Hot News

March 28, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Aurangabad News : वार्ड सदस्यों ने मुखिया व पीआरएस पर लगाया मनमानी का आरोप

औरंगाबाद शहर. देव प्रखंड के हसौली पंचायत के मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक पर आधा दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने मनमाना और दबंगई करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को उक्त वार्ड सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और इससे संबंधित पत्र डीएम को सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की. उप मुखिया रंजू देवी, वार्ड सदस्य संध्या देवी, निर्मला देवी, रामकली देवी, पंकज कुमार, भीम सिंह, सुनीता देवी और राकेश कुमार द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र डीएम को सौंपा गया है. इन्होंने डीएम से कहा है कि पंचायत की मुखिया व उनके पति मनमाने तरीके से योजना पारित कर प्रशासनी राशि का बंदरबांट कर रहे है. आरोप लगाया कि जिस दिन ग्राम सभा बुलाते है उस दिन न मुखिया आती है और न पंचायत सचिव. हम सभी नौ वार्ड सदस्य सभा स्थल से लौट जाते है. बाद में बिना सूचना के बैठक पंजी पर मिलीभगत से दो-तीन वार्ड सदस्यों से हस्ताक्षर कराकर नई योजना पारित कर लेते है और काम शुरू कर देते है. यह भी आरोप लगाया कि एक भी योजना पूर्ण कार्यकारिणी बैठक में पारित नहीं की गयी है. वित्तीय वर्ष 2024-25 की जांच कर कार्रवाई की जा सकती है. इसी तरह मुखिया एवं रोजगार सेवक द्वारा गलत तरीके से फर्जी मजदूरों के नाम पर राशि की निकासी की जा रही है. बिना चापाकल लगाये राशि निकाल ली गयी. डीएम के समक्ष उक्त वार्ड सदस्यों ने कई अन्य आरोप भी लगाये है. साथ ही जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Aurangabad News : वार्ड सदस्यों ने मुखिया व पीआरएस पर लगाया मनमानी का आरोप appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Begusarai News : अगलगी से बचाव को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

तेघड़ा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा अग्निकांड से बचाव हेतु प्रखंड मुख्यालय स्थित अटल कलम भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण जिला रिसोर्स पर्सन आपदा प्रबंधन बेगूसराय की देखरेख में आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी पंचायत से पांच पुरुष और पांच स्त्री सामुदायिक स्वयंसेवक ने भाग लिया. आपदा प्रबंधन विभाग के जिला रिसोर्स पर्सन ने प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को बताते हुए कहा कि राज्य में गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. पछुआ हवा भी चल रही है. ऐसे में गर्मी के मौसम में ज्यादातर गांव में अगलगी की घटनाओं की संभावना बढ़ रही है. आग से हमारे घर खेत खलियान एवं जान माल को भारी हानि पहुंचती है. जिसे स्वयं की जागरूकता के टाला जा सकता है. उपस्थित लोगों को अग्निशमन केंद्र के पदाधिकारी ने दिन का खाना नौ बजे सुबह से पूर्व एवं रात का खाना शाम छह बजे तक बना ले गृहणी. कटनी के बाद खेत में रखे पतवार को आग न लगायें. हवन आदि का काम सुबह निपट लें. भोजन बनाने के बाद चूल्हे की आग पूरी तरह बुझा दें. रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य करें. प्रशिक्षण में प्रत्येक पंचायत से पांच पुरुष और पांच स्त्री सामुदायिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोरा में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें. लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगह पर ना रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो. शार्ट सर्किट को आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय-समय पर मरम्मत कर लें. मवेशियों को आग से बचने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में भी पानी का इंतजाम एवं निगरानी अवश्य करते रहें. घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये गये टेंट के नीचे से बिजली के तार को ना ले जाएं. जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीरी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर ना फेंके. जहां पर सामूहिक भोजन का कार्य हो रहा हो वहां पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखा जाए. खाना बनाते समय सूती कपड़ा पहने. सार्वजनिक स्थलों, ट्रेन एवं बसों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें. किसी प्रकार से आग लगने के मामले में फायर ब्रिगेड एवं प्रशासन को तुरंत सूचित करें एवं उन्हें सहयोग करें. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : अगलगी से बचाव को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

