Hot News

March 28, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मल्लखंब खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जिले के पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन

घैलाढ़. स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की प्रतियोगिता के लिए जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों मल्लखंब गेम में अपने प्रतिभा दिखायेंगे. दो अप्रैल 2025 से गया जिला में मल्लखंब स्पोर्ट्स का कैंप आयोजित किया जा रहा है. यह कैंप बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें बाहर से आए हुए प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में वही शिशु भाग लेंगे, जो दो मार्च 2025 को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रायल में भाग लिए थे. इस ट्रायल के आधार पर जिले से पांच खिलाड़ियों का चयन किया. इसमें मधेपुरा जिला के विभिन्न प्रशासनी स्कूलों के शिशु भाग ले रहे है. इसमें तीन बालिका व दो बालक का चयन किया गया है. सोनम कुमारी पिता दिलिप यादव माता रीना देवी, अंशु कुमारी पिता बमबोला यादव माता पूनम देवी, एकता कुमारी पिता गणेश कुमार माता सुचिता देवी है. सभी बच्ची उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठ बरदाह घैलाढ मधेपुरा में पढ़ती हैं.तीन बालिकाओं का चयन होने पर प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी ने कहा कि प्रशासन अभी खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है.शिशु स्पोर्ट्सेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे. यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय से मल्लखंब स्पोर्ट्सो इंडिया कैंप में भाग लेने जा रही है. वही दो बालक का चयन कामेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय परमानपुर घैलाढ मधेपुरा से हुआ है. इनके नाम इस प्रकार है. बाबू कुमार पिता सूरज पोद्दार माता पिंकी देवी,अभिषेक कुमार पिता अखिलेश कुमार माता रीका कुमारी है. इन बच्चों का चयन होने पर कामेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय परमानपुर प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश झा ने कहा कि हमारे विद्यालय में शुरू से स्पोर्ट्सों को बढ़ावा दिया जाता है और मेरे विद्यालय में बहुत सारे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन हो चुका है. बच्चों को स्पोर्ट्सने से शारीरिक विकास और मानसिक विकास होता है. यह सारे शिशु सुदूर देहात में रहने वाले हैं उनके माता-पिता खेतों में मजदूरी कर बच्चों को स्पोर्ट्स में जाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-सा पढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं. बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि मल्लखंब स्पोर्ट्स हिंदुस्तानीय स्पोर्ट्स है. इसमें शिशु उर्जावान होने के साथ-साथ उनका मानसिक बौद्धिक विकास भी होता है. बच्चों के चयन होने पर अभिषेक के पिता अखिलेश कुमार ने कहा कि हमलोग खेतों में मजदूरी करने वाले व्यक्ति हैं. शिशु का चयन होना सौभाग्य की बात है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मल्लखंब स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जिले के पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बाइकर्स गैंग पर रखी जायेगी विशेष नजर

ईद व रामनवमी को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक सुपौल. रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया. डीएम कौशल कुमार ने बताया कि इस वर्ष ईद एवं रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर सोशल मीडिया एवं बाइकर्स गैंग पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. साफ सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद एवं रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा. एसपी शैशव यादव ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ईद, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ पूजा हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाने को अलर्ट रहने को कहा गया है. कहा कि मुख्य रूप से बाइकर्स गैंग्स पर विशेष नजर रखा जा रहा है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है. सभी थाने को डीजे जब्त करने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखा जा रहा है. बैठक में अपर समाहर्त्ता राशीद कलीम अंसारी, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, एसडीपीओ आलोक कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, नागेन्द्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, अमर कुमार चौधरी, मो जमालउद्दीन , जियाउर रहमान , रामचन्द्र यादव, सुब्रत मुखर्जी, अजय कुमार अजनबी, शंभू चौधरी, मो वली, मो जावेद, खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बाइकर्स गैंग पर रखी जायेगी विशेष नजर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जविप्र दुकानों में पॉस मशीन से करें राशन का वितरण : डीसी

पाकुड़. प्रोजेक्ट आहार के तहत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ रवींद्र भवन टाउन हॉल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, नमक वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, आदिम जनजाति समूह डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, चना दाल वितरण योजना के बारे में जानकारी दी. उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को निर्देश दिया कि खाद्यान्न का वितरण पारदर्शी तरीके से की जाये. पीडीएस डीलरों से कहा कि प्रशासन द्वारा तय मात्रा में ही सभी कार्डधारियों को राशन मिले यह सुनिश्चित करें. साथ ही राशन के साथ अनिवार्य रूप से पर्ची भी लाभुकों को दें. सभी पीडीएस डीलरों को शत प्रतिशत राशन वितरण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में ई-पॉस मशीन से राशन वितरण करें. खाद्यान्न वितरण में कटौती तथा लाभुकों के साथ लापरवाही बरतने पर दुकानदारों के सख्ती के साथ निबटा जायेगा. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, सभी एमओ, एजीएम सहित डीलर उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जविप्र दुकानों में पॉस मशीन से करें राशन का वितरण : डीसी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

hajipur news. बिदुपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में आधुनिक ड्रोन तकनीक दी गयी जानकारी

