिश इकबाल ने कहा कि यह किट हजारों घरों में ईद के दिन सेवई की मिठास देगा और इत्र की खुशबू से गरीब मुसलमानों का घर सुगंधित होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ तो सही अर्थों में यही सबका साथ है. उन्होंने कहा कि इस सौगात-ए-मोदी के जरिए गरीब मुसलमानों के घरों में ईद के दिन खुशियां दिखेंगी. इन घरों में पर्व के दिन भी उदासी होती थी. लेकिन, आज इस किट के जरिए उन घरों में खुशियां पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का यह सौगात न केवल मानवता को दर्शाता है, बल्कि प्रधानमंत्री के उन गरीब मुसलमान परिवारों के घरों में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थिति को प्रमाणित करता है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें मुसलमानों को रिझाने की कोशिश मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस किट में नए कपड़े, सेवई, शक्कर, ड्राई फ्रूट, इत्र आदि हैं. ईद के मौके पर हिंदुस्तानीय जनता पार्टी 32 लाख अल्पसंख्यक परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचाने जा रही है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. माना जा रहा है कि भाजपा इस किट के जरिए अल्पसंख्यक परिवारों को साधने की कोशिश में है. इसे भी पढ़ें : बिहार के लोगों को रेलवे ने दी स्पेशल वंदे हिंदुस्तान की सौगात, अब लखनऊ जाना हुआ और आसान इसे भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर आर्मी के जवान ने 5 साल तक बनाया हवस का शिकार, नौकरी लगते ही वादे से मुकरा The post बिहार में बंटना शुरू हुआ ‘सौगात-ए-मोदी’, पटना में ईद का तोहफा लेने बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

April OTT Releases: अप्रैल में मिलेगा हॉरर-क्राइम और थ्रिलर का डोज, ये फिल्में-वेब सीरीज हो रही हैं रिलीज

April OTT Releases: अप्रैल के महीने में गर्मियों के साथ एंटरटेनमेंट का तापमान भी बढ़ने वाला है. ओटीटी लवर्स के लिए ये महीना काफी धमाकेदार रहने वाला है, क्योंकि नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स लेकर आने वाले हैं, एक से बढ़ कर एक फिल्म्स और वेब सीरीज. लिस्ट में छोरी से लेकर टेस्ट शामिल है. टेस्ट नयनतारा, आर माधवन और सिद्धार्थ की ये स्पोर्ट्स ड्रामा 4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. ये मूवी तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी. मूवी को एस. शशिकांत ने डायरेक्ट किया है. छोरी 2 अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है, तो छोरी आपके लिए परफेक्ट वॉच है. मूवी प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम होगी और इसमें नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान नजर आने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया है. चमक 2: द कंक्‍लूजन रोहित जुगराज चौहान की ओर से निर्देशित सीरीज 4 अप्रैल 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. ये सीजन म्यूजिक, सीक्रेट्स और बदले की जबरदस्त कहानी को पेश करेगा. सीरीज में परमवीर सिंह चीमा, मनोज पाहवा, मोहित मलिक, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विकी) पाल और अकासा सिंह हैं. अदृश्यम 2 एजाज खान और पूजा गौर की स्पाई थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन सोनी लिव पर 4 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम होने वाला है. सीरीज के डायरेक्टर अंशुमान किशोर सिंह है. मेरे हस्बैंड की बीवी अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरो में 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. अप्रैल के महीने में ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म को मुदस्सर अजीजज ने डायरेक्ट किया था. यह भी पढ़ें- Jaat: सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिकंदर के बाद जाट तो… The post April OTT Releases: अप्रैल में मिलेगा हॉरर-क्राइम और थ्रिलर का डोज, ये फिल्में-वेब सीरीज हो रही हैं रिलीज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Holiday Cancelled: रांची में ईद, सरहुल और रामनवमी पर अवकाश रद्द, ऐसे मिलेगी छुट्टी, डीसी का आदेश जारी