2005 के पहले सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में होता था अपराध

प्रतिनिधि,सीवान. सूबे के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडे ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जहां मजबूती के साथ विकास के कार्य हो रहें हैं.वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन आपस में कुर्सी ,मुख्यमंत्री का उम्मीदवार एवं चुनाव में किसको कितनी सीट मिलेगी इस बात को लेकर आपस में लड़ रहा है. श्री पांडेय ने कहा कि इंडी गठबंधन एक टूटता हुआ गठबंधन है.हाल के दिनों में बढ़ते अपराध के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2005 के पहले सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में अपराध होता था.आज के समय में अपराधियों को.शासन एवं प्रशासन द्वाराको गिरफ्तार कर जेल भेज,उन्हें सजा दिलाने का कार्य किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 30 मार्च को गोपालगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. लंबे अंतराल के बाद गृह मंत्री का सारण प्रमंडल में आना हो रहा है..उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के सभी क्षेत्रों में गृह मंत्री की सभा में भाग लेने की उत्सुकता भी है एवं तैयारी भी चल रही है.उन्होंने कहा कि यह वर्ष बिहार के लिए चुनावी वर्ष है. हिंदुस्तानीय जनता पार्टी और एनडीए अगले विधानसभा की चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.एनडीए द्वारा चुनाव की तैयारी के लिए अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों का एक साथ सामूहिक दौरा राज्य के विभिन्न जिलों में कराया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह सभा के माध्यम से बिहार की जनता को बताएंगे कि किस प्रकार से डबल इंजन की प्रशासन नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की प्रशासन ने बिहार के विकास के लिए काम किया है. बिहार के आधारभूत संरचनाओं को बेहतर किया है.युवाओं को रोजगार दिया है युवाओं को प्रशासनी नौकरियां दी है. साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा सड़क सभी क्षेत्रों में जो काम किए गए हैं, उन कार्यों के भी चर्चा होगी. हिंदुस्तान की प्रशासन ने जिस प्रकार से पिछले बजट और इस बजट में बिहार के विकास के लिए विशेष योजनाएं कार्यक्रम और राशि का प्रावधान किया है.उन सारी विषयों को अमित शाह बिहार की जनता के सामने रखेंगे. इस अवसर पर दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी,प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, नन्द प्रसाद चौहान,मुकेश कुमार बंटी,एवं देवेंद्र गुप्ता उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 2005 के पहले सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में होता था अपराध appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

थ्रेसर की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग

परबत्ता. थाना क्षेत्र के माधवपुर बहियार में गेहूं काट कर रखी फसल के ढेर में आग लग गयी. माधवपुर के किसान निलांबुज कुमार पिता चितरंजन राय ने बताया कि करीब सवा बीघा की फसल को काटकर जमा किया गया था. इसी बीच थ्रेसर से निकला चिंगारी ढेर में सुलग उठा देखते ही देखते पल भर में सरा जमा किया गया फसल राख में बदल गया. हालांकि आसपास के किसानों की तत्परता के चलते आग को और अधिक फैलने से बचाया गया. किसानों ने कहा कि ट्रैक्टर के जरिए बगल के खेत को जोता गया. जिसके बाद थोड़ी राहत मिली बाद में दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया. स्थानीय मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ बंटु सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे. दुख जताते हुए कहा कि कृषि विभाग से पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post थ्रेसर की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

bhagalpur news. अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद खुला चेंबर का ताला, पुनर्मतगणना में यथावत रहा परिणाम

