Hot News

March 28, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर शाहीद नीलांबर पीतांबर का मनाया गया 167वीं शहादत दिवस

बक्सर . जिला के बरुना गांव मे खरवार आदिवासी समाज द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर शाहीद नीलाम्बर पीताम्बर का 167वीं शहादत दिवस मनाया गया. शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बारूना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्णा कुमार, राजू खरवार व चंदन खरवार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो ने वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम मे राजू खरवार द्वारा बीडीसी कृष्णा कुमार को अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया गया. कृष्णा कुमार द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि स्वतंत्रता आंदोलन मे आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इस समाज के योद्धाओं ने अपने गुर्रिल्ला युद्ध से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. आज आवश्यकता है आदिवासी समाज को शिक्षित और संगठित होने की. वही शिक्षक चन्दन खरवार ने बताया कि नीलांबर और पीतांबर स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था. 28 मार्च को अंग्रेजों ने उन्हें लेस्लीगंज में फांसी दे दी थी.उन्होंने 1857 में देश की आजादी के लिए पहली क्रांति के दौरान खरवार और चेरो जाति के जागिरदारों को मिलाकर ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी. जासूसों की सूचना पर अंग्रेजी सेना ने नीलांबर-पीतांबर को गिरफ्तार कर लिया और बिना मुकदमा चलाए ही 28 मार्च 1859 को लेस्लीगंज में फांसी दे दी. कार्यक्रम में मिथिलेश खरवार, हरिकेश खरवार, जितेन्द्र खरवार, विकास खरवार, आंशु खरवार, रविशंकर खरवार, विश्वामित्र खरवार, रामेश्वर खरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं चौसा में नपं चौसा अंतर्गत आदिवासी बहरवार पुजा समिति के अध्यक्ष वीर बिहारी खरवार के नेतृत्व में खरवार समाज के लोगों द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वीर सपूत सहोदर भाई नीलाम्बर – पीताम्बर खरवार की 167 वां शहादत दिवस मनाया गया. वीर नीलाम्बर पीताम्बर जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित राजू खरवार प्रदेश अध्यक्ष -युवा खरवार महासभा बिहार ने कहा वीर नीलाम्बर – पीताम्बर से अंग्रेज इतना डर गये थे की दोनों भाई जब पकड़े गये तो बगैर सजा सुनाए ही फाँसी पर लटका दिया गया. इस घटना से प्रमाणित होता है की ये दोनों भाई कितना बहादुर थे उसके बावजूद भी आज तक इनका परिवार गरीबी का मार झेल रहा है. प्रशासन कोई योगदान नहीं कर रही है. कार्यक्रम में कृष्णा खरवार, रवीन्द्र खरवार, ददन खरवार, उपेंद्र खरवार, सोनु खरवार, धर्मेन्द्र खरवार, ललन खरवार, रजीन्द्र गोंड, बबुआ गोंड, हीरा लाल खरवार, गोलु खरवार, आकाश खरवार, अर्पित खरवार, राहुल खरवार, विशाल खरवार, ओम प्रकाश खरवार, रवि खरवार, गोपाल खरवार, प्रकाश खरवार, सुमित सिंह खरवार आदि शामिल रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर शाहीद नीलांबर पीतांबर का मनाया गया 167वीं शहादत दिवस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Buxar News: 11 अप्रैल को चक्की आयेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

सिमरी . 11 अप्रैल को प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमत्री तेजस्वी यादव चक्की पहुचेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. तेजस्वी यादव की आगमन की समाचार से दियारा में सियासी हलचल तेज हो गयी है. आगमन के दौरान प्रतिपक्ष के नेता सोन हरदेव फिलिंग फ्यूल सेन्टर व सोन हरदेव फ्लोर मिल गोदाम का विधिवत उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, सदर विधायक मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी और जगदीशपुर विधायक रामबिशुन सिंह का भी आगमन होगा. शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चक्की के लहना में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सिमरी और चक्की प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता व समर्थक जुटे हुए थे. बैठक मे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई..बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ यादव तथा संचालन सिमरी मंडल अध्यक्ष अमीरीलाल यादव द्वारा किया गया. इस दौरान बैठक में शामिल कार्यकर्ताओ ने सफल आयोजन के लिए अपना अपना विचार रखा. ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ यादव ने कहा कि 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव चक्की के लहना आएंगे. इस दौरान वे सोन हरदेव फिलिंग स्टेशन एवं सोन हरदेव फ्लोर मिल गोदाम का उदघाटन करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा की सफल आयोजन मे आप सभी अभी से जुट जाएं. उन्होने कहा की कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का रीढ होते है. मौके पर अंगद यादव, ललन पासवान, हरेन्द्र यादव, मैनुद्दीन, फुलचंद यादव, दयाशंकर यादव, हसन अंसारी, धनंजय यादव, भीम रवानी, मनीराम सिंह, प्रेमचंद राम, राजेश यादव, इम्तेयाज अंसारी, महेन्द्र राम, टुनटुन यादव, सुरेश प्रसाद, बलिराम यादव, भीम रवानी, ललन यादव, रामाशंकर बिंद, उपेन्द्र यादव, जवहार चंद्रवंशी, टूना यादव, राजेन्द्र यादव आदि थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Buxar News: 11 अप्रैल को चक्की आयेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