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, वैशाली में आधुनिक ड्रोन तकनीक पर एक साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सी-डैक पटना और महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यशाला 24 से 29 मार्च तक चलेगी. कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुमार, जिला स्टार्टअप सेल के समन्वयक इंजीनियर देवाशीष कुमार, मुख्य अतिथि एवं वैज्ञानिक कमांडर विवेक कुमार यादव, प्रो इंचार्ज सुमित लाल और प्रो आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि बीटेक छात्र-छात्राओं के बेहतर प्लेसमेंट को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में ड्रोन तकनीक पर आधारित इस बूटकैंप का आयोजन किया गया है. 2030 तक हिंदुस्तान को ड्रोन हब बनाने का लक्ष्य सी-डैक पटना के वरिष्ठ निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम हिंदुस्तान प्रशासन के इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ड्रोन तकनीक के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है, ताकि वर्ष 2030 तक हिंदुस्तान ड्रोन तकनीक के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित हो सके. कार्यक्रम के संयोजक प्रो आलोक कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में सी-डैक पटना के ज्वाइंट डायरेक्टर विवेक कुमार, वैज्ञानिक हरिहरन कृष्णन, बावने सुभाष और प्रोजेक्ट इंजीनियर सिद्धांत द्वारा विभिन्न विभागों से 38 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बीटेक के छात्र आदित्य रंजन को छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व करने का जिम्मा सौंपा गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post hajipur news. बिदुपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में आधुनिक ड्रोन तकनीक दी गयी जानकारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

18 भूमिहीन परिवारों को दिया गया बासगीत पर्चा

शंकरपुर. अंचल कार्यालय परिसर में बसेरा टू के तहत 18 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा शुक्रवार को दिया गया. पर्चा का वितरण बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, सीओ राहुल कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार, उपप्रमुख रायबहादुर यादव, मुखिया कुंदन कुमार और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार, समाजसेवी विजय कुमार ने किया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के अलग-अलग गांवों के 18 भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए जमीन का पर्चा दिया गया है. जमीन मिलने के बाद प्रशासन की ओर से घर बनाने के लिए राशि भी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को रहने के लिए घर मिले. सीओ ने बताया कि पहले सर्वे कराया गया था. सर्वे में 18 भूमिहीन परिवार चिन्हित किए गए थे. जिन लोगों को पर्चा मिला है, उनमें रायभीर पंचायत की रूकसाना खातुन, रुवेदा खातून, बीबी वतुलन, मेना देवी, निर्मला देवी, बसंतपुर की प्रमिला देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, सुलिया देवी, संगीता देवी, रंजू देवी, मौरा झरकाहा पंचायत की इन्द्रा देवी, जितेंद्र कुमार राम, हिंदुस्तानी देवी, शोभा देवी, प्रमिला देवी, रेखा देवी और पूजा देवी शामिल थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 18 भूमिहीन परिवारों को दिया गया बासगीत पर्चा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अज्ञात ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

-घायल को कराया गया बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती बड़हिया. नगर में शुक्रवार को एक साइकिल सवार व्यक्ति अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना यूको बैंक के समीप घटी, जब पीड़ित इंदुपुर से बड़हिया की ओर आ रहे थे. हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान वार्ड नंबर 16 निवासी स्व. रामचंद्र सिंह के पुत्र 53 वर्षीय सुरेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरेश प्रसाद सिंह साइकिल से अपने इंदुपुर से बड़हिया की ओर जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये. दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. चिकित्सकों के अनुसार घायल को सिर पैर और हाथ में गंभीर चोटें आयी है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अज्ञात ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दो दर्जन उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन

मुरलीगंज.कुमारखंड व मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बड़े विद्युत विपत्र बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति अंचल सहरसा के वरीय राजस्व प्रबंधक दीपक कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने अभियान चलाया. इसी क्रम में लगभग दो दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद करते हुए सैकड़ों उपभोक्ताओं से 10 लाख से अधिक बकाया राजस्व की वसूली की गयी. वरीय राजस्व प्रबंधक ने बताया कि कोसी प्रमंडल अंतर्गत तीन जिला यथा मधेपुरा, सहरसा व सुपौल के लगभग 8500 विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन कार्य किया गया है. साथ ही अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे 276 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माने की राशि जमा की गयी है. उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए अपने बकाया विद्युत विपत्र का ससमय भुगतान करें. साथ ही इस रविवार दिनांक 30 मार्च को उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु विद्युत विभाग के सभी राजस्व संग्रहण काउंटर खुले रहेंगे. जहां उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्र का भुगतान कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त उपभोक्ता ऑनलाइन एनवीपीडीसीएल वेबसाइट, सुविधा एप व ग्रामीण क्षेत्रों में और रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के माध्यम से घर बैठे विद्युत विपत्र का भुगतान कर सकते हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दो दर्जन उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर देश के मुसलमानों का अधिकार

