Amit Shah: ‘नव भारत के नव चाणक्य का स्वागत है’, शाम 7:45 पटना पहुचेंगे अमित शाह, जोरदार स्वागत की तैयारी
Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार शाम 7:45 बजे पटना पहुंचेंगे. दूसरे और अंतिम दिन शाह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गढ़ गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे में गृहमंत्री बिहार को करोड़ों की सौगात भी देंगे. प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर एक पोस्ट के जरिए उनका स्वागत किया है. उन्होंने लिखा, “नव हिंदुस्तान के नव चाणक्य, कुशल संगठनकर्ता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, दृढ़ नेतृत्वक इच्छाशक्ति के प्रतीक, यशस्वी केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है!” नव हिंदुस्तान के नव चाणक्य, कुशल संगठनकर्ता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, दृढ़ नेतृत्वक इच्छाशक्ति के प्रतीक, यशस्वी केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री @AmitShah जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है!#AmitShahInBihar… pic.twitter.com/FCPOiXWzDC — Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 29, 2025 बीजेपी अध्यक्ष ने बताया दौरे का कार्यक्रम अमित शाह के दौरे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “अमित शाह के शाम 7.45 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है. वे पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे भाजपा मुख्यालय जाएंगे. इसके बाद देर रात पार्टी कोर कमेटी की बैठक होगी. रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के बाद शाह गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे.” बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘गोपालगंज से लौटने के बाद शाह राजग की महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वह अपनी वापसी की उड़ान भरेंगे.” बैठक में उनकी पार्टी भाजपा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद(यू) के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) तथा जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल होंगे. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें हिंदुस्तान के यशस्वी माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का बिहार की पुण्य धरा पर हार्दिक स्वागत! आपका आगमन प्रदेश में सहकारिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में नए अवसर लेकर आया है। आपकी प्रेरणा से बिहार के किसान, युवा और उद्यमी सशक्त होंगे। विकास और सशक्तिकरण की इस… pic.twitter.com/GO67bvhB3E — Dr Dilip Jaiswal 🇮🇳 (@DilipJaiswalBJP) March 29, 2025 कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन अमित शाह 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की कई योजनाओं का तोहफा देते हुए उनका उद्घाटन भी करेंगे. शाह के बापू सभागार कार्यक्रम में बिहार के 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी सहयोग समितियों, बुनकर सहयोग समितियों, 1000 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, 300 ब्लॉक लेवल सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों और 300 हैंडलूम बुनकर समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इस दौरान मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी तोहफा दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई The post Amit Shah: ‘नव हिंदुस्तान के नव चाणक्य का स्वागत है’, शाम 7:45 पटना पहुचेंगे अमित शाह, जोरदार स्वागत की तैयारी appeared first on Naya Vichar.