sasaram News : मुखिया के सहयोग से पंचायतों को बनाया जायेगा फाइलेरिया मुक्त

सासाराम सदर. जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रही है. इसके तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था सीफार के तकनीकी सहयोग से तिलौथू प्रखंड की सेवही पंचायत अंतर्गत पतलुका हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विजय शंकर उपाध्याय ने की. इस दौरान जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षा, जीविका, आइसीडीएस विभाग के लोगों के साथ बैठक कर पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए हितधारक मंच का गठन किया गया. इसके पूर्व सिफार संस्था के प्रतिनिधि ने लघु वीडियो के माध्यम से बैठक में मौजूद हाथी पांव से पीड़ित मरीजों के साथ जनप्रतिनिधियों व आमजनों को हाथीपांव होने के कारण और उपचार के बारे में जानकारी दी गयी. सबका सहयोग बीमारी से दिलायेगी मुक्ति बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया विजय शंकर उपाध्याय ने कहा कि हाथीपांव एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है. हमारे पंचायत में इस बीमारी से काफी लोग पीड़ित है. गांव को इस बीमारी से मुक्ति दिलाने में हम सबकी सहयोग जरूरी है. हाथीपांव बीमारी से अपने पंचायत को मुक्ति दिलाने के लिए मैं सदैव तत्पर हूं. इसमें आप सबों के साथ की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारियों को पंचायत के लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है. दिव्यांग बन सकते हैं फाइलेरिया के मरीज: सीएचओ संजू कुमारी ने बताया कि यह बीमारी एक प्रकार के मच्छर के काटने से फैलता है. यह एक संचारी रोग हैं, जो एक से दूसरे व्यक्ति में उक्त मच्छर के काटने से फैलता है. बीमारी के प्रति लापरवाही दिव्यांगता का कारण बन सकता है. इसका बिमारी का लक्षण तकरीबन 10 से 12 वर्षों के बाद दिखाई देता है. एक बार यह बीमारी हो गया, तो इसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए प्रशासन प्रत्येक वर्ष सर्वजन दवा सेवन अभियान तीन तरह की दवा खिलायी जाती है. पांच वर्ष तक फाइलेरिया का दवा सेवन जरूरी है. बैठक में हाथीपांव के मरीज शशि शाह, ललिता देवी, सुमन देवी, फेंकू मियां ने अपने पंचायत को हाथीपांव से मुक्त करने का संकल्प लिया. मौके पर वार्ड सदस्य विनीत कुमार, पंच सूर्यमुखी कुंवर, सेविका राधिका देवी, आशा ललिता कुमारी, जीविका दीदी अमरावती देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post sasaram News : मुखिया के सहयोग से पंचायतों को बनाया जायेगा फाइलेरिया मुक्त appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Cyber ​Crime: सावधान! देह व्यापार के लिए लड़कियां दिला रहे साइबर अपराधी, फिर सेक्सटॉर्सन का खेल, तीन अरेस्ट

