केबी झा कॉलेज में ध्वस्त व्यवस्था के विरूद्ध एकजुट हुए छात्र
– एनएसयूआई के नेतृत्व में प्राचार्य कक्ष में खाली कुर्सी के समीप निकाली भड़ांस – प्राचार्य के नहीं रहने पर प्रधान सहायक के विरूद्ध समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन कटिहार केबी झा कॉलेज में ध्वस्त व्यवस्था के विरूद्ध दर्जनों छात्र-छात्राएं गुरुवार को एकजुट हो गये. कॉलेज प्रशासन के बार- बार पचहतर प्रतिशत उपस्थिति को कई तरह के अपनाये जा रहे हथकंडे के विरूद्ध छात्र आक्रोशित हो गये. ऐसा इसलिए कि कॉलेज में एक तो कई विषय शिक्षक विहीन ऊपर से शिक्षकों के लेटलतीफी व बीच में गायब होने की वजह से छात्र पूर्व से ही आक्रोशित हो रहे थे. गुरुवार को करीब बारह साढ़े बारह बजे प्राचार्य कक्ष में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. जहां प्राचार्य को अनुपस्थिति देखकर छात्र और आग बबूला हो गये. एनएसयूआई छात्र नेता अमित पासवान के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक छात्र- छात्राओं ने जमकर अपनी भड़ांस निकाली. प्राचार्य का घंटो इंतजार करने के बाद छात्रों का जत्था प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान के कक्ष में पहुंचे जहां घंटों उनके समक्ष प्रदर्शन किया. छात्रों की समस्याओं काे लेकन आवाज बुलंद की. एनएसयूआई के छात्र नेता अमित पासवान, विशाल रमाणी, शुभम के अलावा छात्रा मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, पाखी कुमारी, गुड़िया कुमारी, तान्या तन्हा, रूही परवीन, प्रीति कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए दो आरओ लगाये गये हैं. एक प्राचार्य कक्ष में दूसरा लेखापाल काउंटर के समीप, इसके बाद भी समय-समय पर छात्र छात्राओं को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. समय पर मोटर चालू नहीं करने की वजह से नोभ में पानी नहीं के बराबर रह रही है. यही वजह है कि दो आरओ होने के बाद भी उनलोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. पचहतर प्रतिशत उपस्थिति को जारी पत्र का नहीं हो रहा पालन एनएसयूआई के छात्र नेता अमित पासवान, विशाल कुमार समेत अन्य ने बताया कि कुछ दिन पूर्व प्राचार्य ने पचहतर प्रतिशत उपस्थिति के लिए पत्र जारी किया था. लेकिन उक्त पत्र में पचहतर प्रतिशत कैसे पूरा होगा. इसको लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है. जबकि पचहतर प्रतिशत उपस्थिति के लिए विभागाध्यक्ष के नाम पत्र जारी करना चाहिए. जिसमें पचहतर प्रतिशत उपस्थिति छात्रों का पूरा होने के बाद ही फॉर्म भरने का आदेश दिया जाना चाहिए. इससे विभागाध्यक्ष की जिम्मेवारी पूर्व की तरह बढेगी. तब जाकर सजगता से वर्ग संचालन हो पायेगा. इससे कॉलेज में छात्रों की भीड़ बढ़ेगी. छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जायेगा केबी झा कॉलेज में पूर्व कई शिक्षक विहीन विषय संचालित हो रहे थे. इन दिनों कई विषयों में शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्राचार्य द्वारा कुछ दिन पूर्व एक पत्र जारी कर पचहतर प्रतिशत उपस्थिति को लेकर निर्देश दिया गया था. बढ़ रही गर्मी के बीच छात्रों को शुद्ध पेयजल समय पर इसका ख्याल रखा जायेगा. छात्रों की समस्याओं को प्राचार्य के समक्ष रखी जायेगी. एस हादी हसन अरमान, प्रभारी प्रधान सहायक डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post केबी झा कॉलेज में ध्वस्त व्यवस्था के विरूद्ध एकजुट हुए छात्र appeared first on Naya Vichar.