साइना नेहवाल जैसी प्रतिभा अब निकलेगी झारखंड से! रांची में खुला बैडमिंटन अकादमी
Badminton Academy: झारखंड की राजधानी रांची में अंतरराष्ट्रीय फैसिलिटीज से युक्त बैडमिंटन अकादमी ‘ओवल स्पोर्ट्स’ शनिवार से शुरू हो गयी है. डीआइजी ग्राउंड, बरियातू स्थित इस अकादमी का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के चेयरमैन एके डे और जादो उरांव उपस्थित थे. अकादमी के संस्थापक सुकेश कुमार ने बताया कि इस इंडोर अकादमी में छह उच्च क्वालिटी के वूडेन फ्लोरवाले कोर्ट हैं. फिटनेस के प्रति सजग लोग यहां घंटे के हिसाब से कोर्ट की बुकिंग कर सकते हैं. Badminton Academy Jharkhand अकादमी के संचालक ने बताया कि नये और युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए इस अकादमी में कोचिंग की विशेष व्यवस्था है, जिन्हें विशेषज्ञ कोच प्रशिक्षित करेंगे. अकादमी के हेड कोच विनय कुमार महतो हैं.यहां के कोच राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और काफी ट्रॉफियां जीत चुके हैं. इस अकादमी के संचालक सुकेश कुमार को भी बैडमिंटन स्पोर्ट्सना काफी पसंद है, हालांकि वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. स्पोर्ट्स के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें इस अकादमी के लिए प्रेरित किया है. अकादमी के संस्थापक सुकेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से बैडमिंटन स्पोर्ट्सते आए हैं. उनका मानना है कि आज की युवा पीढ़ी जो मोबाइल और डिजिटल प्रोडक्ट्स पर अपना कीमती समय बर्बाद करती है, अगर उसे स्पोर्ट्स में लगाए तो फिटनेस के मामले में उनसे आगे कोई नहीं होगा. इस अकादमी के माध्यम से रांची में स्पोर्ट्स और फिटनेस को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यहां से उच्च दर्जे के खिलाडी उभर कर सामने आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. ये भी पढ़ें… Viral Video: ‘किंग’ कोहली ने CSK के स्टार गेंदबाज को धमकाया, मैच के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी 151 KMPH से ज्यादा तेज गेंद फेंक इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट The post साइना नेहवाल जैसी प्रतिभा अब निकलेगी झारखंड से! रांची में खुला बैडमिंटन अकादमी appeared first on Naya Vichar.