Hot News

March 27, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Doctor : बिहार में जिंदा बच्चे को डॉक्टर ने बताया मृत, दे दिया डेथ सर्टिफिकेट

Bihar Doctor : बेतिया. बिहार में जिंदा शिशु को एक डॉक्टर ने ना सिर्फ मृत बता दिया बल्कि डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया. मामला बेतिया जिले का है. लौरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल 24 मार्च को बहादुर बैठा की पत्नी ज्योति कुमारी अपने पहले शिशु के प्रसव के लिए लौरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थीं. शाम चार बजे शिशु की नॉर्मल डिलीवरी हुई. अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों ने शिशु को मृत बताया. डेथ सर्टिफिकेट के साथ डिस्चार्ज का पर्चा भी परिजनों को थमा दिया गया. …और शिशु के शरीर में होने लगी हरकत स्वास्थ्य केंद्र से परिजन जब शिशु को लेकर बाहर निकले तो उसके शरीर में कुछ हरकतों का पता चला. परिजन शिशु को लेकर लौरिया के ही एक निजी अस्पताल में पहुंच गए. पता चला बच्चा जिंदा है. वहां के डॉक्टर ने नवजात को भर्ती भी कर लिया. अब इलाज के बाद बच्चा खतरे से बाहर है. स्वस्थ है. इस घटना को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात नर्स राधिका कुमारी ने बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था. डॉक्टर अफरोज ने कहा कि उन्होंने बिना जांच के डिस्चार्ज पर्ची पर हस्ताक्षर किया था. क्योंकि मेडिकल स्टाफ एक साथ दस्तखत कराने आए थे. क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया गया तो वरीय अधिकारी को सूचित किया जाएगा. दूसरी ओर इस घटना से लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि बिना जांच के डॉक्टर ने डेथ सर्टिफिकेट कैसे थमा दिया? डिस्चार्ज पर्ची पर हस्ताक्षर क्यों किया? शिशु के परिजनों ने इसे लापरवाही का मामला बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना The post Bihar Doctor : बिहार में जिंदा शिशु को डॉक्टर ने बताया मृत, दे दिया डेथ सर्टिफिकेट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Watch Video : दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के पास क्यों है हलचल तेज?

Watch Video : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा मौजूद हैं. यहां 21 मार्च से वे शिव महापुराण की कथा सुना रहे हैं. 27 मार्च यानी गुरुवार तक यह शिव महापुराण की कथा चलेगी जिसे सुनने के लिए दूर–दूर से लोग पहुंच रहे हैं. इस वजह से यहां हलचल तेज है. यहां मौजूद मधेश्वर पहाड़ जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में मयाली गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है. इस पहाड़ को दुनिया का सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग कहलाने का गौरव प्राप्त है जिसे देखने दूसरे राज्य के लोग भी पहुंचते हैं. देखें ये खास वीडियो मधेश्वर महादेव ऐसी मान्यता है कि जो लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा नहीं कर पाते वो लोग जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित मधेश्वर महादेव के दर्शन कर सकते हैं। इसे दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है। हर हर महादेव 🙏#मधेश्वर_महादेव #Chhattisgarh #jashpur #kunkuri pic.twitter.com/DnodhBBzIc — Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) March 21, 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के मयाली में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग—मधेश्वर पहाड़ का फोटो फ्रेम भेंट किया. वे अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के मयाली में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग—मधेश्वर पहाड़ का फोटो फ्रेम भेंट किया।#jashpur The pic.twitter.com/BcfyQP2hP3 — Jashpur (@JashpurDist) March 26, 2025 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है शिवलिंग का नाम प्राकृतिक शिवलिंग के पास पहुंचने पर एक सकारात्मक ऊर्जा का आभास होता है. खूबसूरती और इसके धार्मिक महत्व के कारण मधेश्वर पहाड़ को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में मान्यता मिली है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है. जशपुर जिले की पहचान में विश्व के इस प्राकृतिक शिवलिंग का खास स्थान है.सावन के महीने में यहां भगवान शिव के भक्तों का मेला लगा रहता है.   मधेश्वर पहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता के लिए ख्यात जशपुर जिले का मयाली, पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है।#cmo #jashpur #tourism #gochhattisgarh #chhattisgarhtourism pic.twitter.com/rAWv5CLQOA — Chhattisgarh Tourism (@GoChhattisgarh) March 26, 2025 The post Watch Video : दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के पास क्यों है हलचल तेज? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Sikandar: सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली जान से मारने की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान, अल्लाह सब…