Cyber ​Crime: धनबाद-धनबाद साइबर थाने की पुलिस ने सेक्सटॉर्शन, अश्लील ऐप और ऑनलाइन देह व्यापार का धंधा करने वाले तीन साइबर अपराधियों को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की भितिया पानी टंकी के निकट जीत महतो के मकान में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. हजारीबाग जिले के थाना गौरहर शिलाडीह के रहने वाले सिकंदर यादव, चंदन यादव और विवेक साहू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 50 हजार रुपये नकद, 13 एटीएम कार्ड, नौ मोबाइल फोन व 14 सिम कार्ड बरामद किया है. यह जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में दी. इस दौरान साइबर थाना प्रभारी अक्षय कुमार राम, इंस्पेक्टर उषा रानी, इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. प्रतिबिंब ऐप से पकड़ाये साइबर अपराधी डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना व प्रतिबिंब ऐप से मिली जानकारी के आधार पर एक छापेमारी टीम गठित की गयी. गुरुवार को रंजीत महतो के घर में दो माह से किराया पर रह रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. यहां से प्रतिबिंब प्लॉटेड मोबाइल नंबर 9867337476 का फोन भी बरामद किया गया. ग्राहकों को लड़कियां मुहैया कराते थे साइबर अपराधी डीएसपी ने बताया कि तीनों युवकों ने पूछताछ में जानकारी दी कि ये skokka.in समेत अन्य ऑनलाइन एडल्ट प्लेटफॉर्म पर मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में लड़कियों से देह व्यापार कराते हैं. ये लड़कियों की तस्वीर दिखाकर कई विज्ञापन भी पोस्ट करते थे. ग्राहक से संपर्क करने के बाद उसे लड़की मुहैया करवाते थे. फिर उसी के माध्यम से सेक्सटॉर्शन कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इनका संगठित गिरोह है. ये हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई के दलालों से संपर्क कर देह व्यापार करते हैं. इनके खिलाफ मुंबई में भी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उस प्राथमिकी में इनका मोबाइल नंबर मिला है. ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़ पहले देह व्यापार के नाम पर चैटिंग, फिर किया जाता था ब्लैकमेल डीएसपी ने बताया कि अभी तक इनलोगों ने लगभग 500 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. ये पहले लोगों से देह व्यापार के नाम पर ऑनलाइन चैटिंग करते थे. जब कोई ग्राहक फंस जाता था, तो मोबाइल पर वीडियो कॉल करवा कर उसे ब्लैकमेल किया जाता था. इसका पुख्ता जानकारी इनके ह्वाट्सएप पर मिली है. ये लोग प्रतिदिन 150 से ज्यादा लोगों के साथ चैट करते थे. इनमें से कुछ इनके झांसे में आ जाते थे. मकान मालिक से पूछताछ करेगी पुलिस पुलिस ने बताया कि इनके पास से जो 13 एटीएम कार्ड मिले हैं, उसपर दूसरे लोगों का नाम लिखा हुआ है. खाते पर पैसे मंगाने के बाद इन्हीं एटीएम से ये पैसे निकालते थे. मामले में पुलिस मकानमालिक से भी पूछताछ करेगी. जब्त सिम की पूरी हिस्ट्री निकाली जायेगी. इससे पता चलेगा कि कितने लोगों को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया है. क्योंकि लोक लाज के भय से अधिकतर मामले पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं. छापामारी दल में इंस्पेक्टर अक्षय कुमार राम, उषा रानी, विश्वजीत ठाकुर, पुलिस जवान अंबूज कुमार, मोती रविदास व लव कुमार शामिल थे. ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति The post Cyber ​Crime: सावधान! देह व्यापार के लिए लड़कियां दिला रहे साइबर अपराधी, फिर सेक्सटॉर्सन का स्पोर्ट्स, तीन अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी, धोनी के सामने नहीं चले कोहली, सीएसके को मिला 197 का लक्ष्य