– चुनाव की वजह से चेंबर में जारी विवाद के खत्म होने की उम्मीद वरीय संवाददाता, भागलपुरइस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमता दिख रहा है. गुरुवार की रात हंगामा व हाथापाई के बाद शुक्रवार को मौजूदा अध्यक्ष चेंबर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया के हस्तक्षेप के बाद चेंबर कार्यालय खुलवाया गया. फिर प्रत्याशी के आवेदन के बाद पुनर्मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गयी. इसमें सारा परिणाम पूर्ववत रहा और उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया गुट विजेता रहा, जबकि पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला गुट रनरअप रहे. मालूम हो कि गुरुवार की रात चेंबर कार्यालय में दोनों गुट आमने-सामने हो गये थे. भिवानीवाला गुट पर चेंबर कार्यालय में ताला जड़ने का आरोप है. मौके पर पुलिस भी बुलानी पड़ी थी. अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा. सभी प्रत्याशी शिक्षित व व्यापार को आगे बढ़ाने वाले हैं. फिर भी संवादहीनता के कारण विवाद पर उतारू हो गये. विवाद को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही. चुनाव में शामिल प्रत्याशी भी व्यापारी वर्ग के ही हैं, उनका सम्मान करते हुए विवाद को विराम दिया गया और किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की बजाय मेलजोल की संस्कृति को आगे बढ़ाया गया. घोषित परिणाम को सभी प्रत्याशियों ने स्वीकारा चेंबर चुनाव उप समिति के संयोजक शिव कुमार जिलोका ने कहा कि विवाद खत्म करने के इरादे से शुक्रवार को आवेदक प्रत्याशियों का पुनर्मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गयी. पांच प्रत्याशियों सीए नीलेश अग्रवाल, अमरेंद्र वर्मा, निमित्त गोयनका, गौरव बंसल और सीए प्रदीप झुनझुनवाला ने आवेदन किया था. इसमें दो आवेदक प्रत्याशी गौरव बंसल एवं नीलेश अग्रवाल चेंबर कार्यालय पहुंचे, जिनके मतों की गिनती की गयी. वहीं अन्य प्रत्याशियों ने पुनर्मतगणना नहीं कराने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा. अमरेंद्र कुमार वर्मा ने भी दूरभाष पर पुनर्मतगणना नहीं करने का अनुरोध किया. ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने चुनाव उप समिति द्वारा घोषित चुनाव परिणाम को स्वीकार किया एवं चेंबर चुनाव में उत्पन्न सारी विवादास्पद स्थितियों का शत-प्रतिशत निदान हो गया. पुनर्मतगणना में चुनाव उप समिति के संयोजक शिवकुमार जिलोका सदस्य हरि प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, रमन कुमार शाह एवं आमंत्रित सम्मानित सदस्य शिव कुमार अग्रवाल शामिल हुए. नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक कल, सलारपुरिया का अध्यक्ष बनना तय शिव कुमार जिलोका ने बताया कि 30 मार्च 2025 को अपराह्न 3:00 बजे चैंबर कार्यालय में नवनिर्वाचित सभी 24 सदस्योंं की बैठक होगी. इसमें सत्र 2025-28 के लिए नये पदाधिकारी का चयन एवं सभी कार्य समिति सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा. मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कहा जा सकता है शरद सलारपुरिया का अध्यक्ष बनना तय हो गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post bhagalpur news. अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद खुला चेंबर का ताला, पुनर्मतगणना में यथावत रहा परिणाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

