पटना वीमेंस कॉलेज में निगम का स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान आयोजित
-टीम ने अभियान चला स्वच्छता का दिया संदेश संवाददाता, पटना पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता टीम की ओर से आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत पटना वीमेंस कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आधारित स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाया गया. पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और सभी कॉलेज की छात्राओं से स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया, ताकि पटना की रैंकिंग में सुधार हो सके. कार्यक्रम का उद्घाटन पटना वीमेंस कॉलेज के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग के डीन आलोक जॉन, इको टास्क फोर्स के सचिव डॉ सुमीत रंजन, जूलॉजी विभाग की प्रो सिस्टर लुविना एसी और लोक गायक राजेश केशरी ने किया. सभी छात्राओं ने स्वच्छता-थीम वाले गीत गाकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. गायक राजेश केशरी ने हारमोनियम पर संगत किध्म, विश्वनाथ पांडे ने नाल (एक तालवाद्य) बजाया और चंदन उगना ने नीतू नवगीत के प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए खंजरी बजायी. इसके अलावा, सभी कॉलेज के छात्राओं ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए अपने मोबाइल फोन पर एक क्यूआर कोड स्कैन किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पटना वीमेंस कॉलेज में निगम का स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान आयोजित appeared first on Naya Vichar.