Sikandar: सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन को लेकर इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं. इस ईद पर यानी 30 मार्च को उनकी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि लॉरेंस बिश्नोई के धमकियां मिलने के बाद एक्टर की सुरक्षा काफी पुलिस ने बढ़ा दी थी. हाल ही में एआर मुरुगादॉस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धमकियों के बीच सेट पर एक्टर की सिक्योरिटी बहुत कड़ी कर दी गई थी. एक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना काम करना जारी रखा. अब उन्होंने जान से मारने की धमकियों पर रिएक्ट किया है. धमकियों को लेकर सलमान खान ने दी प्रतिक्रिया सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान खान से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वह जान से मारने की धमकियों से डरे हुए हैं. इसपर एक्टर ने कहा, ”भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उम्र लिखी है उतनी ही है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना होता है, बस यही प्रॉब्लम हो जाती है.” क्या सिकंदर करेगी 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन? एआर मुरुगादॉस निर्देशित सिकंदर फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट किया गया है. सलमान खान को अपने फिल्म को लेकर पूरा भरोसा है कि यह 200 करोड़ जरूर पार करेगी. उन्हेंने अपने फिल्म के प्रोमोशन के दौरान कहा कि “पिक्चर अच्छी जो या बुरी, ईद या दीवाली पर आती है तो वह 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा जरूर पार करती है. लेकिन 100 करोड़ पहले की बात है, अब यह फिल्म 200 करोड़ रुपए को जरूर पार करेगी.” मूवी में रश्मिका मंदाना, सलमान संग पहली बार काम कर रही है. इसके अलावा काजल अग्रवाल भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगी. जबकि कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे. यह भी पढ़ें– Sikandar: एआर मुरुगादॉस ने सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकियों के बीच शूटिंग करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर दिन 2-3 घंटे’ The post Sikandar: सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली जान से मारने की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान, अल्लाह सब… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हिरासत के दौरान आरोपियों के खिलाफ सख्ती को पुलिस मानती है उचित

Police: देश में पुलिस द्वारा हिंसा और यातना की अक्सर शिकायत आती रहती है. कुछ मामलों में शिकायत के बाद कार्रवाई होती है और कई मामलों में दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कदम नहीं उठाया जाता है. पुलिस हिंसा और यातना के कारणों का पता लगाने के लिए कॉमन कॉज ने सीएसडीएस के लोक नीति कार्यक्रम के तहत देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मध्यम और शहरी इलाकों के 82 स्थानों जैसे पुलिस स्टेशन, पुलिस लाइन और अदालतों में तैनात लगभग 8276 पुलिस कर्मी का सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण में पुलिस के हेड कांस्टेबल, डीएसपी से लेकर आईपीएस अधिकारी को शामिल कर ‘स्टेटस ऑफ पुलिसिंग इन इंडिया रिपोर्ट 2025: पुलिस टॉर्चर एंड अकाउंटेबिलिटी’ नाम से  तैयार की गयी है. इस रिपोर्ट में डॉक्टरों, वकीलों और न्यायाधीशों का भी साक्षात्कार किया गया. सर्वेक्षण के आधार पर तैयार की गयी रिपोर्ट में सामने आया कि डयूटी के दौरान तैनात अधिकांश पुलिसकर्मी हिरासत में लोगों के साथ अत्याचार को उचित मानते हैं. पुलिस वालों का मानना है कि इस अत्याचार के खिलाफ उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार 20 फीसदी पुलिसकर्मियों ने माना कि जनता के बीच कानून का डर पैदा करने के लिए सख्त तरीका अपनाना जरूरी है, जबकि 35 फीसदी पुलिस वालों ने माना कि सख्ती कुछ हद तक जरूरी है. हैरान करने वाली बात है कि बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा और अपहरण के खिलाफ भीड़ की हिंसा को 25 फीसदी पुलिस वाले सही मानते हैं.  गिरफ्तारी के दौरान प्रक्रिया का पालन रिपोर्ट में बताया गया है कि आधे से कम लगभग 41 फीसदी पुलिस वाले मानते हैं कि गिरफ्तारी के दौरान कानूनी प्रक्रिया का सही तरीके से पालन किया जाता है, जबकि 24 फीसदी ने माना कि कभी-कभी नियमों का पालन नहीं होता है. अगर राज्यों की बात करें तो केरल में 94 फीसदी गिरफ्तारी मामलों में नियमों का सही तरीके से पालन होता है. वहीं 62 फीसदी ने कहा कि जमानती अपराध के मामले में आरोपी को थाने से ही रिहा कर दिया जाता है. सिर्फ 56 फीसदी पुलिसकर्मियों ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश किया जाता है. गंभीर अपराध के मामलों में 30 फीसदी पुलिसकर्मियों ने माना कि अपराधी के खिलाफ थर्ड डिग्री टॉर्चर करना जरूरी है. वहीं 11 फीसदी ने कहा कि आरोपी और उसके परिवार के सदस्य को थप्पड़ मारना जरूरी है, जबकि 30 फीसदी ने कहा कि यह कभी-कभी जरूरी हो जाता है. अधिकांश पुलिसकर्मियों ने माना कि मानवाधिकार, यातना पर रोक लगाने और साक्ष्य आधारित पूछताछ के लिए तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है. रिपोर्ट में पुलिस हिरासत के दौरान मौत और अन्य कई बातों का जिक्र किया गया है. इसे भी पढ़ें: आजाद हिंदुस्तान में मुगलों ने मांगी भीख, अंग्रेजों ने 29 बेटों और पोतों का किया था कत्ल The post हिरासत के दौरान आरोपियों के खिलाफ सख्ती को पुलिस मानती है उचित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