IPL 2025 CSK vs RCB: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर आठ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के आगे जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है. रजत पाटीदार ने कप्तानी अर्धशतक जड़ अपनी टीम को 200 के करीब पहुंचाने में मदद की. फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की, लेकिन आरसीबी ने अपना पहला विकेट साल्ट के रूप में पावर प्ले में ही गंवा दिया. धोनी ने अपनी बाज सी फुर्ती का इस्तेमाल कर उन्हें स्टंपिंग कर दिया. कोहली नहीं स्पोर्ट्स पाए बड़ी पारी विराट कोहली शुरू में संघर्ष करते दिखे, लेकिन बाद में उन्होंने कुछ खूबसूरत शॉट लगाए. हालांकि वह बहुत लंबी पारी नहीं स्पोर्ट्स पाए और 30 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए. नूर अहमद की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका शानदार कैच लपका. फिर टीम को संभाला कप्ताना पाटीदार ने. उन्होंने 32 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 51 रनों की प्रभावशाली पारी स्पोर्ट्सी. पाटीदार को मथीशा पथीराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. Innings Break ‼ Solid show with the bat by @RCBTweets 👏👏 They put up a target 🎯 of 1️⃣9️⃣7️⃣ for #CSK Which way is this one going? 🤔 Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/ZUtXTDeSDi — IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025 मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश आरसीबी ने समय-समय पर अपने विकेट गंवाए और मध्यक्रम के बल्लेबाज कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रहे. लियाम लिविंगस्टोन 10 और जितेश शर्मा 12 रनों की पारी स्पोर्ट्सकर आउट हो गए. इससे पहले देवदत्त पडिक्कल ने 14 गेंद पर 27 रन बनाए. डेथ ओवरों में टिम डेविड ने बल्ले से आक्रमण किया. उन्होंने केवल 8 गेंद पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन बनाकर टीम को 196 के स्कोर तक पहुंचाया. फैंस को एमएस धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार चेन्नई सुपर किंग्स को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने होंगे. सीएसके के लिए यह लक्ष्य उतना आसान नहीं होगा, लेकिन चेपॉक में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. इस मैदान पर आरसीबी एक बार भी सीएसके से जीत नहीं पाया है. फिर भी आरसीबी के गेंदबाज सीएसके को परेशान जरूर करेंगे. फैंस को अपने सबसे पसंदीदा स्टार एमएस धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार है. IPL 2025 CSK vs RCB The post रजत पाटीदार ने स्पोर्ट्सी कप्तानी पारी, धोनी के सामने नहीं चले कोहली, सीएसके को मिला 197 का लक्ष्य appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ED raid: पटना में चीफ इंजिनियर के खिलाफ कहां से मिली लीड, हो गया खुलासा, पास से मिले 11.64 करोड़ कैश

ED raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पटना जोनल कार्यालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग(पीएमएलए) के मामले में गुरुवार को पटना में सात स्थानों छापेमारी की गई थी.छापेमारी भवन निर्माण विभाग के मुख्य और कार्यपालक अभियंता,वित्त विभाग के संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यपालक अभियंता,बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीयूआइडीसीओ) उप परियोजना निदेशक, बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के डीजीएम (परियोजनाएं) और डीजीएम के यहां की गई थी. इन सभी अधिकारियों के आवासीय परिसरों की तलाशी में लगभग 11.64 करोड़ नगद, बड़ी संख्या में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज रिश्वत के पैसे के बंटवारे से संबंधित दस्तावेज और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए. इडी के अनुसार यह छापेमारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के मामले में की गई थी. टेंडर मैनेज करने और बिल पास करने के लिए ली गई थी मोटी रकम इडी की सूत्रों का कहना है कि एक खास ठेकेदार के लिए टेंडर मैनेज करने और मदद करने के लिए मोटी रकम ली गयी थी. वहीं, बिल क्लीयरेंस करने के नाम पर भी घूस की राशि ली गई थी.इडी ने पटना के एक ठेकेदार रिशु श्री सहित कई ठेकेदारों के बिलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत ली गई थी. इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई इन अधिकारियों के यहां इडी ने की थी छापेमारी निर्माण विभाग की मुख्य अभियंता तारणी दास, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव मुमुक्षु चौधरी, नगर विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार सिंह, बीयूआइडीसीओ के उप परियोजना निदेशक अयाज अहमद, बीएमएसआइसीएल के डीजीएम (परियोजनाएं) सागर जायसवाल, बीएमएसआइसीएल के डीजीएम विकास झा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार के घर इडी ने छ्पेमारी की. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें कहां से इडी को मिली लीड छापेमारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के मामले की जांच के दौरान इडी को टेंडर मैनेज करने और बिल पास करवाने में मोटी रकम के लेनदेन की जानकारी मिली.उसके बाद इडी के इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए अपने नेटवर्क को तेज कर दिया. इडी के सूत्रों का कहना है कि पुख्ता जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को छापेमारी की गई थी. इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी इसे भी पढ़ें: बिहार में हर पैक्स में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, बैंकिंग सेवाओं का भी होगा विस्तार, प्रशासन का बड़ा फैसला The post ED raid: पटना में चीफ इंजिनियर के खिलाफ कहां से मिली लीड, हो गया खुलासा, पास से मिले 11.64 करोड़ कैश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Earthquake Tremors: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से डोली धरती, 144 लोगों की मौत, भयंकर तबाही