शांति व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर रखी जायेंगी नजर

खगड़िया. ईद व रामनवमी त्योहार को लेकर जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसका उद्देश्य दोनों त्योहार के दौरान शांति व सौहार्द बनाए रखना है. सभी उपस्थित लोगों ने एकमत से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही. जिला प्रशासन ने सभी समुदायों से सहयोग की अपेक्षा की. त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने पर जोर दिया. बताया गया कि ईद का पर्व 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 को चांद देखने के बाद मनाया जाएगा, जबकि चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च 2025 से होगा. इन दोनों धार्मिक अवसरों पर जिलेभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के आदेश पर संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारियों और पुलिस बल की विशेष तैनाती की गयी है. संयुक्त आदेश के तहत सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने-अपने स्थानों पर 30 मार्च की सुबह 8:00 बजे से लेकर 1 अप्रैल 2025 तक तैनात रहेंगे. संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मस्जिदों में नमाज अदा करने के दौरान और मंदिरों में पूजा-अर्चना के समय पुलिस बल और दंडाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. शांति समिति की बैठकें आयोजित कर आपसी सौहार्द और सामंजस्य बनाए रखने पर जोर दिया गया है. अफवाहों पर विशेष नजर असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाने और माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाए जाने वाले भ्रामक संदेशों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. नियंत्रण कक्ष 24×7 रहेगा सक्रिय जिले में किसी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जो 31 मार्च की सुबह 6:00 बजे से लेकर हालात सामान्य होने तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 06244-222384 है, जबकि गोगरी अनुमंडल कार्यालय का नियंत्रण कक्ष 06245-231381 पर उपलब्ध रहेगा. लोगों से की अपील प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. किसी भी आपत्तिजनक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या नियंत्रण कक्ष को दें. जिला प्रशासन की ओर से शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाबल मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. ताकि त्योहार का आयोजन सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में हो सके. बैठक में डीडीसी अभिषेक पलासिया, सदर एसडीओ अमित अनुराग, मुख्यालय डीएसपी प्रवीण कुमार झा, सदर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, सदर अलौली डीएसपी संजय कुमार के साथ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post शांति व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर रखी जायेंगी नजर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पीरनगरा गांव में छह घर जले

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में आग लगने से छह घर जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि पीरनगरा गांव निवासी स्वर्गीय बलदेव यादव के पुत्र सत्तो यादव के घर से उठी आग की चिंगारी ने मनोहर यादव, मनोज यादव, बेचेद्र यादव, मंटून यादव, कारी यादव का घर जल गया, जिससे सारा सामान जल गया. मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक नेता ब्रजेश यादव ने इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 112 व थानाध्यक्ष को दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने दमकल कर्मी को घटनास्थल पर भेज दिया. जहां दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमित कुमार ने हल्का कर्मचारी विकास कुमार को जांच करने उक्त स्थल भेजा. वही अगलगी की घटना से पीड़ित परिजनों में मायूसी छाई हुई है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पीरनगरा गांव में छह घर जले appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रोजादारों ने अदा की अलविदा जुमे की नमाज

जमुई. रमजान महीने के अंतिम जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान जामा, महिसौड़ी, मिर्चा, गौसिया, छोटी, नूर, भछियार पठान टोली, नीमा, सतगामा, हांसडीह, बिठलपुर व इस्लाम नगर मस्जिदों में शिशु, युवा व बुजुर्गों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. रमजान के महीने में अलविदा जुमे की नमाज का विशेष महत्व है. रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है. अलविदा जुमे का रमजान के महीने में कितना महत्व है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि स्थानीय जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग जुटे. हाफिज शमीम आलम ने सभी को अलविदा जुमा की नमाज अदा करायी. उन्होंने सभी के लिए परिवार की सुख-समृद्धि, सामाजिक एकता व विश्व शांति की कामना की. मौलाना फारूक अशरफी ने सभी को नेक रास्ते पर चलने का आह्वान किया. बताया जाता है कि 31 मार्च या फिर 01 अप्रैल के दिन ईद की खुशियां मनाई जायेगी. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गयी है. हर घर में तरह-तरह के पकवान बनाये जायेंगे तथा सेवइयों की बिक्री भी बढ़ गयी है. इसके अलावा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए नये-नये परिधान खरीदे जा रहे हैं. आने वाली ईद को देखते हुए बच्चों में अभी से उत्साह देखा जा रहा है. अपने रब से रोकर दुआ मांगें महिसौड़ी मस्जिद में बयान करते हुए हाफिज मुस्लिम ने समाज के युवाओं से कहा कि शबा-ए-कद्र का खास एहतराम करें. चांद रात की शबा-ए-कद्र को इनाम वाली रात भी कहा गया है. इस दिन अपने रब से सिद्दत से दुआ करने वाले को अल्लाह खाली हाथ नहीं रखता है. इस्लाम में जुमे की नमाज का महत्व उलेमा बताते हैं कि इस्लाम मजहब में जुमे की नमाज का खास महत्व है. हदीस शरीफ में इस बात का जिक्र आता है कि जुमे के दिन ही हजरत आदम अलैहिस्सलम को जन्नत से इस दुनिया में भेजा गया था. उनकी जन्नत की वापसी भी इसी दिन हुई थी. अल्लाह ने उनकी तौबा भी जुमे के दिन कबूल की थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post रोजादारों ने अदा की अलविदा जुमे की नमाज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जिप सदस्य ने पुस्तकालय व यात्री शेड का किया उद्घाटन

