सोशल मीडिया में पत्नी के बारे में पर कमेंट्स से नाराज हुए एस सिद्धार्थ, साइबर थाने में दर्ज कराया केस
Cyber Police: पटना. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने पटना के साइबर थाने में सोशल मीडिया पर कमेट्स करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि यह पोस्ट जान बूझकर एक सार्वजनिक अधिकारी के रूप में मेरे कर्तव्य को बाधित करने और प्रभावित करने के लिए बनाई गई है. यूट्यूब चैनेल के वीडियो पर @robomen198 ने दो बार उनकी पत्नी को लेकर कमेंट्स किया है. अब उस शख्स का पता लगाने में साइबर थाने की टीम लग गई है. पत्नी पर वसूली का आरोप यूट्यूब चैनेल के कमेंट्स सेक्शन में यह लिखा गया है कि “एसीएस सिद्धार्थ की वाइफ की भी जांच करवायी जाये, वही वसूली करती है एस सिद्धार्थ की जगह” किसी वीडियो पर इस तरह का कमेट्स लिखे जाने की जानकारी उन्हें किसी दोस्त ने दी थी. एस सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि मुझे लगता है कि यह वही व्यक्ति है जो कई अन्य चैनलों के यू ट्यूब पोस्ट पर भी ऐसी ही टिप्पणियां पोस्ट किया होगा. ऐसे लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं और मुझे और मेरे परिवार को शारीरिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. उन्होंने साइबर थाने के Dy SP cum SHO से इस आईडी @robomen 198 के मालिक की पहचान करने की बात कही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ब्लैकमेल करने का प्रयास साइबर थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इस तरह का पोस्ट एक ईमानदार अधिकारी पर किया गया है. टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने मेरी पत्नी का भी जिक्र किया है. जिसका मेरे आधिकारिक कर्तव्यों से कोई संबंध नहीं है. मेरी पत्नी पर बेबुनियाद आरोप और टिप्पणियाँ उन स्त्रीओं की गरिमा पर एक ज़बरदस्त हमला है जिनका मेरे सार्वजनिक कर्तव्य के निर्वहन से कोई लेना-देना नहीं है. यह पोस्ट मुझे धमकाने और बदनाम करने के आपराधिक इरादे से की गई है. पोस्ट करने वाला व्यक्ति मुझे ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की योजना बना रहा है. Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना The post सोशल मीडिया में पत्नी के बारे में पर कमेंट्स से नाराज हुए एस सिद्धार्थ, साइबर थाने में दर्ज कराया केस appeared first on Naya Vichar.