Earthquake Tremors: शुक्रवार (28 मार्च) को थाईलैंड और म्यांमार की धरती भूकंप से डोलने लगी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई. इतने ताकतवर भूकंप से जमकर तबाही मची है. भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसका पूरा डेटा अभी सामने नहीं आया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुछ इमारतें गिर गई हैं, कई डैमेज हुए हैं. भूकंप के कारण जानमाल का भी नुक्सान हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बैंकॉक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई और उसके मलबे में दबने से कम से तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि नुकसान का आंकड़ा इससे ज्यादा है. म्यांमार ने भूकंप की के कारण छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. 100 से ज्यादा लोगों की मौत भूकंप के कारण दोनों देशों के कई इलाकों में भयंकर तबाही मची है. न्यूज चैनल आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के कारण म्यांमार में 144 लोगों की मौत हो गई है. 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भूकंप की तबाही के बाद तेज गति से राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस, राहत और बचाव दल के साथ-साथ सेना के जवान भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं. कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को आया भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसका केंद्र म्यांमार में था. भयंकर तबाही की आशंका इंटरनेशनल रेड क्रॉस एजेंसी ने इतने ताकतवर भूकंप से भयानक तबाही की चिंता जताई है. एजेंसी का कहना है कि भूकंप के कारण इमारतों को बहुत क्षति हुई है. वहीं, बैंकॉक में भी भूकंप के कारण तबाही का मंजर है. रेड क्रॉस ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों समेत दक्षिणी शान राज्य तक पहुंचने की कोशिश कर रही उनकी टीमों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. रेड क्रॉस ने कहा ‘शुरुआती जमीनी समाचारों से संकेत मिल रहा है कि भूकंप से काफी नुकसान हुआ है. मानवीय सहायता को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.’ हिंदुस्तान के कई हिस्सों में भी महसूस हुए झटके म्यांमार में शुक्रवार को आए ताकतवर भूकंप के बाद हिंदुस्तान के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए. म्यांमार के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत मेघालय, असम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई. कई लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि हिंदुस्तान में अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की समाचार नहीं आई है. हिंदुस्तान के अलावा चीन के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. Also Read Earthquake: फिर हिली धरती, हिंदुस्तान के इन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके The post Earthquake Tremors: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से डोली धरती, 144 लोगों की मौत, भयंकर तबाही appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आजादी के महानायक थे नीलांबर-पीतांबर, 166वें शहादत दिवस पर बोले मंत्री चमरा लिंडा

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-लातेहार जिले के सदर प्रखंड के जोगनाटांड़ में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस मनाया गया. अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा ने अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर को याद करते हुए कहा कि वीर नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. दोनों वीर भाइयों ने ना केवल शोषण के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका बल्कि देश की आजादी के लिए भी अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि 1857 के सिपाही विद्रोह काल में अंग्रेजों के विरुद्ध पीपुल्स वॉर सैन्य संगठन बनाकर इन्होंने गोरिल्ला युद्ध किया था. वे दोनों आजादी के महानायक थे. नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था. पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि शहीद नीलांबर पीतांबर स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने हिंदुस्तान की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ी थीं और कई बार जेल भी गए थे. मौके पर ये थे उपस्‍थित इस अवसर पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ राम, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, एसडीओ अजय रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. ये भी पढे़ं: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़ ये भी पढे़ं: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति The post आजादी के महानायक थे नीलांबर-पीतांबर, 166वें शहादत दिवस पर बोले मंत्री चमरा लिंडा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: बिहार के मजदूरों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से मजदूरी में होगी बढ़ोतरी