घर में सुख-समृद्धि के लिए रामनवमी पर लगाएं पताका, जानें इसकी विशेषता

Ram Navami 2025: रामनवमी का उत्सव भगवान श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, और इस दिन ध्वज लगाने का विशेष महत्व होता है. ध्वज को विजय, धर्म, शक्ति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर भक्त अपने घरों, मंदिरों और राम भक्त हनुमानजी के स्थानों पर विशेष रूप से ध्वज स्थापित करते हैं. धार्मिक महत्व विजय और साहस का प्रतीक – श्रीराम ने अधर्म के प्रतीक रावण पर विजय हासिल की थी. यह विजय पताका के रूप में स्थापित की जाती है, जो उनके इस महान कार्य का प्रतीक है. शुभता और समृद्धि का प्रतीक – हिंदू धर्म में पताका को शुभता और मंगलकारी ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह घर में सुख, शांति और समृद्धि लाने में सहायक होती है. हनुमानजी की कृपा का साधन – राम भक्त हनुमानजी को ध्वज अत्यधिक प्रिय है. रामनवमी के अवसर पर हनुमानजी के मंदिरों में पताका चढ़ाने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. संकटों से सुरक्षा – यह मान्यता है कि घर, मंदिर, या वाहन पर भगवा पताका लगाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. पताका लगाने के लाभ परिवार में खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है. बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है. भगवान श्रीराम और हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में सफलता और विजय की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. पताका लगाने की सही विधि राम नवमी कब है 2025 में? जानें पूजा का शुभ समय और पर्व का महत्व  रामनवमी के अवसर पर स्नान करने के बाद भगवा या पीले रंग की पताका पर “श्रीराम” लिखकर इसे घर के मुख्य द्वार, मंदिर या छत पर स्थापित करें. हनुमानजी के मंदिर में लाल या केसरी रंग की पताका अर्पित करें. पताका लगाने से पूर्व उसमें हल्दी, चंदन और अक्षत का तिलक करना न भूलें. The post घर में सुख-समृद्धि के लिए रामनवमी पर लगाएं पताका, जानें इसकी विशेषता appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

GBSHSE Results 2025: आज शाम 5 बजे आएगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, सबसे पहले यहां देखें

GBSHSE Results 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित करने वाला है. रिजल्ट आज शाम करीब 5 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में घोषित किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स से अपने स्कोर देख सकेंगे. इस लेख में हम आपको बताएंगे गोवा बोर्ड परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स और सभी महतवपूर्ण जानकारियां. कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा ? गोवा बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 17,686 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 8,462 लड़के और 9,224 लड़कियां हैं. इसके अलावा, 138 निजी उम्मीदवार और 24 निजी (छूट प्राप्त) उम्मीदवार भी गोवा में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. कैसे चेक करें Goa Board 12वीं का परिणाम ? सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं. ‘गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें. एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपने डिटेल्स फिल करने हैं. आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें. गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2025 आपको अपने स्क्रीन पर दिखाई देगा. परिणाम चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें. The post GBSHSE Results 2025: आज शाम 5 बजे आएगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, सबसे पहले यहां देखें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Doctors Strike: “मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे भी…”, OPD सेवा ठप कर हड़ताल पर गए डॉक्टर्स