सरौन . चकाई प्रखंड अंतर्गत परांची गांव में शुक्रवार को संत रविदास पुस्तकालय एवं नवादा बटपार चौक पर नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन स्थानीय जिला परिषद सदस्य सलोमी मुर्मू ने फीता काटकर किया. दोनों ही योजनाओं का निर्माण जिला परिषद के 15वें वित्त और षष्ठम मद से किया गया है. मौके पर सलोमी मुर्मू ने कहा कि सभी बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके इसी उद्देश्य से पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है. अब यहां के बच्चों को विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहूलियत होगी. साथ ही बच्चों को यहां एक बेहतर माहौल मिलेगा. इससे उनका रुझान शिक्षा की ओर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आगे भी सभी गांवों में पुस्तकालय निर्माण का प्रयास किया जायेगा. मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जानकी दास ने कहा कि पुस्तकालय निर्माण का निर्णय एक शानदार कदम है. इसका दूरगामी परिणाम काफी सकारात्मक होगा. मौके पर एमजेपी नेता अनिल गौतम, पैक्स अध्यक्ष बालमुकुंद राय, अशोक दास, ललित राय, अजय कुमार दास, ब्रह्मदेव दास, सागर दास, कांग्रेस दास, मंटू दास, सुनील दास, संजय दास सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जिप सदस्य ने पुस्तकालय व यात्री शेड का किया उद्घाटन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Begusarai News : शिक्षक-शिक्षिकाओं ने वित्तरहित शिक्षा नीति की प्रति जलायी

मंसूरचक. प्रखंड के डीबीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक -शिक्षिकाओं, लिपिक अन्य कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर प्रशासन के विरोध में बिहार राज्य वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वित्त रहित शिक्षा नीति प्रति का अर्थी जुलूस निकाल कर विरोध जताया. प्राचार्य डॉ हिंदुस्तानी नयन के नेतृत्व में कॉलेज के सभी कर्मचारियों ने कांलेज परिसर से उग्र प्रदर्शन करते हुए समसा, मंसुरचक के विभिन्न स्थान होते हुए कॉलेज परिसर पहुंच कर वित रहित शिक्षा निति अर्थी का पुतला फूंका. मौके पर प्रो भोला कुमार मिश्र, अर्चना कुमारी, विश्वनाथ राय, मीनू कुमारी, विजयकांत, मनौवर अली, अतुल राजा, गुंजा कुमारी, निधि कुमारी, संजय सहाय सहित अन्य ने बताया कि ईद जैसी मुस्लिम समुदाय का महा पर्व के अवसर पर भी अनुदान, वेतन की राशि बिहार प्रशासन ने नहीं दिया है. अर्थी जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन उक्त लोगों ने कहा कि ससमय कभी नहीं अनुदान की राशि मिली है. इतना ही नहीं, बल्कि कॉलेज में पूर्व से निर्धारित छात्र -छात्राओं की सीट संख्या को भी कमा दिया गया है. जिसके कारण आंदोलन पर उतरना पड़ा है. उक्त प्रो कर्मचारियों ने कहा कि पिछले कई साल से अनुदान की राशि बकाया है. जिसका भुगतान प्रशासन, विभाग के लापरवाही के कारण नहीं हो सका है. अनुदान राशि नहीं मिलने के कारण हमलोगों के बीच भुखमरी का संकट उत्पन्न हो चुका है. उन्होंनें कहा सभी लोगों को प्रशासन, प्रशासनी करण कर समान काम के बदले समान वेतन देने की कार्रवाई करें, अन्यथा चरणबद्ध जारी रखने की बात कही. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Begusarai News : शिक्षक-शिक्षिकाओं ने वित्तरहित शिक्षा नीति की प्रति जलायी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top