Bihar News: बिहार के श्रमिकों की मजदूरी में एक अप्रैल से बढ़ोतरी होगी. श्रम संसाधन विभाग की ओर से न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अंतर्गत सभी अनुसूचित नियोजनों में एक अप्रैल के प्रभाव से 3.17 प्रतिशत अतिरिक्त परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी की गई है. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह के विशेष पहल पर राज्य प्रशासन की ओर से इस वर्ष कृषि कामगार को छोडकर शेष सभी 89 नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी की लागू दरों को एक समान किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही श्रमिकों के कार्यों की प्रकृति के आधार पर अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अतिकुशल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यों का भी वर्गीकरण किया गया है. कार्य के अनुरूप कोटि की मजदूरी पाने में सुविधा होगी अब कामगारों को उनके कार्य के अनुरूप कोटि की मजदूरी पाने में सुविधा होगी. राज्य प्रशासन की ओर से न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत अनुसूचित नियोजना में प्रशासनी कार्यों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों और चीनी मिल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को भी जोड़ा गया है. ऐसा किए जाने से कुल अनुसूचित नियोजनों की संख्या 88 से बढ़ कर 90 हो गई है. अब अकुशल मजदूरों को प्रतिदिन 412 रुपए के बदले 424 रुपए मजदूरी मिलेगी अकुशल श्रेणी के कामगारों की मजदूरी 412 रुपए से बढ़ कर 424 रुपए प्रतिदिन हो गए हैं. अर्द्धकुशल श्रेणी के कामगारों की मजदूरी 428 रुपए से बढ़ कर 440 रुपए और कुशल श्रमिकों की मजदूरी 521 रुपए से बढ़ कर 536 रुपए और अतिकुशल श्रमिकों की मजदूरी 636 रुपए से बढ़ कर 654 रुपए प्रतिदिन की गई है. श्रमिकों को पहले और बढ़ोतरी के बाद मजदूरी श्रेणी अभी बढ़ोतरी के बाद (रुपए में)अकुशल 412 424अर्द्धकुशल 428 440 Also Read: Bihar News: औरंगाबाद के बारूण में इ-वेस्ट रिसाइकल प्लांट बन कर तैयार, जून महीने में होगा चालू The post Bihar News: बिहार के मजदूरों के लिए खुशसमाचारी, एक अप्रैल से मजदूरी में होगी बढ़ोतरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gold Ring बनाना पड़ेगा महंगा! सोना 92,000 के पार, चांदी में भी जबरदस्त उछाल

Gold: अगर आप सोने या चांदी की रिंग बनाने की सोच रहे हैं, तो अब सोने की रिंग बनाना महंगा पड़ेगा. इसका कारण यह है कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 92,000 रुपये के पार चला गया है, जबकि चांदी ने भी 1,300 रुपये की बढ़त दर्ज की है. वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल से घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. सोने की नई कीमतें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 91,050 रुपये पर बंद हुआ था. एक साल में सोने के दाम में 35% की बढ़ोतरी पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तुलना में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. 1 अप्रैल 2023 को सोना 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि अब यह 92,150 रुपये पर पहुंच गया है. इसका मतलब यह हुआ कि सोने की कीमत में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. चांदी की कीमतों में 1,300 रुपये की जबरदस्त तेजी चांदी की कीमतों में भी शानदार उछाल देखने को मिला है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. यह लगभग अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है. सोने और चांदी में उछाल के पीछे का कारण वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता: ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) और भू-नेतृत्वक तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की ओर बढ़ रहे हैं. डॉलर की कमजोरी: अमेरिकी डॉलर में गिरावट से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. बढ़ती महंगाई: महंगाई दर बढ़ने से निवेशकों का रुझान कीमती धातुओं की ओर बढ़ रहा है. केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी: वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की जबरदस्त खरीदारी की जा रही है, जिससे कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम हाजिर सोना (Spot Gold) 3,086.08 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, कॉमेक्स (COMEX) सोना वायदा 3,124.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी की बात करें तो हाजिर चांदी 34.42 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है, जबकि कॉमेक्स चांदी वायदा 35.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें: आपकी जेब पर बैंकों का डाका, मिनिमम बैलेंस के नाम पर उड़ा लिये करोड़ों रुपये क्या सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ेंगी? विशेषज्ञों के अनुसार, अगर ट्रेड वॉर और महंगाई दर में इजाफा होता है, तो आने वाले महीनों में सोने के दाम 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं. चांदी भी 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार निकल सकती है. इसे भी पढ़ें: Medicine Price Hike: 1 अप्रैल से महंगी होंगी दवाएं, मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ क्या अभी सोना-चांदी खरीदना सही रहेगा? अगर आप निवेश के लिए सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. वैश्विक अस्थिरता और बढ़ती महंगाई को देखते हुए कीमती धातुओं में आगे भी तेजी बनी रह सकती है. इसे भी पढ़ें: एटीएम से पैसा निकालने वाले कृपया सावधान हो जाएं! 1 मई से अतिरिक्त निकासी पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज The post Gold Ring बनाना पड़ेगा महंगा! सोना 92,000 के पार, चांदी में भी जबरदस्त उछाल appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top