Doctors Strike: बिहार के शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी जिले में जिलाधिकारी द्वारा डॉक्टरों की बायोमेट्रिक डेली अटेंडेंस के आधार पर बीते कई महीने से सैलरी रोकने से नाराज डॉक्टर्स अब एकजुट हो गए हैं. बिहार स्वास्थ्य संघ (BHSA) के आह्वान पर डॉक्टरों ने आज यानी गुरुवार से तीन दिनों के लिए ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है. डॉक्टरों के इस फैसले से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए पहुंचने वाले सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर बुजुर्ग मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है. बता दें, हड़ताल पर गए डॉक्टरों की कई मांगें हैं. इनमें चिकित्सकों का कई महीने से रुकी सैलरी को जल्द जारी किया जाए, डॉक्टरों को डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अशिष्ट व अमर्यादित भाषा से अपमानित नहीं करने, डॉक्टरों का अस्पताल में रहने के लिए आवास के साथ पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए आदि शामिल हैं. बिहार स्वास्थ्य संघ (BHSA) ने कहा कि प्रशासन गंभीरता से अगर इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो डॉक्टरों की ओपीडी सेवा आगे भी बाधित रहेगी. OPD बंद होने से परेशान दिखे मरीज इमरजेंसी अस्पताल में मरीजों की उमड़ रही भीड़ बता दें, डॉक्टरों के ओपीडी सेवा बहिष्कार के बाद इमरजेंसी अस्पताल में मरीजों की भीड़ बेकाबू होती दिख रही है. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को बढ़ते मरीजों की संख्या से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में अतिरिक्त भीड़ से इमरजेंसी पर्ची काउंटर के बाहर इलाज को लेकर भीड़ बनी रही. अस्पताल की व्यवस्था चरमा गई है. अस्पताल प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (BHSA) के आह्वान पर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है. जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आईपीड़ी में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बढ़ाते हुए समुचित इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की है ताकि इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को कई परेशानी नहीं हो. ALSO READ: इंसान बना हैवान! नाबालिग के साथ 10 लोगों ने की दरिंदगी, नग्न अवस्था में पड़ी मिली पीड़िता The post Doctors Strike: “मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे भी…”, OPD सेवा ठप कर हड़ताल पर गए डॉक्टर्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मां शैलपुत्री से सिद्धिदात्री तक, जानें चैत्र नवरात्रि में लौंग चढ़ाने का रहस्य

Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत रविवार 30 मार्च 2025 से होने जा रही है.नवरात्रि हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण और पवित्र उत्सव है, जिसमें मां दुर्गा की पूजा नौ दिनों तक की जाती है. इस अवसर पर भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न सामग्रियों का उपयोग करते हैं, जिनमें लौंग का विशेष स्थान है. लौंग का धार्मिक महत्व ही नहीं, बल्कि इसका आयुर्वेदिक और ज्योतिषीय महत्व भी है. लौंग चढ़ाने का धार्मिक महत्व मां दुर्गा की पूजा में लौंग चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह मान्यता है कि लौंग में अद्भुत शक्ति होती है, जो न केवल वातावरण को शुद्ध करती है, बल्कि भक्तों के जीवन से सभी प्रकार के संकटों को भी दूर करती है. जब लौंग को हवन में डाला जाता है या दीपक में जलाया जाता है, तो इसकी सुगंध से वातावरण पवित्र हो जाता है, जिससे देवी की कृपा शीघ्रता से प्राप्त होती है. चैत्र नवरात्रि 2025 में घटस्थापना का शुभ समय बेहद खास, जानें सही मुहूर्त और विधि मां दुर्गा के विभिन्न अवतारों में लौंग का विशेष महत्व मां शैलपुत्री और ब्रह्मचारिणी: इन स्वरूपों की पूजा में लौंग चढ़ाने से मानसिक शांति और आत्मबल में वृद्धि होती है. मां चंद्रघंटा और कूष्मांडा: इन देवियों को लौंग अर्पित करने से भय और बीमारियों से मुक्ति मिलती है. मां कात्यायनी और कालरात्रि: इन रूपों की पूजा में लौंग अर्पित करने से शत्रुओं का नाश होता है और बाधाएं समाप्त होती हैं. मां सिद्धिदात्री: मां दुर्गा के इस स्वरूप को लौंग अर्पित करने से सभी प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति होती है. लौंग चढ़ाने के ज्योतिषीय लाभ ज्योतिष के अनुसार, लौंग शनि और राहु-केतु के दुष्प्रभावों को कम करने में सहायक होती है. नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा को लौंग अर्पित करने से ग्रहों की बाधाएं समाप्त होती हैं और धन, सुख, शांति तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है. लौंग चढ़ाने की विधि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करें और उसमें दो लौंग डालें. मां दुर्गा को पुष्प, धूप और प्रसाद के साथ लौंग अर्पित करें. हवन के समय लौंग का उपयोग करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. लौंग को अपने पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. The post मां शैलपुत्री से सिद्धिदात्री तक, जानें चैत्र नवरात्रि में लौंग चढ़ाने का रहस्य appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: पोस्टमार्टम से खुलेगा संग्दिध मौत का राज, किशनगंज में 26 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव

Bihar News: किशनगंज. जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 26 दिनों पहले सुपुर्द ए खाक किये गये शव को कब्र से निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद अब संग्दिध मौत का राज खुलेगा. मृतक मुजम्मिल के भाई नोमान आलम ने जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई. कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया. फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत मुजम्मिल नाम के शख्स की 27 फरवरी 2025 को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. मृतक के भाई नोमान आलम ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को दिए गए आवेदन में यह कहा कि उसके भाई की किसी अज्ञात स्थान पर हत्या करने के बाद शव को घर के आंगन में लाकर रख दिया गया था. उस वक्त जब वो थाने में मामला दर्ज करवाने जा रहे थे तो कुछ लोगों ने धमकी देकर थाने नहीं जाने दिया. गांव के ही दंपति पर हत्या का शक नोमान आलम ने गांव के ही सोहेल और उसकी पत्नी पर हत्या का शक जताया है. उनका कहना है कि सोहेल और उसकी पत्नी अरशदी ने ही उनके भाई की हत्या कर शव को आंगन में लाकर रख दिया. नोमान का कहना है कि सोहेल से शादी के पहले अरशदी की जान पहचान उसके भाई मृतक मुजम्मिल के साथ थी और इस वजह से पति-पत्नी में हमेशा लड़ाई भी होती थी. पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज कब्र से शव निकालने की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि 21 मार्च 2025 को फतेहपुर थाने में प्राथमिक दर्ज की गई थी. अनुसंधान के लिए शव को कब्र से निकाला गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा. Also Read: Bihar Jobs: बिहार प्रशासन को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी The post Bihar News: पोस्टमार्टम से खुलेगा संग्दिध मौत का राज, किशनगंज में 26 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ram Charan: लंबी दाढ़ी-मुंह में जलती बीड़ी, राम चरण की RC16 का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- पुष्पा की कॉपी

Peddi First Look: साउथ सुपरस्टार राम चरण आज 27 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को सरप्राइज दिया है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरसी16’ का टाइटल मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है, जिसके मुताबिक, राम चरण की अगली फिल्म का टाइटल ‘पेड्डी’ है. इसी के साथ फिल्म से दो पोस्टर के साथ राम चरण का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद अब उनके इस लुक पर फैंस की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. यूजर्स इस लुक को ‘मिनी पुष्पा’ कहकर कमेंट कर रहे हैं. यहां देखें फिल्म का पोस्टर- View this post on Instagram A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan) क्या राम चरण की ‘पेड्डी’ पुष्पा की कॉपी है? राम चरण की ‘पेड्डी’ से एक्टर का फर्स्ट लुक शेयर कर मेकर्स ने निचे कैप्शन में लिखा, ‘पहचान की लड़ाई’. फिल्म के दो पोस्टर शेयर किये गए हैं, जिसमें से एक में एक्टर लम्बी दाढ़ी-बाल में मुंह में जलती हुई बीड़ी दबाए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरे पोस्टर में राम चरण रेड और ब्लू कलर के स्ट्राइप वाली शर्ट में कोई हथियार लिए नजर आ रहे हैं. अब इस पोस्टर को देखने के बाद जहां राम चरण के फैंस खुश हैं. तो वहीं, कुछ लोग इसे पुष्पा की कॉपी बता रहे हैं. पोस्ट के नीचे एक यूजर ने लिखा, ‘पुष्पा के फर्स्ट लुक की कॉपी, सिगरेट जोड़ी और बस इतना ही.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मिनी पुष्पा.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘पुष्पा की कॉपी.’ ‘पेड्डी’ की स्टार कास्ट राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का फर्स्ट लुक देख मालूम पड़ रहा है कि फिल्म में इमोशन और एक्शन का दमदार मेल देखने को मिलेगा. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें राम चरण के साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी. इसके अलावा शिव राजकुमार भी इसका हिस्सा होंगे. माइथ्री मूवीज के बैनर तले तैयार हुई फिल्म ‘पेड्डी’ को बूची बाबू सना डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई मेकर्स ने कोई जानकारी साझा नहीं की है. यह भी पढ़े: Ram Charan Net Worth: एयरलाइन कंपनी के मालिक-आलीशान बंगला और लग्जरी कार्स, करोड़ों में है राम चरण की नेट वर्थ The post Ram Charan: लंबी दाढ़ी-मुंह में जलती बीड़ी, राम चरण की RC16 का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- पुष्पा की कॉपी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top