Holiday Cancelled: रांची-रांची जिले के कर्मचारियों और अधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया. ईद, सरहुल और रामनवमी को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है, ताकि रांची जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और लोग शांतिपूर्वक पर्व-त्योहार मना सकें. अवकाश रद्द करने का आदेश जारी रांची में ईद, सरहुल एवं रामनवमी को लेकर चारों तरफ उल्लास है. इसके सफल आयोजन को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है. शांतिपूर्ण आयोजन और इस दौरान विधि-व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एक आदेश जारी किया है. इसके तहत रांची जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों और कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि विशेष परिस्थिति में उनसे अवकाश लेकर ही छुट्टी पर जाएं. ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर कड़ी व्यवस्था-डीसी रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ईद, सरहुल एवं रामनवमी का पर्व रांची जिले में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. हमेशा की तरह इसका आयोजन सफलतापूर्वक हो, इसके लिए ये आदेश जारी किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. The post Holiday Cancelled: रांची में ईद, सरहुल और रामनवमी पर अवकाश रद्द, ऐसे मिलेगी छुट्टी, डीसी का आदेश जारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CBSE Parenting Calendar: इस दिन रिलीज होगा ‘पेरेंटिंग कैलेंडर’, यहां देख सकेंगे लाइव

CBSE Parenting Calendar in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 28 मार्च 2025 को 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए पेरेंटिंग कैलेंडर लॉन्च करेगा. यह एक उचित कदम है जिसका उद्देश्य माता-पिता और शिक्षकों के बीच एक मजबूत सहयोग को बढ़ावा देना है ताकि ऐसा माहौल तैयार किया जा सके जहां शिशु अपनी क्षमता का पता लगा सकें और आगे बढ़ सकें. CBSE ने 2025-26 के पेरेंटिंग कैलेंडर को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. इस नोटिस में इवेंट की तारीख और समय की जानकारी भी दी गई है. CBSE Parenting Calendar कहां देखें? CBSE ने इस इवेंट को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने का निर्णय लिया है. आप CBSE Parenting Calendar 2025-26 Live Event लिंक पर क्लिक करके इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं. CBSE का पैरेंटिंग कैलेंडर 2025-26 28 मार्च 2025 को शाम 4 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट में कोई भी व्यक्ति लॉन्चिंग का हिस्सा बन सकता है. यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: सीयूईटी स्कोर से इन टॉप यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, देखें लिस्ट CBSE Parenting Calendar में क्या है? बोर्ड के अनुसार, यह पेरेंटिंग कैलेंडर माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद और सहयोग बढ़ाने का एक तरीका है. जब शिक्षक और माता-पिता मिलकर छात्रों की शिक्षा और मानसिक विकास पर ध्यान देते हैं तो छात्रों का समग्र विकास बेहतर तरीके से हो सकता है. CBSE Parenting Calendar नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक से यहां देखें CBSE ने अपने नोटिस में क्या कहा? CBSE Parenting Calendar in Hindi) CBSE ने अपने नोटिस में कहा कि माता-पिता और शिक्षकों के बीच एक मजबूत साझेदारी ऐसा माहौल बनाती है, जहां छात्र अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं और हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इसी सोच को साकार करने के लिए CBSE ने पैरेंटिंग कैलेंडर 2025-26 लॉन्च करने का निर्णय लिया है. यह भी पढ़ें- UPSC IFS Main Exam 2024: यूपीएससी आईएफएस मेंस 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इतने कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट The post CBSE Parenting Calendar: इस दिन रिलीज होगा ‘पेरेंटिंग कैलेंडर’, यहां देख सकेंगे लाइव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Submarine Sinks In Egypt: लाल सागर में मछलियों को करने गए थे एक्सप्लोर, समंदर में समा गई सबमरीन, 6 की मौत