– प्रशासन से की बिल वापस लेने की गुजारिश छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद व मदरसों में शुक्रवार को माह ए रमजान के अंतिम जुम्मे की नमाज अदा की गई. इस अवसर पर पाक पवित्र होकर पहुंचे अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर परिवार समाज व देश में अमन चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद मदरसा इस्लामिया अजबरूल उलूम, जामा मस्जिद मरकज सहित विभिन्न मस्जिद व मदरसों में धर्मावलंबियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध जताया और प्रशासन से बिल को वापस लेने की गुजारिश की. कुछ स्थानों पर विरोध जता रहे लोगों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. शांतिपूर्वक विरोध जता रहे लोगों ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर सिर्फ देश के मुसलमानों का अधिकार है, इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन या छेड़छाड़ मंजूर नहीं है. संशोधन बिल को किसी भी सूरत में वापस लेना ही होगा. मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं मिल्ली काउंसिल के आह्वान पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध जताया गया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रशासन संशोधन बिल को वापस लेने पर विचार करेगी. मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद मरकज के इमाम मौलाना मुबारक मजाहिरी ने कहा कि इस्लाम में रमजान महीने की बहुत अहमियत है. रमजान में मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए. इबादत के साथ ही साथ लोगों के दुख दर्द में भी शरीक होने की भी जरूरत है. उन्होंने ईद उल फितर में सारे गिले शिकवे भुला कर सबसे मिलजुल कर मोहब्बत से पर्व मनाने की अपील की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर देश के मुसलमानों का अधिकार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

गुरुआ से फरार प्रेमी युगल गुरारू रेलवे स्टेशन से पकड़ाया

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव से फरार युगल को गुरुआ थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि चार मार्च को युवती की मां ने आवेदन देकर लड़की को भगाने का मामला दर्ज कराया था. इसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए संदेह के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप से युगल को पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक पुरुषोत्तम कुमार है, जिसे जांच के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post गुरुआ से फरार प्रेमी युगल गुरारू रेलवे स्टेशन से पकड़ाया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

North East Cultural Fest: शारदा विश्वविद्यालय में नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट का आयोजन, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने की शिरकत

North East Cultural Fest: ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आठवें नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट बेलियेटस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाइके गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, जीबीयू के वीसी प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह और मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने दीप जलाकर किया. सीएम कोनराड संगमा बतौर मुख्य अतिथि फेस्ट में पहुंचे थे. फेस्ट में पूरे पूर्वोत्तर हिंदुस्तान की सांस्कृतिक छटा को प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुति से छात्र-छात्रओं ने मोहा मन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्यों और पोशाकों से समां बांध दिया. फेस्ट के आठवें संस्करण में असम, अरुणाचल प्रदेश,मिजोरम मेघालय,त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड के छात्रों ने शानदार अभिनय और कलाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया. अरुणाचल प्रदेश के छात्रों ने पारंपरिक नृत्य कर दर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. असम के छात्र और छात्राओं ने बीहू की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. असम के कलाकारों ने जब परंपरागत पोशाक पहनकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर खूबसूरत बिहू नृत्य पेश किया तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा. North east cultural fest सीएम कोनराड संगमा ने की तारीफ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शारदा विश्वविद्यालय की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से देश के विभिन्न प्रदेशों के छात्रों को नॉर्थ ईस्ट की परंपरा और रहन सहन के बारे जानने का मौका मिल रहा है. ऐसा ही फायदा नॉर्थ ईस्ट के छात्रों को मिल रहा है. विश्वविद्यालय में छात्र एक परिवार की तरह रहते है. इनका इंफ्रास्ट्रक्चर और पढ़ाई का तरीका अव्वल दर्जे का हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर मैं घर जैसा महसूस करता हूं. इंद्रधनुषी रंग से बच्चों ने दिखाया लोक कला- पीके गुप्ता विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि शारदा विवि में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी रंग से बच्चों ने वहां की लोक कलाओं और संस्कृति को दर्शाया, हमें खुशी है कि हमारा कैंपस ऐसे आयोजनों से बच्चों की हौसला अफजाई करता है. नॉर्थ ईस्ट पहाड़, हरियाली और परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां के शिशु न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी परंपरा के बल पर लोगों का दिल जीतते आए हैं. पढाई के अलावा ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. इस दौरान प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद,एडमिशन डायरेक्टर डॉ राजीव गुप्ता,डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार,डिप्टी रजिस्ट्रार एहतेशाम समेत विभिन्न विभागों एचओडी और डीन मौजूद रहे. The post North East Cultural Fest: शारदा विश्वविद्यालय में नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट का आयोजन, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने की शिरकत appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top