Submarine Sinks In Egypt: मिस्र में सबमरीन के डूबने की घटना में जहां 6 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सबमरीन में 44 लोग सवार थे. 29 लोगों को किया गया रेस्क्यू बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सबमरीन हादसे में करीब 29 लोगों को बचाया जा चुका है. जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. टूरिस्ट सबमरीन का नाम सिंदबाद था. जिसमें 44 यात्री सवार थे. लाल सागर में मछलियों को करने गए थे एक्सप्लोर और हो गया हादसा बताया जा रहा है, सिंदबाद सबमरीन में अलग-अलग देशों के 44 यात्री सवार होकर लाल सागर में कोरल रिफ्स और ट्रॉपिकल मछलियों को एक्सप्लोर करने गए थे. उसी समय सबमरीन हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि सबमरीन समंदर के नीचे करीब 72 फीट की गहराई में जा सकती थी. The post Submarine Sinks In Egypt: लाल सागर में मछलियों को करने गए थे एक्सप्लोर, समंदर में समा गई सबमरीन, 6 की मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

खुशी हत्याकांड मामले में भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पति गिरफ्तार

बंजरिया. थाना क्षेत्र के बंजरिया वार्ड नंबर 22 में खुशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले में गिरफ्तार स्त्री के पति आकाश ध्रुव उर्फ छोटू से पुलिस ने सघन पूछताछ करने के बाद गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस पूछताछ में उसने कई खुलासा किया है, जिसको पुलिस गोपनीय रख कार्रवाई में जुटी है. घटना को लेकर मृतका का भाई शिकारगंज थाना के कपूर पकड़ी गांव निवासी सचिन कुमार ने थाना में आवेदन देकर पति आकाश ध्रुव उर्फ छोटू, सास, ननद व ननदोई को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मंगलवार संध्या में संदिग्ध स्थिति में खुशी कुमारी का शव कमरे से बरामद किया गया था. बताया कि मामले में पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post खुशी हत्याकांड मामले में भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पति गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

29 मार्च को शिक्षक- अभिभावक मीट में जारी होगा वर्ग एक से आठवीं के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम

मोतिहारी. जिले के प्रशासनी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च को एक साथ जारी होगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने डीइओ को निर्देशित किया है कि वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च को अभिभावक शिक्षक मीट में जारी किया जायेगा. कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा में बच्चों को ग्रेड दिया जायेगा. डीईओ कार्यालय ने स्कूलों को निर्देशित किया है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक अभिभावकों को पैरेंटस टीचर्स मीट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. अभिभावकों के सामने उनके बच्चों का प्रगति पत्र दिखाया जायेगा. इस दौरान अभिभावकों को यह बताया जायेगा कि उनका बच्चा वर्ग में अच्छा कर रहा है या नहीं. शिक्षक अभिभावकों से मंतव्य भी लेगें. इसके बाद अभिभावकों को प्रगति पत्र सौंपा जायेगा. प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका घर ले जा सकेंगे शिशु डीइओ कार्यालय ने कहा है कि अभिभावक-शिक्षक मीट में परीक्षा में पूछे गये प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका बच्चों को घर ले जाने की अनुमति दी जायेगी. वर्ग शिक्षक की यह जिम्मेवारी होगी कि उक्त शिशु से प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका वापस लें. परीक्षा से संबंधित सभी तरह के प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका सहित परीक्षा में संबंधित सारे कागजात संरक्षित करेंगे. – डी और इ ग्रेड वाले बच्चों पर दिया जायेगा विशेष ध्यान विभाग ने प्रधानाध्यापकों से कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में डी और इ ग्रेड प्राप्त करता है तो उस उच्च वर्ग शिक्षक द्वारा विशेष ध्यान दिया जायेगा. ऐसे बच्चों की दो माह बाद दोबारा परीक्षा ली जाएगी. कोई बच्चा असफल नहीं होना चाहिए यह निदेशित किया गया है. सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाना है. कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा 10 से 20 मार्च तक हुयी थी. उत्तर पुस्तिका का मुल्याकंन कार्य 26 मार्च को पूरा करने का निर्देश दिया गया था. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 29 मार्च को शिक्षक- अभिभावक मीट में जारी होगा वर्ग एक से आठवीं के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

उउवि शीशाबाड़ी में हुई विविध प्रतियोगिता

बैसा. बिहार दिवस सप्ताह पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिशाबारी में छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद , निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदिल अनवर ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है. विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर संकल्प लिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post उउवि शीशाबाड़ी में हुई विविध प्रतियोगिता appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता कप पर मुंशीबाड़ी टीम ने जमाया कब्जा

कसबा. गढ़बनैली स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल कप पर पूर्णिया की मुंशीबाड़ी टीम ने कब्जा जमा लिया. गढ़बनैली के कलानंद हाई स्कूल के मैदान में मुंशीबाड़ी टीम ने सीमा बैसा की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल कप जीत लिया. स्पोर्ट्स की शुरुआत से ही मुंशीबाड़ी के खिलाड़ी ने बेहतर तालमेल के जरिये सीमा बैसा की टीम पर दवाब बनाए रखा. स्पोर्ट्स की शुरुआत के 15 वें मिनट में ही मुंशीबाड़ी टीम की तरफ से रॉबट ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. स्पोर्ट्स के दूसरे हॉफ के 11वें मिनट में रॉबट ने ही एक और गोल कर मैच को दो के अंतर पर पहुंचा दिया. वहीं विपक्षी सीमा बैसा टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. मुंशीबाड़ी की टीम के खिलाड़ी रॉबट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अशोक यादव व सोनू यादव ने दिया . वहीं मैन ऑफ द सीरिज सीमा बैसा की टीम के सोनेलाल को संजीव यादव व पवन यादव ने दिया . बेस्ट गोलकीपर मुंशीबाड़ी टीम के गोलकीपर को दिया गया. मुख्य निर्णायक रेफरी अखिलेश कुमार थे. वहीं विजेता टीम मुंशीबाड़ी को विनर कप की ट्रॉफी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मलहरिया पंचायत के मुखिया रतेश आनंद, घोड़दौड़ पंचायत के मुखिया लक्ष्मण सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान की. वहीं उपविजेता टीम सीमा बैसा के कप्तान को घोड़दौड़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह उर्फ गुड्डू ने संयुक्त रूप से प्रदान की. वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए प्रवीण कुमार, सौरभ कुमार, लव कुमार, बादल सनातनी सहित कई जीएसए के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता कप पर मुंशीबाड़ी टीम ने जमाया कब्जा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

10 किसानों के बीच सोलर पंप सेट का किया गया वितरण

पाकुड़. जिला संयुक्त कृषि भवन में गुरुवार को 10 किसानों के बीच किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप सेट का वितरण किया गया. डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा मृत्युंजय कुमार ने किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया. श्री कुमार ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई के लिए डीजल व पेट्रोल इंजन पर किसानों की निर्भरता को कम करना और खेती की लागत में कमी लाना है. इसके अलावा चलंत सोलर ईकाइ का घरेलू उपयोग किसान घरेलू उपकरणों जैसे आटा चक्की, थ्रेशर आदि को चलाने में कर सकते हैं. किसान व्यक्तिगत या समूह के माध्यम से 10 प्रतिशत अंशदान देकर किसान समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि जिले में 161 किसानों के बीच पंप सेट का वितरण करना है. इसमें 190 किसानों के आवेदन अब तक प्राप्त हो चुके हैं. मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा सपन सोनल तिर्की, बीटीएम मुहम्मद शमीम अंसारी, एटीएम हिरणपुर मोहम्मद जुनैद, एटीएम लिट्टीपाड़ा रामेश्वर मुर्मू आदि मौजूद रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 10 किसानों के बीच सोलर पंप सेट का किया गया वितरण appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top